Chhapra: जिले में आरक्षण के खिलाफ भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला. सुबह से ही स्वतः स्फूर्त बंद जैसा नजारा रहा. बंद की सबसे खास बात यह रही कि इसका आह्वान किसी ने नहीं किया था. बंद को लेकर सोशल मीडिया में चल रही ख़बरों के बाद लोग सड़क पर दिखे. चौक चौराहों पर आगजनी कर सड़क जाम की गयी. हालांकि एम्बुलेंस और अन्य जरुरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को नहीं रोका गया. बंद समर्थक जगह जगह टायर जला सड़क को जाम कर ‘आरक्षण हटाओ-देश बचाओ’ नारे लगाते दिखे. बंद समर्थकों ने कुछ देर के लिए रेल ट्रैक पर इ डेरा जमा लिया. छपरा-सोनपुर रेल खंड पर छपरा और छपरा कचहरी स्टेशनों के बीच ट्रैक पर जमा हो गए. जिससे कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.

बंद का असर शहर के आलावे मशरक, पानापुर, एकमा, मढ़ौरा, रिविलगंज, बनियापुर और सदर प्रखंड के विभिन्न ईलाको में देखने को मिला. सदर प्रखंड के नेवाजी टोला, भिखारी चौक, विष्णुपुरा बाजार, डोरीगंज बाजार, आरा-छपरा पुल व डुमरी अड्डा के समीप बाँस बल्ला व टायर जलाकर छपरा-पटना मुख्यमार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया गया था. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान शहर के भिखारी चौक पर भारी संख्या मे बंद समर्थक मौजूद दिखे. सड़क पर आगजनी कर दर्जनो ट्रकों को आड़े तिरछे लगाकर जाम कर दिया गया.

दोपहर के बाद स्थिति तनावपूर्ण

दोपहर तक सब सामान्य था. नैनी-फकुली उमधा में बंद समर्थकों द्वारा SDO, SDPO एवं पुलिस बल पर पथराव की खबर से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इस दौरान SDO समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. वही बंद समर्थकों द्वारा SDO, SDPO और थाना की गाड़ियों को बुरी तरीके क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

किसी तरह अधिकारीयों और पुलिस वालों ने बचाई अपनी जान

SDO सदर

सदर एसडीओ चेतनारायण राय ने बताया कि जाम को हटाने के लिए पहुंचे थे. जाम को हटा भी दिया गया था. बाद में जलालपुर की तरफ से लौटने के क्रम में लोगों ने वाहन पर पथराव कर दिया. जिससे वाहन के शीशे टूट गए. ड्राइवर और एक पुलिस कर्मी को चोट लगी. उन्होंने बताया कि उन्हें भी पैर में चोट लगी है. उन्होंने बताया कि इसी रास्ते से जब गए तो लोगों को समझा बुझा कर जाम हटा दिया गया था, लेकिन लौटते समय अचानक से लोगों ने पत्थर चलना शुरू कर दिया. पथराव में मुफ्फसिल थाना के ड्राइवर को सर में चोट आई है.

बंद समर्थकों ने SDO, SDPO की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, कई घायल

मुफ्फसिल थाना के ड्राइवर मनीष कुमार अचानक हुए पथराव के बारे में बताया कि किसी तरह से जान बचाकर गाड़ी को छोड़ सुरक्षित जगह छिपना पड़ा. उन्होंने कहा कि मेरी गाड़ी के आगे और भी गाड़ियां थी जिसे ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया है. पहला पत्थर मेरे पर लगा और फिर दूसरा मेरे कमर के पास. किसी तरह हम लोगों ने जान बचाई. 

दिनभर दुकानों पर लटके रहे ताले

भारत बंद का असर शहर व प्रखंड के बाजारों पर साफ देखा गया. दुकानदारों ने स्वतः सुबह से दुकान बंद रखे. दुकान बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जगह जगह टायर जलाकर प्रदर्शन करने से दूर जाने वाले लोग घर से निकले ही नही.

आम जन व यात्रियों को हुई परेशानी

बंद के दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जंक्शन पर उतरे यात्रियों ने ऑटो व अन्य वाहन नही मिलने पर सामान को सर व कंधे पर ले जाते दिखे. वहां नही मिलने से यात्रियों को पैदल ही घर को जान पड़ा.

टीवी चैनल के पत्रकार की बाइक को बंद समर्थकों ने किया क्षतिग्रस्त

बंद के दौरान खबर संकलन करने गए टीवी पत्रकार ज़ाकिर अली की बाइक को बन्द समर्थकों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना को लेकर पत्रकार द्वारा मुफ्फसिल थाना में आवेदन दिया गया है.

प्रखंडों में भी दिखा बंद का असर 

भारत बंद का असर जिले के कई प्रखंडों में देखने को मिला. प्रखंडों में कई जगह टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया गया. सड़क जाम होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

सुने दिखे सरकारी कार्यालय

बंद के कारण सरकारी कार्यालय सुनसान दिखे. वही सिविल कोर्ट में भी मुवक्किलों के नहीं पहुँचने से जयादा काम नहीं हो सका.     

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत स्थित काजीपुर गाँव मे हुई आगलगी की घटना मे गहने, नगद सहित हजारों रुपए मुल्य के सामान जलकर राख हो गए. घटना रविवार लगभग सात बजे संध्या की बतायी जा रही है. जब अचानक काजीपुर गाँव निवासी धुरेन्धर राम एवं भुषण राम के घर मे आग लग गयी और देखते देखते झोपड़ी नुमा घर को जलाकर राख कर दिया.

घटना के वक्त घर के अधिकांश लोग गेहूँ के कटनी मे गए हुए थे. आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी आयी और आग पर काबू पाया गया और आसपास के घर को जलने से बचाया जा सका.

इस अगलगी की घटना मे धुरेन्धर राम की पुत्री की शादी जो 12 मई को होने वाली थी, जसके लिए खरीदे गए लगभग 50 हजार रुपए के गहने, 60 हजार रुपए के करीब नगद एवं लगभग 12 क्विंटलअनाज, कपड़े, चौकी, पलंग, बर्तन सहित हजारों रुपए मुल्य के सामान जलकर राख हो गए. आग लगने के कारण का पता नही चल सका है.

0Shares

Chhapra: समाज सेवी संस्था लायंस क्लब के तत्वाधान में स्थानीय हनुमान मंदिर में पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए लायन ममता पुतुलके नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया.
​इस अवसर पर लायंस क्लबके अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सोनी ने कहा कि पूरे विश्व में लायंस सदस्यगण पर्यावरण को सुंदर एवं स्वच्छ रखने के लिए लगातार लाखों की संख्या में वृक्ष लगा रहे हैं, क्योंकि मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छ हवा एवं स्वच्छ वातावरण की अति आवश्यकता है. इसके लिए हमे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वृक्ष लगाने होंगे.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीमा पांडे, अजय कुमार सिन्हा, आनंद अग्रहरि, नीलम शरण, सोनी गुप्ता, रीता वर्मा, ममता अग्रवाल, कुमकुम श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव इत्यादि सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी.
जानकारी जनसंपर्क अधिकारी रजनीश कुमार दी.
0Shares

Chhapra: रोटरी इंटरनेशनल के मातृत्व व नवजात शिशु माह के अन्तर्गत तथा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के बीच छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता तथा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से फल का वितरण किया.

फल वितरण के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया प्रत्येक महीनें की नौ तारीख को सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता हैं. इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के मातृत्व एवम नवजात शिशु माह के अन्तर्गत आज फल का वितरण किया गया हैं.

इस अवसर पर डाॅक्टर नीला सिंह, नर्स स्नेही प्रसाद, ए एन एम सपना कुमारी आदि ने अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares

Chhapra: जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर चवर मे गेहूं की फसल कटाई के दौरान नियंत्रण खोने से हार्वेस्टर मशीन वाहन पास के तालाब में पलट गई जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक पंजाब प्रांत के संगरूर जिला अंतर्गत लोंगोवाल थाना क्षेत्र निवासी सुखदेव सिंह का पुत्र जगतार सिंह बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह हार्वेस्टर मशीन लेकर बिहार आया था और किसानों की फसल कटाई कर उसके बदले अपना मेहनताना प्राप्त करता था. रविवार को गेंहू की फसल काटने के दौरान अनियंत्रित होने के कारण उसकी हार्वेस्टर मशीन पास के तालाब में पलट गई जिंसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

0Shares

Chhapra: विश्वविद्यालय में कई वर्षों से लंबित परीक्षा संचालन करने हेतु बिहार सरकार से अनुमति मिलने की खुशी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. परिषद कार्यकर्ता अपने कार्यालय से अबीर गुलाल के साथ नगाड़ा बजाते हुए नगरपालिका चौक पहुंचे और वहां लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता नवलेश कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में सीट से अधिक नामांकन होने के कारण सत्र 2013 से लगातार परीक्षाएं लंबित थी, विद्यार्थी परिषद लगातार राज्यपाल सह कुलाधिपति, केंद्रीय मंत्री, सांसद, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराती रही है. जिनके सामूहिक प्रयास के कारण इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है.

वही विश्वविद्यालय अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित करने की मांग की ताकि छात्रों का भविष्य बार्बाद ना हो.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रितेश रंजन, अखिलेश मांझी, सुमित कुमार, समीर सिंह, विशाल सिंह, चरण दास, दिवाकर सिंह, धनंजय, नीरज, अश्विनी, अंकुर श्रीवास्तव, शुभम कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Lahladpur: प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार करने तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने आये उत्तर प्रदेश के स्वच्छता ग्राही सदस्यों ने स्थानीय स्वच्छता ग्राहियों के संग मिलकर रैली एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश पहुँचाया.

प्रखंड क्षेत्र के दन्दासपुर, दयालपुर, कटेयाँ, बनपुरा, मिर्जापुर, पुरुषोत्तमपुर एवं किसुनपुर लौआर पंचायतों के हर गाँव में घूम-घूम कर खुले में शौच नहीं करने, घर-घर शौचालय का निर्माण कराने, घरों के आस-पास साफ-सुथरा रखने, स्वयं स्वच्छ रहने तथा दूसरों को भी स्वच्छ रहने हेतु मार्गदर्शन कराये गये.

रैली का नेतृत्व बीडीओ राजाराम पासवान स्वयं कर रहे थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए शनिवार को अच्छी खबर आई. बिहार सरकार के अपर सचिव मनोज कुमार ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2013-16 के तृतीय वर्ष, सत्र 2014-17 के द्वितीय वर्ष 2015-18 एवं सत्र 2016-19 के प्रथम वर्ष में स्वीकृत सीट से अधिक नामांकित छात्रों को पंजीकृत कर परीक्षा में शामिल कराने की अनुमति दी है.

कुलपति को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के पत्रांक 1545 (आर) दिनांक 29 दिसंबर 2017 एवं पत्रांक 55 दिनांक 13 जनवरी 2018 के आलोक में विधि विभाग से परामर्श प्राप्त करने के बाद छात्र हित में निर्णय लिया गया है.

निर्णय में अंगीभूत महाविद्यालय के छात्र के व्यापक हित के मद्देनजर निर्धारित सीट से अधिक नामांकित छात्रों को पंजीकृत कर परीक्षा में सम्मिलित करने एवं परीक्षा में सम्मिलित छात्रों का परीक्षाफल प्रकाशित करने की अनुमति दी गई है/ पत्र में यह भी कहा गया है कि ऐसे महाविद्यालयों के दोषी प्राचार्यों को चिन्हित कर अनुशंसित कार्रवाई की जाए जहां सीट से अधिक नामांकन किए गए हैं. वहीं राज्य सरकार से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय में नामांकित छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित करने एवं परीक्षा में सम्मिलित छात्रों का परीक्षाफल प्रकाशित करने की अनुमति इस शर्त के साथ दी गई है कि इन महाविद्यालयों से निर्धारित सीट से अधिक उत्तीर्ण छात्रों के आलोक में छात्र उत्तीर्णता के आधार पर दिया जाने वाला अनुदान नहीं दिया जाएगा. भविष्य में निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने पर उनकी संबोधित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जबकि पत्र में यह भी कहा गया है कि जिन महाविद्यालयों को राज्य सरकार से संबद्धता प्राप्त नहीं है उनके द्वारा छात्र नामांकन लिया गया है स्पष्ट रूप से छात्रों के साथ धोखाधड़ी का मामला है. संबंधित महाविद्यालय के दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए.

सरकार के इस आदेश के बाद सैकड़ों छात्रों लंबित परीक्षाएं को संपन्न कराने में अब विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्यादा परेशानी नहीं होगी और विश्वविद्यालय प्रशासन भी जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित कर सकेगा.

0Shares

Chhapra: सदर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मानव पकड़ी के समीप विगत दिनों हुई रसोई गैस अग्निकांड के पीड़ितों को सरकार द्वारा मिलने वाले मुआवजे की राशि को प्रदान किया गया.

शनिवार को सदर प्रखंड के कार्यालय में अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा मौना पकड़ी के अग्निकांड पीड़ित मीना देवी तथा शत्रुधन प्रसाद को 9800 रुपये के चेक के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आवश्यक सामानों को मुहैया कराया गया.

इसके अलावा सदर प्रखंड क्षेत्र के साधना पूरी निवासी अग्निकांड पीड़ित अभय कुमार तिवारी को भी 9800 रुपये का चेक प्रदान किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा क्लब की बैठक जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि छपरा क्लब का नये ढंग से विकास किया जाएगा. जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा एवं सभी सदस्यों से छपरा क्लब की समस्याओं के जानकारी प्राप्त की.

जिलाधिकारी ने छपरा क्लब के पूर्व केयर टेकर स्व0 रामू के मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र शसोनु कुमार को उनके स्थान पर नया केयर टेकर की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया. उन्होंने क्लब के बकाया सदस्यता शुल्क पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी सदस्य जिनके पास सदस्यता शुल्क की राशि बकाया है वे एक सप्ताह में शुल्क जमा कर दे ताकि इस राशि का उपयोग क्लब के विकास कार्या में किया जा सके. क्लब के लंबित विधुत विपत्र का भुगतान करने का निर्देष जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया. उन्होंने कहा कि छपरा क्लब के अंतर्गत आने वाले जन्नत विवाह भवन के मामले में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में विवाह भवन का किराया लिया जाए.

उन्होंने कहा कि क्लब के प्रवेश एवं निकास द्वार के आसपास किसी भी तरह का अतिक्रमण, रास्ता का अवरुद्ध करना है इसलिएआवश्यक है कि इसे साफ-सुथरा रखा जाए. उन्होंने कहा कि क्लब के अंतर्गत आने वाले दुकानदारों को नोटिस भेज कर उनको सूचना दे दिया जाय कि वे बकाया दुकान किराया अविलंब जमा करें अन्यथा नियमानुकुल कार्रवाई होगी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: शिशु पार्क मे शनिवार को वात्सल्य स्कूल का द्वितिय स्थापना दिवस मनाया गया• इस दौरान छोटे बच्चों के लिये तरह तरह के खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया और जमकर मस्ती की.

इन खेलों मे म्यूजिकल चेयर, फ्रॉग रेस, मैथ रेस, जंप रेस जैसे विभिन्न खेल आयोजित किये गये. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सहित अभिभावकों ने भी बच्चों का हौसला अफजाई किया.

इन खेलों के दरम्यान सुरेश सिंह, पंकज सिंह व यशपाल ने रेफरी की भूमिका निभाई. खेलों के समापन के बाद प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ सभी बच्चों के बीच मीठाइयां व चॉकलेट बांटे गये.

वात्सल्य की निदेशक सीमा सिंह ने बताया कि आज ही के दिन वात्सल्य स्कूल का स्थापना हुआ था. हमने दो साल पूरे किये हैं. इसलिए  बच्चों के बीच खेल कूद कराकर आज के इस स्थापना दिवस को मनाया जा रहा.

0Shares

Chhapra: नया गांव थाना क्षेत्र के डुमरी छितु घाट से दो अज्ञात युवकों को गोली मारकर हत्या किया हुआ शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया. आसपास के लोगों ने थाने को सूचना दी जिसके बाद शव की पहचान कराई गई.

एक शव की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव निवासी सुभाष महतो के पुत्र सावन कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि सावन कुख्यात अपराधी था. उसके ऊपर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस उसे कई कांडों में तलाश रही थी और कई मामलों में जेल भी जा चुका है जा चुका था.

बरामद शव के पास से पुलिस को एक लूटी हुई मोटरसाइकिल, ₹14000 नगद बरामद किए है.

पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि लूट के पैसे के बंटवारे में मतभेद की वजह से सहकर्मी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी होगी. इस संदर्भ में नया गांव थाना में कांड संख्या 47/18 दर्ज की गई है. घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही दूसरे शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे है.

0Shares