Chhapra: शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में पिछले महीने 12 से 14 दिसंबर 2018 तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता मैं कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बुधवार को बिहार प्रदेश युवा राजद उपाध्यक्ष सुनील राय के द्वारा ट्रेक सूट देकर सम्मानित किया गया.

उन्होंने कहा कि वे सारण जिला के कबड्डी खिलाड़ियों को हर तरह से प्रोत्साहित करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है और कबड्डी के खिलाड़ियों को देख कर यह सत्य प्रतीत भी होता है.

उक्त अवसर पर सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, संरक्षक डॉ हरेन्द्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह, जीनत जरीन मसीह , अमरेंद्र सिंह, सभापति बैठा, पंकज कश्यप, राकेश सिंह, सुशील सिंह, नीरज तिवारी सहित कबड्डी के खेल प्रेमी मौजूद थे.

बताते चलें कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में आगामी 18 एवं 19 जनवरी को 18 वीं सारण जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है उक्त आशय की जानकारी आयोजन के संयोजक और सीपीएस के प्रबंधक विकास सिंह ने दी.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को रूबेला खसरा टीकाकरण अभियान की शुरुआत छपरा के जिला स्कूल से हुई. इसके तहत सारण में कुल 14 लाख 53 हज़ार 87 बच्चों को चिन्हित किया गया है. और उन्हें रूबेला और खसरा जैसे बीमारियों से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा. जिसमें 9 महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा.

यह अभियान 15 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक चलेगा. इसको लेकर सदर अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर रंजितेश ने बताया कि अगले 15 दिन तक सारण के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में टीकाकरण किया जाएगा. साथ ही साथ ज़िले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीके की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही साथ सदर अस्पताल छपरा में ओपीडी में रूबेला खसरा का टीका लगाया जाएगा.

टीकाकरण को लेकर विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. ताकि सारण में कोई बच्चा ना छूटे. इस टीकाकरण में किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है. वहीं बिहार में चार करोड़ बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है.

0Shares

इसुआपुर/ लहलादपुर: प्रखण्ड के छपिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बिचला टोला छपिया में एक कार्यक्रम का आयोजन कर खसरा और रूबेला टीकाकरण की शुरुआत की गई. टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर, डॉ बी के सिंह, बीईओ लखेन्द्र पासवान, द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रंजीत रंजन कुमार, राजू सिंंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उधर प्रखंड मुख्यालय में स्थित श्री ढोंढ़नाथ उच्च विद्यालय में मीजल्स रूबेला अभियान का उद्दघाटन प्रमुख सविता देवी के कर कमलों द्वारा किया गया तथा उसके टीकाकरण की शुरुआत भी श्री ढोंढनाथ उच्च विद्यालय के बच्चों से ही किया गया.

इस मौके पर बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बाबुलाल प्रसाद, चिकित्सा प्रबंधक वाहिद अख्तर, एचएम सियाशरण प्रसाद, बीआरपी सुनील कुमार, सीआरसी, सभी केयर, एफएम, एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने मकर संक्रांति का त्योहार को जनता के बीच मनाया. इस दौरान सोमवार को उन्होंने इसुआपुर, पानापुर, मशरख, तरैया, एकमा, मांझी, महारहगंज, बसंतपुर, बनियापुर, जलालपुर, लकड़ी नवीगंज, गोरेयाकोठी, भगवानपुर, लहलादपुर प्रखंड के मुख्यालय में लोगों के बीच तिलकुट और पतंग का वितरण कराया. इस दौरान नुक्कड़ नाटक बढ़ते बिहार का आयोजन भी कराया गया.
[


इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें सूर्य की आराधना करने के साथ ही दान-पुण्य तथा जनकल्याण के कार्यों से जुडकर अपनी श्रद्धा को अभिव्यक्त करने का सुअवसर प्रदान करता है. विभिन्न प्रखंड के लोगों के बीच इस त्योहार का मनाना सुखद अनुभव है.

उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगोत्सव हमारी पुरानी परंपरा है. पतंग सिर्फ एक खेल नहीं, यह हमारे युवाओं के लिए संदेश है उड़ते रहने का, आसमान की ऊंचाई तक अपनी पहुंच बनाने का.

0Shares

पानापुर: रविवार की देर शाम पुलिस ने धनौती में छापेमारी कर 15 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि धनौती निवासी गौतम साह की पत्नी गीता देवी को पंद्रह बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था.

जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया.

