Chhapra: सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में छात्रा को कार से अगवा कर हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 3 अन्य को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थानाक्षेत्र में हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित डेरनी थानाक्षेत्र के पिरारी गाँव निवासी राणा प्रसाद को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल 3 अन्य के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उनके घरों में कुर्की की कार्रवाई भी की गयी है.

यह था मामला: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

आपको बता दें कि सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही इंटर की छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के अनुसार कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित के बयान पर एक युवक को नामजद किया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.07.2019 शनिवार को पूर्वाह्न 10ः30 बजे व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा-दावा, परिवारिक विवाद, श्रम संबंधी विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, वन अधिनियम और पानी बिल एन.आई. एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन मामलों से संबंधित वादों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा.

सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के द्वारा बताया कि इन सभी प्रकार के विवादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को दिनांक 13.07.2019 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च के तत्काल समाप्त करायें. वाद लोक अदालत में ले जाने के लिए आप न्यायालय से सम्पर्क करें जिस न्यायालय में आपका मामला लंबित है. यदि अपका वाद लोक अदालत में निष्पादित होता है तो आप दाखिल न्याय शुल्क वापस पाने के हकदार हैं.

जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी.

0Shares

Chhapra: सारण के मांझी प्रखंड के जैतपुर पंचायत का लक्ष्मीपुर गांव विगत ग्यारह दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है. गांव में बिजली सप्लाई शुरू करवाने के लिए ग्रामीण एकमा जेई से लेकर छपरा डीएम के चौखट तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन गांव में बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई. ग्रामीण राजेश सिंह, विजेन्द्र सिंह, अरूण सिंह,फागु भगत सहीत ग्रामीणों ने बताया कि 20 जून को हुई बरसात व आंधी के दौरान माने गांव के गणेश जी के मंदिर के निकट बिजली का तार टूटकर गिर गया. जिससे पूरे गांव में बिजली गुल हो गई.

टूटे तार को जोड़ने के लिए ग्रामीण ने आज से सात दिनों पूर्व भी एकमा में 132 पावर ग्रिड पर प्रदर्शन कर बिजली सप्लाई शुरू करवाने की मांग की गयी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने एकमा जेई, अधीक्षण अभियंता, छपरा सदर एसडीएम एवं छपरा डीएम के पास ज्ञापन दे लक्ष्मीपुर गांव में बिजली सप्लाई पुनः बहाल करने की मांग की.

लेकिन बिजली गुल होने के दस दिन बीत जाने एवं कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को एक बार फिर एकमा में 132 पावर ग्रिड का घेराव कर प्रर्दशन किया, पावर ग्रिड घेराव की सूचना पर एकमा थाना प्रभारी मय दल बल के साथ पावर ग्रिड पहुंचे वहां बिजली विभाग के वरिय अधिकारियों से बात कर कल तक लक्ष्मीपुर गांव में बिजली सप्लाई शुरू करवाने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाने की अपील की.

0Shares

Chhapra: Rotary Club Chapra ने सत्र 2019-20 के प्रथम दिन सदर अस्पताल के रक्तकोष में इंडियन रेड क्रास सोसायटी के साथ रक्त दान शिविर का आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें: SDO के नेतृत्व में शहर में हटाया गया अतिक्रमण, ऑन द स्पॉट कटा चालान

रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन और सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के द्वारा किया गया. इस अवसर ओर डॉ. एमपी सिंह, सदर अस्पताल के मैनेजर एवं रोटरी अध्यक्ष डॉ बी के सिन्हा, सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शहजाद आलम, रेड क्रास सचिव जीनत मसीह आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर मंजीत कुमार, शहीद अनवर, बप्पी कुमार, रमेश कुमार, रितेश कुमार सिंह, सुमेश कुमार, विकास कुमार, रितिका कुमारी, अनूप कुमार, भुनेश्वर कुमार, प्रिंस कुमार, मृणाल राज, प्रिया कुमारी ने रक्तदान किया. क्लब के सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक कार्य होते रहेंगे. जिससे समाज का कल्याण हो सके.

0Shares

Patna/Chhapra: ग्रामीण कार्य विभाग ने बड़े पैमाने पर सूबे के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले किये है. सारण जिले के तीन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले किये गए है. जिनमे मशरक, सोनपुर और मांझी शामिल है.

मशरक के प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला नरपतगंज, अररिया हुआ है. वही माझी के प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा का तबादला राजगीर, नालंदा और सोनपुर के बीडीओ आफ़ताब आलम का तबादला समस्तीपुर के बिठान प्रखंड पदाधिकारी के रूप में किया गया है.

0Shares

Chhapra: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित दिव्यांग रथ वितरण समारोह में दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के ऐच्छिक कोष से 110  दिव्यांगों को स्कूटी का वितरण किया गया.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दिव्यांग को परेशानी ना हो इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. दिव्यांगों को कहीं आने जाने में सहूलियत हो इसके लिए उन्हें स्कूटी का वितरण किया गया है. ताकि वह कहीं से भी कहीं आ जा सके और किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें. और आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा के लिए सभी आगे आये और मानवता का धर्म निभाये. 

उन्होंने कहा कि सूबे का कोई भी दिव्यांग सरकार की सेवाओं से वंचित ना रहे इसके लिए सभी प्रयास किये जा रहे है. सुशील मोदी ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की सराहना करते हुए है कि अबतक किसी सांसद ने जो काम नहीं किया वह सिग्रीवाल कर रहे है, जो सराहनीय है.  

दिव्यांगों होंगे आत्मनिर्भर: सिग्रीवाल
वही सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि दिव्यांगों को किसी का सहारा लेकर या विनती करके कही आना जाना पड़ता था. इन परेशानियों को देखते हुए उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूटी का वितरण किया गया है. इसके माध्यम से अब वे भी अपनी मर्जी से कही आ और जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें परिवार के किसी सदस्य या अन्य व्यक्ति पर निर्भर नही रहना पड़ेगा.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, मनोरंजन सिंह धूमल,  जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जदयू के वरीय नेता शैलेन्द्र प्रताप, लोजपा के केशव सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,  भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा नेता राहुल राज, राणा प्रताप डब्लू, प्रकाश रंजन निक्कू समेत एनडीए के नेता उपस्थित थे.

0Shares

  • जिले में जल संचयन को लेकर DM ने की बैठक
  • नहरों, कुओं, तालाबों के जीर्णोद्धार का निर्देश
  • सरकारी भवनों के छतों पर लगेगा Water Harvesting System
  • जल संचयन के लिए नए संरचनाओं का होगा निर्माण 
Chhapra: सारण में जल शक्ति अभियान 1 जुलाई से 15 सितंबर तक चलेगा. दरसअल कम पानी वाले जिलों एवम प्रखंडो को चिन्हित कर केंद्र सरकार जल संरक्षण वाले उपायों को अपनाने के लिए जल शक्ति अभियान प्रारंभ कर रही है.इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्र में भू-जल स्तर की स्थिति अत्यन्त गंभीर देखते हुए निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र में अवस्थित ऐसे सभी पोखरा / कुओं / नहर / पईन आदि की सूची तैयार कर ली जाये. जिनका जीर्णोद्वार आवश्यक है. इसके अतिरिक्त जल संरक्षण / संचयन से संबंधित नयी संरचनाओं के निर्माण के लिए अतिशीघ्र जगह चिन्हित कर लिया जाए. तथा इससे संबंधित कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराना सुनश्चित करें.

घरों की छतों पर लगेगा Water Harvesting System
नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, छपरा को यह निर्देशित किया गया कि तीन हजार वर्ग फीट से अधीक क्षेत्र में बनने वाले घरों की छतों पर Water Harvesting System तैयार कराने हेतु आमजन को जागरूक करना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही कहा गया कि कि ऐसे सभी भवनों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाए जिनकी छतों पर तैयार करना आवश्यक हो तथा इस सूची को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराया जाय.

इसे भी पढ़े: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, परसा एकमा, सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा एवं रिविलगंज को यह निदेशित किया गया कि अपने-अपने नगर क्षेत्र के ऐसे सभी पोखरा / कुओं / नहर / पईन आदि की सूची तैयार कर ली जाये जिनका जीर्णोद्वार आवश्यक है. साथ ही जल संरक्षण / जल संचयन से संबंधित नये संरचनाओं के निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर लिया जाए. सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को निदेशित किया गया कि जल संचयन / संरक्षण से संबंधित जीर्णोद्वार की कम से कम तीन-तीन योजनाओं के साथ ही नयी योजनाओं के संबंध में कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह के अंदर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

हर जगह पेड़ लगाने का निर्देश

सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को यह निदेशित किया गया कि प्रत्येक पंचायत में कम से कम दो – दो जल संरक्षण / संचयन से संबंधित योजनाओं को चिन्हित कर उन्हें पूर्ण कराया जाए. प्रत्येक पंचायत में कम-से-कम तीन-तीन यूनिट वृक्षारोपण कार्य कराया जाए. इस हेतु निजी / सार्वजनिक स्थलों का चयन कर इसके संबंध में कार्य योजना तैयार कर ली जाए. वृक्षारोपण के संबंध में यह निदेशित किया गया कि सरकारी संस्थाओं (प्रखण्ड परिसर, विद्यालय परिसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, विद्युत उपकेन्द्र परिसर, इंजिनियरिंग कॉलेज परिसर, आई0टी0आई0 परिसर, पंचायत भवन, मंदिर / मस्जिद प्रांगण आदि) में वृक्षारोपण को प्राथमिकता देने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी वृक्षारोपण कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारियों को यह निदेशित किया गया कि आवश्यकतानुसार जगह चिन्हित कर चेक डैम बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.बैठक के माध्यम से वन प्रमण्डल पदाधिकारी, सारण वन प्रमण्डल को यह निदेशित किया गया कि जिला में वनीकरण / वृक्षारोपन से संबंधित कार्य योजना तैयार कर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में उपलब्घ कराना सुनिश्चित करे.

कुओं का होगा जीर्णोद्धार

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल छपरा :- बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल छपरा को यह निर्देश दिया गया कि जिला के सभी परंपरागत कुओं को चिन्हित कर उनके जीर्णोद्वार की कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए. उपस्थित कार्यपालक अभियंता द्वारा यह बताया गया कि सभी सरकारी ट्यूबबेल पर सोखपीट बनाने से जल संरक्षण के कार्य में काफी मदद हो सकती है.नहर प्रमण्डल :- बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, नहर प्र्रमण्डल को निर्देश दिया गया कि पुराने नहरों के जीर्णोद्वार के लिए कार्य योजना तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ ही नहर के पानी के अधिकतम उपयोग के लिए प्रचार – प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए.

मछली पालन :- बैठक में उपस्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि 10 हेक्टेयर क्षेत्र में निजी भूमि पर नये पोखरा का निर्माण कार्य चल रहा है तथा 05 पोखरों का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है. इस संबंध में यह निदेशित किया गया कि उनके विभाग से जहां जहां पोखरा निर्माण कार्य किया गया है उसकी सूची एवं संबंधित फोटो ग्राफ, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही जल संचयन / संरक्षरण से संबंधित नयी संरचनाओं के निर्माण के संबंध में कार्य योजना तैयार कर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

लघु सिंचाई- बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई द्वारा यह बताया गया कि सरकारी पोखरों के जीर्णोद्वार हेतु विभाग से निदेश प्राप्त है. इस संबंध में निदेशित किया गया कि सभी अंचलाधिकारियों से सरकारी पोखरों की सूची प्राप्त कर पोखरों के जीर्णोद्वार की कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई प्रारंभ की जाए तथा कार्य योजना से अवगत कराया जाए.

जागरूकता का  कार्य

बैठक में यह निदेशित किया गया कि जल संरक्षण / संचयन के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु स्वयं सहायता समूहों / पंचायती राज संस्थाओं / स्वच्छाग्रहियों / नेहरू युवा केन्द्र / स्कूल के बच्चों विश्व विद्यालय एवं इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रों / स्थानीय छळव् को अभियान मे शामिल करना सुनिश्चित किया जाए ताकि भारत सरकार द्वारा संचालित जल शक्ति अभियान को सफल बनाते हुए भू-जल स्तर को बढ़ाया जा सके.
0Shares

Chhapra: भेल्दी थाना क्षेत्र के झौआ पट्टी विद्यालय के समीप साइकिल से घर जा रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में 5 लोगों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे बसंत रोड पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए. भेल्दी थाना पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा अपने स्कूल में कुछ कागजात लेने के लिए आई थी और वहां से लौटते वक्त पांच युवकों ने उसे कार से अगवा कर लिया और चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.

इस मामले में लड़की ने एक युवक की पहचान की है. वहीं चार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शनिवार को आदर्श हाई स्कूल, नैनी के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. नवनिर्मित गेट का फीता काटकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें: …इस वजह से मैदान पर लेट गए खिलाड़ी

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद इस उच्च विद्यालय को प्रवेश द्वार अब नसीब हुआ है. अब बच्चों को पढ़ने में कोई बाधा नहीं आएगी. ग्रेनाइट युक्त व लोहे के गेट से बने इस विद्यालय के मुख्य गेट के बनने के बाद इसका लूक ही बदल गया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के दौरान किसी तरह की समस्या बच्चों के आड़े आने नहीं दी जाएगी.

विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुझसे पहले के प्राचार्य ने केवल गेट की आवश्यकता बताई थी लेकिन किसी ने निर्माण कार्य शुरु नही किया. किन्तु मैंने 15 अगस्त को कहा था कि हर हाल में गेट निर्माण कराऊँगा आज वह पूरा हुआ है.

