हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2018 की तैयारी की जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसी को निदेश दिया कि जिनको जो कार्य आवंटित है उसे निश्चित रुप से समय पर पूर्ण करायें.

बिजली और लाइटिंग के समुचित व्यवस्था पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने बताया कि बिजली के तारों को जहाँ बदलना है वहाँ के लिए तार मँगा लिया गया है और समय से पूर्व बदल दिया जाएगा. साइटिंग की व्यवस्था नजारत के द्वारा करायी जानी है जिसे समय से कर लेने की जानकारी दी गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य रुप से स्वच्छता और पेयजल की समुचित व्यवस्था पर बल दिया गया.

मेला क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बाँटकर होगा सफाई कार्य
जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में निदेश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बाँट कर सफायी कर्मियों को लगाया जाए और घंटा निर्धारित कर सफाई टीम मे भ्रमण का समय निर्धारित किया जाए. सफायी में मुख्य रुप से एजेंसी कार्य करेगी. पी.एच.ई.डी, नगर पंचायत एवं चयनित संवेदक. पी.एच.ई.डी के कर्मी ब्लू ड्रेस, नगर पंचायत के कर्मी हरा और संवेदक के कर्मी औरेंज ड्रेस में रहेंगे, ताकि यह पता चल सके कि कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है. सभी एजेंसी पर्याप्त संख्या में डस्टबीन की व्यवस्था करेंगे तथा मेंजर डम्पिग प्वाइंट चिन्हित करेंगे. नगर पंचायत अलग से योजना बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को देगा और चार से पाँच टीम गठित करेंगा.

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 18 नवम्बर तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स आ जाएगी उनके ठहराव की व्यवस्था के साथ-साथ वहाँ पर पर्याप्त संख्या में शौचालय होने की बात कही गयी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी ने बताया कि 95 स्थायी, 100 अस्थाई शौचालय बनाये जा रहे है तथा जा पहले से है उसकी भी मरम्मति करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि 50 चेजिंगरुम भी बनाये जा रहे है. पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि 12 नवम्बर से कार्य प्रारंभ कर तीन से चार दिनों में सड़क की मरम्मति करा दी जाएगी. कार्यपालक अभियंता भवन ने बताया कि सभी सरकारी भवनों के रंगरोगन का कार्य प्रारंभ है.

जिलाधिकारी के द्वारा पहलेजा घाट मे छठ पूजा के पूर्व बैरिकेटिंग कराने का निदेश दिया. बैठक में उन्होंने सड़क सुरक्षा पर लोगों को जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाने और निर्वाचन से संबंधित वी.वी.पैट. के विषय में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण देने हेतु व्यवस्था कराने का निदेश दिया.

सोनपुर मेला में लगेगा पुस्तक मेला
अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने बताया कि पुस्तक मेला के संबंध एजेंसियों का प्रस्ताव आया है. इस बार पुस्तक मेला भी लगाया जाएगा. जिलाधिकारी ने एडवेंचरस स्पोेर्टस, ऐप और वेवसाइट निर्माण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. 

जिलाधिकारी के द्वारा संपूर्ण मेला का निरीक्षण किया गया और चल रहे कार्यो को देखा गया. बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें