Chhapra: छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह पर फर्जी तरीके से उपस्थिति बनाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है.

उन्होंने बताया कि जेपीयू के सभी 21 महाविद्यालयों में सूचना के अधिकार के तहत उपस्थिति पंजी की जानकारी मांगी गयी थी जिसमे केवल जगदम कॉलेज से जानकारी मिल सकी है. जिसमे इस बात का खुलासा हुआ है कि जगदम कॉलेज में छुट्टी के दिन भी छात्रों की उपस्थिति बना दिया गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष रजनीकांत सिंह का उपस्थिति गलत तरीके से बना कर उन्हें 75 प्रतिशत उपस्थिति का प्रमाण पत्र दिया गया. जबकि अन्य के उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि छात्र संघ के अध्यक्ष की उपस्थिति बकरीद, रविदास जयंती, चहेल्लुम यहाँ तक की रविवार को छुट्टी के दिन भी बनायीं गयी है. वहीं उपस्थिति पंजी में उनके नाम के उपर के क्रमांक में अंकित छात्रा की उपस्थिति छुट्टी वाले दिन नही बनी है. इसी कारण से छात्र राजद ने इसे जानबूझ कर उपस्थिति में फर्जीवाड़े का मामला बताया है. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में साठ गांठ का आरोप लगाते हुए रजनीकांत सिंह को पद से हटाने की मांग कुलपति से की.  उन्होंने कहा कि यदि कुलपति कार्रवाई नहीं करते तो मामले को विजिलेंस और हाईकोर्ट तक ले जाया जायेगा.

क्या कहते है छात्र संघ अध्यक्ष

वही छात्र राजद के इस खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से कहा कि उपस्थिति बनाने की जिम्मेवारी महाविद्यालय के शिक्षकों की होती है. चुनाव के समय महाविद्यालय से मिली उपस्थिति प्रमाणपत्र के आधार पर नामांकन पत्र दाखिल किया था.

यदि इसमें कोई गड़बड़ी है तो इसमें महाविद्यालय प्रशासन को जानकारी देनी चाहिए. इसके लिए छात्र संगठन नहीं बल्कि महाविद्यालय जिम्मेवार है.

0Shares

Panapur: देश मे बढ़ते साम्प्रदायिक दंगों, दलित उत्पीड़न एवं आम जनता के अधिकारों पर हो रहे हमलों का आरोप लगाते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जन अधिकार पदयात्रा निकाली. भाकपा माले के प्रभारी जिला सचिव सभापति राय के नेतृत्व में दर्जनों माले कार्यकर्ता प्रखण्ड मुख्यालय पानापुर बाजार से फकुली, पोखरेड़ा, गलिमापुर, चैनपुर होते हुये तरैया मुख्यालय बाजार तक लगभग सात किलोमीटर तक पदयात्रा की.

इस मौके पर माले नेता सभापति राय ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार में महिलाये सुरक्षित नही है. रेप की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक ढांचे को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा सरकार को हटाना होगा.

पदयात्रा में रजनीकांत रमण, नागेंद्र प्रसाद, लगन राम, गौतम प्रसाद, चंदेश्वर सहनी, आइसा नेता अनुज कुमार दास सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के अतरसन गाँव में गुरूवार की संध्या बारात में हुए फायरिंग के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दुल्हन के भाई संजय माँझी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गाँव के ही दो लोगों को आरोपित किया गया है. आरोपित पिता व पुत्र है. पुलिस ने फायरिंग के लिए प्रयुक्त दोनाली बंदूक को बरामद कर लिया है. साथ हीं आरोपित पुत्र शंभु माँझी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लाईसेंसधारी आरोपित पिता योगेन्द्र माँझी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

बारात में फायरिंग के दौरान दुल्हें का भाई घायल, स्थिति चिंताजनक

बता दें कि एकमा थाना क्षेत्र के अतरसन गाँव में गुरूवार की संध्या सीवान के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हजपुरवा गाँव निवासी गुलाब चन्द माँझी के पुत्र सोनेलाल माँझी की बारात गाँव निवासी मुन्नीलाल माँझी के यहाँ आई थी. द्वार पर बारात लगते हीं आरोपित अपनी लाईसेंसी बंदूक से फायरिंग करना शुरू कर दिया दो बार फायरिंग के बाद लड़की पक्ष ने काफी समझाया पर तीसरी बार भी योगेन्द्र माँझी ने फायर किया और दुल्हे के चचेरा भाई को गोली जा लगी और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि एक और चचेरा भाई मोतीलाल माँझी आंशिक रूप से घायल हो गया और देखते हीं देखते खुशियाँ खामोशी में बदल गयी.

घटना के बाद बरात में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई बराती विवाह की रश्म अदायगी पूरा किये बिना ही लौट गए. इस दौरान ग्रामीणों ने बरातियों से विवाह की रस्म पूरा कराने का अथक प्रयास के किया लेकिन वे बिना विवाह हुए बैरंग वापस लौट
गए.

पुलिस मामले की जांच में जूटी है.

0Shares

Chhapra: बारात लगने के दौरान हुई फायरिंग में दुल्हें का भाई घायल हो गया. जिसे ईलाज के लिए आनन फानन में नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया.

घटना जिले के एकमा से सटे रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन गांव की है. जहाँ गुरुवार की रात अतरसन गांव निवासी मुन्नीलाल मांझी की पुत्री की बारात आई थी. दरवाजे पर बारात लगने के दौरान सराती पक्ष के लोग फायरिंग करने लगे.

इसी क्रम में गोली लगने से दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीण घायल को इलाज के लिए एकमा अस्पताल ले गए. जहां पीड़ित की नाजुक हालत को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

फायरिंग से घायल होने की सूचना पर बारातियों में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रसूलपुर थाना पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त बंदूक को बरामद कर लिया. हालांकि बंदूक का लाइसेंसधारी पुलिस को देखते हीं भाग निकला. स्थानीय लोगों की माने तो बंदूक का लाइसेंस अतरसन गांव निवासी योगेन्द्र मांझी के नाम पर है.

घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बंदूक जब्त कर ली गई है. इस मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है. इसके बावजूद भी मामले की तहकीकात की जा रही है.

 

0Shares

मशरक: पश्चिमी पंचायत के गोपालवाड़ी मुसहरटोली के सैकड़ों लोग बिजली, पानी एवं शौचालय की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और आवागमन को बाधित कर दिया. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे. एसएच- 90 एवं एसएच 73 के तीन मुहानी पर सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया.

बिजली दो, पानी दो के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि आजादी के 70 साल बाद भी मशरक मुसहर टोली में बिजली नहीं पहुंची. सरकार की अनदेखी, जनप्रतिनिधियों के उपेक्षापूर्ण नीति के साथ ही विभागीय अधिकारियों के मनमानी व निष्क्रियता के चलते इस महादलित बस्ती में बिजली का बल्ब अब तक नहीं जल पाया है.

सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई जाएगी तब तक सड़क जाम रहेगा. आवागमन बाधित रहा.

घटना की सूचना जिला जदयू के महासचिव गौतम सह ने अधिकारियों को दिया. विद्युत विभाग के जेई विक्रम कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही इस बस्ती में विद्युत विभाग बिजली का पोल तार लगा कर बल्ब जलाएगा. इसके बाद लोग शांत हुए और आवागमन बहाल हुआ.

0Shares

Chhapra: जलालपुर थाना क्षेत्र में कन्हौली गांव में 25 वर्षीया एक विवाहिता की गले में फंदा डाल कर लटकने से मौत का मामला प्रकाश में आया है.

मृतका थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी संतोष पांडेय के पत्नी प्रीति देवी बताई गई है. प्रीति व संतोष की शादी महज एक साल पहले हुई थी.

प्रीति की मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले कन्हौली पहुंचे और इसकी सूचना जलालपुर थाना पुलिस को दी.

प्रीति के मायके से पहुंचे परिजनों से मिली सूचना पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इसुआपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के सहवां गांव निवासी व मृतका के भाई सोनू उपाध्याय ने प्राथमिकी दर्ज कराने को ले पुलिस से शिकायत की है.

इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजय कुमार सिह भी जलालपुर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज के इनई में आगामी 28 अप्रैल से कबड्डी का महाकुंभ लगने जा रहा है. जिला स्तरीय गौतम ऋषि कबड्डी प्रतियोगिता 2018 को लेकर लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है.

खेल मैदान को बनाने के लिए आयोजन समिति के युवा वोलेंटियर दिनों रात मेहनत कर रहे है. ज्ञात हो कि यह कबड्डी प्रतियोगिता 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को आयोजित हो रही है.

जिसका उद्धाटन 28 अप्रैल को शाम 4 बजे सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा किया जाएगा.

कबड्डी प्रतियोगिता में सारण से पुरुष वर्ग में 10 टीम और महिला वर्ग में 2 टीम भाग ले रही है. सभी मैंच मैट पर रात्रि में खेला जाएगा जिसके निर्णायक रेफरी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय होंगे.

खेल प्रेमियों को कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में जानकारी मिल सके और सभी क्षेत्र वासी कबड्डी प्रतियोगिता का लुफ उठा सके इस के लिए कमिटी सक्रिय है.

प्रतियोगिता के लिए रंजन सिंह, अभिषेक शर्मा, अभिनाश चौहान, संजीव सिंह, नवलेश सिंह द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जा रही है.

0Shares

Kopa: गर्मी आते अगलगी की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है. मंगलवार की देर शाम कोपा थाने क्षेत्र के चतरा गांव में आग लगने से दर्जन भर लोगों के घर जल कर राख हो गए.


प्राप्त जानकारी के अनुसार जगन्नाथ बिंद, पुनीलाल बिंद, पटेल बिंद, छोटेलाल बिंद, सुरेश बिंद, अवधेश विन्द, बच्चा रावत, हरेन्द्र बिंद, साहेब बिंद, विकास बिंद राजकुमार बिंद आदि के घर जलकर राख हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार चूल्हे से निकली चिंगारी ने सबसे पहले पुनिलाल प्रसाद के घर को अपने आगोश में लिया उसके बाद पछुआ हवा के झोंके के कारण साहेब प्रसाद, बिकाऊ प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, जयनाथ प्रसाद, बच्चा प्रसाद, जगलाल प्रसाद की घरों को बारी-बारी से अपने आगोश में ले लिया, घर में रखे अनाज, कपड़े सहित सब कुछ जल गए.ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाने के समय ही यह हादसा हो गया, आगलगी के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से पंपिंग सेट चला कर आग बुझाने का प्रयास किया. फिर ग्रामीणों की सूचना पर अग्नि शमन वाहन भी घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाया. सीओ इंन्द्रवंश राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों का जायजा लिया तथा राहत देने का आश्वासन दिया.

0Shares

Chhapra: गर्मी के दिनों में ठंडा पानी सबसे अधिक राहत देने वाला होता है. ऐसे में घर-घर प्रयोग होने वाले देसी फ्रिज (मटके) भी बाज़ारों में सज चुके हैं. इसे खरीदने वाले भी कम नहीं है क्योंकि शीतलता प्रदान करने वाले मटके का पानी गुणकारी होता है. इसी वजह से छपरा के विभिन्न बाजारों में चिकनी मिट्टी के मटके बाजारों में चारों तरफ बिकते आसानी से देखे जा सकते हैं.

खासकर इस समय सड़कों के किनारे फुटपाथ पर मिट्टी के मटके और सुराहियां बिक रही हैं. इसके अलावा मिट्टी के दूसरे बर्तनों की बिक्री भी इन्हीं गर्मियों में होती है. इन दिनों कुम्हार भी इसे बनाने में जुटे हैं.

लोगों को पसंद आता है मटके का पानी

हालांकि फ्रिज का पानी मटके के पानी से कहीं अधिक ठंडा होता है. लेकिन इस पानी की मिठास और ठंडक के साथ इसकी सोंधी खुशबू अच्छी लगती है.

ये हैं फायदे

आयुर्वेद के अनुसार मटके के पानी को शीतल हल्का स्वच्छ और अमृत के समान शब्द बताया गया है. इससे थकान दूर होती है साथ ही इसे पीने से पेट में भारीपन की समस्या भी नहीं होती. मटके की मिट्टी कीटाणुनाशक होती है जो पानी में दूषित पदार्थों को साफ करती है. पेट की जलन को दूर करने में मटके का पानी काफी उपयोगी होता है. सुबह इस पानी का प्रयोग दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है.

