कैप्टेन शिवजी प्रसाद की मनाई गई 7वीं पुण्यतिथि

कैप्टेन शिवजी प्रसाद की मनाई गई 7वीं पुण्यतिथि

Chhapra: कैप्टेन शिवजी प्रसाद की 7वाँ पुण्यतिथि कैप्टन शिवजी प्रसाद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल घेघटा में मनाई गई. इस अवसर पर उनको को याद करते हुए उनके छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें युद्ध का कुशल जानकार होने के साथ-साथ एक सच्चा और सरल व्यक्तित्व का धनी बताया.

उन्होंने कहा कि वे 1962 एवं 65 में भारत चीन युद्ध क्षेत्र में युद्घ किया. इनके बहादुरी के लिए उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम नीलम संजीव रेड्डी ने अदम साहस एवं वीरता के लिए सम्मानित किया. कैप्टन साहब प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब मानी जायेगी जब समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोग को शिक्षा का लाभ मिले. उनके बच्चे शिक्षित बनकर अपने जीवन को संवारे. विद्यालय के निदेशक सह भूत पूर्व सैनिक जनार्दन प्रसाद ने कहा कि वे अपने संघर्ष के दिनों से लेकर जीवन के अंतिम दिनों तक कॉपी, कलम और किताब के साथ अपने इमानदार तथा उत्कृष्ट आचरण से सबका दिल जीता.वे हमेशा अपनों को पढ़ाई और बचत के महत्वों को बताते हुए उसे जीवन में उतारने की सीख देते रहे.

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों ने तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विश्वजीत कुमार सिंह, छात्र नेता विशाल सिंह, परमजीत सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, अमरदिप कुमार, अजीत कुमार सिंह, ललिता कुमारी, झिशी कुमारी, झिशी सिंह, सोनू कुमार,विवेक कुमार, प्रशांत कुमार, दशरत प्रसाद समेत स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी. इसके उपरांत पुण्यतिथि पर स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच फल का वितरण किया गया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें