सहजितपुर थाना ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 08 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत दिनों सहजितपुर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश किया है वही उनके पास से 08 मोटरसाइकिल जप्त करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि सहाजितपुर थाना पुलिस टीम द्वारा विशेष वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था। पिंडरा बोर्डर के पास वाहन चेकिंग के क्रम में 01 मोटरसाइकिल सवार 01 व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़ाये व्यक्ति से पुछ-ताछ के क्रम में अपना नाम नागेन्द्र यादव, पिता – दहारी यादव, साकिन- बालापुर, थाना- बरहरिया, जिला- सिवान बताया। पकड़ाये व्यक्ति नागेन्द्र यादव से मोटरसाइकिल के संबंध में पूछ-ताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं मोटरसाइकिल मिस्त्री हुँ तथा यह मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे कुन्दन नाम के लड़के ने बेचने के लिए दिया था।

गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर ग्राम मुंदिपुर नहर के पास छापामारी कर कुन्दन कुमार उर्फ युवराज सिंह, पिता- जयकिशोर सिंह उर्फ भूअर सिंह, साकिन— दिलशादपुर, थाना – भगवानपुर हाट, जिला- सिवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुन्दन कुमार से पुछ-ताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि मैं और भी मोटरसाइकिल बिक्री हेतु सहाजितपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सिसई स्थित मिडिल स्कूल के पास एक बंद कमरा में छुपा कर रखे हैं ।

कुन्दन कुमार के निशानदेही पर उक्त स्थल पर छापामारी कर 01 बंद कमरे से कुल – 06 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुन्दन कुमार के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर 02 अन्य अभियुक्त 1. नितीश कुमार, पिता- राजेश प्रसाद, साकिन- सिपार, थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान एवं 2. मनोरंजन कुमार, पिता – जयप्रकाश प्रसाद, साकिन-सिपार, थाना – बसंतपुर, जिला- सिवान को उनके घर छापामारी कर 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सहजितपुर थाना कांड सं0-34/ 25, दिनांक – 22.03.25, धारा – 303 ( 2 ) / 317 (2)/338/336 (3) / 308 (4) /3 (5) बी0एन0एस0 दर्ज गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. नागेन्द्र यादव, पिता – दहारी यादव, साकिन – बालापुर, थाना- बरहरिया, जिला- सिवान ।

2. कुंदन कुमार उर्फ युवराज सिंह, पिता- जयकिशोर सिंह उर्फ भूअर सिंह, साकिन – दिलशादपुर, थाना – भगवानपुर हाट, जिला- सिवान

3. नितीश कुमार, पिता- राजेश प्रसाद, साकिन – सिपार, थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान ।

4. मनोरंजन कुमार, पिता- जयप्रकाश प्रसाद, साकिन – सिपार, थाना – बसंतपुर, जिला- सिवान ।

 बरामद सामानों की विवरणी :-

1. चोरी की मोटरसाइकिल -08, 2. मोबाइल-02 3. फर्जी आर0सी0-02

0Shares

इसुआपुर में तुलसी जयंती में पंडित आलोक मिश्रा ने कहा-मनुष्य को अच्छा सोच रखना चाहिए

इसुआपुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित इसुआपुर गांव के केएस प्लस टू विद्यालय के परिसर में हो रहे तुलसी जयंती के 50 वें सिल्वर जुबली वर्षगांठ पर आयोजित सत्संग, प्रवचन के चौथे दिन शनिवार की देर संध्या चित्रकूट धाम से पधारे संत पंडित आलोक मिश्रा ने अपने प्रवचन की माध्यम से कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अच्छा सोच रखना चाहिए। उन्होंने मानस मे दो पंछियों का उदाहरण देते हुए कहा कि रामचरितमानस में दो पंछी हुए एक माया का है तो दूसरा भगवान का बनाया हुआ है। माया का पंछी माता सीता को चोंच मार कर घायल कर देता है, तो दूसरी ओर वास्तविक पंछी जटायू माता सीता को विपत्ति से उबारने का कोशिश करता है।

उन्होंने कहा कि माया से बना पंछी देवराज इंद्र का पुत्र जयंत हैं जो कौवा का रूप धारण कर माता सीता के पैर में चोंच मार कर विपत्ति में डाल देता है। वही भगवान का बनाया हुआ पंछी जटायु है जो माता सीता को विपत्ति से उबारने का कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि दोनों पंछियों की जाती, राशि एक ही है। लेकिन दोनों की सोच अलग-अलग है तथा दोनों की करनी भी अलग-अलग है।

वहीं उन्होंने प्रवचन के माध्यम से उपस्थित लोगों को बताने का कोशिश किया कि मनुष्य को हमेशा अच्छा सोच रखना चाहिए। यही रामचरितमानस, रामायण से मनुष्य को शिक्षा मिलती है। अध्यक्षता अमरनाथ प्रसाद तथा संचालन त्रिभुवन चतुर्वेदी ने किया है

0Shares

Chhapra: सीपीएस कल्याणपुर के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सारण के सौजन्य से ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने, न्यायिक जागरूकता बढ़ाने और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा सेवाओं के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु एक ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह गर्व का विषय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में इस तरह का पहला आयोजन सीपीएस कल्याणपुर में हुआ।

इस अवसर पर पुनीत कुमार गर्ग (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही, यतेंद्र कुमार पाल (आईएएस, उप विकास आयुक्त, सारण), शिखर चौधरी (पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सारण), धर्मेंद्र कुमार पांडेय (अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सारण), पूर्णेंदु रंजन (मुख्य एलएडीसी), राहुल कुमार (संयुक्त निदेशक, बाल कल्याण विभाग), शोभा (समाज कल्याण विभाग) एवं सारण के जेल अधीक्षक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में सीपीएस के विद्यार्थियों ने प्रेरणादायक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। “आप तारे नहीं, सितारे हैं” नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय के संघर्ष और समाज में उनकी भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। “विकसित समाज की यही पुकार—जन-जन की सुरक्षा आपके द्वार” नामक नाटक के माध्यम से पुलिस प्रशासन की भूमिका को दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त, “स्वागतम स्वागतम”, “सत्यम शिवम सुंदरम”, “मेरे देश की धरती” और “जय बिहार जय बिहार” जैसे भाव नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

माननीय न्यायाधीश पुनीत कुमार गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि “व्यक्ति की पहचान उसके लिंग से नहीं, बल्कि उसके कर्म से होती है। समाज में समानता और न्याय की स्थापना के लिए हमें हर वर्ग को बराबरी का अधिकार देना होगा।” वहीं, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी ने ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलने वाले सरकारी अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर विशेष अतिथि ट्रांसमैन अनमोल पाठक, जो जल्द ही पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देने वाले हैं, को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में समानता और स्वीकृति की ओर बढ़ाया गया एक सशक्त कदम था। सभी अतिथियों, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे एक क्रांतिकारी पहल बताया। कार्यक्रम का समापन सीपीएस की प्रधानाचार्या अंजू सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।

0Shares

छपरा के रास्ते जाने वाली गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एलएचबी रेक में सफ़र करेगें यात्री

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15080/15079 गोरखपुर- पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 22 मार्च,2025 से तथा 15107/15108 बनारस- लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस में बनारस एवं लखनऊ से 24 मार्च,2025 से कन्वेंशनल रेक के स्थान पर अत्याधुनिक एल.एच.बी. रेक निम्नवत लगाया जायेगा।

संशोधित रेक संरचना के अनुसार 22 मार्च,2025 से 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 10 कोचों सहित कुल 19 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार संशोधित रेक संरचना के अनुसार 24 मार्च,2025 से 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 08 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 16 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15125/15126 बनारस-पटना-बनारस एक्सप्रेस के रेक संरचना में निम्नवत परिवर्तन किया गया है।

फलस्वरूप संशोधित रेक संरचना के अनुसार 15125/15126 बनारस-पटना-बनारस एक्सप्रेस में 26 मार्च,2025 से परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार वातानुकूलित चेयरकार के 02, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा चेयरकार के 16 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

एनआरआई पोते ने दादा दादी की मूर्ति का कराया अनावरण

इसुआपुर:  आज जहां लोग अपने माता-पिता को भूल जा रहे हैं, उन्हें बुढ़ापे में समय पर चाय और खाना नहीं मिल पा रहा है, जहां लोग अपने माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ आते हैं वही प्रखंड के टेढ़ा गांव के अभिषेक कुमार सिंह ने अपने दादा स्व राम आशीर्वाद सिंह तथा दादी स्व लालमुनि देवी के प्रतिमा का अनावरण करवाया.

यूएसए में कार्यरत अभिषेक कुमार को रात्रि में स्वप्न आया की तुम्हारे दादा-दादी को रहने के लिए घर नहीं है इसलिए तुम उनके लिए घर बनावावो. इसके बाद स्वप्न टूट जाता है और अभिषेक कुमार बेचैन हो जाता है. उसी समय अपने पिता अनिल कुमार सिंह तथा माता सुजाता सिंह से फोन द्वारा दादा-दादी का घर बनाकर उनके प्राण प्रतिष्ठा कराने का आग्रह करता है. जिसे उसके माता पिता सहर्ष स्वीकार करते हुए कुछ दिनों के अंदर अपने माता-पिता का मंदिर बनवाकर उसमें अपने माता-पिता का प्रतिमा लगवा देते हैं तथा बैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अपने माता-पिता का प्राण प्रतिष्ठा करवाते है.