0Shares

Garkha: प्रखंड की वाजितपुर पंचायत के सहोसराय गांव में रविवार की शाम आग लग जाने से चार घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में नकदी, कपड़े, अनाज व अन्य सामानों समेत हजारों रुपये के समान जल गए. मो अली जान के घर के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर घर पर जा गिरा. इससे घर में आग लग गई. तेज पछुआ हवा के कारण देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

उस रास्ते से गुजर रहे अमनौर के बीजेपी विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने रुक कर डीएम को अगलगी की सूचना दी और अविलंब फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजने की मांग की. ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग पर काबू पाते तब तक रमजान, मो. जान और रोजा अली के घर भी आग की चपेट में आ गये. सीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच कराई जाएगी. जांच के बाद उन्हें सहायता दी जाएगी.

0Shares

डोरीगंज: अखिल विश्व क्षत्रिय संघ के बैनर तले कोठियां-नरांव गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन लोजपा नेता केशव सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया. इससे पूर्व सदस्यो के द्वारा वीर कुंवर सिंह के फोटो चित्र पर पुष्प मालाएँ अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह का योगदान भारत के आजादी के लड़ाई में अहम था.
जिसे नदरअंदाज नहीं किया जा सकता. वीर कुंवर सिंह की जीवनी से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. उनके त्याग व बलिदान हम सभी के लिए आदर्श है.

वहीं स्थानीय मुखिया रामपूजन सिंह ने कहा कि आरा छपरा पुल का नामकरण भले ही वीर कुंवर सिंह के नाम पर हो गया है. लेकिन पुल के किसी हिस्से में विभाग के द्वारा लगाये गये बोर्ड पर उनका नाम नहीं अंकित कर पाया है.

जिसको ले जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व पुल निगम के सचिव को ज्ञापन देने की बात कही. वहीं हर वर्ष कुंवर सिंह की जयंती मनाने को ले अखिल विश्व क्षत्रिय संघ का अध्यक्ष केशव सिंह को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया.

इस अवसर पर स्थानीय मुखिया रामपूजन सिंह, बीडीसी दशरथ सिंह, जीतेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, पवन सिंह,राजेश सिंह, हेमंत कुमार सिंह, संतोष सिंह, रणविजय सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: कोईलवर से बालू की लोडिग के कारण आए दिन लग रहे जाम से तंग आकर दियारे क्षेत्र के सबलपुर व चकिया गाँवो के लोगो का गुस्सा अचानक फूट पड़ा.

सोमवार की सुबह सैकड़ो की संख्या मे लोग सड़क पर उतर आए और दयालचक पुलिस चेक पोस्ट के समीप साढे 9 बजे से आरा छपरा पुल जाम कर दिया. जिसके दौरान पुल के दोनो लेन मे वाहनो की लम्बी कतारे खड़ी हो गई. आलम ऐसा कि पुल से होकर आने जाने वाले पैदल यात्री तो सरकते हुए नजर आए किन्तु साईकिल व मोटरसाइकिल सवारो की एक न चली, नीजी वाहनो मे कैद कड़ी धूप मे लोग झूलसते रहे.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणो का कहना था कि जब से कोईलवर से बालू का चालान कटना शुरू हुआ तब से हम दियारे क्षेत्र के लोगो की मुश्किले लगातार बढती जा रही है. ट्रको की आई बाढ के कारण दियारे क्षेत्र का यह ईलाका अब जाम से अब कराह उठा है. समस्या हम ग्रामीणो की जान पर आ चूकी है.

दियार विकास संघर्ष मोर्चा के ललन राय, हरेन्द्र, मास्टर विनय राय तथा रामविनोद राय आदि लोगो ने बताया कि आरा छपरा पुल लगातार जाम रहने के कारण हम दियारावासियो का जीना मुहाल हो गया है. जाम के कारण गाँवो मे स्कूली वाहनो का आवागमन महीनो से ठप्प है. जिसके कारण बच्चो की पढाई बाधित है और बच्चो को बिना पढाए हर महीने स्कूलो का फीस भरना पड़ रहा है.

आखिर ऐसा कब तक चलेगा ? यह जाम की समस्या दिनप्रतिदिन लाईलाज बनता जा रहा है. जिसकी अपातकालीन परिस्थितियो मे हम दियारावासियो को इसकी भारी कीमत चूकानी पड़ रही है.

0Shares