युवाओ से देश को बड़ी अपेक्षा है: सिग्रीवाल

युवाओ से देश को बड़ी अपेक्षा है: सिग्रीवाल

Chhapra/Jalalpur: भारत युवाओं का देश है युवाओं से देश को बड़ी अपेक्षा है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने देवरिया ग्राम में कहीं. वे योगी बाबा क्विज क्लब के तत्वावधान में शिक्षाविद् रामदेव पांडेय की द्वितीय पुण्य तिथि की स्मृति में आयोजित सामान्य ज्ञान व विज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों व प्रखंड के बेस्ट टीचर्स के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि युवा बेहतर कार्य कर देश को नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. इसके लिए युवाओं को बेहतर शैक्षणिक प्रबंधन, निरंतर अभ्यास व बेहतर आचरण की आवश्यकता है. इसमें क्विज प्रतियोगिता की बडी भूमिका है. य़ह दिमागी व्यायाम के रूप में उनके करियर को बेहतर बनाने में मदद करती हैं. उन्होंने य़ोगी बाबा क्विज क्लब द्वारा पिछले 19 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि य़ोगी बाबा क्विज क्लब के बारे मे चर्चा छोटे से गांव से निकलकर पूरे बिहार में हो रही है.

उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप ए कक्षा 4- 5 के टॉपर अनुषा कुमारी ग्लोबल पब्लिक स्कूल अनवल ,ग्रुप बी कक्षा 6,7 के आनंद दर्शन ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल जलालपुर, ग्रुप सी आठवीं के टॉपर दीपाली कुमारी राजकीय बुनियादी विद्यालय बलुआ बनियापुर, ग्रुप डी कक्षा नवम् के टापर सूरज कुमार संन्यासी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सम्होता, ग्रुप `ई´ दशम के टापर ब्रजेश कुमार यादव यूनिक ट्यूटोरियल तथा ग्रुप एफ 12वीं के टॉपर अजीत कुमार कोपा को ट्रॉफी, डिक्सनरी व लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया. वही उन्होने प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों मे कार्य करने वाले शिक्षकों मे से वर्ष 2018 के लिए पैनल टीम द्वारा चयनित पांच बेस्ट टीचर्स को तथा योगी बाबा क्विज क्लब के ह्वाट्स ग्रुप पर चलाए जा रहे बताओ तो जाने श्रृंखला के चयनित दस टापर्स को भी सम्मानित किया. इसके पहले उन्होने शिक्षाविद् के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी.

कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए ग्रामीण डाक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश्वर कुंवर ने योगी बाबा क्विज क्लब के 19वर्षों के स्वर्णिम इतिहास के बारे विस्तार से बताते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. इसके पहले कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन माधोपुर पंचायत के मुखिया राजेश मिश्रा, साहित्यकार तीर्थराज शर्मा, शिक्षक जितेंद्र मिश्र रविंद्र सिंह गीतकार व कवि विजेंद्र तिवारी बीडीसी प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

स्वागत गीत शिक्षिका जयंती राय ने मधुर स्वर में प्रस्तुत कर सबमे श्रद्धाभाव भर दिया ।विजय बाबा की सांस्कृतिक मंडली ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना तथा महेंद्र मिश्र की पूर्वी गीतों से कार्यक्रम में शमा बांध दिया,

कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी, डिक्शनरी से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 2018 मे बेहतर कार्य करने वाले जलालपुर प्रखंड के 5 बेस्ट टीचर जितेंद्र मिश्र, रविंद्र सिंह, कामेश्वर राम, उमाशंकर साह, दिलीप कुमार सिंह को सांसद सिग्रीवाल ने अंग वस्त्र, डायरी पेन देकर सम्मानित किया. वहीं य़ोगी बाबा क्विज क्लब के ह्वाट्स एप ग्रुप पर चलाए जा रहे शैक्षणिक कार्यक्रम` बताओ तो जाने श्रृंखला ´में पिछले 3 महीनों में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले 10 टॉपर्स को भी सांसद ने सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन अखिलेश्वर पांडेय़, पवन तिवारी व सुजीत दूबे ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर रामाशंकर मिश्र शांडिल्य प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह, मंकेश्वर सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडेय हीतेश कुमार सिंह अशोक तिवारी दिलीप कुमार सिंह मिथिलेश सिंह सोनू गिरी, विकास सिंह, रविंद्र कुमार, सुशांत रंजन, अर्पिता सिंह, विकास, अनिल सिंह, विनोद सिंह, बंटी साह, प्रवीण तिवारी, प्रिंस यादव, जितेंद्र तिवारी, राकेश यादव, चंदन यादव सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें