Chhapra: लोकसभा चुनाव करीब है ऐसे में नेता और राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर वार करने से नही चूक रहे है. जुबानी जंग के साथ पोस्टर वार भी शुरू हो गया है.

कांग्रेस पार्टी के नेता नरेंद्र प्रताप मिश्र के नाम से एक पोस्टर शहर के नगरपालिका चौक पर लगाई गई है. पोस्टर में काँग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा को माँ दुर्गा के रूप में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है. वही इस पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान शंकर के रूप में दिखाया गया है.

इस होडिंग के माध्यम से 3 फरवरी को पटना में आहुत कांग्रेस अध्यक्ष की जन आकांक्षा रैली में शामिल होने का आह्वान लोगों से किया गया है.

इसे भी पढ़े: कांग्रेस के जन अकांक्षा रैली सारण से 10 हज़ार कार्यकर्ता होंगे शामिल: जिलाध्यक्ष

नगरपालिका चौक पर होर्डिंग लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिषासुर दिखाने वाले पोस्टर को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कामेश्वर सिंह विद्वान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बचते दिखे. उन्होंने कहा कि फिलहाल होर्डिंग पर क्या दिखाया गया है उन्होंने देखा नही है. हालांकि उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता कांग्रेस पार्टी की संस्कृति है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण से अपने को अलग रखने की बात कही है.

दूसरी ओर पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता के द्वारा ऐसा किया गया है. प्रियंका गांधी के पति भ्रष्टाचार में लिप्त है. पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है ऐसे में उन्हें माँ दुर्गा के रूप में दिखाना माँ दुर्गा का अपमान है.

कुल मिलाकर इस पोस्टर के जरिये लोकप्रियता बटोरने की कोशिश की गई है. इसके लिए देवी देवताओं की तस्वीर का इस्तेमाल कहाँ तक उचित है आने वाला समय ही बताएगा.

0Shares

Chhapra/Amnour: कोचिंग पढ़ने गयी एक छात्रा के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना अमनौर थाना क्षेत्र की है, जहाँ इंटर में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा लापता हो गई है. वही लापता छात्रा की साइकिल और कपड़े मिलने से परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित है. परिजनों ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार अमनौर थाना के कुवारी गांव निवासी छात्रा घर से सुबह 7 बजे कोचिंग के लिये निकली थी. इसके बाद वो घर नहीं लौटी. वही अमनौर-बगही सड़क पर सर्वोदय मेला के पास सड़क किनारे ग्रामीणों ने लावारिस हालत में उसकी साइकिल, बैग, कपड़े और खून के निशान देखे. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की और आगे की छानबीन में जुट गई है.

गांव के 5 लोगों पर परिजनों ने लगाया आरोप

वही दूसरी ओर परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों पर छात्रा को गायब करने का आरोप लगाया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. एफएसएल टीम को कपड़े में खून के निशान नहीं मिले है.

आपको बता दें कि इससे पहले छपरा शहर से भी एक 8 वर्षीय छात्र लापता हुए था जिसे पुलिस बरामद नही कर सकी थी. बाद में पुलिस ने उसकी लाश बरामद की थी.

0Shares

सारण में ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में दोनों चालक जख्मी

नगरा: ज़िले के नगरा ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात्रि दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर में दोनो चालक बुरी तरह सर जख्मी हो गए.

जख्मी चालक दिघवारा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी रामबाबू चौरसिया का पुत्र 35 वर्षीय धनराज कुमार तथा दूसरा चालक डोरीगंज लालेश्वर राय का पुत्र 28 वर्षीय रबिन्द्र राय बताये जाते है.

30 हज़ार कूड़ेदान खरीदेगा छपरा नगर निगम

घटना स्थल से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरा जलालपुर मुख्य पथ नगरा मदरसा के समीप करीब 10 बजे रात्री तेज रफ्तार में जलालपुर के तरफ से आ रही ट्रक तथा नगरा के तरफ से जा रही ट्रको में आमने सामने की टक्कर हो गई.

इस टक्कर में दोनों ट्रक के चालक जख्मी हो गए जख्मी चालक को स्थानीय लोगो ने लोगो ने ट्रक में फसे चालक को किसी भी तरह बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची नगरा ओपी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में घायलों को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.

प्रभारी चिकित्सक डॉ महेंद्र मोहन ने बताया को दोनों चालको को काफी चोट आई है जिसे उपचार किया गया है.