मौके पर प्रभावती देवी, धनेश्वर सिंह, जयंती देवी, बृजेश सिंह, गजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अरुण सिंह, सुनील सिंह पन्नालाल सिंह, गणेश सिंह, निभा सिंह, सुनील सिंह , छोटे सिंह, सविता सिंह, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

0Shares

छपरा: सारण जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मोथहां रामपुर के अनिल कुमार सिंह के पुत्र प्रभात कुमार सिंह ने यूपीएससी(आईईडीएस) परीक्षा में चौथा रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है.  मिनिस्ट्री ऑफ़ एमएसएमई गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया में इन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड- 1 के पद को सुशोभित करेंगे.

फोन पर हुई बातचीत में प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि इसके पहले वह मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल्स में टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत है. उनके कामयाबी पर उनकी माता मंजू सिंह (शिक्षिका) के आंखों में आंसू भर आए. प्रभात कुमार के कामयाबी पर सवालिया सिंह, मृत्युंजय सिंह, मणि भूषण सिंह ,शशि भूषण सिंह, बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश जी आदि ने बधाइयां दी हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

0Shares

छपरा के रास्ते दिल्ली जाने वाली कई रेलगाड़ियों  के मार्ग बदले, यहाँ देखें सूची 

वाराणसी:  रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के नूनखार-
देवरिया खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

दरभंगा से 22 मार्च, 2025 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग
सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।

– बरौनी से 22 मार्च, 2025 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग
सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 22 मार्च, 2025 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग
सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जायेगी।

नियंत्रण-

– 15027 सम्बलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 22 मार्च, 2025 को मार्ग में 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस 22 मार्च, 2025 को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

0Shares

रेल यात्री सुविधा में विस्तार, इन ट्रेनों में लगा एलएचबी कोच

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर एवं पाटलिपुत्र से 22 मार्च,2025 से तथा 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस बनारस एवं लखनऊ से 23 मार्च,2025 से कन्वेंशनल रेक के स्थान पर आधुनिक एल.एच.बी. रेक निम्नवत लगाया जायेगा। फलस्वरूप 15080/15079 गोरखपुर- पाटलिपुत्र-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस में 07 आरक्षित कोच तथा 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारस एक्सप्रेसमें साधारण द्वितीय श्रेणी का 01 कोच बढ़ाया जायेगा।

संशोधित रेक संरचना के अनुसार 22 मार्च,2025 से 15080/15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेसमें जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा आरक्षित कुर्सीयान के 10 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

इसी प्रकार संशोधित रेक संरचना के अनुसार 23 मार्च,2025 से 15107/15108 बनारस-लखनऊ-बनारसएक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05,द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 08 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

छपरा कचहरी-थावे खण्ड पर सीमित ऊँचाइ के सब-वे निर्माण हेतु यातायात एवं पावर ब्लॉक, ट्रेन हुआ निरस्त

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के छपरा कचहरी-थावे खण्ड पर सीमित ऊँचाइ के सब-वे निर्माण हेतु यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, पुनर्निर्धारण एवं शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण

– थावे से 24 एवं 29 मार्च, 2025 को चलने वाली 55109 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

पुनर्निर्धारण

– छपरा कचहरी से 24 एवं 29 मार्च, 2025 को चलने वाली 55104 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी,छपरा कचहरी से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

– छपरा से 24 मार्च, 2025 को चलने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)विशेष गाड़ी, छपरा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन

– छपरा कचहरी से 24 एवं 29 मार्च, 2025 को चलने वाली 55101 छपरा कचहरी-मऊ सवारी गाड़ी छपरा कचहरी के स्थान पर सीवान से चलाई जायेगी। यह गाड़ी छपरा कचहरी से सीवान के मध्य निरस्त रहेगी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के टॉप 5 में शामिल स्प्रीट माफिया शंभू पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक 15.12.24 को गुप्त सूचना के आधार पर तरैया द्वारा एक 22 चक्का हाइवा एवं एक चार चक्का KIA गाड़ी पकड़ी गई थी, जिसमे कुल 6048 लीटर स्प्रिट शराब बरामद कर तरैया थाना कांड सं० 462/24 दिनांक- 16.12.24 धारा 30 (ए) बि०उ०म०नि० अधि० दर्ज कर 03 प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

जिसमें बड़ा स्प्रीट व्यापारी गुड्डू तिवारी उर्फ तपसी तिवारी उर्फ बाबा, पिता-ललन तिवारी, साकिन-हरपुर कोठी, थाना-जनता बाजार, जिला-सारण (जिस पर पुरे सारण रेंज के कई थानों में डेढ़ दर्जन कांड दर्ज है) को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

