Chhapra: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बुधवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमे हिस्सा लिया.

इस अवसर पर शहर के दिल्ली पैरामेडिकल संस्थान के छात्रों ने भी एकता के लिए दौड़ लगाई. संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह ने बताया कि डीपीएमआई के आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने रेस में भाग लिया. जिसमें संस्था के निदेशक राजशेखर सिंह के साथ आरुशी, सपना ,त्रिलोकी, आदित्य अनिता ने खुद को इस रेस का हिस्सा बनाया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर गांव में एक छात्र को गोली मार कर बुधवार को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना उस समय हुई, जब छात्र अपने गांव के बाहर शौच करने गया था. घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वह हफीदुल्ल्लाह खान के पुत्र मोहित खान बताया जाता है. गोली गर्दन के पास लगी है. अज्ञात लोगों ने गोली मार कर घायल कर दिया.

घटना के कारणों का पता नही चल सका है. परिजनों ने बताया कि छात्र जब शौच करने गया था, उसी समय गोली मार कर अज्ञात अपराधी फरार हो गये.

छात्र काफी देर तक घर वापस नहीं लौटा तो, परिजन खोजने गये. इस दौरान चंवर में वह खून से लथपथ बेहोश पङा हुआ था. आनन फानन में परिजनों ने लाकर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.

0Shares

रसूलपुर/एकमा: वैशाली जिले के बिद्दुपुर में आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के गायक व नायक खेसारी लाल यादव पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सैकड़ों खेसारी लाल के समर्थक बुधवार को अहले सुबह से हीं रसूलपुर चट्टी स्थित सड़क पर उतर गए व एन एच 531 को पूर्ण रूपेण जाम कर दिया व आगजनी की.

जिससे छपरा-सीवान मुख्य मार्ग सहित चैनपुर-रसूलपुर पथ पर तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा और वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. खेसारी समर्थक कार्यक्रम के दौरान हमले में दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई व अविलंब उनकी गिरफ्तारी की माँग कर रहे थे. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव द्वारा दोषीयों पर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद खेसारी लाल के समर्थकों ने जाम हटाया तब जाकर यातायात सुचारु हो पाया.

0Shares

एकमा: ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल एकमा के बच्चे बच्चियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विशाल प्रभात फेरी निकाली. जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. इस मौके पर विद्यालय के सचिव डॉ एस कुमार, ध्रुव पांडे, मृत्युंजय कुमार, दीनबंधु कुमार, उर्मिला सिंह, पूजा पांडे, के के सिंह, अमरनाथ मिश्र, के साथ साथ अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर में मुहर्रम के मौक़े पर निकाली गई मातमी जुलूस में शामिल लोगों को सेवा प्रदान करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा नि: शुल्क चाय, बिस्किट और पानी का वितरण किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलापाल डॉ एस के पांडेय ने कहा कि लायंस क्लब समाजसेवा के प्रति संकल्पित है. सभी छोटे बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर समाजसेवा के कार्यो को किया जाता है. मंगलवार को मुहर्रम के अवसर पर निकाली गई मातमी जुलुश में शामिल सभी लोगों को चाय, पानी और बिस्किट का वितरण किया गया. यह एक नेक काम है. जुलुश में शामिल महिला और पुरुषों को पानी और चाय, बिस्किट से राहत मिली.

वही पीआरओ संतोष कुमार बंटी ने बताया कि मातमी जुलूश में शामिल पांच सौ से अधिक महिला पुरूष को चाय पानी और बिस्किट का निःशुल्क वितरण कर लायंस क्लब छपरा टाउन ने अपने समाजसेवा के उद्देश्य को बरकरार रखा है. उन्होंने बताया कि क्लब द्वारा आगे भी समाजसेवा के कार्यो को नियमित रूप से किया जाएगा.

इस अवसर पर लायंस क्लब 322 ई के जिलापाल डॉ एस के पांडेय, आर सी एस जेड ए रिज़वी, प्रहलाद सोनी, क्लब के अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, विक्की गुप्ता, संतोष कुमार बंटी, वरुण कुमार सिन्हा, संतोष साह, ढुन ढुन प्रसाद, अकबर अली, अमरनाथ, विकास कुमार सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मिशन साहसी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विद्यालय एवं कॉलेजों के 1000 छात्राओं ने आत्म सुरक्षा की कला का प्रशिक्षण प्राप्त कर सामूहिक प्रदर्शन में भाग लिया कार्यक्रम में छात्राओं ने जुडो कराटे एवं मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के समाप्त होने के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में महिला कल्याण समिति के सचिव अर्चना राय भट्ट ने कहा कि छात्राओं को निर्भर नहीं निडर बनने की जरूरत है और यह कार्यक्रम इस दिशा में सकारात्मक पहल है. जिसके लिए मैं विद्यार्थी परिषद को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं वही छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मेरे 30 वर्ष के राजनीतिक जीवन में मैंने केवल छात्राओं का इस प्रकार का कार्यक्रम छपरा में कभी नहीं देखा. इस प्रदर्शन को देखने के बाद में छपरा के मनचलों को इतना जरूर कहूंगा कि अभी समय है सुधर जाए क्योंकि हमारी बेटियां डरने वाली नहीं है.

वही विद्यार्थी परिषद के प्रदेश के सह संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मात्र ये काम नहीं की धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन करना है. बल्कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर छात्र हित राष्ट्र हित में रचनात्मक कार्य करती रही है साथ ही अखिल भारतीय स्तर पर छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए मिशन शाहसी का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं स्थानीय स्थानीय विधायक डॉक्टर सी०एन० गुप्ता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर विजया रानी सिंह सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ हरेंद्र सिंह ने छात्राओं को संबोधित किया.

अभाविप के मिशन साहसी कार्यकर्म को छात्राओं के अभीभावकों ने भी काफी सराहा. मिशन शाहसी का सात दिवसीय चल रहे प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक शशी कुमारी, आदिति कुमारी, विवेक कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, वरुण कुमार, अनिल कार्की, ने छात्राओं को प्रशिक्षण दिया. वहीँ मंच संचालन प्रीती कुमारी नगर छात्रा प्रमुख शिवांगी कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रमुख अपराजिता सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनकर समृद्ध भारत, सुखी भारत बनाने में अपना सहयोग करें. उक्त बातें विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने स्नेही भवन में आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान में कही.

प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि भाजपा सबकी पार्टी है इसका सदस्य बनना आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सदस्य बनकर प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करना है. इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं को टोल फ्री नं० पर डायल करके भाजपा की सदस्यता को ग्रहण किया.

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, महामंत्री रंजीत सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, जयप्रकाश वर्मा समेत कार्यकर्ता उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: खलपुरा स्थित त्रिदंडी स्वामी यज्ञशाला में महायज्ञ का आयोजन किया गया. रामानुज सेवा समिति द्वारा आयोजित इस विराट महालक्ष्मी नारायण यज्ञ में हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ किया. गौरतलब है कि यह आयोजन बीते 25 अक्टूबर से शुरू हुआ है. जो 31 अक्टूबर तक पूरे 7 दिन तक चलेगा.

इस महायज्ञ में यजमानों द्वारा दिन भर उपवास कर विभिन्न 32 कुंडों में यज्ञ किया जा रहा है. प्रधान कुंड के यजमान विजय नारायण सिंह ने बताया कि सारण की पावन धरती पर इस तरह का भव्य आयोजन हो रहा है. जिसमें सनातन धर्म के सबसे बड़े आचार्य जगतगुरु गादी स्वामी कांची से चलकर आयें हैं. उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

सोमवार को यज्ञ के पांचवे दिन भी हज़ारो की संख्या मे लोग यज्ञस्थल पहुंचे. जहां प्रवचन, भागवत गीता पाठ आदि का आयोजन हो रहा है

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को रसूलपुर थानाक्षेत्र के झखुरिया के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से विगत दिनों रसूलपुर के स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए आभूषण, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और हथियार बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को रसूलपुर थानाक्षेत्र के झखुरिया से पकड़ा गया. गिरफ्तार किये गए अपराधियों में से एक संजीत सिंह ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटकांड समेत अन्य कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसके निशानदेही पर पुलिस ने लूट के आभूषण को बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, एक देसी कट्टा एवं गोली बरामद किये गए है.

