छपरा कचहरी-थावे खण्ड पर सीमित ऊँचाइ के सब-वे निर्माण हेतु यातायात एवं पावर ब्लॉक, ट्रेन हुआ निरस्त
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के छपरा कचहरी-थावे खण्ड पर सीमित ऊँचाइ के सब-वे निर्माण हेतु यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, पुनर्निर्धारण एवं शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।
निरस्तीकरण
– थावे से 24 एवं 29 मार्च, 2025 को चलने वाली 55109 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
पुनर्निर्धारण
– छपरा कचहरी से 24 एवं 29 मार्च, 2025 को चलने वाली 55104 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी,छपरा कचहरी से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
– छपरा से 24 मार्च, 2025 को चलने वाली 05193 छपरा-शहीद कप्तान तुषार महाजन (उधमपुर)विशेष गाड़ी, छपरा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन
– छपरा कचहरी से 24 एवं 29 मार्च, 2025 को चलने वाली 55101 छपरा कचहरी-मऊ सवारी गाड़ी छपरा कचहरी के स्थान पर सीवान से चलाई जायेगी। यह गाड़ी छपरा कचहरी से सीवान के मध्य निरस्त रहेगी।