Chhapra: अपने साथी के साथ मारपीट की घटना में अब तक कोई कार्रवाई नही होने से क्षुब्ध जिले के 20 प्रखंड विकास पदाधिकारी आज से हड़ताल पर रहेगे. हड़ताल पर जाने के पूर्व जिले के सभी बीडीओ ने हस्ताक्षरित आवेदन जिलाधिकारी को देते हिये जल्द से जल्द इस प्रकरण में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हड़ताल का अल्टीमेटम दिया था.बीडीओ के हड़ताल पर जाने के कारण प्रखण्ड कार्यालयों में कार्यो की रफ़्तार थम सकती है.

विदित हो कि सिवान जिले के बड़हरिया में दो दिन पूर्व प्रखंड विकास अधिकारी के साथ मारपीट हुई थी. इस घटना के बाद सारण जिले में तैनात सभी प्रखंड विकास अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है.

प्रखंड विकास पदाधिकारियों का कहना है कि सिवान जिले के बड़हरिया में तैनात प्रखंड विकास अधिकारी के साथ दो दिन पूर्व जानलेवा हमला किया गया है.

इस घटना ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या कोई इस परिस्थिति में कार्य कर सकता है.

यह घटना कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी राज्य के विभिन्न जिलों में कई अप्रिय घटनाएं घट चुकी है. जिसकी सूचना संबंधित जिलाधिकारी तथा ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को देते हुए सुरक्षित माहौल में कार्य वातावरण के निर्माण के लिए अग्रतर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था, लेकिन काफी दुखद स्थिति है कि न तो जिला स्तर से नहीं सचिव स्तर से अपेक्षित कार्रवाई की गई.

इससे असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता गया. जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं लगातार हो रही है.

प्रखंड विकास अधिकारियों ने विभागीय सचिव के पास पत्र भेजकर कहा है कि सिवान की घटना के सभी आरोपी की गिरफ्तारी एवं पूर्व के सभी घटनाओं के साथ इस घटना में शामिल आरोपी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाए.

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर 15 मार्च से सभी प्रखंड विकास अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे.

सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड को उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, लेकिन आजतक नहीं किया गया.

वहीं बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के निर्णय के आलोक में जिले के सभी प्रखंड विकास अधिकारी 15 मार्च से अनिश्चित हड़ताल पर जाने से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर जिलाधिकारी तथा अनुमंडल अधिकारी छपरा सदर, मढ़ौरा तथा सोनपुर को सौंपा गया था.

0Shares

Chhapra: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चेन पुलिंग की प्रक्रिया बनाई गयी. लेकिन लोग इसका जमकर नाजायज फायदा उठा रहे हैं. बुधवार को जब छपरा कचहरी स्टेशन से गोरखपुर पाटलिपुत्र सवारी गाड़ी आगे बढ़ी तो कई बार इस ट्रेन को आवश्यक चेन पुलिंग कर रोका गया. लोग अपनी मर्ज़ी से चेन खींच गाड़ी रोक के चढ़ उतर रहे थे. इस दरम्यान अन्य यात्री परेशान हो उठे. हैरानी की बात ये रही की ट्रेन में एक भी रेलवे के सिपाही नहीं दिखे.

चेन पुलिंग की वजह से ट्रेन का लेट होना लाज़मी है. बार बार चेन पुलिंग होने से इसका नुकसान रेलवे के साथ साथ अन्य यात्रियों को भी उठना पड़ रहा है.

अनावश्यक चेन पुलिंग पर कैरियर हो सकता है बर्बाद
बेवजह ट्रेनों की चेन पुलिंग करने वालों पर रेलवे ने कई नियम व धाराएं लगा रखी हैं. फिर भी लोग चेन पुलिंग करने से बाज़ नही आ रहे. RPF के अनुसार अनावश्यक चेन पुलिंग करने पर पकड़े जाने पर रेलवे द्वारा भारी जुर्माने का भी प्रावधन है. वहीं व्यक्ति के आवास संबधित थाने में पूरा ब्यौरा भेजा जयेगा. जिससे उनके कैरियर पर भी प्रश्न चिन्ह लग सकता है. बेवजह गाड़ियों की चेन पुलिंग करने वालों को इस से सबक लेना चाहिए.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थानाक्षेत्र के दफ्तरपुर पेट्रोल पम्प के समीप पुलिस के द्वारा बुधवार की दोपहर बोरी में बंद अज्ञात एक युवक की लाश बरामद की गई. पुलिस सूत्रो के मुताबिक मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे जिसका शव कब्जे में ले पुलिस ने पोस्टमॉर्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र करीब 30-35 साल के आसपास बताई जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर दफ्तरपुर पेट्रोल पम्प के समीप करीब 100 गज पूरब फोरलेन सड़क के किनारे खेत मे बोरी पाया गया. जिसे देख आस पास के ग्रामीणो की हुजूम इकठ्ठा हो गई. जिसकी फौरन सूचना लोगो ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद तुरंत हरकत में आई डोरीगंज पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुँच प्लास्टिक की बोरी को खोला गया तो उसमे एक युवक का शव था.

थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि शव की पहचान नही हो सकी है. पुलिस मामले की तहकीकात मे जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.

0Shares

डोरीगंज: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा गांव स्थित विभा इंडेन गैस एजेंसी के गार्ड से 10000 रूपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबध में गार्ड शिवजी सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गार्ड शिवजी सिंह गैस एजेंसी पर गैस बांटने के बाद पैसा अपने ही पास रखे थे. तभी अज्ञात तीन लोग आकर मारपीट कर मेरे पास गैस बिक्री का उपलब्ध दस हजार रूपया लूट कर चले गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: शहर के जनक यादव पुस्तकालय परिसर में श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के कार्यालय का उद्घाटन विधिवत मंत्रोचार के साथ प्रारंभ हुआ. कार्यालय का उद्घाटन अधिवक्ता सियाराम सिंह किया.

कार्यालय पर शोभायात्रा से संबंधित किसी तरह की जानकारी के लिए 11 सदस्य कमेटी के लोग हमेशा उपलब्ध रहेंगे, जो उचित जानकारी छपरा के लोगों को उपलब्ध करा सकेंगे.

कार्यालय पर स्टॉल लगाकर झंडा पगड़ी गमछा बैच इत्यादि की बिक्री दर पर की जा रही है. ताकि भक्तों को उचित मूल्य पर शोभायात्रा से संबंधित सामग्री मिल सके. शोभा यात्रा की तैयारी से संबंधित सभी चीजें इस कार्यालय में उपलब्ध है. 

उद्घाटन समारोह में मुख्य रुप से चंद्रमा राय, अनिल सिंह, राजू सिंह, लक्ष्मीनारायण, अजय राय, राजेश्वर कुंवर, हरेराम शास्त्री, रितेश, अनुज, पिंकू, धनंजय कुमार, नितिन कुमार, राजेश फ़ैशन, सोहन राय, बंशीधर तिवारी, छोटू पांडे आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत सूचना लिपिक संगीता सिन्हा के सेवा निवृत्ति के बाद उनको विदाई दी गई.

इस अवसर पर प्रमंडलीय उप निदेशक सह जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, सहायक शम्भुनाथ सिंह सहित कर्मी उपस्थित थे.

सभी ने उनके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घ जीवन की कामना की.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज इकाई के तत्वावधान में सोमवार को पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन जागो चौधरी के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा लगभग 250 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई.

इस दौरान स्वयंसेवको द्वारा थाना चौक, नगरपालिका चौक, साहेबगंज खनुआ नाला ,एवं मौना चौक पर स्वयंसेवकों ने खड़े होकर आने -जोने वाले प्रत्येक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई .

इस अभियान में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र यादव ने शामिल होकर स्वयंसेवको का हौसला बढ़ाया. बच्चों के अभिभावको से अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो ड्राप पिलाने की अपील की. इस अवसर पर एनएसएस के पूर्व समन्वयक डा० विद्यावाचस्पति त्रिपाठी भी मौजूद थे. 

अभियान में स्वयंसेवक प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित ,मोहम्मद शमशाद ,गजेंद्र कुमार, ऐस्वर्या भारती, ममता कुमारी, एवं अनिशा ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक छात्र संगठन द्वारा कर्मचारियों के वेतन निर्धारण को गलत ठहराते हुए विश्वविद्यालय द्वारा तीस करोड़ राशि के भुगतान में घोटाले के आरोपो को गलत बताया है.

कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में इसकी निंदा करते हुए इसे समुचित तथ्यों को बिना जाने समझे ही आवेश में आकर जारी किया गया बयान करार दिया है. साथ ही कुलपति तथा विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल तथा समाज को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

महासंघ ने कहा है कि वेतन का निर्धारण सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील पारित न्यायादेश के अनुपालन में राज्य सरकार द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में किया गया है. कर्मचारी संघ ने बताया है कि वेतनमान के अनुसार ही छठे वेतन आयोग द्वारा किए गए प्रावधानों के तहत विश्वविद्यालय द्वारा वेतन का निर्धारण किया गया है जिसकी पुष्टि राज्य सरकार के पत्र द्वारा किया जा सकता है.

बता दें कि रविवार को शोष विद्यार्थी संगठन ने विश्वविद्यालय में वेतन निर्धारण में अनियमितता का आरोप लगते हुए जांच की मांग की थी.

इसे भी पढ़े:  जेपीयू में निर्धारित वेतनमान से अधिक का भुगतान कर पैसों का हुआ बंदरबांट: RSA

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर सारण इकाई के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मंडलाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने केक काट कर रोट्रेक्ट सप्ताह का उद्घाटन किया.

इस अवसर पे श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया 13 मार्च 1968 को रोट्रेक्ट की स्थापना हुई थी जिसके आज विश्व के 184 देश में 10904 क्लब तथा लगभग तीन लाख सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि छपरा में पहला रोट्रेक्ट क्लब 25 मई 1979 में रोट्रेक्ट क्लब छपरा के नाम से खोला गया. जिसके बाद दूसरा क्लब 28 फरवरी 2006 को रोट्रेक्ट क्लब सारण के नाम से खुला. उसके बाद 9 जून 2010 में तीसरा रोट्रेक्ट क्लब रोट्रेक्ट क्लब आॅफ छपरा सिटी के नाम से खोला गया. 13 सितम्बर 2017 को छपरा में चौथा रोट्रेक्ट क्लब रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के नाम से खोला गया है.

रोट्रेक्ट की स्थापना 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के आयु के युवक एवम युवतियों के लिए खोला गया. जिससे उनमें नेतृत्व विकास करने की भावना को जागरूक करना तथा समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने के उद्देश्य से ही रोट्रेक्ट की स्थापना की गई. विश्व में रोट्रेक्टर समाज सेवा का अलख जगा रहें हैं ये रोटरी की ही देन हैं.

रोट्रेक्ट सारण सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष निकुंज कुमार ने बताया कि 11 से 18 मार्च तक रोट्रेक्ट सप्ताह मनाया जाता हैं. जिसमें सभी रोट्रेक्ट क्लब विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करतें हैं. इस वर्ष रक्तदान का लक्ष्य सभी रोट्रेक्ट क्लबों को दिया गया हैं.

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, प्रेसिडेंट इलेक्ट रोट्रेक्टर सुधांशु कुमार कश्यप, अभिषेक श्रीवास्तव, इरफान अंसारी, अलोक कुमार, रवि शंकर, रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष राजेश कुमार आदि उपस्थित हुए.

0Shares

डोरीगंज: बालूबंदी के बाद चालान के द्वारा कोईलवर से बालू उठाव की घोषणा के बाद से छपरा पटना बायपास रोड व भिखारी चौक से लेकर आरा छपरा पुल स्थित दयालचक से लेकर बबूरा तक आए दिन लग रहे ट्रको के भीषण महाजाम ने लोगो का जीना हराम कर दिया है. पिछले सप्ताह भर से जाम का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा.

घंटो जाम से जूझना यात्रियो समेत स्थानीय लोगो की अब नियति बनती जा रही है. वही खास बात यह है कि इस जाम से जिला प्रशासन के पास भी निपटने का कोई रास्ता नजर नही आ रहा है. रविवार को छपरा पटना मुख्यमार्ग पर लगे घंटो जाम के कारण परेशानी का आलम कुछ ऐसा रहा कि पटना जा रहे बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा भी अपने नीजी वाहन से घंटो जाम से हलकान दिखे.

जिन्हे सुरक्षा कर्मियो की कड़ी मशक्कत के उनकी गाडी को जाम से बाहर निकाला जा सका. वही इस लगातार जाम की बावत जब एक मीडिया कर्मी ने उनसे सवाल पूछा तो इस मुद्दे पर मीडिया कर्मी के द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का मंत्री जी ने जवाब देना मुनासिब नही समझा.

वही इस जाम को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि जब से कोईलवर से बालू का चालान कटना शुरू हुआ तब से यह परेशानी बढी है. जाम के कारण बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा बाहर से आने वाली ट्रको का दिन मे शहर मे प्रवेश पर जब से रोक लगाया गया है. तब से दिन मे चालको के द्वारा ट्रके जहाँ तहाँ सड़को पर खड़ी कर दी जाती है.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के दयालपुर गाँव स्थित मस्जिद के पीछे नहर किनारे गेहूँ का फसल लगे खेत से एक युवक का शव स्थानीय पुलिस ने बरामद की.

रविवार की संध्या लगभग तीन बजे ग्रामीनों ने खेत में अज्ञात युवक का शव देखा, जिसकी सूचना पाकर वहाँ लोगों की भीड़ जूट गई. खेत में शव होने की सूचना किसी ने स्थानीय थाना को दिया. घटना स्थल पर पुलिस पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्तमार्टम हेतु छपरा भेज दिया.

शव के पैंट के जेब से एक मोबाइल प्राप्त हुआ है, जिसका स्वीच औफ है. समाचार भेजने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका था तथा उसके मरने के कारण का पत्ता नहीं चल सका था. मगर उसके चेहरे तथा छाती पर जलने से फफोले पड़ने जैसे लग रहे थे. पुलिस मामले की छानबिन कर रही है

0Shares

Chhapra: पूर्वी धुन के जनक एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित महेन्द्र मिश्र की जयंती समारोह के आयोजन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद के द्वारा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जलालपुर तथा पंडित महेन्द्र मिश्र स्मारक समिति के सदस्यगण भी शामिल थे.\

पूर्व की बैठक मे ंआवंटित कार्यां की समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे भाग लेने वाले कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करने का निदेश दिया. उपस्थित स्मारक समिति के सदस्यों ने स्थानीय कलाकारों द्वारा चैता गीत के प्रस्तृति का प्रस्ताव दिया गया, जिसे बैठक में स्वीकार कर लिया गया.

16 मार्च को पंडित मिश्र की जयंती के अवसर पर सुबह के 10 बजे जलालपुर चौक स्थित उनके मूर्ति पर मार्ल्यापण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा तत्पश्चात दिन के ग्यारह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचर्चा एवं चैती गीतों की प्रस्तुति होगी. मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन संध्या के पाँच बजे होगा जिसमें नामी गिरामी कलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेगे.

0Shares