अखिल विश्व क्षत्रिय संघ ने मनायी वीर कुँवर सिंह की जयन्ती

अखिल विश्व क्षत्रिय संघ ने मनायी वीर कुँवर सिंह की जयन्ती

डोरीगंज: अखिल विश्व क्षत्रिय संघ के बैनर तले कोठियां-नरांव गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन लोजपा नेता केशव सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया. इससे पूर्व सदस्यो के द्वारा वीर कुंवर सिंह के फोटो चित्र पर पुष्प मालाएँ अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह का योगदान भारत के आजादी के लड़ाई में अहम था.
जिसे नदरअंदाज नहीं किया जा सकता. वीर कुंवर सिंह की जीवनी से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. उनके त्याग व बलिदान हम सभी के लिए आदर्श है.

वहीं स्थानीय मुखिया रामपूजन सिंह ने कहा कि आरा छपरा पुल का नामकरण भले ही वीर कुंवर सिंह के नाम पर हो गया है. लेकिन पुल के किसी हिस्से में विभाग के द्वारा लगाये गये बोर्ड पर उनका नाम नहीं अंकित कर पाया है.

जिसको ले जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व पुल निगम के सचिव को ज्ञापन देने की बात कही. वहीं हर वर्ष कुंवर सिंह की जयंती मनाने को ले अखिल विश्व क्षत्रिय संघ का अध्यक्ष केशव सिंह को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया.

इस अवसर पर स्थानीय मुखिया रामपूजन सिंह, बीडीसी दशरथ सिंह, जीतेन्द्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, पवन सिंह,राजेश सिंह, हेमंत कुमार सिंह, संतोष सिंह, रणविजय सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें