डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के जलालपुर पंचायत स्थित काजीपुर गाँव मे हुई आगलगी की घटना मे गहने, नगद सहित हजारों रुपए मुल्य के सामान जलकर राख हो गए. घटना रविवार लगभग सात बजे संध्या की बतायी जा रही है. जब अचानक काजीपुर गाँव निवासी धुरेन्धर राम एवं भुषण राम के घर मे आग लग गयी और देखते देखते झोपड़ी नुमा घर को जलाकर राख कर दिया.
घटना के वक्त घर के अधिकांश लोग गेहूँ के कटनी मे गए हुए थे. आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी आयी और आग पर काबू पाया गया और आसपास के घर को जलने से बचाया जा सका.
इस अगलगी की घटना मे धुरेन्धर राम की पुत्री की शादी जो 12 मई को होने वाली थी, जसके लिए खरीदे गए लगभग 50 हजार रुपए के गहने, 60 हजार रुपए के करीब नगद एवं लगभग 12 क्विंटलअनाज, कपड़े, चौकी, पलंग, बर्तन सहित हजारों रुपए मुल्य के सामान जलकर राख हो गए. आग लगने के कारण का पता नही चल सका है.