0Shares

Chhapra: शहर के नेवाजी टोला स्थिति ए.बी.सी. प्रेपरेट्री रेजिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बच्चों की प्रस्तुति देख कर मुख्य अतिथि सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भावविभोर हो गए और सराहना की. इस अवसर पर प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया.


पुलिस अधीक्षक ने अपने बच्चो एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी नागरिकों को संविधान के अनुसार ही कोई काम करना चाहिए. उन्होंने विशेषकर अभिभावकों को सलाह दी की बच्चों की सभी जिम्मेवारी शिक्षकों पर ही नहीं छोड़ देनी चाहिए बल्कि बच्चों कों नैतिक मूल्यों का ज्ञान अभिभावक व शिक्षकों को मिलकर देना चाहिए.

इसे भी पढ़े: पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन

कार्यक्रम में हिमांशु, सुशांत, आयुष, पीयुष, सिमरन, मासूम, अलका, साक्षी श्रेया, संदीप मोहन आदि बाल कलाकारों ने भाव नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी. जिसे सभी ने सराहा.

इसे भी पढ़े: बारात निकलने से पहले पहुंची पुलिस, पत्नी ने पति को कराया गिरफ्तार

धन्यवाद ज्ञापन रीता देवी ने किया. वही प्राचार्य रीता सिंह और निर्देशक शम्भु प्रसाद द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: भारत युवाओं का देश है युवाओं से देश को बड़ी अपेक्षा है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने देवरिया ग्राम में कहीं. वे योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में शिक्षाविद् रामदेव पांडेय की द्वितीय पुण्य तिथि की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान व विज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों व प्रखंड के बेस्ट टीचर्स के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि युवा बेहतर कार्य कर देश को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. इसके लिए युवाओं को बेहतर शैक्षणिक प्रबंधन, निरंतर अभ्यास व बेहतर आचरण की आवश्यकता है. इसमें क्विज प्रतियोगिता की बडी भूमिका है. य़ह दिमागी व्यायाम के रूप में उनके करियर को बेहतर बनाने में मदद करती हैं. उन्होंने य़ोगी बाबा क्विज क्लब द्वारा पिछले 19 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि य़ोगी बाबा क्विज क्लब के बारे मे चर्चा छोटे से गांव से निकलकर पूरे बिहार में हो रही है.

उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप ए कक्षा 4- 5 के टॉपर अनुषा कुमारी ग्लोबल पब्लिक स्कूल अनवल ,ग्रुप बी कक्षा 6,7 के आनंद दर्शन ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल जलालपुर, ग्रुप सी आठवीं के टॉपर दीपाली कुमारी राजकीय बुनियादी विद्यालय बलुआ बनियापुर, ग्रुप डी कक्षा नवम् के टापर सूरज कुमार संन्यासी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सम्होता, ग्रुप `ई´ दशम के टापर ब्रजेश कुमार यादव यूनिक ट्यूटोरियल तथा ग्रुप एफ 12वीं के टॉपर अजीत कुमार कोपा को ट्रॉफी, डिक्सनरी व लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया. वही उन्होने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मे कार्य करने वाले शिक्षकों मे से वर्ष 2018 के लिए पैनल टीम द्वारा चयनित पांच बेस्ट टीचर्स को तथा योगी बाबा क्विज क्लब के ह्वाट्स ग्रुप पर चलाए जा रहे बताओ तो जाने श्रृंखला के चयनित दस टापर्स को भी सम्मानित किया. इसके पहले उन्होने शिक्षाविद् के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी.

कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए ग्रामीण डाक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर कुंवर ने योगी बाबा क्विज क्लब के 19वर्षों के स्वर्णिम इतिहास के बारे विस्तार से बताते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन माधोपुर पंचायत के मुखिया राजेश मिश्रा, साहित्यकार तीर्थराज शर्मा, शिक्षक जितेंद्र मिश्र रविंद्र सिंह गीतकार व कवि विजेंद्र तिवारी बीडीसी प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

स्वागत गीत शिक्षिका जयंती राय ने मधुर स्वर में प्रस्तुत कर सबमे श्रद्धाभाव भर दिया ।विजय बाबा की सांस्कृतिक मंडली ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना तथा महेंद्र मिश्र की पूर्वी गीतों से कार्यक्रम में शमा बांध दिया,

कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी, डिक्शनरी से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 2018 मे बेहतर कार्य करने वाले जलालपुर प्रखंड के 5 बेस्ट टीचर जितेंद्र मिश्र, रविंद्र सिंह, कामेश्वर राम, उमाशंकर साह, दिलीप कुमार सिंह को सांसद सिग्रीवाल ने अंग वस्त्र, डायरी पेन देकर सम्मानित किया. वहीं य़ोगी बाबा क्विज क्लब के ह्वाट्स एप ग्रुप पर चलाए जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रम` बताओ तो जाने श्रृंखला ´में पिछले 3 महीनों में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले 10 टॉपर्स को भी सांसद ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय़, पवन तिवारी व सुजीत दूबे ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर रामाशंकर मिश्र शांडिल्य प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, मंकेश्वर सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय हीतेश कुमार सिंह अशोक तिवारी दिलीप कुमार सिंह मिथिलेश सिंह सोनू गिरी, विकास सिंह, रविंद्र कुमार, सुशांत रंजन, अर्पिता सिंह, विकास, अनिल सिंह, विनोद सिंह, बंटी साह, प्रवीण तिवारी, प्रिंस यादव, जितेंद्र तिवारी, राकेश यादव, चंदन यादव सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: सार्थक हत्याकांड के विरोध में 28 जनवरी को जिले के सभी डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान जिले के सभी सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, प्राइवेट नर्सिंग होम, दुकानें सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेंगे. साथ ही छ्परा सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा भी ठप रहेगी. साथ ही साथ प्राइवेट अस्पतालों में आपातकालीन सेवा को भी 28 जनवरी को बंद कर दिया गया है. हालांकि सरकारी अस्पताल में आपातकालीन सेवा बहाल रहेगी.

सार्थक की हत्या के विरोध में जिले के सभी निजी स्कूल 28 जनवरी को बंद

आईएमए ने यह फैसला रविवार की शाम शहर के विभिन्न संगठनों के साथ हुई बैठक में लिया. आईएमए के पूर्व सचिव तौसीफ मुजत्फ़ा ने बताया कि सार्थक का शव मिले 4 दिन हो गए, लेकिन अभी तक पुलिस किसी खास मुकाम तक नहीं पहुंची है.

कातिलों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

सोमवार को आईएमए एवं विभिन्न संगठनों द्वारा सुबह 10:00 बजे सदर अस्पताल से शांति मार्च निकालकर नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. जिसके बाद आइएमए द्वारा जिलाधिकारी सुमित कुमार सेन को एक मेमोरंडम भी सौंपा जाएगा तथा सार्थक के कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने के साथ-साथ स्पीडी ट्रायल कर के उन्हें सजा दिलाने की मांग की जाएगी.

स्वर्णकार संघ के आव्हान पर आभूषण दुकान भी रहेंगे बंद

आईएमए के साथ जिले के कई अन्य संगठन भी खड़े हो गए हैं जिसमें छपरा स्वर्णकार संघ ने भी 28 जनवरी को जिले के सभी स्वर्ण दुकानों को बंद करने का फैसला किया है. सार्थक को न्याय दिलाने के लिए छपरा बार एसोसिएशन, कानू समाज,
शिक्षण संस्थाएं आदि एकजुट हो होकर कातिलों की गिरफ्तारी कर सजा की मांग कर रहे हैं.

 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव से पहले जिले भर के बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का तबादला किया जाएगा. सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इलेक्शन कमिसन ऑफ इंडिया के निर्देश के अनुसार ज़िले में एक स्थान पर 3 साल से ज्यादा वक्त से कार्य कर रहे है. वैसे कर्मियों को मतदान में किसी भी तरह से शामिल ना होने दें.

सारण में 17 हज़ार उपद्रवी तत्वों को पुलिस ने किया चिन्हित, होगी करवाई

सारण एसपी ने बताया कि काफी हद तक का पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर हो चुका है. लगभग 30 से 40% लोग बचे हुए हैं. जो 3 से 4 साल एक ही स्थान पर जमे हुए हैं. उन सभी लोगों को ट्रांसफर किया जायेगा. इन्हें दूसरे जिलों में भी ट्रांसफर किया जा सकता है. 

0Shares

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सारण ने 28 जनवरी को जिले के सभी निजी विद्यालयों को बंद करने का फैसला किया है. बीते दिनों सार्थक की हत्या की घटना का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि सारण में इस तरह की घटना पहली बार किसी बच्चे के साथ हुई है यह अपने आप में बहुत ही भयभीत करने वाला है.

छात्रों की सुरक्षा को लेकर एकजुट हुए छ्परा के कोचिंग संचालक

उन्होंने बताया कि सार्थक की हत्या के विरोध में जिले के सभी निजी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बंद करने का फैसला लिया है. 29 जनवरी से विद्यालय फिर से सुचारू रूप से चलेंगे. 

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के स्थानीय कार्यालय पर पूरे हर्षोल्लास के साथ 70वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अभाविप कार्यालय पर जिला प्रमुख डॉ• राजेश कुमार सिंह एवं नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया.

झंडोत्तोलन के पश्चात डॉ• राजेश कुमार सिंह ने छात्र युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन कर भारतवासी के लिए गर्व का दिन है. हर देशवासी को अपने मूल अधिकारों के साथ-साथ अपने मूल कर्त्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए.

मौके पर उपस्थित अभाविप छपरा के नगर संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के विवि प्रमुख आकाश कुमार, विभाग संयोजक रवि पांडेय, पूर्व प्रदेश सह मंत्री चरण दास आदि ने भी अपने – अपने विचारों को रखा. धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय मंत्री अमित कुमार ने किया.

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित कुमार सिंह, अपराजिता सिंह, विशाल कुमार, नगर सहमंत्री प्रकाश राज, रश्मि सिंह, सुबोध शर्मा, कला एवं संस्कृति प्रमुख प्रशांत कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी अंबुज कुमार, शालू पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Daudpur: मौर्य एक्सप्रेस का दाउदपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की घोषणा रेलवे ने आधिकारिक तौर पर कर दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दाउदपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दरअसल, मौर्यएक्सप्रेस का दाऊदपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर आम जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, जिसके बाद रेलवे ने इस पर संज्ञान लेते हुए मौर्य एक्सप्रेस को दाऊदपुर रेलवे स्टेशन और लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को एकमा रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव देने का निर्णय किया.
इस दौरान सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. ट्रेनों के ठहराव बढ़ने के बाद दाउदपुर और एकमा के लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी.

0Shares

Chhapra: सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल 25 जनवरी को 10 बजे दाउदपुर में गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस के ठहराव का एवं 12 बजे एकमा स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों के साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ़्रा वी के श्रीवास्तव एवं वाराणसी मंडल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.

से भी पढ़ें

छपरा: 11 दिनों से लापता था सार्थक, शव हुआ बरामद20

ज्ञात हो कि यात्री सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटिलपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का एकमा स्टेशन पर तथा 15028/15027 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस का दाउदपुर स्टेशन पर छः माह के लिये प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया है. 

12529 पाटिलपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से एकमा स्टेशन पर 17.52 बजे पहुंचकर 17.53 बजे छूटेगी। 12530 लखनऊ जं.-पाटिलपुत्र एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से एकमा स्टेशन पर 12.20 बजे पहुंचकर 12.21 बजे छूटेगी.

15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 25 जनवरी, 2019 से दाउदपुर स्टेशन पर 10.34 बजे पहुंचकर 10.36 बजे छूटेगी. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 जनवरी से दाउदपुर स्टेशन पर 12.26 बजे पहुंचकर 12.28 बजे छूटेगी.

0Shares

Chhapra: लोक स्वराज मिशन आर्थिक आजादी के बैनर तले गुरुवार को शहर में पदयात्रा निकाली गई. जिसमें मथुरा के बापू गांधी समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया. इस रैली का मुख्य उद्देश्य सांसदों और विधायकों का पेंशन बंद कराने को लेकर था. साथ वोटरों को पेंशन देने की बात कही गई. साथ ही साथ सरकारी योजनाओं की राशि लाभुकों को खाते में जाए इसकी भी मांग की गयी. यह रैली गांधी चौक से शुरु होकर मजरुलहक चौक पर समाप्त हुई.

एकमा और दाउदपुर स्टेशनों पर नई ट्रेनों के ठहराव का उद्घाटन करेंगे सांसद सिग्रीवाल

लोक स्वराज मिशन के प्रदेश अध्यक्ष बच्चू प्रसाद ने कहा कि देश में गरीबी और अमीरी की खाई को कम करने को लेकर बापू गांधी देश भर में भ्रमण कर रहे हैं. महात्मा गांधी ने इस देश को राजनीतिक आजादी दिलाई थी. अब बापू गांधी इस देश को आर्थिक आजादी दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

0Shares