वही एक अन्य मामला जिसमे 11 अक्टूबर को जेल से छूटे रिविलगंज थानाक्षेत्र निवासी जितेन्द्र कुमार सेठी को गायब करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

पुलिस ने कोपा थानाक्षेत्र के मझौलिया निवासी भानु सिंह उर्फ़ विनय सिंह, रिविलगंज के कूरई छपरा निवासी सोनू कुमार, नगर थानाक्षेत्र निवासी सनोज कुमार, मकेर थानाक्षेत्र के ददनपुर निवासी संजीत कुमार, मकेर के रोहित कुमार और रसूलपुर के नौशाद जिसने लूट में लाइनर का काम किया था को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार भानु सिंह पर जलालपुर, कोपा और रिविलगंज थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है. वही सोनू कुमार पर रिविलगंज में मामला दर्ज है. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में मढ़ौरा थानाध्यक्ष राम बालेश्वर यादव, रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, रिविलगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत एसआईटी के जवान शामिल थे.

0Shares

Chhapra: दीवाली से पहले छपरा पूरी तरफ साफ सुथरा नज़र आने लगेगा. शहर की सफाई को लेकर सोमवार को नगर निगम में मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गयी. निगम द्वारा आयोजित बैठक में दीवाली और छठ से पहले शहर को साफ सुथरा बनाने पर चर्चा की गई.

इस दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इसपर वार्ड पार्षद व स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य उदय प्रताप सिंह ने बताया कि त्योहार से पहले शहर पूरी तरफ साफ और स्वच्छ हो जायेगा. इसके लिए एनजीओ द्वारा मुख्य सड़कों के किनारे कूड़ा उठाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही गलियों व अन्य वार्डो में वार्ड पार्षद अपने स्तर से पूरी तरफ सफाई करवाएंगे.

छठ से पहले दुरुस्त हो जाएंगे घाट, भाड़े पर मांगे जाएंगे जेसीबी

छठ घाटों के निर्माण व सफाई के लिए निगम स्टैंडिंग कमिटी द्वारा विशेष चर्चा की गयी. इसके तहत शहर के सभी छठ घाटों का निर्माण व मरम्मती के लिए निगम द्वारा दो दो जेसीबी भाड़े पर मंगवाए जाएंगे. जो विभिन्न छठ घाट के निर्माण व मरम्मती में मदद करेंगे. ताकि व्रती आसानी से घाट पर पूजा पाठ कर सकेंगी. छठ से पहले मेयर प्रिय सिंह खुद विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर उसका जायजा लेंगी. 

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा, रावण वध, भरत मिलाप और रिविलगंज में प्रसिद्ध प्रतिमा विसर्जन शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने सहित पीयूष हत्याकांड के उद्भेदन के लिए सोमवार को एसपी हरकिशोर राय को सम्मानित किया गया.

शहर के प्रबुद्ध जनों एवं व्यवसायियों ने उन्हें सम्मानित किया. उनके साथ ही नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित तथा भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार को भी सम्मानित किया गया.

मौके पर रणजीत कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, सत्य नारायण प्रसाद, प्रह्लाद सोनी, संतोष कुमार जायसवाल, कुमार भार्गव, राजेश कुमार बबलू आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के सरकारी बाजार में नगर निगम द्वारा आधुनिक मार्केट काम्प्लेक्स बनवाया जायेगा. सोमवार को मेयर प्रिया देवी की अध्यक्षता में निगम स्टैंडिंग कमिटी की बैठक की गयी. जिसमें सरकारी बाजार में नगर निगम मार्केट काम्प्लेक्स बनवाने को लेकर चर्चा की गयी. यह मार्केट काफी आधुनिक होगा. जो निगम के लिए राजस्व बढ़ाने का भी कार्य करेगा.

मार्केट बनाने को लेकर निगम जल्द ही आगामी बोर्ड की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव पास करायेगा साथ ही प्रस्ताव पास होने के बाद इसपर विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद सरकारी बाजार में मार्केट काम्प्लेक्स बनाने का रास्ता साफ हो जायेगा. 

0Shares