0Shares

नगरा: बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन सारण इकाई के तत्वाधान में बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, उर्दू आंदोलन के नायक, प्रखर वक्ता, लेखक व उर्दू भाषा व जबान को एक नया आयाम देने वाले अल्हाज़ गुलाम सरवर साहब की यौमे पैदाईश के मौके पर ‘उर्दू दिवस’ नगरा के डायमण्ड क्राऊन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मनाया गया.

जिसमें अतिथियों व शिक्षकों ने समाज में और बच्चों में उर्दू भाषा के विकास पर अपने विचार रखे. बिहार में उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा हासिल होने के बावजूद इसकी बदतर स्थिति पर चिंता जाहिर की गई. बिहार में उर्दू के विकास के लिए तथा उर्दू शिक्षकों के हक के लिए बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन काम कर रहा है और आने वाले समय में यह और मजबूती से काम करेगा. इसके लिए सभी उर्दू शिक्षकों से सहयोग तथा संघ से जुड़ने की अपील की गई.

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला स्कूल के शिक्षक जनाब वलीउल्लाह कादरी, बी० बी० राम नगरा उच्च विद्यालय के प्राचार्य जनाब शबीब अंसारी, जनाब जुनैद साहब, मौलाना नेसार अहमद, जनाब शमशुद्दौला सिद्विकी,मुफ्ती शमशेर साहब, इंसाफ अहमद आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमिटि के अध्यक्ष खैरूल वरा, इजहारूल हक इजहार, मो० इकबाल खाँ, नसरे आजमी, नेयाज अहमद, रिंकू अहमद, अरशद अजीम, तलत मोअज्जम, राशिद अली,कलीम अंसारी व सैकड़ों उर्दू शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

पानापुर: सोमवार को धेनुकी प्रेमियर लीग T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पानापुर ने धेनुकी को 36 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि भाकपा माले नेता सभापति राय ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया.

खिलाड़ियों को संबोधोत करते हुए कहा कि जिस तरीके से क्रिकेट में जाति और धर्म से ऊपर उठकर आपलोगो ने टीम के जीत के लिए एकजुट होकर खेला. उसी प्रकार अपने समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर सामाजिक भावना से काम करना होगा. तब जाकर बेहतर समाज का सपना साकार हो सकता है.

मौके पर छात्र नेता अनुज कुमार दास, युवा नेता परवेज आलम आदि नेताओ ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया. खेल का आयोजन सुनील कुमार पासवान, रितेश कुमार साह, संजीत कुमार भानु, सुशील ने किया.

0Shares

Parsa: विराट नगर परसादी कारखाना परसौना में मकर संक्रांति मेला के अवसर पर विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने किया.

उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति लोगों में काफी जागरुकता है. संसाधन के अभाव में प्रतिभायें दबी रह जाती है. केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों के कारण आज हमारे खिलाड़ी को सही मौका नही मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के विकास हेतु सरकार को सही नीति बनानी होगी.

उन्होने कहा की खिलाड़ियों को सही माहौल और संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जिला पार्षद कमलेश राय, मुखिया डा साबिता कुमारी, प्रमुख मढौरा विरेन्द्र राय, हरेलाल यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश राय, आयोजन सचिव नंदन यादव, जिला पार्षद मन्नान खां, दिवाकर प्रसाद मौजुद थे.

0Shares

Chhapra: चुनाव पाठशाला एक अभिनव प्रयोग है. इसमें चुनाव के संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी मतदाताओं को दी जाती है. चुनाव के दिन क्या होता है और उसके पहले कौन कौन सी तैयारी की जाती है. आम लोग इसे अपने सामने होते हुए देखते हैं. उक्त बातें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मकेर के राजेंद्र विद्या मंदिर में आयोजित चुनाव पाठशाला का उद्घाटन करते हुए कहीं.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिले के इस सुदूर पंचायत जो कभी नक्सल प्रभावित रहा है, वहाँ से पाठशाला की शुरुआत की जा रही है. इसे आगे सभी प्रखंडों में ले जाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यहां कृत्रिम मतदान का आयोजन किया जाना है जिसमें मतदाता सूची में नाम दाखिल किए जाने से लेकर उम्मीदवारी का पर्चा भरने, चुनाव प्रचार करने, चुनाव चिन्ह आवंटित होने, ईवीएम-वीवी पैट से मतदान करने, चुनाव परिणाम घोषित करने तथा विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान करने तक का कार्य किया जाएगा.

मौके पर उपस्थित डीडीसी रौशन कुशवाहा ने कहा कि चुनाव पाठशाला मतदाताओं समेत नए और भावी मतदाताओं को शिक्षित व चुनाव साक्षर बनाने मे सहायक होगा. उन्होंने लोगों में पाठशाला के प्रति उत्साह और उमंग को सराहनीय बताया. अतिथियों का स्वागत जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने किया.

125 महिला-पुरुष बने मतदाता

कृत्रिम मतदान के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले कुल 125 लोगों ने निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज कराया. अधिसूचना के पश्चात सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा ने आचार संहिता समेत समस्त प्रक्रिया से लोगों को अवगत कराया. कुल पांच लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें सीता देवी, गिरिजा देवी, दिलनवाज, सुदीष्ट मिश्रा और रूबी देवी शामिल थे. डीएम की उपस्थिति में उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार करते हुए अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगे.

वास्तविक वोटिंग की तरह पीठासीन पदाधिकारी और पोलिंग पार्टी ने चुनाव प्रारंभ किया. मतदाताओं से मत पर्ची प्राप्त कर हाथ में अमित स्याही लगाने और उनके हस्ताक्षर कराने के बाद उन्हें पेड़ के नीचे बनाए गए वोटिंग कंपार्ट्मेंट में भेजा गया. जहां उन्होंने अपने मन पसंद उम्मीदवार को वोट दिया और वीवी पैट पर निकलने वाली पर्ची द्वारा उसका परीक्षण किया.

पांच उम्मीदवारों में रूबी देवी हुईं विजयी

मतदान समाप्ति की घोषणा के पश्चात ईवीएम के कंट्रोल यूनिट को सील कर मतगणना स्थल पर ले जाया गया. मतगणना के पश्चात उम्मीदवारों को प्राप्त वोटों की घोषणा की गयी. जिसमें सीता देवी को 12, गिरिजा देवी को 7,दिलनवाज को 21, सुदीष्ट मिश्रा को 19 और रूबी देवी को 26 मत तथा नोटा को तीन मत प्राप्त हुए. इस प्रकार रूबी देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिलनवाज से पांच मतों के अंतर से विजयी घोषित की गयीं. बीडीओ अविनाश कुमार ने पाठशाला में जीत का प्रमाण पत्र रूबी देवी को सौंपा.

पाठशाला समाप्ति के बाद लोगों को ओपेन वीवी पैट और ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया. बीच बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो का मनोरंजन किया गया. प्रक्रिया का संचालन माणिकांत तिवारी, सुनील कुमार, ओम प्रकाश राम, धर्मेन्द्र पांडेय आदि ने किया.

0Shares

Chhapra: जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं ने अब तक सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दी है. आए दिन जिले में कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं. सबसे ज्यादा 2 पहिया वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. फिर भी लोग वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं. हमारी थोड़ी सी समझदारी हमें इन हादसों का शिकार होने से बचा सकता है.
वाहन चलाते इन बातों का रखें ध्यान: 

बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के गाड़ी ना चलायें. नाबालिग को बिल्कुल न चलाने दें. तेज रफ्तार से गाड़ी बिल्कुल ना चलायें. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें अगर बात करनी है तो गाड़ी को साइड में खड़ी करके बात करें. अगर सड़क पर कहीं गाड़ी पार्क करते हैं तो गाड़ी को पूरी तरह बायें दबाकर पार्क करें ताकि अन्य वाहन आसानी से पास हो सकें.

ये वही छोटी छोटी बातें हैं जिनका वाहन चलाते समय ख्याल रखकर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है. एक बात बिल्कुल मत भूलीये जब भी आप घर से निकलते हैं तो घर में कोई आपके वापस आने का भी इंतजार करता है.

0Shares

Manjhi: रविवार को माझी थाना क्षेत्र के मांझी दरौली पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी. इस टक्कर से मटियार गांव निवासी संगीता देवी की 4 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में संगीता देवी भी बुरी तरह घायल हो गई घटना के बाद आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को संगीता अपनी बच्ची सुमन के साथ सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक ने मां बेटी को टक्कर मार दी. जिससे बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घायल संगीता देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर हटाया.

इस सड़क हादसे में घायल संगीता देवी के पति के बयान पर पुलिस ने सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज की है जिसके बाद में ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

0Shares

पानापुर: थानाक्षेत्र के भोरहा गाँव में 11हज़ार वोल्ट बिजली के तार चपेट में आने से दो गायों की मौत हो गयी. दोनों गायें गांव के ही बिगन राउत की बतायी जा रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगन में अपने दोनो गायों को अपने द्वार पर बांधे थे. तभी अचानक उनके घर के बगल से गुजरता हुआ 11हज़ार वोल्ट का तार टूटकर दोनों गायों के ऊपर जा गिरा. जिससे दोनों गायों को करंट लग गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पूर्व मुखिया सभा राय ने दूरभाष पर स्थानीय प्रशासन तथा बीडीओ को इसकी जानकारी दी.

0Shares