फाइलेरिया उन्मूलन पर जिले के सभी विद्यालयों में होगा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

फाइलेरिया उन्मूलन पर जिले के सभी विद्यालयों में होगा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Chhapra: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है. पत्र के मुताबिक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करायी जाएगी. 29 और 30 जुलाई को जिले सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी. प्रतियोगिता में कक्षा में 6 से लेकर 9 तक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. निबंध लेखन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

निकाली जाएगी प्रभातफेरी

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता रैली व प्रभातफेरी निकालने के भी निर्देश दिए हैं. इसको लेकर सभी विद्यालय के शिक्षक या पूर्व छात्र जागरूकता रैली या प्रभातफेरी कराना सुनिश्चित करेंगे.

बच्चों को दिलायी जाएगी शपथ

विद्यालयों में प्रर्थना के समय सभी बच्चों को फाइलेरिया उन्मूलन के प्रचार प्रसार करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी. बच्चे अपने आसपास के लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के बारे में जागरूक करेंगे. बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खाने के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसको लेकर सभी विद्यालयों के प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

श्यामपट्ट पर फाइलेरिया उन्मूलन की जानकारी

सभी विद्यालयों में पठन-पाठन के दौरान शिक्षकों द्वारा श्यामपट्ट पर फाइलेरिया के बारे में लिखा जाएगा. विद्यालय के शिक्षक सभी बच्चों को फाइलेरिया के लक्षण , बचाव, कारण व इलाज के बारे में जानकारी देंगे। शिक्षक बच्चों से यह अभी अपील करेंगे कि बच्चे अपने आसपास के लोगों को जागरूक करेंगे.

बेहतर निबंध लिखने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा नगद पुरस्कार

पीसीआई के जिला कॉर्डिनेटर मानव कुमार ने बताया कि जिले के सभी विद्यालयों में 29 और 30 जुलाई को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद इसकी सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिलावेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को भेजी जाएगी. निबंध का चयन जिलावेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह करेंगे. बेहतर निबन्ध लिखने वाले छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा. जिसमें प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये व द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये दिए जाएंगे.

0Shares
Prev 1 of 215 Next
Prev 1 of 215 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें