Chhapra: झमाझम हो रही बारिश के बीच अज्ञात अपराधियो ने अमनौर बाजार में बीती रात्रि एक 22 वर्षीय महिला को चलती गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया और फरार हो गए. घटना अमनौर भेल्दी मुख्य मार्ग पर स्थित अमनौर बाजार की है जहाँ सड़क पर बोलेरो से अमनौर नई बाजार के पास महिला को फेंक बोलेरो सवार फरार हो गए.

इसे भी पढे: पानी मे डूबने से युवक की मौत, दो दिन बाद चंवर के पानी मे तैरता हुआ मिला शव

इसे भी पढे: आपदा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद को तैयार नीतीश सरकार: संतोष

सड़क पर फेंकी गई महिला को सड़क पर तड़पते हुए देख कुछ ग्रामीण अमनौर पीएचसी लेकर पहुंचे जहाँ उसकी मौत हो गई. तेज रफ़्तार गाड़ी से फेकने के क्रम में सर में गंभीर चोट आई जिससे महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने महिला के पास से मोबाइल जब्त करते हुए उससे मिले नम्बरों के आधार पर खोजबिन शुरू कर दिया है. बहरहाल महिला की मौत हो चुकी है लेकिन पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव के चंवर में युवक की डूबने से मौत हो गयी. युवक अचितपुर गांव का निवासी प्रकाश कुमार बताया जाता है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगो बताया कि प्रकाश दो दिन पूर्व घर से निकला था. घर नही आने पर परिवार के लोगो ने उसकी छान बिन शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नही चला. रविवार की सुबह घर के पीछे चंवर में पानी मे तैरता हुआ शव देखा गया. शौच के लिए गए लोगो ने शव को देखते ही पहचान कर ली और घर वालो की इसकी सूचना दी.

शव मिलने की खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी और देखते ही देखते वहाँ सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गयी. लोगो का कहना था कि युवक नशा का सेवन करता था.

उधर इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. युवक हलवाई का काम कर अपने परिवार के भरण पोषण का काम करता था.

0Shares

Chhapra: माननीय मुख्यमंत्री बिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्राप्त निदेश के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया था कि उनके अंचल में जितने भी सार्वजनिक तालाब/पोखर हैं. उसकी पंचायतवार सूची उपलब्ध करायी जाय.

सूची में यह स्पष्ट प्रतिवेदित किया जाय कि कितने तालाब/पोखर अतिक्रमणयुक्त हैं. सभी अंचलाधिकारियों के द्वारा सार्वजनिक तालावों/पोखरों की सूची उपलब्ध करायी गयी है.

इसे भी पढे: रचना ने रक्तदान कर मौत से जूझ रही एक महिला की बचाई जान, 19 बार कर चुकी है रक्तदान

जिसके अनुसार सारण में कुल 625 तालाब/पोखर है.

उपलब्ध कराये गये सूची के अनुसर छपरा सदर अंचल में 53, गडखा में 23, परसा में 27, अमनौर 18, लहलादपुर में 14, इसुआपुर में 11, रिविलगंज में 105, बनियापुर में 102 जलालपुर में 15, तरैया में 13, नगरा में 18, मकेर में 14, मढौरा में 21, पानापुर में 42, एकता में 21, दिघवार में 11, माँझी में 59 सोनपुर में 2, मशरख में 51, तथा दरियापुर में 5 तालाव/ पोखर हैं.

जिलाधिकारी के द्वारा जहाँ भी इन तालाबों पर अतिक्रमण है उसे तुरंत अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश अंचलाधिकारियों को दिया गया है.

इसे भी पढे:  कटाव की चपेट में 40 हज़ार वोल्ट वाला टावर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार, देखिये Video

0Shares

नगरा: खैरा थाना परिसर में नगरा अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद, खैरा थानाअध्यक्ष अरुणंजय कुमार एवं नगरा ओपी प्रभारी अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जिसमें भूमि से संबंधित विवादों का सुनवाई किया गया.

इसे भी पढे: नगरा: सहकारिता के माल गोदाम का दीवार गिरा

ज्ञातव्य हो कि अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से जमीन संबंधित विवाद के लिए दर्जनों आवेदन आया था, लोगो द्वारा दिए गए आवेदन के संदर्भ में शनिवार को दोनों पक्षों को नोटिस भेज कर खैरा थाना परिसर में उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने के लिए समय निर्धारित किया गया था. नोटिस के माध्यम से बुलाए गए दोनों पक्षों के लोगों द्वारा आपसी सहमति से कुछ मामलों का निपटारा किया गया.

इसे भी पढे: कटाव की चपेट में 40 हज़ार वोल्ट वाला टावर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार, देखिये Video

वहीं कुछ मामले पेचीदा होने के चलते और आपसी सहमति न बनने के कारण कोर्ट द्वारा निपटारा करने का सालाह लोगों को दिया गया. तथा कुछ मामलों के लिए अगले तारीख पर उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया गया. जनता दरबार मे कोई पक्ष आपस मे बकझक तथा झगड़े न करे इसके लिए खैरा थाना पुलिस के कर्मचारी मुस्तैद थे.

0Shares

परसा: गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गांव के बीचो बीच से गुजर रही 40 हज़ार वोल्ट के धारा प्रवाहित तार वाला टावर कटाव की कगार पर है.

इसे भी पढे : अब घर बैठे App और वेबसाइट के जरिए छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में लगेगा नंबर, जानिए कैसे

इसे भी पढे : गंगा, गंडक, सोन और सरयू के जल स्तर में वृद्धि जारी, कटाव से तटीय इलाकों के लोगों की बढ़ी चिंता

इसे भी पढे : Video: छपरा में लगातार हो रही बारिश से गिरी दीवार, एक महिला की मौत, बाल-बाल बचे दो मासूम

देखिये विडियो 

0Shares

Chhapra: गुमशुदा पंचायत सचिव की बरामदगी के लिए आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का शनिवार को घेराव किया. मुख्य सड़क को जाम कर जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

आपको बता दें कि जलालपुर प्रखंड के विशुनपुरा पंचायत के पंचायत सचिव हरेराम यादव 28 जून से लापता है. लगभग दो सप्ताह हो गए लेकिन उनकी बरामदगी नही हो सकी है. कोपा थाना क्षेत्र के भादपा गाँव निवासी हरेराम यादव की सकुशल बरामदगी हेतु कई बार ग्रामीणों और परिजनों द्वारा गुहार लगाई गई लेकिन अब तक पुलिस का हाँथ खाली है.

हालांकि विशुनपुरा पंचायत की मुखिया रिंकू सिंह के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के खैरा ढाला व फुटानी मोड़ का है बीती रात अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. बताते चले कि खैरा थाना क्षेत्र के खैरा रेलवे ढाला के के समीप मढौरा छपरा मुख्य पथ पर गुरुवार की देर रात्री अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना स्थल प्राप्त सूचनानुसार अपराधियों ने खैरा मढौरा मुख्य पथ पर खैरा रेलवे ढाला के पास करीब 30 वर्षीय युवक की रात्रि के समय गोली मार कर हत्या कर दी. उस समय हल्की हल्की बारिश हो रही थी. जिससे लोग अपने अपने घर मे पहले से ही दुबके हुए थे अचानक गोली की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के सोए हुए लोग दौड़कर बाहर आये तो देखे की सड़क पर खैरा ढाला के समीप देखें तो एक खून से लथपथ युवक पड़ा हुआ था.

घटना की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगो ने दिए.पुलिस पहुचकर उक्त युवक को उठा कर के सदर अस्पताल छपरा ईलाज करने ले गई. जहां छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक के तलाशी के दरमियान उसके पॉकेट से किसी भी प्रकार का कोई आईकार्ड या कोई अन्य पहचान की समान नहीं मिल पाया है. जिससे युवक की पहचान हो सके.खैरा थाना की पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं दूसरी घटना छपरा मढ़ौरा मुख्यपथ पर फुटानी मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने सुक्युरिटी गार्ड को छपरा से घर लौटने के दौरान अपराधियो ने चाकू मारकर घायल कर उसकी मोटरसाइकिल लूट लिया. खैरा थाना पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया. उक्त गार्ड खैरा थाना के मोहम्मद पट्टी गाँव के स्व संजीवन राय का पुत्र लालमोहन राय बताया जाता है.

उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उन लोगो ने अपनी गाड़ी की लाइट मेरे आँख के तरफ कर दिया तथा आ कर मेरे सिर में कट्टा लगा दिए. कागजात तथा मोटरसाइकिल लूट कर चले गए जाते वक्त मेरे पेट मे छुरी मार दिए. लालमोहन राय छपरा से ड्यूटी कर अपनी पैसन प्रो मोटरसाइकिल से घर मुहम्मद पट्टी लौट रहा था. थानाध्यक्ष अरुणंजय कुमार ने बताया कि दोनो मामले को जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के रामचौरा पंचायत के उसुरी कला गाँव में चिमनी ईट भट्टे के लिये मिट्टी कटाव से बने गड्ढे के पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई.

वहीं उसुरी कला गाँव के विजय सिंह के 8 वर्षीय पुत्र विशाल, विजय सिंह के ही बहनोई स्व० गुड्डू सिंह, ग्राम राहीपुर का 12 वर्षीय पुत्र धनु कुमार व उसुरी गाँव के ही कांग्रेस सिंह का 8 वर्षीय पुत्र प्रियांसु कुमार की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 3 बजे गड्ढे के पानी में डूब जाने से मौत हो गई. उन तीनों बच्चों की मौत की घटना से पूरा गाँव शोक में डूबा हुआ है.

0Shares

Dariyapur: प्रखंड के जितवारपुर निवासी शिवपूजन पंडित की पत्नी कुंती देवी जो हृदय रोग और यादोपुर निवासी चन्द्रावती देवी पति चन्द्रदेव माझी जो कैंसर रोग से पीड़ित हैं. इन दोनों महिलाओं को समुचित इलाज हेतु सारण के सांसद राजीवप्रताप रूढ़ि के प्रयास से क्रमशः 1.5 लाख और 80 हज़ार रुपये की राशि स्वीकृत हुई. ज्ञात हो कि इन मरीजों के इलाज के लिये स्थानीय कालीचरण सिंह, सच्चा राय , कृष्णानंद तिवारी ने सांसद श्री रूढ़ि को दूरभाष के माध्य्म से जानकारी मुहैया कराई थी. जिसको श्री रूडी ने गम्भीरता से लेते हुए इलाज की राशि आवंटित कराई.

इसी क्रम में बिहार भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह , अनिल सिंह, मो0 कमरुद्दीन अंसारी, चंदन सिंह ने पीड़ित के घर पहुच स्वीकृति पत्र सौपा. स्वीकृति पत्र पाते ही पीड़ित ने सांसद रूडी को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया.

इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि श्री रूडी ऐसे कार्यो के प्रति दृढ़संकल्पित हैं. इस तरह के नेक कार्य उनके द्वारा निरन्तर किया जाता रहा है. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि श्री रूडी को जानकारी मिलते ही ऐसे कार्यो के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं.

0Shares

मांझी: बिहार पुलिस की बदहाली का हाल यह है कि थाने टपक रहे हैं. वीडियो सारण जिले के मांझी थाना का है, जहां पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह पर बारिश की पानी लगातार टपक रही है. ऐसे में जैसे तैसे पुलिसकर्मी बैठ कर अपना काम कर रहे हैं. ऐसे में अगर पुलिसकर्मियों से किसी कार्य में देरी होती है तो लोग पुलिस के ही कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं.

मांझी थाना का भवन सुविधायुक्त नहीं है. अधिकांश कमरे भी जर्जर हालत में है. बारिश के दिनों में कमरों में पानी टपक रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं नही हैं. रहने वाले रूम में भी पानी भर गया है. थाने में पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से पुलिसकर्मी टेबल पर रखे कागजात को पानी से भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक से छिपा रखा है.

देखिये विडियो…

0Shares

Chhapra: भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग लगातार उठती रही है. भोजपुरी क्षेत्रवासी हमेशा से चाहते हैं कि भोजपुरी संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हो जाए.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मंगलवार को संसद में नियम 377 के अधीन सूचना के अंतर्गत इस मामले को उठाया.

इसे भी पढ़ें: सासंद रूडी ने अपनी ही सरकार को संसद में घेरा, बिहार में पर्यटन की अनदेखी को लेकर उठाए सवाल

सांसद सिग्रीवाल ने संसद में मांग उठाते हुए कहा कि अभिव्यक्ति के लिए भाषा की महत्ता और अनिवार्यता कितनी है हम सभी इस से अवगत हैं. इसी कारण व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र में बोली जाने वाली भाषाओं के विकास, प्रचार, प्रसार और मान्यताओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है. हमारे देश में अनेक भाषाएं बोली जाती हैं इन्हीं भाषाओं में से एक प्राचीन भाषा का भोजपुरी भी है. यह भाषा विश्व के कई देशों तथा देश के कई राज्यों में करोड़ों करोड़ों लोगों द्वारा बोली और समझी जाती है.

इतनी प्राचीन और बड़े भूभाग में बड़ी जनसंख्या में बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित किए जाने हेतु देश के अनेक संगठनों, प्रतिनिधियों द्वारा बहुत लंबे समय से संसद से लेकर सड़क तक आवाज उठाई जाती रही है. पूर्व की सरकारों द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाएगा. इसके बावजूद आज तक भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं किया जा सकता है.

सांसद सिग्रीवाल ने लोकसभा के अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाए. जिससे कि देश के अंदर वास कर रहे करोड़ों लोगों की भावनाओं और उनके विश्वास का आदर हो सके.

 

0Shares

New Delhi: लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी ही सरकार को सवालों में घेर लिया. श्री रूडी ने कहा कि बिहार में टूरिज्म के नाम पर आज तक केंद्र सरकार ने एक रुपया भी नहीं दिया. श्री रूडी ने अपना बातों को रखते हुए कहा कि वो 3 साल से फाइलों को लेकर घूम रहे हैं. लेकिन यह फाइलें भारत सरकार के किस कार्यालय में जाकर कहां विलीन हो जाती हैं उन्हें भी नहीं पता चल पाता.

सारण में डॉलफिन को लेकर सवाल

उन्होंने कहा कि गंगा और गंडक नदी में डॉल्फिन पाई जाती है. जो एक दुर्लभ जंतु है. डॉल्फिन को देखने हम विदेश जाते हैं, लेकिन बिहार के सारण में पाए जाने वाले डॉल्फिन को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही.

बिहार में पर्यटन को लेकर किये सवाल

इसके साथ ही रूडी ने सोनपुर पशु मेला को लेकर भी सदन में सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि सोनपुर में लगने वाला पशु मेला एशिया प्रसिद्ध मेला है. लेकिन मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने मांग की केंद्र सरकार डॉल्फिन और सोनपुर पशु मेला को इको टूरिज्म के अंतगर्त विकसित करें.

Read Also: बीच सड़क पर लगती है सुअरों की महफ़िल, लोगों में समाया महामारी का डर, प्रशासन मौन

श्री रुडी ने अपने मौखिक प्रश्न संख्या 207 में पूछा था कि बिहार में केंद्र सरकार इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए क्या कर रही है और क्या बिहार सरकार ने पर्यटन की विभिन्न परियोजनाओं के लिए धनराशि संस्वीकृत करने का अनुरोध किया है ? श्री रुडी ने पर्यटन मंत्री से इसका विवरण मांगा.

पर्यटन मंत्री का जवाब

पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि सभी पर्यटन संबंधी विकास प्रोजेक्ट राज्य सरकार के पास से आने होते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को केवल आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ भेजे जाने चाहिए.

जवाब से असंतुष्ट

पर्यटन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट श्री रूडी ने कहा कि राज्य में सोनपुर पशु मेला के विकास के लिए उनकी बार-बार की गई अपीलों के बावजूद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने कोई कदम नहीं उठाया. श्री रूडी ने कहा कि उन्होंने एक डीपीआर भी प्रस्तुत की थी और अगर अधिकारी इसे मंत्री के समक्ष नहीं ले जाते हैं, तो यह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार का मामला था. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मंत्रालय इको टूरिज्म को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अतुल्य भारत 2.0 कैंपेन के तहत बढ़ावा दे रहा है.

0Shares