Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने सहाजितपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया एवं विभिन्न दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर एवं थानाध्यक्ष सहाजितपुर उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। सहाजितपुर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।

थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बनियापुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर एवं थानाध्यक्ष बनियापुर उपस्थित रहे।

निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

बनियापुर थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में बनियापुर थाना में अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन तथा आसूचना संकलन करने में बेहतर सहयोग करने हेतु चौकीदार 5/2 रंजीत राउत एवं 7/6 कृष्णा मांझी को प्रत्येक को 1000 रू० नगद राशि से पुरस्कृत किया गया है। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

0Shares

Chhapra: निर्माणाधीन रिवीलगंज – विशुनपुरा बाईपास का रिवीलगंज से लेकर सदर तक जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा, अंचलाधिकारी रिविलगंज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रिवीलगंज तथा अंचलाधिकारी सदर के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।

सेमरिया मौजा में एलाइनमेंट में आ रहे प्राचीन मंदिर, कब्रगाह, थाना भवन संबंधी संरचना तथा धार्मिक आस्था के परिप्रेक्ष्य में नदी घाट को भविष्य में विकसित किए जाने के कारण विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थल पर एलिवेटेड पथ निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश कार्यपालक अभियंता को दिया गया।

दोनों अंचलाधिकारियों को उक्त पथ निर्माण के एलाइनमेंट के उत्तर एवं दक्षिण दोनों तरफ सरकारी भूमि की एक सप्ताह के अंदर मापी कराकर उसे पथ प्रमंडल की सहायता से पिलर आदि से घेरकर सीमांकन कराने का निदेश दिया गया ताकि भविष्य में किसी के द्वारा उसपर अतिक्रमण नहीं किया जा सके तथा उक्त स्थलों को विकसित करने हेतु विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं को धरातल पर लाया जा सके।

साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को उक्त निर्माण कार्य तथा सीमांकन कार्य का साप्ताहिक रूप से निरीक्षण करने का निदेश दिया गया ताकि भविष्य में उक्त स्थलों पर अतिक्रमण नहीं होने पाए।

0Shares

रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, यहां देखें सूची

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा तथा महाकुम्भ के परिप्रेक्ष्य में प्रयागराज जं0 में शंटिंग एवं रिवर्सल से बचने के लिये कुछ गाड़ियों के आगे एवं पीछे दोनों तरफ लोको लगाये जायेंगे।

निरस्तीकरण

– सूरत से 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 21, 22 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– दादर से 19 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 21 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दादर से 18 एवं 20 फरवरी,2025 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 20 एवं 22 फरवरी,2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दुर्ग से 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 21, 22 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 21 एवं 23 फरवरी,2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस 18 एवं 20 फरवरी,2025 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– छपरा से 20 एवं 22 फरवरी,2025 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस एवं सीतामढ़ी से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14006/14005 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

– सिकन्दराबाद एवं दानापुर से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी- औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 09.30 बजे पहुंचकर 09.35 बजे छूटेगी।

– जयनगर से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 02.30 बजे पहुंचकर 02.35 बजे छूटेगी।

– पुणे से 19 एवं 26 फरवरी,2025 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-ज्ञानपुर रोड-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.55 बजे छूटेगी।

– दरभंगा से 21 एवं 28 फरवरी,2025 को चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-ज्ञानपुर रोड-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 06.40 बजे पहुंचकर 06.45 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-सागर-मानिकपुर-प्रयागराज जं0-जंघई-वाराणसी- के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-जौनपुर- वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– बलिया से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-जंघई के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जंघई-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।

– दिल्ली से 18, 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 18, 19, 20 एवं 21 फरवरी,2025 को चलने वाली 12506 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– बीकानेर से 19 फरवरी,2025 को चलने वाली 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 19 फरवरी,2025 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-बनारस-प्रयागराज जं0-सतना-कटनी मुड़वारा-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।

– जयनगर से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-औड़िहार-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-औड़िहार-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– भिवानी से 17 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14118 भिवानी-प्रयागराज जं0 एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 09.40 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

– प्रयागराज जं0 से 18 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14117 प्रयागराज जं0-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन से 18.20 बजे चलाई जायेगी।

– डा0 अम्बेडकर नगर से 18 से 27 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14115 डा0 अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जं0 एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर खजुराहो स्टेशन पर 23.05 बजे पहुंचकर यात्रा समाप्त करेगी।

– प्रयागराज जं0 से 19 से 28 फरवरी,2025 तक चलने वाली 14116 प्रयागराज जं0-डा0 अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस प्रयागराज जं0 के स्थान पर खजुराहो स्टेशन से 21.30 बजे चलाई जायेगी।

0Shares

गांधी चौक एवं म्युनिसिपल चौक के बीच बुधवार से डबल डेकर का निर्माण कार्य होगा प्रारंभ

जिला प्रशासन एवं विभाग के प्रयास से माननीय न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक हटी

शीघ्र ही डबल डेकर का निर्माण कार्य होगा पूर्ण, इस सबंध में पुल निर्माण निगम को दिया गया स्पष्ट निदेश

Chhapra: छपरा शहर में डबल डेकर का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन डबल डेकर परियोजना का कार्य म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच माननीय न्यायालय द्वारा लगाए गए रोक के कारण स्थगित था। जिला प्रशासन एवं विभाग के समेकित प्रयास से माननीय न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया गया है। इसलिए अब निर्माण कार्य तेजी से पूरा हो सकेगा।

निर्माण एजेंसी पुल निर्माण निगम द्वारा म्युनिसिपल चौक एवं गांधी चौक के बीच के खंड में कल बुधवार से ही निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस संबंध में निर्माण एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है।

अब शीघ्र ही संपूर्ण डबल डेकर का निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा जिससे छपरा वासी लाभान्वित हो सकेंगे।

0Shares

महाकुम्भ के पावन अवसर पर 19 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से 25 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08.00 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे चलाई जायेगी।

3. 19 फरवरी, 2025 को 07088 बनारस-मौला अलि मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.15 बजे चलाई जायेगी।

4. 19 फरवरी, 2025 को 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी।

5. 19 फरवरी, 2025 को 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30 बजे चलाई जायेगी।

छपरा से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 10.05 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05129 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 18.30 बजे चलाई जायेगी।

झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05149 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 11.15 बजे चलाई जायेगी।

3. 19 फरवरी, 2025 को 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.45 बजे चलाई जायेगी।

4. 19 फरवरी, 2025 को 05151 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 15.15 बजे चलाई जायेगी।

5. 19 फरवरी, 2025 को 03412 झूसी-मालदा टाउन मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 19.15 बजे चलाई जायेगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी।

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ:

1. 19 फरवरी, 2025 को 05150 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 19.30 बजे चलाई जायेगी।

2. 19 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी।

3. 19 फरवरी, 2025 को 05152 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 23.45 बजे चलाई जायेगी।

इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04114, 04120, 05101, 05102 एवं 05104 रिंग रेल चलाई जा रही हैं।

इसी प्रकार, 18 फरवरी, 2025 को 16.00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 23 मेला विशेष गाड़ियाँ, 14 नियमित ट्रेन, 04 रिंग रेल एवं 09 लम्बी दूरी की ट्रेनों सहित कुल 50 ट्रेनें चलाई गईं।

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

0Shares

मौलाना नईमुददिन का 43 वां उर्स 20 फरवरी को

उर्स-ए-नेमत पर जुटेंगे मुल्क के मशहूर ओलेमा व शायर-ए-इस्लाम 

मदरसा के कुल 26 पास आउट शागिर्दो की होगी दस्तारबंदी 

Chhapra: शहर के मर्कजी दीनी शिक्षण संस्थान के संस्थापक, इस्लामी धर्म गुरु, सम्पादक, लेखक और प्रकाशक अलहाज मौलाना नईमउद्दीन का 43 वां उर्स गुरुवार को मनाया जाएगा. उक्‍त बातें दारुल उलूम नईमिया जामा मस्जिद के सदर राहततुन नईम ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होने बताया कि नेमतुल ओलेमा उर्स की शुरुआत बुधवार को बाद नमाज फजिर करीम चक अवस्थित आवास नेमतकदा पर क़ुरआन की तीलावत और फतेहा ख्वानी से होगी. दोपहर में लंगर का तकसीम किया जाएगा. शाम चार बजे नेमत कदा से चादर पोशी का जलूस निकलेगा जो करीम चक, सरकारी बाज़ार, खनुआ, साहेब गंज होते हुए जामा मस्जिद के अहाते में स्थित मौलाना के मजार शरीफ पर पहुंचेगा. मजार पर चादर पोशी और गुल पोशी के बाद खसुसी दुआ का एहतमाम किया जाएगा.

रात में मुख्य कार्यक्रम का अयोजन होगा. जिसमें मुल्क के मशहूर प्रवाचक पीर-ए-तरीकत मौलाना ज्याउल मुजतबा कामिल मिसबाही, मौलाना कमरुज्जमा मिसबाही, मौलाना मनाजिर हुसैन, मुफ्ती शमशीर रजा आदि शामिल होंगे. जो अपनी तकरीर से जलसा को नूरानी बनाएंगे. जबकि शायर-ए-इस्लाम मौलाना सोहेल, मौलाना रहमत लतीफी, अरशद रजा बरकाती, हाफिज सलीम नाबीना, सैफ रजा वास्ती और अफजल हुसैन अपने कलाम से महफिल को गुलनार करेंगे. मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही निजामत फरमाएंगे.

इस प्रोग्राम में मदरसा से शिक्षा पूरी करने वाले कुल नौ आलिम और 17 हाफिज हजरात की दस्तारबंदी (दीक्षांत) की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर जिलानी मोबिन, फैयाज आलम, मो वजीर, शहाब आलम, सलाउद्दीन अंसारी, इमाम जामा मस्जिद समेत मदरसा कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने निरीक्षण किया।
सोमवार देर शाम निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ महाकुंभ के आलोक में भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक विचार विमर्श किया।
इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

आपको बात दें की छपरा जंक्शन से प्रतिदिन प्रयागराज में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ विभिन्न ट्रेनों से रवाना हो रही है। रेलवे के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन भी चलाईं जा रही है। ऐसे में स्टेशन पर पहुंचने वाली भारी भीड़ के प्रबंधन और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया।

0Shares

Chhapra: अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा अभियोजन शाखा, पुलिस कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अंचल पुलिस निरीक्षक एवं पर्यवेक्षी पदाधिकारी द्वारा विगत माह (सितम्बर-24, अक्टुबर-24, नवम्बर-24, दिसंबर-24) में निष्पादित कांडो के कुछ कांडो में आरोप-पत्र / अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित नही कराया गया है।

इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार बैठकों के माध्यम से सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/ पर्यवेक्षी पदाधिकारियों को निष्पादित कांडों का आरोप पत्र/अंतिम प्रतिवेदन माननीय न्यायालय में समर्पित करने हेतू निर्देशित किया गया था।

अतः उक्त आदेशोल्लंघन, कर्तव्य के निवर्हन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले निम्नांकित अंचल पुलिस निरीक्षक / पर्यवेक्षी पदाधिकारियों का वेतन धारित किया गया है।

1. पु०नि० संजीव कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, नगर थाना, सारण।
2. पु०नि० कृपा सागर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, मुफ्फसिल थाना, सारण।
3. पु०नि० सुभाष कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, भगवानबाजर थाना, सारण।
4. पु०नि० किरण शंकर, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, सारण।
5. पु०नि० विरेन्द्र कुमार, सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा अंचल, सारण।
6. पु०नि० अशोक कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, मुफ्फसिल अंचल, सारण।
7. पु०नि० राकेश कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मढ़ौरा अंचल, सारण।
8. पु०नि० अशोक कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल, सारण।
9. पु०नि० इन्द्रजीत कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर अंचल, सारण।
10. पु०नि० उज्जवल कुमार, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, सोनपुर थाना, सारण।
11. पु०नि० विपिन कुमार, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, मढ़ौरा थाना, सारण।

0Shares

Chhapra: महाकुम्भ के पावन अवसर पर 18 फरवरी, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे से 25 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ चलाई जायेंगी

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08.00 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे चलाई जायेगी।
3. 18 फरवरी, 2025 को 01662 बनारस-रानी कमलापति मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 14.45 बजे चलाई जायेगी।
4. 18 फरवरी, 2025 को 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30 बजे चलाई जायेगी।

छपरा से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 10.05 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05129 छपरा-झूसी मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 18.30 बजे चलाई जायेगी।

बलिया से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः
1. 18 फरवरी, 2025 को 09030 बलिया-विश्वामित्री मेला विशेष गाड़ी, बलिया से 23.30 बजे चलाई जायेगी।

गाजीपुर सिटी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः
1. 18 फरवरी, 2025 को 09032 गाजीपुर सिटी-उधना मेला विशेष गाड़ी, गाजीपुर सिटी से 00.30 बजे चलाई जायेगी।

झूसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05003 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 07.45 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05149 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 11.15 बजे चलाई जायेगी।
3. 18 फरवरी, 2025 को 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.45 बजे चलाई जायेगी।
4. 18 फरवरी, 2025 को 05151 झूसी-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 15.15 बजे चलाई जायेगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी।
3. 18 फरवरी, 2025 को 03430 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 19.15 बजे चलाई जायेगी।

गोरखपुर से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँः
1. 18 फरवरी, 2025 को 05150 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 19.30 बजे चलाई जायेगी।
2. 18 फरवरी, 2025 को 05004 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी।
3. 18 फरवरी, 2025 को 05152 गोरखपुर-झूसी मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 23.45 बजे चलाई जायेगी।

इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04120, 05101, 05102 एवं 05104 रिंग रेल चलाई जा रही हैं।

इसी प्रकार, 17 फरवरी, 2025 को 16.00 बजे तक पूर्वोत्तर रेलवे से/होकर 30 मेला विशेष गाड़ियाँ, 17 नियमित ट्रेन, 04 रिंग रेल एवं 04 लम्बी दूरी की ट्रेनों सहित कुल 55 ट्रेनें चलाई गईं।

मेला विशेष गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गरखा थानान्तर्गत लूट की घटना का 6 घंटे में उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है।  उनके पास से लूटी गयी पिकअप, मोबाइल, मवेशी को बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक-16.02.25 को गरखा थाना को मो० मुतुर्जा, पिता मो० सलीम, साकिन पटेरा, थाना-खैरा के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक-15.02.25 ग्राम सरगट्टी, थाना-गरखा से मवेशी लादकर घर की ओर जा रहा थे। इसी क्रम में ग्राम सरगट्टी ब्रह्मस्थान के पास दो काला रंग के मोटरसाइकिल सवार 6 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इनका पिकअप और मोबाइल जबरन लूट ली गयी।

इस संबंध में मो० मुतुर्जा के लिखित आवेदन के आधार पर गरखा थाना कांड सं0-103/25, दिनांक 16.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त सभी 6 अपराधकर्मियों को लूटी गयी पिकअप, मोबाइल एवं 3 मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस कांड के अभियुक्तों द्वारा गरखा थाना कांड संख्या 95/25 दिनांक 13/02/25 धारा 310(2 बी०एन०एस० में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है तथा इनके द्वारा बताया गया की उस घटना में भी बरामद इन्हीं दोनों मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था तथा उस घटना में लुटे गए 5000 रूपये में से 1000 रुपये को बरामद किया गया है।

इस कांड के अभियुक्तों द्वारा खैरा थाना कांड संख्या 34/25 दिनांक 14/02/25 धारा-191(2)/191/(3)/190/109 बी०एन०एस० में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। इस संबंध में अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में अक्षय कुमार, पिता- हरिकिशोर साह, साकिन रायपुरा, थाना भेल्दी, जिला- सारण, विक्की कुमार, पिता राजेश्वर साह, साकिन अख्तियारपुर, थाना गरखा, जिला सारण, विट्टू कुमार, पिता अवधेश राय, साकिन अलोनी, थाना गरखा, जिला- सारण, सोनू कुमार, पिता कृष्णा चौधरी, साकिन सरगट्टी, थाना गरखा, जिला- सारण, राकेश कुमार, पिता महेश महतो, साकिन मोतीराजपुर, थाना गरखा, जिला सारण, राजा कुमार, पिता गणेश राय, साकिन अलोनी, थाना गरखा, जिला सारण को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास:-
1. अक्षय कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0 652/24, दिनांक-15.10.24, धारा-126 (2)/115 (2)/352 बी०एन०एस० ।

2. गरखा थाना कांड सं0 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

3. खैरा थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

2. विक्की कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0- 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

3.बिट्टू कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0-95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191 (2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

3. गरखा थाना कांड सं0- 83/25, दिनांक-08.02.25, धारा-126 (2)/115(2)/118(1)/303(2) /352/351(2)(3)/3(5) बी०एन०एस० ।

4. सोनू कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0- 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0-34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191 (2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

5. राकेश कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0- 95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।
3. गरखा थाना कांड सं0- 40/25, दिनांक-17.01.25, धारा-126(2)/115(2)/74/352/352(2)(3)/3(5) बी०एन०एस० ।

6. राजा कुमार

1. गरखा थाना कांड सं0-95/25, दिनांक-13.02.25, धारा-310 (2) बी०एन०एस० ।

2. खैरा थाना कांड सं0- 34/25, दिनांक-14.02.25, धारा-191(2) (3)/190/109 बी०एन०एस० ।

 

0Shares

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण-
– गोरखपुर से 16 फरवरी 2025 को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त है।

– कानपुर अनवरगंज से 16 फरवरी 2025 को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त है।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 16 फरवरी 2025 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस निरस्त है।

मार्ग परिवर्तन-
– आनन्द विहार टर्मिनल से 16, 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12488 आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– दिल्ली-अलीपुरद्वार से 16, 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– बीकानेर से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-न्यू बरौनी जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टमिनस से 16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– गोरखपुर से 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बीना-सागर-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।

– बलिया से 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

– भिवानी से 16 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14118 भिवानी-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर कानपुर सेंट्रल में 09.35 बजे (17 फरवरी, 2025 को) पहुँचकर यात्रा समाप्त करेगी।

– प्रयागराज जं. से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14117 प्रयागराज जं.-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज जं. के स्थान पर कानपुर सेंट्रल से 18.25 बजे चलाई जायेगी।

– प्रयागराज रामबाग से 16 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग के स्थान पर बनारस स्टेशन से चलाई जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग-
– दानापुर से 16 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दानापुर से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर 12.15 बजे के स्थान पर 16.15 बजे चलाई गई। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज जं. स्टेशन से 20.20 बजे छूटेगी।

– छपरा से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर 07.10 बजे के स्थान पर 11.10 बजे चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज जं. स्टेशन 15.15 बजे पहुँचकर 15.35 बजे छूटेगी।

– बीकानेर से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस बाड़मेर से 04 घंटे रि-शिड्यूल कर 00.05 बजे के स्थान पर 04.05 बजे चलाई जायेगी। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी/प्रयागराज जं. स्टेशन 21.25 बजे पहुँचकर 21.35 बजे छूटेगी।

प्रयागराज जं. स्टेशन पर गाड़ियों की शंटिंग एवं इंजन बदलने में लगने वाले समय में बचत हेतु निम्नलिखित गाड़ियों में दोनों तरफ इंजन लगाये जायेंगे।

16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11107 ग्वालियर-बनारस एक्सप्रेस, 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11108 बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस, 16 एवं 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस तथा 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस और 17 एवं 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस तथा 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में दोनों तरफ इंजन लगाये जायेंगे, जिससे गाड़ियों के संचलन समय में बचत के साथ यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचने में सुविधा होगी।

0Shares