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे.

बता दें कि विद्यालय स्थापना के बाद से ही गेट का अभाव था. गेट के नहीं होने से छात्रों और शिक्षकों को काफी परेशानी होती थी. विद्यालय के दौरान ही आवारा पशु इसमें प्रवेश कर जाते थे. जिससे पठन-पाठन का कार्य प्रभावित होता था. लेकिन अब ये समस्या दूर हो गई.

 

इसे भी पढ़ें: वस्त्र व्यवसायी श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट को लेकर वित्तमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया

इसके बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौना पंचायत में तीन मुहानी से लेकर फुल मोहम्मद के घर तक बने नवनिर्मित सड़क एवं नाले के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने कहा की आनेवाले दिनों में लगभग क्षेत्र की सड़कों का निर्माण हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: जदयू नेता सह ज़िला समन्यवक संतोष कुमार महतो व जिला अध्यक्ष अलताफ आलम राजू द्वारा ज़िले के विभिन्न प्रखंडो में जदयू सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान मशरख, मढौरा, गड़खा परखण्ड में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान सभी प्रखंड अध्यक्षों तथा पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया.
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने समीक्षा करते हुए कार्यकताओं को कहा कि समय सीमा में ही सदस्यों की नियुक्ति कर दल को मजबूती प्रदान किया जाए. जिला अध्यक्ष अलताफ आलम ने कहा कि जो भी प्रखंड अध्यक्ष कोताही बरतने का काम करेंगे उनपर कार्यवाई होगी. समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बैधनाथ सिंह, विकल रतनेश भास्कर, गंगा महतो, रामधार सिंह, इमतेयाज परवेज आदि मौजूद थे.

सारण में दहेज की बाइक के लिए ससुरालवालों ने की महिला की हत्या, घर छोड़कर सभी फरार

 

0Shares

Mashrak: जिले के मशरख थाना क्षेत्र के कुदरियाँ गांव में दहेज की मोटरसाइकिल के लिए ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सास सुसर, ननद सभी घर छोड़कर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलने पर महिला के मायके वाले जब अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो महिला का शव आंगन में पड़ा मिला.

 

मृतक 28 वर्षीय नीतू देवी है. उसकी शादी 5 साल पहले कुदरियाँ गांव के हरेराम राम से हुई थी. महिला के मायके वालों ने बताया कि काफी दिनों से ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे थे. हाल ही में बाइक के लिए पैसा भेजा गया था. जिसे उन्होंने खर्च कर दिया. फिर दोबारा से बाइक खरीदने के लिए वो लोग पैसे मांग रहे थे. जिसको लेकर नीतू को हमेशा मारा पीटा जाता था.

हत्या की सूचना पड़ोसियों ने मायके वालों को दी. जिसके बाद मायके वाले पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही महिला के मायके वालों ने नीतू के पति उनकी दो ननद, सास, ससुर पर हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है.

0Shares

Chhapra: रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज के बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले के सीमावर्ती प्रखंड रिविलगंज के छात्रों के बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना से वंचित होने के संबंध में जानकारी दी. राहुल राज ने कहा कि नियम के अनुसार मैट्रिक एवं इंटर उत्तीर्ण छात्र बिहार राज्य के शैक्षणिक संस्थान के होने चाहिए. इसके लिए शिक्षा विभाग के संकल्प का अवलोकन किया जा सकता है. जिसमें बिहार के सीमावर्ती राज्यों से लगे प्रखंडों की सूची दिया गया है. उसमें सारण जिले का उल्लेख नहीं है.

बिहार सरकार द्वारा 12वीं उतीर्ण बच्चों को जिनकी उम्र 25 वर्ष वर्ष से कम है. उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा छात्र क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जा रहा है. जिसमें 4 लाख की राशि मिल रही है. जिससे छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सक. इसमें शर्त यह है कि बालिका श्रेणी के बच्चों को 1% ब्याज एवं बालक को 4 प्रतिशत ब्याज निर्धारित किया गया किया गया है. शर्त यही है कि छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 12वीं उत्तीर्ण हो. ऐसे बच्चे जिनका गृह प्रखंड किसी अन्य राज्य की सीमा से जुड़ा हुआ है. वह छात्र उस राज्य में 12वीं उत्तीर्ण हो उसे भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उपमुख्यमंत्री ने वित्त सचिव से बात कर स्टूडेंट कार्ड की सूचना का जानकारी लिया और उसको देखते हुए एझ सप्ताह समय जुड़वाने का आरक्षण दिया.

0Shares