Chhapra: शनिवार को हुए एक बैठक में सारण के युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि बढ़ रहे तापमान के साथ जिला के तमाम पंचायत में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा हैं, नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा हैं.

प्रशासन की नाकामियों के कारण पूरे जिले के पंचायत में ग्रामीण जनता को जल संकट की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा हैं. ग्रामीण लोगों को पीने का पानी का संकट सता रहा हैं.अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं,तलाब और पोखरा में भी पानी नहीं हैं.नहरों में पानी की समस्या के लिए जिला प्रशासन पहले से ही सचेत होता तो यह हालत आज उत्पन्न नहीं होती.

सुनील राय ने कहा कि अविलंब जिले के सभी पंचायतों में खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराई जाए तथा सभी पंचायतों में पानी की अविलंब व्यवस्था की जाए.उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि समय रहते इसकी व्यवस्था नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: गर्मी और लू के बीच धूप में खड़े होकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में तैनात पुलिस बल के जवानों को राहत पहुँचाने का रोटरी सारण ने एक सुन्दर प्रयास किया है. रोटरी सारण ने यातायात पुलिस के लिए छाते उपलब्ध कराये है.

शनिवार को इस छातों को सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय तथा यातायात प्रभारी राजेश सिंह को प्रदान किया गया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि यातायात पुलिस इस भीषण गर्मी तथा बरसात में यातायात को सुदृढ़ करने में अपना पसीना बहाते हैं, जिससे हमें यातायात में जाम की समस्या से न जूझना पड़े. यातायात पुलिस के मर्म को रोटरी सारण ने भलीभाँति महसूस किया और यातायात पुलिस के लिए दस छातों की व्यवस्था कर पुलिस अधीक्षक तथा यातायात प्रभारी राजेश सिंह के सुपुर्द किया गया हैं.

रोटरी सारण के इस कार्य की सराहना करतें हुए पुलिस अधीक्षक ने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा यातायात पुलिस के मर्म को महसूस करनें के लिए प्रशंसा भी की.

इसे भी पढ़ें: कुख्यात नट गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, सारण पुलिस को 3 साल से थी तलाश

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार यातायात प्रभारी राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.


0Shares

Chhapra: दाउदपुर थाना अंतर्गत बनवार ढाला के समीप वाहन चेकिंग के दौरान अवैध अग्नेयास्त्र और दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराध कर्मियों के विरुद्ध यूपी, सारण, सिवान और गोपालगंज के कई थानों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि कुख्यात अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी तलाश सारण पुलिस को विगत 3 सालों से थी. दोनों अपराध कर्मियों द्वारा यूपी, सिवान, सारण और गोपालगंज में सक्रिय रहकर लूटपाट की घटना को एवं गृह डकैती को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें: रोटरी सारण का प्रयास, धूप से बचने के लिए यातायात पुलिस को दिए छाते

उन्होंने बताया कि माझी थाना अंतर्गत मौना बाजार में घर में हुए डकैती में संलिप्तता थी. वहीं सिवान में राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में वोट मांगने के बहाने एक घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. पूछताछ के क्रम में कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं कई कांडों के खुलासा होने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि दाउदपुर थाना क्षेत्र की टोली का रहने वाला लोहा नट और दाउदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला दीपक प्रसाद को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

इन अपराधियों की सफल गिरफ्तारी हेतु छापेमारी में दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी, कोपा थाना अध्यक्ष देवानंद कुमार और दोनों थाना के सशस्त्र बल ने अहम भूमिका निभाई.

 

0Shares

Chhapra: एकमा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 45 वर्षीय राजेश्वर त्रिपाठी के रूप में हुई है. जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के पिंडी ग्राम के रहने वाले थे.

परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली से देवरिया आ रहे थे. इसी दौरान ट्रेन में नींद लग जाने के कारण वह छपरा पहुंच गए. इसके बाद वह छपरा से वापस ट्रेन पकड़ कर देवरिया जा रहे थे. इसी दौरान एकमा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

0Shares

Chhapra: शनिवार की सुबह बसडीला के पास हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय व्यापारी की मौत हो गई. मृतक जलालपुर प्रखंड के अशोक नगर गांव निवासी प्रेम नाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह हैं. मिली जानकारी के अनुसार वह शनिवार की सुबह छपरा जंक्शन से ऑटो पकड़ के जलालपुर अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान बसडीला के पास ऑटो पलट गया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

विकास की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा. जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह ने स्थानीय एकता भवन में आयोजित प्रमंडल-सह-जिला स्तरीय खरीफ महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर पर समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कृषि के क्षेत्र मे कार्यरत कर्मीगण को संबोधित करते हुए कहा कि किसान से अधिक से अधिक जुड़ाव रखें. आयुक्त ने कहा कि किसानों से मिलें और उनकी मूल समस्याओं को जानने की कोशिश करें और फिर उसका निदान निकालें.

