Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हांसापीर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दो महिला समेत 5 लोग जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलो में एक पक्ष से मिथलेश कुमार, सुनीता देवी और दूसरे पक्ष से मुख्तार महतो घायल है.जबकि दूसरे पक्ष से चन्दा देवी और अभिषेक कुमार का उपचार मशरक सीएचसी में कराया गया.

इस संदर्भ में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला युवा जदयू के निवर्तमान अध्यक्ष गुड्डु सिंह को प्रदेश जदयू नेतृत्व द्वारा छठी बार जिले की कमान सौंपी गई है. दरियापुर प्रखंड के खानपुर निवाशी गुड्डु सिंह एक लंबे अर्शे से पार्टी की सेवा में लगें हुए हैं. उन्होंने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए युवाओं की टोली बनाकर लगातार सरकार के संदेश को जनमानस के बीच ले जाते रहें है.

मंगलवार को प्रदेश जदयू अध्यक्ष अभय कुशवाहा द्वारा श्री सिंह के मनोनयन संबंधित पत्र जारी किया गया है. छठी बार सारण जिला युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सारण बनाए जाने पर गुड्डु ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष अभय कुशवाहा आदि को धन्यवाद दिया है. उन्होंने समस्त सारणवाशियों को भी ह्रदय से धन्यवाद प्रेषित किया है.

गुड्डु सिंह को जिला युवा जदयू के अध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, छोटे लाल राय, सत्यप्रकाश यादव, प्रदेश युवा महासचिव डॉ इन्द्रकांत उर्फ बब्लू शर्मा, खानपुर के पैक्स अध्यक्ष अमृतेश कुमार, रमेश कुमार, दिलीप ठाकुर सहित अन्य जदयू नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: आरएसए के विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू कर रहे थे.

पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि B.Ed फर्स्ट ईयर प्रैक्टिकल परीक्षा में कुलपति के इशारे पर प्रैक्टिकल और अटेंडेंस के नाम पर छात्रों का आर्थिक शोषण हो रहा है. प्रैक्टिकल और टेंडेंस के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा बहाल आब्जर्वर भी अवैध पैसा वसूली में शामिल है. उन्होंने कहा कि जो छात्र पैसा नहीं दे रहा है उसका नंबर काट देने एवं परीक्षा में नहीं बैठने की धमकियां दी जा रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस भ्रष्टाचार के खेल में कुलपति से लेकर महाविद्यालय के कर्मचारी तक शामिल है.
संगठन के महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जल्द से जल्द B.Ed प्रैक्टिकल एवं स्नातक द्वितीय खंड फार्म भरने में छात्रों से अवैध पैसा वसूली पर रोक नहीं लगी इससे बड़ा और उग्र आंदोलन होगा.

इस अवसर पर भूषण सिंह, पूनम कुमारी, सोनम कुमारी, राजकुमार सिंह, राजेश रंजन चौबे, विकास यादव, अभिषेक यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

मढौरा: तरैया थाना क्षेत्र में पति के अत्याचार से तंग आकर पत्नी ने अपने पति को तलाक दे दिया और प्रेमी से निकाह कर ली. अनुमंडल न्यायालय में यह उदाहरण देखने को मिला. जब एक पत्नी ने अपने पति के अत्याचार से तंग आकर उसे तलाक दे दिया और अपने प्रेमी के साथ निकाह कर ली.

तरैया थाना क्षेत्र के मुकुन्दपुर निवासी फतमा खातुन ने शपथपत्र दाखिल कर अपने निकाह को कानूनी मोहर लगाई. इससे पूर्व फतमा खातुन का निकाह सिवान जिले के आफताब आलम के साथ वर्ष २०१७में हुई थी. निकाह के बाद से शौहर द्वारा बराबर मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था. शौहर मानसिक रूप से ठीक नहीं था. झांसा देकर निकाह करा दिया गया था. वलदैन को जानकारी देकर उसने आफताब आलम से खाला ले लिया.

इसके बाद तरैया थाना के कैमुल्लाह अंसारी से सबों की रजामंदी से मोहर ५१ हजार रुपए पर निकाह कर लिया.

0Shares

नगरा: बिहार सरकार ने अपनी कमी छुपाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को आपस में लड़ाने का काम किया है. उक्तबातें मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने तुजरपुर के महमदपट्टी में 13 लाख के नल जल योजना के शिलान्यास के अवसर पर कही.

विधायक श्री राय ने कहा कि 7 निश्चय महगठबन्धन का एजेन्डा था. राजद नेता तेजश्वी यादव ने जो सरकार को सुझाव दिया था अगर उसपर अमल बिहार सरकार करती तो आज 7 निश्चय सफल हो जाता. सरकार के पास पैसा नही है और अपनी कमी छुपाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के बीच आपसी विवाद पैदा कर अपनी कमी को छुपा रही है.

सरकार अगर चाहती तो 7 निश्चय के लिये पूरी राशि बिहार बजट में शामिल करती, लेकिन मुख्यमन्त्री केवल चर्चा कराना चाहते हैं काम नही करना चाहते.

सरकार दोनो सरकारों के नाकामियों के कारण लोग परेशान एवं हताश हो चुके है. सरकार किसी की सुनने वाली नही है. आम लोग अब सरकार बदलने का मूड बना चुके है दोनो सरकारों का जाना तय है.

इस अवसर पर मढौरा प्रमुख प्रतिनिधि बिरेन्द्र यादव, अमित कुमार, वार्ड सदस्य साधु मांझी अनिरुद्ध कुमार, पंकज यादव सहित सैकडों लोग उपस्थित थे.

0Shares

मशरक: बीती रात आई तेज आंधी के दौरान ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी सत्यदेव राय की पत्नी 35 वर्षीय रामपति देवी बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची मशरक पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.

जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. वहीं आंधी पानी से प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों आम लीची सहित अन्य पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए. इस तबाही मे किसानों के लाखों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

बताते चले कि रविवार की रात जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिससे कई क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है.

0Shares

Chhapra: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण इकाई की बैठक मंजर रिजवी भवन सलेमपुर में आयोजित की गई. बैठक मे उपस्थित सभी संघीय पदाधिकारियो ने 21 मई 2018 को होने वाले जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन को सफल बनाने हेतु तन, मन, धन से सहयोग करने व सम्मेलन मे जिले के सभी शिक्षक शिक्षिकाओ की भागिदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया.

बैठक में आगामी 12 जुलाई को सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली समान काम समान वेतन को लेकर होने वाली सुनवाई पर भी चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिह ने की.

बैठक के उपरांत संघीय पदाधिकारीयो के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए तीन माह के बकाये वेतन की मांग एस एस मद से करने का अनुरोध किया.

बैठक मे जाहीर अहमद हुस्सैन, राजेश कुमार सिह, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश तिवारी सहित कई अन्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: चित्रगुप्त समिति की बैठक रविवार को समिति के सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिन्हा के दौलतगंज स्थित आवासीय परिसर में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव दुर्गेश नारायण सिन्हा ने कहा कि हाल फिलहाल के दिनों में यह समिति कई सामाजिक व रचनात्मक कार्यों को धरातल पर उतारा है. रिविलगंज नगर पंचायत अंतर्गत सेमरिया शमशान घाट पर जहा सोलर लाईट की स्थापना करने, गरीब बच्चो की सहायता प्रदान करने, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य शामिल है.

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. विगत बैठक के कार्य वृत्त की संपुष्टि के साथ साथ कई कार्यों पर विचार विमर्श के उपरांत सर्व सम्मति से आवश्यक निर्णय लिए गए. वहीं स्थानीय राजेन्द्र कालेज में छपरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन हरिहर शरण के स्मारक स्थल स्थापित करने के लिए गठित समिति के माध्यम से आवश्यक पहल करने का निर्णय लिया गया.

0Shares

मदर्स डे हर साल माँ के सम्मान में मनाया जाता है. मदर्स डे मनाने का चलन नार्थ अमेरिका से शुरू हुआ. इस दिन बच्चों द्वारा अपनी माँ को सम्मान दिया जाता है. यह दिन समाज में माँ के प्रभाव को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. मदर्स डे हर साल हर अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है.

मदर्स डे पर आप भी अपनी माँ के लिए तमाम तरीके के तोहफे खोज रहे होंगे. कुछ ने तो सप्राइज भी प्लान किया होगा. उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए आप इतना कुछ कर रहे हैं. वो इससे खुश होंगी, वो यही तो चाहती हैं… नहीं? पर क्या आप वाकई जानते हैं कि वो क्या चाहती है? सच पूछिए तो वो सिर्फ आपकी सलामती चाहती हैं और बस इतना कि आप उन्हें भूलें नहीं. ये स्वार्थ नहीं है ये उनके दिल का डर है जो कभी नहीं जाता कि उनका बच्चा हाथ छुड़ा कर दूसरी दुनिया में गुम ना हो जाएगा.

आइए आज हम सब प्रण ले कि आजीवन हम अपनी माँ के भावनाओं क़दर करेंगे क्योंकि माँ ईश्वर की बनाई श्रेष्ठतम कृति है.

यह लेखक के अपने विचार है

यह लेख हमें हमारे पाठक शशिकांत कुमार ने भेजी है.

आप भी हमें भेज सकते है अपने लेख/संस्मरण/कविता/कहानी. हमें अपने लेख chhapratoday@gmail.com पर भेजें.

0Shares

Chhapra: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनायें थमने का नाम नही ले रही है. वाहन चालकों के कारण विगत एक माह के अंदर 100 से अधिक लोगो की जाने गयी है.

शनिवार को मशरक महमदपुर मार्ग पर राजापट्टी कर्णकुदरिया गांव के समीप एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुई दो वाहनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी, वही कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना भेजा गया.

स्थानीय लोगो की माने तो एसएच 90 पर कर्ण कुंदरिया के समीप तेज रफ़्तार से जा रही बोलेरो ने ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान मैजिक से सीधे जा टकराई. इस घटना में गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गयी वही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. बोलेरो पर बाराती सवार थे.

0Shares

Chhapra: जिले के गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से महिला घायल हो गयी. घायल महिला को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

घायल महिला बसंतपुर निवासी ईश्वर महतो की पत्नी रंभा देवी बताई जाती है.

घटना तब घटी जब दोपहर में रंभा देवी खाना बना रही थी. इसी बीच अचानक आग लगने के बाद गैस का छोटा सिलेंडर फट गया. जिससे पास में बैठी रंभा देवी घायल हो गयी.

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल पब्लिक स्कूल में आयोजित 25वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन लायंस क्लब के जिलापाल डॉ एस के पांडेय ने शतरंज की बिसात पर सफेद मोहरे चलकर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ पांडेय ने घोषणा किया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित सारण के प्रत्येक खिलाड़ियों को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि देंगे. उन्होंने शतरंज के खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर उपस्थित बिहार क्रिकेट संघ के सदस्य विभूति नारायण शर्मा ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से छपरा जिला शतरंज संघ द्वारा किए गए कार्य अन्य खेल संघों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय है. इस अवसर पर सभा को राष्ट्रीय खिलाड़ी नंदकिशोर, सुशील वर्मा, योग गुरु आर्यन राज, अशोक अस्थाना, नरेंद्र कुमार बबलू, प्रकाश रंजन ने संबोधित किया. स्वागत भाषण विक्की आनंद ने दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव कुमार सिंह, संचालन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार ने किया.

इस अवसर पर शतरंज के पूर्व दिग्गजों को सम्मानित भी किया गया. निर्णायक समिति के सदस्य हिमांशु प्रियदर्शी, उपेंद्र कुमार सिन्हा, सनी कुमार सिंह, धनंजय कुमार एवं पवन कुमार की सक्रिय भूमिका की सब ने प्रशंसा की.

मुख्य निर्णायक सौरभ भारती के अनुसार प्रथम चक्र की समाप्ति के बाद मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे-
नंदकिशोर श्रीवास्तव में किशन तिवारी को, राहुल राज ने कृष्ण मोहन श्रीवास्तव को, मोहित कुमार सोनी ने कुमार आर्यन को, नीतीश कुमार ने महेश कुमार को, कुमार शुभम ने मोहम्मद अख्तर अंसारी को, शिवम आनंद ने मोहम्मद फरकौन को, अभय कुमार ने कुमार सानू को नैतिक कुमार ने अभिजीत सिंह को हराया.

जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन एवं अली अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 138 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन रविवार शाम 4 बजे होगा.

0Shares