Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा द्वारा गुरुवार को शहर के हवाई अड्डा मैदान में शिविर लगाकर सुबह-सुबह टहलने वाले लगभग 250 व्यक्तियों का मधुमेह जांच किया गया. जिसमें लायन डॉक्टर उदय कुमार पाठक ने लोगों का मधुमेह जांच किया साथ ही चिकित्सक सलाह भी दी.
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन प्रहलाद कुमार सोनी ने कहा कि पूरे विश्व में मधुमेह की बीमारी महामारी की तरह फैल रही है और हमारे देश भारत में कुल जनसंख्या कि लगभग 30% लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं, इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए लायंस इंटरनेशनल ने संपूर्ण विश्व के लायन सदस्यों को कार्य करने का आह्वान किया है और हम लायन सदस्य लगातार मधुमेह बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयत्नशील है .
इस अवसर पर लायन आशुतोष शर्मा, लायन राजेशनाथ प्रसाद, वि एन गुप्ता,अनिल कुमार सिंह , गणेश कुमार पाठक इत्यादि सक्रिय सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी.