Chhapra: जलालपुर थाना क्षेत्र में कन्हौली गांव में 25 वर्षीया एक विवाहिता की गले में फंदा डाल कर लटकने से मौत का मामला प्रकाश में आया है.
मृतका थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी संतोष पांडेय के पत्नी प्रीति देवी बताई गई है. प्रीति व संतोष की शादी महज एक साल पहले हुई थी.
प्रीति की मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले कन्हौली पहुंचे और इसकी सूचना जलालपुर थाना पुलिस को दी.
प्रीति के मायके से पहुंचे परिजनों से मिली सूचना पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इसुआपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के सहवां गांव निवासी व मृतका के भाई सोनू उपाध्याय ने प्राथमिकी दर्ज कराने को ले पुलिस से शिकायत की है.
इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अजय कुमार सिह भी जलालपुर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.