आयुक्त ने कहा कि कृषि के विकास के लिए सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही है जिसकी समुचित जानकारी किसानों को दिया जाना जरूरी हैं, ताकि योजनाओं का समुचित लाभ किसानों को मिल सके. कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें. उन्होंने किसान रजिस्ट्रेशन में एकरुपता रखने की बात कही. डीजल अनुदान प्रक्रिया को और सरल बनाने को कहा ताकि किसानों को प्रखंड का चक्कर न लगाना पड़े.

खरीफ महोत्सव में बताया गया कि सारण प्रमंडल कृषि परिस्थितिकी क्षेत्र जोन-1 के अंतर्गत आता हैं, जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 1145.8 एम.एम हैं. इस परिस्थिति में किस तरह से खेती की जाए ताकि पैदावार अधिक-से अधिक हासिल हो. किसानों के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रमण्डल के निबंधित 1003722 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ डी.बी.टी. के माध्यम से किया जा रहा हैं. समारोह में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की भी जानकारी दी गई.

कृषि इनपुट अनुदान के तहत खरीफ वर्ष 2018 में सुखा प्रभावित होने के कारण प्रमण्डल के 298892 किसानों के बीच एक सौ अठाईस करोड़ एकसठ लाख चौहतर हजार तीन सौ अन्ठानवें रुपया अनुदान के रुप में वितरित किया गया जो राज्य में सर्वाधिक हैं. स्वास्थ हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में प्रमण्डल के कुल 689372 किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया गया. महोत्सव में कृषि यांत्रिकरण योजना, मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना, एकीकृत बीज ग्राम योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन योजना में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता की विस्तृत जानकारी दी गयी.

महोत्सव में राष्ट्रीय विकास योजना के अंतर्गत कृषि उपादानों (बीज, जैव उर्वरक, सुक्ष्म पोषक तत्व यंत्र) इत्यादि का अनुदान पर वितरण, संकर धान बीज वितरण, फसल प्रत्यक्षण एवं कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने की जानकारी दी गयी. महोत्सव मे आयुक्त सारण प्रमंडल लोकेश कुमार सिंह के साथ डॉ ब्रजेश कुमार, संयुक्त निदेशक (शष्य) फसल एवं प्रक्षेत्र, बिहार, पटना, संयुक्त निदेशक (शष्य) सारण प्रमंडल, छपरा, जिला कृषि पदाधिकारी, सारण एवं गोपालगंज, संयुक्त निबंधक, सहयोग समिति, सारण प्रमंडल छपरा, कृषि विज्ञानिक, कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चिमनी भट्ठा के समीप सीएसपी के पैसा लूट करने की योजना बनाते 6 अपराध कर्मियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सारण पुलिस के हत्थे चढ़े अपराध कर्मियों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र, जिंदा कारतूस, लूटी गई मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है.


शुक्रवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो ऑनलाइन सामान ऑर्डर किया करता था और जब सामान डिलीवरी के लिए डिलीवरी ब्वॉय सामान लेकर पहुंचता था तो सुनसान इलाके में ले जाकर लूटपाट किया करता था. डिलीवरी ब्वॉय से 2 अप्रैल को मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोबाइल एवं पैसा लूटा गया था. इन घटनाओं के बाद सारण पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसमे सफलता हासिल हुई है. पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधी राजा कुमार, अंकित कुमार, प्रदीप, धीरज कुमार, रतन कुमार, चंदन कुमार शामिल है.

उन्होंने बताया कि अपराधी राजा कुमार के पास से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस तथा फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है. वहीं धीरज उर्फ टमाटर के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस, फ्लिपकार्ट डिलेवरी बॉय से लूटा हुआ मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. अपराधी अंकित कुमार के पास से एक लूटा हुआ मोबाइल प्रदीप के पास से एक मोबाइल एक चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं रतन कुमार और चंदन कुमार के पास से एक एक मोबाइल बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि अपराध कर्मियों के विरुद्ध सारण के कई थानों में कई अपराधिक मामले एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

छापेमारी टीम में अमनौर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, एसआईटी मिथिलेश कुमार, अमनौर थाना के सशस्त्र बल के सिपाही एवं एसआईटी सारण की सिपाही और टेक्निकल सेल के सुमन कुमार ने इस घटना के उद्भेदन में अहम भूमिका निभाई है.


0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक विशेष बैठक हुई. जिसमे दीक्षांत समारोह मनाने के लिए 28 मई 2019 की तिथि निर्धारित की गई.

बैठक में विश्वविद्यालय के सभी सदस्य और सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन होंगे. इस बैठक में समाज विज्ञान में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को जय प्रकाश नारायण एवं प्रभावती जी के नाम से विशिष्ट पदक देने का निर्णय लिया गया. साथ ही साथ स्नातकोत्तर एवं स्नातक स्तर पर प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक देने तथा अन्य प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ.

इसके बाद निर्णय लिया गया कि मानद डाक्ट्रेट उपाधि के लिए जगमोहन सिंह राजपूत, अवकाश प्राप्त न्यायधीश शिवकृति सिंह, एन. के सिंह, अतिदेवा नन्द जी, प्रो. सुनैना सिंह का नाम कुलाधिपति के पास भेजा जाएगा. उसके बाद इन नामों में से कुलाधिपति के द्वारा चयन किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: भीषण गर्मी के कारण भू-जल स्तर मे आयी गिरावट से उत्पन्न पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए सारण DM सुब्रत कुमार सेन ने वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने का निर्देश दिया है. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र सहित सभी नगर पंचायतो में प्याऊ की व्यवस्था करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के टैंकर अथवा नल लगा हुआ सिन्टेक्स भेजने का निर्देश दिया गया है.

विभिन्न जगहों पर बोरिंग कराने का निर्देश
इसको लेकर सारण समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सात निश्चय की नल का जल योजना के तहत शेष बचे सभी वार्डों में इस माह के अंत तक बोरिंग कराकर वहाँ टावर बनाकर सिन्टेक्स लगाया जाय ताकि पेयजल की समस्या दूर हो सके. जिलाधिकारी ने कहा कि पाईप बिछाने का कार्य जून माह में करायी जाएगी, पहले सिन्टेक्स लगा दिया जाय, जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि प्रति दिन सभी बी.डी.ओ. से प्रतिवेदन प्राप्त करें कि उनके द्वारा कितने वार्डों में बोरिंग कराया गया.
लोगों की मदद के बनाया गया कंट्रोल रूम
जिलाधिकारी ने बताया कि पी.एच.ई.डी. विभाग के द्वारा अनुमण्डलों में पानी के टैंकर की व्यवस्था करायी गयी है. इसके लिए लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल छपरा के कार्यालय में 06152-244791 पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसपर प्रत्येक कार्य दिवस को 10 बजे पूवार्ह्न से रात्री के 8 बजे तक सूचना दी जा सकती है. इस संबंध में पी.एच.ई.डी को भी सहयोग करने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि बी.डी.ओ. प्रखण्ड के अधिकारियों एवं कर्मियों को भी इस कार्य में लगायें. जिलाधिकारी ने कहा कि अगले दो माह में हर घर नल का जल योजना को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायी जाय.

चापाकल मरम्मती के निर्देश

जिलाधिकारी के द्वारा पी.एच.ई.डी. के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि चापाकलों की मरम्मती के कार्य मे तेजी लाई जाय एवं विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में नए चापाकल गड़वाया जाए. विभाग के कनीय अभियंता सभी जगह भ्रमणशील रहकर कार्य करायें और संबंधित बी.डी.ओ. के सम्पर्क में रहें.

0Shares

Chhapra: जिले के गरखा थाना क्षेत्र के बसन्त रोड में संपत्ति के लिए सौतेले भाइयो ने एक- दूसरे पर चाकू से वार कर दिया. इस मामले में एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए. पिता की जायदाद को लेकर सौतेले भाइयो में जमकर घमासान हुआ.

बताया जाता हैं कि गरखा निवासी स्व. देव कुमार प्रसाद ने दो शादी की थी, जिसमे पहली पत्नी से रामाधार साह और दूसरी पत्नी से चार पुत्र हैं. पिता की मृत्यु के बाद रामाधार और उसके सौतेले भाइयो के बीच हमेशा संपत्ति के लिए विवाद होता रहा हैं.

आज रामाधार साह ने अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण के लिए सफेद बालू गिरवाया तो विवाद फिर शुरू हो गया. विवाद कुछ इस कदर भड़का की भाइयो के बीच मरने-मारने की नौबत आ गई. एक पक्ष के रंजीत साह और श्रीराम साह ने बताया कि बालू हटाने के क्रम में रामाधार ने जब चाकू चलाया तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जबकि बुरी तरह घायल रामाधार ने गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के क्रम में बताया कि उसके सौतेले भाई उसके हिस्से की जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए आज उनलोगों मुझपर हमला बोल दिया. फिलहाल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया हैं. गरखा थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया की प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई हैं.

 

0Shares
पानी के लिए कतार में खड़े लोग

Chhapra: ऊपर की तस्वीर मढ़ौरा प्रखंड के तेजपुरवा गाँव की है. जहां लोग पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं. जिले के कई स्थानों पर संकट बढ़ते जा रहा है. पानी की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. स्थिति यह है कि विभिन्न गांवो व पंचायतों में चापाकल सुख जाने के कारण लोगों को पीने योग्य पानी की घोर किल्ल्त का समाना करना पड़ रहा है.


रेलवे स्टेशन से पानी ला रहे लोग
लोग रेलवे स्टेशन पर लगे चापाकल से पानी भर रहे हैं. इसके लिए भी उन्हें कतार में लगना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है जिन्हें घर से काफ़ी दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है. लोगों को खाना बनाने से लेकर नहाने तक के लिए पानी दूर दराज से ढोकर लाना पड़ रहा है.
वाटर लेवल का स्तर 22 से 25 फिट नीचे चला गया
जिले में वाटर लेवल का स्तर 22 से 25 फिट नीचे चला गया हैं. टीले तथा ऊंचे जगहों पर तो यह समस्या और बढ़ गयी हैं. मुख्यमंत्री की 7 निश्चय योजना के तहत आने वाले नल-जल योजना भी पूरी तरह से अव्यवस्थित नजर आ रही हैं. लोगों का कहना हैं कि ये योजना तो शुरू हुई हैं लेकिन इसका अभी लाभ नही मिल रहा हैं. कुछ लोगों ने कहा कि पाइप घर-घर दौर गयी हैं लेकिन पानी कि सप्लाई नही हो रही हैं. मालूम हो कि बिहार के कई जिलों में पानी की संकट उत्पन्न हो गई हैं, इसका सीधा असर पेयजल से लेकर सिंचाई तक पड़ रहा हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने PG प्रथम सेमेस्टर 2017-19 में नामांकन के लिए मेधा सूची प्रकाशित कर दिया है. छात्र मेधा सूची को विश्वविद्यालय के वेबसाइट adm.jpuresults.in पर देख सकते हैं. नामांकन की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हो गई. जिन छात्र-छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम प्रकाशित हुआ है, वे ऑनलाइन आवेदन के छायाप्रति, स्नातक तृतीय वर्ष की अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन तथा सभी अन्य कागजातों का प्रिंटआउट के साथ संलग्न करके महाविद्यालयों तथा जेपीयू के पीजी के विभागों में सत्यापित करा कर के जमा करेंगे. सत्यापन के बाद ही छात्रों का नामांकन स्वीकार किया जाएगा.

3974 सीटों पर होगा नामांकन
मेधा सूची का निर्धारण अंक के आधार पर हुआ हैं. जेपीयू के अन्तर्गत आने वाले सभी छपरा, सीवान तथा गोपालगंज के पीजी महाविद्यालयों में अलग अलग विषयों में 3974 सीटें खाली हैं. इनमे सबसे ज्यादा जेपीयू के पीजी विभाग में 992 सीटें हैं, राजेन्द्र कॉलेज में 982, डीएवी सीवान में 915 तथा जगदम कॉलेज के 448 सीट अलग अलग विषयों में खाली हैं.

आपको बता दे कि पीजी का सत्र अभी तीन साल पीछे चल रहा हैं. नियमित सत्र के अनुसार अभी सत्र 2019-21 का नामांकन होना चाहिए था लेकिन 2017-19 का नामांकन अब शुरू होगा. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन सत्रों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश कर रहा हैं.

इन विषयों के लिए छात्रों ने किया हैं अप्लाई

स्नातक पास छात्रों ने पीजी सत्र 2017-19 में नामांकन के लिए भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्र, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य तथा गृह विज्ञान में नामांकन के लिए अप्लाई किया था.

0Shares