Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2018 की तैयारी की जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसी को निदेश दिया कि जिनको जो कार्य आवंटित है उसे निश्चित रुप से समय पर पूर्ण करायें.

बिजली और लाइटिंग के समुचित व्यवस्था पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने बताया कि बिजली के तारों को जहाँ बदलना है वहाँ के लिए तार मँगा लिया गया है और समय से पूर्व बदल दिया जाएगा. साइटिंग की व्यवस्था नजारत के द्वारा करायी जानी है जिसे समय से कर लेने की जानकारी दी गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य रुप से स्वच्छता और पेयजल की समुचित व्यवस्था पर बल दिया गया.

मेला क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बाँटकर होगा सफाई कार्य
जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में निदेश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बाँट कर सफायी कर्मियों को लगाया जाए और घंटा निर्धारित कर सफाई टीम मे भ्रमण का समय निर्धारित किया जाए. सफायी में मुख्य रुप से एजेंसी कार्य करेगी. पी.एच.ई.डी, नगर पंचायत एवं चयनित संवेदक. पी.एच.ई.डी के कर्मी ब्लू ड्रेस, नगर पंचायत के कर्मी हरा और संवेदक के कर्मी औरेंज ड्रेस में रहेंगे, ताकि यह पता चल सके कि कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है. सभी एजेंसी पर्याप्त संख्या में डस्टबीन की व्यवस्था करेंगे तथा मेंजर डम्पिग प्वाइंट चिन्हित करेंगे. नगर पंचायत अलग से योजना बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को देगा और चार से पाँच टीम गठित करेंगा.

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 18 नवम्बर तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स आ जाएगी उनके ठहराव की व्यवस्था के साथ-साथ वहाँ पर पर्याप्त संख्या में शौचालय होने की बात कही गयी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी ने बताया कि 95 स्थायी, 100 अस्थाई शौचालय बनाये जा रहे है तथा जा पहले से है उसकी भी मरम्मति करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि 50 चेजिंगरुम भी बनाये जा रहे है. पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि 12 नवम्बर से कार्य प्रारंभ कर तीन से चार दिनों में सड़क की मरम्मति करा दी जाएगी. कार्यपालक अभियंता भवन ने बताया कि सभी सरकारी भवनों के रंगरोगन का कार्य प्रारंभ है.

जिलाधिकारी के द्वारा पहलेजा घाट मे छठ पूजा के पूर्व बैरिकेटिंग कराने का निदेश दिया. बैठक में उन्होंने सड़क सुरक्षा पर लोगों को जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाने और निर्वाचन से संबंधित वी.वी.पैट. के विषय में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण देने हेतु व्यवस्था कराने का निदेश दिया.

सोनपुर मेला में लगेगा पुस्तक मेला
अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने बताया कि पुस्तक मेला के संबंध एजेंसियों का प्रस्ताव आया है. इस बार पुस्तक मेला भी लगाया जाएगा. जिलाधिकारी ने एडवेंचरस स्पोेर्टस, ऐप और वेवसाइट निर्माण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. 

जिलाधिकारी के द्वारा संपूर्ण मेला का निरीक्षण किया गया और चल रहे कार्यो को देखा गया. बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के दो गांवों में दीपावली की रात आग लगने से दो घर जल गये. बताया जाता है कि खजुरी गांव में भुल्लड़ पांडेय के घर में आग लगने से बिछावन, बक्सा समेत कई सामान जल गये. वहीं पानापुर गांव में फूलमहम्मद के झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से हजारों रुपये नगद और कई का सामान जलकर खाक हो गये. आग लगने का स्पष्ट कोई कारण नहीं पता चल नहीं पाया है.

0Shares

Chhapra: जिले के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 3 लोगों की मौत हो गयी. जिसमें गुरुवार को शीतलपुर बाजार में एसबीआई ब्रांच के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी.

