Chhapra: अपनी मेहनत और संघर्षों से सामाज को प्रेरणा देने वाले रिक्शा चालकों को सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर शहर के राजेन्द्र सरोवर के पास सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत खुद रिक्शा चालको ने एक दुसरे को गमछा और लंच बॉक्स देकर किया. संस्था की कोशिश है की मजदूर समाज के अभिन्न अंग है उन्हे समाज मे सम्मान मिले. मजदूर सामाज के निर्माण मे अहम भूमिका निभाते है.

इस अवसर पर भँवर किशोर सिंह, गौतम बंसल, प्रदीप सौरभ, अर्चना किशोर, चंदन, राजा, रवि, जयप्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मजदूर दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के तत्वावधान में थाना चौक पर रिक्शा, ठेला चालक तथा प्रतिदिन मजदूरी कर जीविका चलाने वाले मजदूरों बीच टिफीन बॉक्स का वितरण श्याम बिहारी अग्रवाल तथा राजेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि श्रम के बिना किसी भी व्यक्ति का कोई मोल नहीं होता हैं. आपकी कड़ी मेहनत और आपके समर्पण ने राष्ट्र बनाने में मदद की है. आइए आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रम का जश्न मनाएं, जिन्होंने इस महान भूमि का निर्माण किया. और साथ ही ये भी प्रण करें की अब किसी के भी श्रम एवं श्रमिक का अपमान नहीं करेंगे.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, सचिव टुन्ना सिंह, सुधांशु कश्यप, मो० खुर्शीद, पंकज कुमार, महताब आलम, सैनिक कुमार, अभिषेक कुमार, महताब आलम, इरफान अंसारी, आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मजदूर दिवस पर वैसे तो कई कार्यक्रमों का आयोजन जिले में हुआ पर शिक्षण संस्थान रिबेल के बच्चों की पहल अलग दिखी. रिबेल के बच्चे सुबह नगरपालिका चौक पहुंचे जहाँ उन्होंने वहां से गुजर रहे रिक्शा चालकों को गमछा बांटे. रिक्शा चालक भी गमछा पाकर काफी खुश दिखे.

इस पहल पर जानकारी देते हुए रिबेल की छात्रा ब्यूटी कुमारी ने बताया कि रिक्शा वाले मदद करते है. तेज़ धुप में गंतव्य तक पहुंचाते है. इसलिए उन्हें गमछा दिया गया. ताकि वे इसका इस्तेमाल कर सके. वही छात्रा दीप ज्योति ने बताया कि रिक्शा चालकों को धूप से राहत हो इसके लिए उन्हें वितरित किया गया.

संस्थान के निदेशक विक्की आनंद ने बताया कि मजदूर दिवस पर सभी रिक्शा चालकों को सहयोग करते दीखते है. ऐसे में रिक्शा चालकों का सम्मान करते हुए उन्हें मदद पहुंचाने के उद्देश्य से बच्चों ने ऐसी पहल की है.

0Shares

Chhapra: CBSE द्वारा JEE MAINS के परिणाम की घोषणा कर दी गयी है. JEE MAINS में शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल के आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने सफलता हासिल की है.

विद्यालय के मैनेजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय परिवार में छात्रों की उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है. उन्होंने बताया कि शुभम कुमार ने सर्वाधिक 129 अंक हासिल किये है. वही अभिषेक कुमार ने 125, अभिषेक ने 109, अभिषेक कुमार सिंह ने 108, एकता ने 91, सागर श्रीवास्तव ने 86 अंक, विपुल ने 65 अंक प्राप्त किए है.

छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय के निदेशक डा. हरेन्द्र सिंह ने शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

 

0Shares

Chhapra: जिले के परसा थाना क्षेत्र के एन एच 73 स्थित सगुनी विद्यालय के समीप कोल्डड्रिंक लदा ट्रक पलट गया. स्थानीय लोगो के अनुसार ट्रक अनियंत्रित होने के कारण पलट गई है. ट्रक के पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

स्थानीय लोगों ने ट्रक के केबिन का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और पीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया गया. ट्रक चालक नालंदा जिला के गुंजार चक निवासी प्रेम राय बताया जाता है.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पटना से सिवान जा रहा था जिसमें कोल्ड ड्रिंक एवं डिस्टिल वाटर की बोतलें लदी थी.

0Shares

Chhapra: मोतिहारी जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे कैदी तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव निवासी अमित कुमार साह की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. अमित कुमार साह ने वर्ष 2011 में नशे की हालात में अपनी 28 वर्षीय पत्नी निभा देवी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा हो गयी. वह मोतिहारी जेल में सजा काट रहा था. अमित जेल में कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था. मोतिहारी जेल से 26 अप्रैल को गंभीरावस्था में ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया था. जहां उपचार के दौरान 28 अप्रैल को उसकी मौत हो गयी.

0Shares

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र छपरा-सीवान रोड पर सड़क दुर्घटना में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना अनियंत्रित ऑर्केस्ट्रा वाहन पलटने से हुई. घायल सभी ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी बताई जाती है. गंभीर रूप से घायलों में पिंकी, पूजा, सपना, सोनाली एवं मीनू शामिल है.

दुर्घटना तब हुई जब ऑर्केस्ट्रा पार्टी शादी समारोह में प्रोग्राम देने के बाद लौट रही थी. वाहन जैसे ही कोपा थाना के समीप पहुंचा अनियंत्रित होने के कारण पलट गया. जिससे उसने सवार चार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व बुधवार को भी एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी का वाहन दाऊदपुर थानाक्षेत्र के बनवार ढाला के समीप पलट गया था. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह पर फर्जी तरीके से उपस्थिति बनाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है.

उन्होंने बताया कि जेपीयू के सभी 21 महाविद्यालयों में सूचना के अधिकार के तहत उपस्थिति पंजी की जानकारी मांगी गयी थी जिसमे केवल जगदम कॉलेज से जानकारी मिल सकी है. जिसमे इस बात का खुलासा हुआ है कि जगदम कॉलेज में छुट्टी के दिन भी छात्रों की उपस्थिति बना दिया गया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष रजनीकांत सिंह का उपस्थिति गलत तरीके से बना कर उन्हें 75 प्रतिशत उपस्थिति का प्रमाण पत्र दिया गया. जबकि अन्य के उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि छात्र संघ के अध्यक्ष की उपस्थिति बकरीद, रविदास जयंती, चहेल्लुम यहाँ तक की रविवार को छुट्टी के दिन भी बनायीं गयी है. वहीं उपस्थिति पंजी में उनके नाम के उपर के क्रमांक में अंकित छात्रा की उपस्थिति छुट्टी वाले दिन नही बनी है. इसी कारण से छात्र राजद ने इसे जानबूझ कर उपस्थिति में फर्जीवाड़े का मामला बताया है. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में साठ गांठ का आरोप लगाते हुए रजनीकांत सिंह को पद से हटाने की मांग कुलपति से की.  उन्होंने कहा कि यदि कुलपति कार्रवाई नहीं करते तो मामले को विजिलेंस और हाईकोर्ट तक ले जाया जायेगा.

क्या कहते है छात्र संघ अध्यक्ष

वही छात्र राजद के इस खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से कहा कि उपस्थिति बनाने की जिम्मेवारी महाविद्यालय के शिक्षकों की होती है. चुनाव के समय महाविद्यालय से मिली उपस्थिति प्रमाणपत्र के आधार पर नामांकन पत्र दाखिल किया था.

यदि इसमें कोई गड़बड़ी है तो इसमें महाविद्यालय प्रशासन को जानकारी देनी चाहिए. इसके लिए छात्र संगठन नहीं बल्कि महाविद्यालय जिम्मेवार है.

0Shares

Panapur: देश मे बढ़ते साम्प्रदायिक दंगों, दलित उत्पीड़न एवं आम जनता के अधिकारों पर हो रहे हमलों का आरोप लगाते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जन अधिकार पदयात्रा निकाली. भाकपा माले के प्रभारी जिला सचिव सभापति राय के नेतृत्व में दर्जनों माले कार्यकर्ता प्रखण्ड मुख्यालय पानापुर बाजार से फकुली, पोखरेड़ा, गलिमापुर, चैनपुर होते हुये तरैया मुख्यालय बाजार तक लगभग सात किलोमीटर तक पदयात्रा की.

इस मौके पर माले नेता सभापति राय ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार में महिलाये सुरक्षित नही है. रेप की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आरोपियों को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि देश के संवैधानिक ढांचे को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा सरकार को हटाना होगा.

पदयात्रा में रजनीकांत रमण, नागेंद्र प्रसाद, लगन राम, गौतम प्रसाद, चंदेश्वर सहनी, आइसा नेता अनुज कुमार दास सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र के अतरसन गाँव में गुरूवार की संध्या बारात में हुए फायरिंग के मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दुल्हन के भाई संजय माँझी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गाँव के ही दो लोगों को आरोपित किया गया है. आरोपित पिता व पुत्र है. पुलिस ने फायरिंग के लिए प्रयुक्त दोनाली बंदूक को बरामद कर लिया है. साथ हीं आरोपित पुत्र शंभु माँझी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लाईसेंसधारी आरोपित पिता योगेन्द्र माँझी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.

बारात में फायरिंग के दौरान दुल्हें का भाई घायल, स्थिति चिंताजनक

बता दें कि एकमा थाना क्षेत्र के अतरसन गाँव में गुरूवार की संध्या सीवान के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हजपुरवा गाँव निवासी गुलाब चन्द माँझी के पुत्र सोनेलाल माँझी की बारात गाँव निवासी मुन्नीलाल माँझी के यहाँ आई थी. द्वार पर बारात लगते हीं आरोपित अपनी लाईसेंसी बंदूक से फायरिंग करना शुरू कर दिया दो बार फायरिंग के बाद लड़की पक्ष ने काफी समझाया पर तीसरी बार भी योगेन्द्र माँझी ने फायर किया और दुल्हे के चचेरा भाई को गोली जा लगी और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि एक और चचेरा भाई मोतीलाल माँझी आंशिक रूप से घायल हो गया और देखते हीं देखते खुशियाँ खामोशी में बदल गयी.

घटना के बाद बरात में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई बराती विवाह की रश्म अदायगी पूरा किये बिना ही लौट गए. इस दौरान ग्रामीणों ने बरातियों से विवाह की रस्म पूरा कराने का अथक प्रयास के किया लेकिन वे बिना विवाह हुए बैरंग वापस लौट
गए.

पुलिस मामले की जांच में जूटी है.

0Shares

Chhapra: बारात लगने के दौरान हुई फायरिंग में दुल्हें का भाई घायल हो गया. जिसे ईलाज के लिए आनन फानन में नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया.

घटना जिले के एकमा से सटे रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन गांव की है. जहाँ गुरुवार की रात अतरसन गांव निवासी मुन्नीलाल मांझी की पुत्री की बारात आई थी. दरवाजे पर बारात लगने के दौरान सराती पक्ष के लोग फायरिंग करने लगे.

इसी क्रम में गोली लगने से दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में ग्रामीण घायल को इलाज के लिए एकमा अस्पताल ले गए. जहां पीड़ित की नाजुक हालत को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

फायरिंग से घायल होने की सूचना पर बारातियों में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रसूलपुर थाना पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त बंदूक को बरामद कर लिया. हालांकि बंदूक का लाइसेंसधारी पुलिस को देखते हीं भाग निकला. स्थानीय लोगों की माने तो बंदूक का लाइसेंस अतरसन गांव निवासी योगेन्द्र मांझी के नाम पर है.

घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बंदूक जब्त कर ली गई है. इस मामले में अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है. इसके बावजूद भी मामले की तहकीकात की जा रही है.

 

0Shares

मशरक: पश्चिमी पंचायत के गोपालवाड़ी मुसहरटोली के सैकड़ों लोग बिजली, पानी एवं शौचालय की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और आवागमन को बाधित कर दिया. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे. एसएच- 90 एवं एसएच 73 के तीन मुहानी पर सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया.

बिजली दो, पानी दो के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि आजादी के 70 साल बाद भी मशरक मुसहर टोली में बिजली नहीं पहुंची. सरकार की अनदेखी, जनप्रतिनिधियों के उपेक्षापूर्ण नीति के साथ ही विभागीय अधिकारियों के मनमानी व निष्क्रियता के चलते इस महादलित बस्ती में बिजली का बल्ब अब तक नहीं जल पाया है.

सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई जाएगी तब तक सड़क जाम रहेगा. आवागमन बाधित रहा.

घटना की सूचना जिला जदयू के महासचिव गौतम सह ने अधिकारियों को दिया. विद्युत विभाग के जेई विक्रम कुमार ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही इस बस्ती में विद्युत विभाग बिजली का पोल तार लगा कर बल्ब जलाएगा. इसके बाद लोग शांत हुए और आवागमन बहाल हुआ.

0Shares