BACKWORD FORWARD LINKAGE का पता कर इसमें संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लगतार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक-17.03.25 को तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तरैया थाना कांड सं0- 462/24 के 6048 ली० स्प्रीट कारोबार में संलिप्त वांछित अभियुक्त शंभू पटेल अपने घर गोपालबाड़ी मशरक आया हुआ है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना एवं मशरक थाना द्वारा शंभू पटेल के घर को घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में वांछित अभियुक्त शंभू पटेल को गिरफ्तार किया गया।

उक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के परिजनों एवं अन्य सहयोगियों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़वाने का प्रयास किया गया एवं जबरन धक्का मुक्की की गयी। इस संबंध में 6 नामजद एवं 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मशरक थाना कांड संख्या 112/25, दिनांक 17.03.25, धारा 191 (2)/190/126(2)/115(2) /118(1)/132/352/351(2) (3) बि०एन०एस० दर्ज कर 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शंभू पटेल, पिता-बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, रोहित कुमार, पिता-शंभू पटेल, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, हरेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी यादव, पिता-जगरनाथ प्रसाद यादव, ग्राम-गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, शंकर प्रसाद, पिता स्व० बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण।

गिरफ्तार शंभू पटेल पर कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। जिनमें  मशरक थाना कांड सं0 351/16, दिनांक 28.11.16, धारा 47 30 अधि०, मशरक थाना कांड सं0- 23/17, दिनांक 26.01.17, धारा 30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०,  मशरक थाना कांड सं0-102/17, धारा- 272/273 भा०द०वि० एवं 30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०, मशरक थाना कांड सं0- 103/17, धारा 30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि० मशरक थाना कांड सं0-241/17, धारा-272/273 भा०द०वि० एवं 30/30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०, मशरक थाना कांड सं0-299/17, धारा-272/273 भा०द०वि० एवं 30/30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०, मशरक थाना कांड सं0- 130/18, धारा- 272/273 भा०द०वि० एवं 30/30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि० ।

0Shares

Chhapra: सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील फोटो, वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को आवेदन प्राप्त होने के 6 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार 

दिनांक-16.03.25 को साइबर थाना, छपरा को सूचना प्राप्त हुई कि विकास कुमार, पिता-स्व० वीरबहादुर प्रसाद, ग्राम रसूलपुर चट्टी, थाना-रसूलपुर, जिला-सारण द्वारा 01 महिला का अश्लील फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-66/25, दिनांक-16.03.25, धारा-75/77/78/79/356(2)/352/351(3)/351 (4) बीएनएस एवं 66 (इ)/67/67 (ए) आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर आवेदन प्राप्त होने के 06 घंटे के भीतर उक्त अभियुक्त विकास कुमार को गिरफ्‌तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

 

0Shares

इलाज के नाम पर 24 घंटे मे 60 हजार का बिल, जांच के लिए पहुंचे एसडीएम

Chhapra:  छपरा सदर अस्पताल मे एक बार फिर से दलालों की सक्रिययता बढ़ गई है। अस्पताल में उपचार करने आने वाले मरीजों को अस्पताल की मदद से दलाल अपने चंगुल मे फँसाकर लूट रहे हैं।

ताजा मामला बीती रात का है। सदर अस्पताल मे इलाज कराने पहुंचे एक मरीज को चिकित्सक ने निजी अस्पताल मे रेफर कर दिया, जहां मरीज से करीब 60 हजार रुपये इलाज के नाम पर लेने के बाद पुनः मरीज को सदर अस्पताल भेज दिया गया।

सदर अस्पताल मे इलाज कराने पहुंची बनियापुर निवासी राजमती देवी ने बताया  कि मारपीट में गंभीर अपने पुत्र को लेकर इलाज कराने वह छपरा सदर अस्पताल पहुंची थी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के चिकित्सक द्वारा स्थानीय निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

निजी अस्पताल मे इलाज के नाम पर महज 24 घंटे में ही मरीज से करीब 60 हजार रुपये ले लिए गए। पैसा खत्म हो जाने के बाद पुनः मरीज को सदर अस्पताल भेज दिया गया।

इस मामले मे अपने को ठगे जाने के बाद पीड़ित महिला ने जिला पदाधिकारी से शिकायत की। जिसके बाद जांच के लिए सदर एसडीएम ने अस्पताल पहुँच महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेनें के बाद उक्त निजी अस्पताल मे पहुँच जांच की। जहां की व्यवस्था से वह असन्तुष्ट दिखे। उन्होंने निजी अस्पताल को सील करने की भी बात कही।

0Shares