वहीं बीती रात छपरा-मसरक मुख्य पथ पर मुसहरी गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने गांव के सड़क यातायात को बाधित कर दिया. मृतक खैरा थाना क्षेत्र के भगोरिया गांव निवासी रामेश्वर महतो का 14 वर्षीय पुत्र मेघनाथ कुमार बताया जा रहा है. दीपावली की रात को साइकिल से घर जा रहा था. तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

वहीं  छपरा-सिवान मेन रोड पर रसूलपुर के समीप हुए एक अन्य सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार की मौत हो गयी. मृतक मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी 29 वर्षीय नसीरुद्दीन बताया जा रहा है. साथ ही नसीरुद्दीन के साथ पीछे बैठा व्यक्ति भी घायल हो गया. लोगों के अनुसार बाइक और बोलेरो में टक्कर होने से यह हादसा हुआ है.

0Shares

Chhapra: छपरा के रौशन ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा 2018 में पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त कर सारण का नाम रौशन किया है. परीक्षा में बिहार भर के फ्रेशर वकीलों ने हिस्सा लिया था. जिसमें छपरा के रौशन ने पूरे बिहार  में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस सफलता के बाद अब वह पटना हाइकोर्ट में स्वतंत्र रूप से वकालत कर सकेंगे.

शहर के उत्तरी दहियावां टोला निवासी दिनेश कुमार सिंह के पुत्र रौशन  ने जुलाई 2018 में एडवोकेट ऑन  रिकॉर्ड 2018 की परीक्षा दी थी. इसके बाद 29 अक्टूबर को इसके परिणाम घोषित किये गये.

एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा में टॉपर घोषित होने पर पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन तथा न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि युवा वकीलों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार पटना हाई कोर्ट द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें प्रैक्टिस कर रहे हैं युवा वकीलों की परीक्षा ली गई.

पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पढ़ाई करने के बाद रौशन 2014 से पटना हाइकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके अलावें 2010 में उन्होंने लन्दन में रहकर लॉ के शार्ट टर्म कोर्सेज किये हैं.

0Shares

Chhapra: कैप्टेन शिवजी प्रसाद की 7वाँ पुण्यतिथि कैप्टन शिवजी प्रसाद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल घेघटा में मनाई गई. इस अवसर पर उनको को याद करते हुए उनके छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युद्ध का कुशल जानकार होने के साथ-साथ एक सच्चा और सरल व्यक्तित्व का धनी बताया.

उन्होंने कहा कि वे 1962 एवं 65 में भारत चीन युद्ध क्षेत्र में युद्घ किया. इनके बहादुरी के लिए उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम नीलम संजीव रेड्डी ने अदम साहस एवं वीरता के लिए सम्मानित किया. कैप्टन साहब प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब मानी जायेगी जब समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोग को शिक्षा का लाभ मिले. उनके बच्चे शिक्षित बनकर अपने जीवन को संवारे. विद्यालय के निदेशक सह भूत पूर्व सैनिक जनार्दन प्रसाद ने कहा कि वे अपने संघर्ष के दिनों से लेकर जीवन के अंतिम दिनों तक कॉपी, कलम और किताब के साथ अपने इमानदार तथा उत्कृष्ट आचरण से सबका दिल जीता.वे हमेशा अपनों को पढ़ाई और बचत के महत्वों को बताते हुए उसे जीवन में उतारने की सीख देते रहे.

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों ने तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विश्वजीत कुमार सिंह, छात्र नेता विशाल सिंह, परमजीत सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, अमरदिप कुमार, अजीत कुमार सिंह, ललिता कुमारी, झिशी कुमारी, झिशी सिंह, सोनू कुमार,विवेक कुमार, प्रशांत कुमार, दशरत प्रसाद समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी. इसके उपरांत पुण्यतिथि पर स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच फल का वितरण किया गया.

0Shares

छपरा: दीपावली  के मौके पर सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा रिविलगंज में शहीद सन्तोष के प्रतिमा स्थल पर 10001 मिट्टी के दिये जलाय गये. इस मौके पर शहीद जवान संतोष की शहादत को याद करते हुए रिविलगंज के मीडिल स्कूल के समीप शहीद संतोष की प्रतिमा के पास 1001 दीये जला के युवाओं ने दिपावली का पर्व मनाया.

शहीद के नाम का पहला दीया शहीद संतोष की बेटी सीमा ने नम आंखों से अपने पिता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि हमारे रक्षा मे शहीद संतोष सिंह शौर्य, पराक्रम व समर्पण के प्रतीक हैं. शहीद संतोष के भाई विनोद सिंह ने अपने भाई को याद करते हुए कहा कि भारत माता की रक्षा के लिये मैने अपने भाई को खोया है. मुझे अपने भाई पर गर्व है. संस्था के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने दीप जलाकर शहीद संतोष को श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि हर दिवाली पर संस्था द्वारा शहीदों के नाम का दीया जलाया जाता है. संस्था के भँवर किशोर ने कहा कि शहीद संतोष हमारी शान है. हमें उनके शहादत पर पर गर्व है,देश उनको नमन करता हैं. संस्था के मुकेश ने कहा कि शहीद संतोष ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है, देश के लिये गौरव है.

शहीद संतोष कुमार सिंह, रिविलगंज के शमसुद्दीनपुर के निवासी थे. अक्टूबर,1999 में सेना मे शामिल शहीद संतोष ने भारत माता की रक्षा के लिये 27 मार्च, 2003 को अपने प्राणों को देश के लिये न्योछावर कर दिया. कार्यक्रम में कोस्ट गार्ड में तैनात अर्जुन कुमार, मनोज सिन्हा, अशोक, विनोद, मुकेश, रौशन, विकास सहित कई लोग मौजूद रहे.

 

0Shares

Majhi: छठ पूजा के मद्देनजर घाटों को बनाने साफ सफाई के कार्य अब शुरू हो चुके है. घाटों के निर्माण में स्थानीय लोग जुटे हुए है.

इसी क्रम में मंगलवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मांझी के छठ घाटों का निरीक्षण किया. संसद ने इस दौरान ऐतिहासिक रामघाट, बैरिया घाट, सोना सती घाट सहित दर्जनों घाट का जायजा लिया. इसके बाद सांसद ने नाव के माध्यम से निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने आम लोगों से छठ घाट को लेकर जानकारियाँ आदि पर बातचीत की और हर संभव मदद की बातें कही. सांसद ने फोन के माध्य से घाटों के हालात के बारे में जिलाधिकारी को भी निर्देश. दिया.

देखिये VIDEO 

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने जरुरतमंद को सामान देकर दिवाली की खुशियाँ बांटने की कोशिश की है. क्लब के सदस्यों ने दीपोत्सव की ख़ुशी को अत्यंत गरीब परिवार के साथ साझा किया है.

अपने ‘प्रोजेक्ट मुस्कान’ के तहत क्लब के सदस्यों ने शहर के तेलपा मुहल्ले में दिव्यांग राजेंद्र दास और लक्ष्मीना देवी को खाद्य सामग्री तथा दीपावली से संबंधित समानों की पूर्ति की. ताकि इनकी दिपावली अच्छे तरह से मन सके.

इस अवसर पर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी के युवाओं के समूह ने समाज में एक बेहतरीन मिशाल पेश की है. सही मायने में सार्थक दीपावली मनाई हैं. किसी रोते को हँसाना हीं असली त्यौहार हैं.

वही क्लब के सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि हम सदैव वैसी सेवा करने का प्रयास करते है जिससे एक जरूरतमंद को सीधे तौर पर लाभ पहुंचे. नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है.

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, उपाध्यक्ष आसिफ हयात, इरफान अंसारी, अभिषेक कुमार, निशांत पाण्डेय, निकुंज कुमार, जीतु सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: इसुआपुर के पूर्व थानाध्यक्ष संजय तिवारी की पत्नी प्रियंका कुमारी को अनुकंपा के आधार पर पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी मिली है. सारण के एसपी हरकिशोर राय ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पदभार ग्रहण कराया.

दिवंगत संजय तिवारी अपराधियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. संजय कुमार तिवारी मूल रूप से नालन्दा जिले के लहेरी थाना के रहने वाले 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. उन्होंने इसुआपुर के 22वें थानाध्यक्ष के रूप में 12 जून 2014 को अपना योगदान दिया था. 22 दिसम्बर 2014 को अपराधिक घटना को अंजाम देने आये अपराधियो से शाम कौड़िया के निकट जब उनका सामना हुआ तो अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमे वह जख्मी हो गए. इलाज के क्रम में उनकी मौत छपरा सदर अस्पताल में हो गयी.

0Shares

Isuapur : स्थानीय खोभारी साह उच्च विद्यालय में चल रहे NIOS प्रशिक्षण के पीसीपी क्लास में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेन्द्र पासवान ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जय चंद्र प्रसाद को शिकायत पत्र भेजा है.

बीईओ श्री पासवान ने डीईओ को पत्र भेजकर बताया है कि पिछले दिनों उन्होंने NIOS प्रशिक्षण केंद्र की जांच की थी. इस दौरान पता चला कि केंद्र पर तीन भाई जबरन अपनी मर्जी से नियम को ताक पर रखकर प्रशिक्षण दे रहे है. बिना विभागीय अनुमति के ही पंकज भारती समन्वयक का काम देख रहे है. जबकि NIOS द्वारा बतौर संचालक विद्यालय के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अंकित हैं.

प्रशिक्षण केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान पंजी मांग करने पर धर्मेंद्र कुमार ने पंजी दिखाने से इनकार किया. इतना ही नहीं तीनों भारती बंधुओं में से एक भाई संतोष भारती वहां जबरन रहकर कार्य कर है. जबकि वह खुद ही बीआरसी इसुआपुर प्रशिक्षु हैं. अपना प्रशिक्षण स्थल छोड़कर इसुआपुर प्रशिक्षक स्थल पर अन्य प्रशिक्षुओं को डराने धमकाने का कार्य कर रहे है.श्री पासवान ने बताया कि एक भाई अंबे भारती शिक्षक भी नहीं है. लेकिन वह प्रशिक्षण केंद्र पर बतौर प्रशिक्षक कार्य करते है.

इस प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं ने शौचालय खराब होने एवं अन्य शिकायत की है. इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करें. उधर NIOS प्रशिक्षण केंद्र में व्याप्त अनियमितता और मनमर्जी को लेकर विगत दिनों प्रशिक्षकों द्वारा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को पत्र देकर इसकी जांच की मांग की गई थी. प्रशिक्षकों का कहना है कि प्रशिक्षण केंद्र पर बाहरी लोग जो कि NIOS के प्रशिक्षक सूची में नही है उनको रखकर प्रशिक्षण की खाना पूर्ति की जा रही है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया श्मशान घाट मुक्ति धाम पर विधायक कोष से अटल प्रतीक्षालय एवं चबूतरा के सौंदर्यीकरण कार्य का छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया.

इस दौरान विधायक ने बताया कि यहाँ स्थानीय स्तर पर प्रतीक्षालय की काफी दिक्कत थी इसलिए जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेरे विधायक निधि से चबूतरा एवं प्रतीक्षालय के सौंदर्यीकरण कार्य को संपन्न किया गया. यहाँ लोगों के लिए खासकर स्टील की कुर्सी भी लगाई गई है ताकि बैठने में सहुलियत हो.

विधायक ने बताया कि मुक्ति धाम पर बिजली की सुविधा मेरे प्रयास से संभव हुआ. बहुत जल्दी ही लाईट की व्यवस्था भी मैं कराने का प्रयास कर रहा हूँ.

मौके पर उपस्थित नगर पंचायत रिविलगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को विधायक ने श्मशान घाट के रखरखाव पर ध्यान देने को कहा. जिसे कार्यपालक पदाधिकारी ने अविलंब 2 कर्मचारी नियुक्त करने की बात कही. इस कार्य के होने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है.

इस दौरान श्याम बिहारी अग्रवाल,जीतु सिंह, कैप्टन श्याम देव प्रसाद, अनुरंजन कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र चौहान, राजेश तिवारी आदि उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: रविवार की रात पानापुर थाने के हाजत में बंद अभियुक्त चकियां चिंतामनपुर निवासी अनिल सिंह उर्फ मुनिल सिंह चौकीदार को धक्का मारकर फरार हो गया.

थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि रात में अभियुक्त ने शौचालय जाने के लिए चौकीदार से पानी मांगा. चौकीदार हाजत खोलकर जैसे ही पानी देने के लिए अंदर घुसा, उसी दौरान आरोपी अनिल सिंह उर्फ मुनिल सिंह चौकीदार को धक्का देकर हाजत से निकल गया. उसके बाद चौकीदार ने शोर मचाया. लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर अभियुक्त भागने में सफल रहा.

वह दो कांडों का आरोपी है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

0Shares