स्प्रीट माफिया शंभू पटेल को सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्प्रीट माफिया शंभू पटेल को सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के टॉप 5 में शामिल स्प्रीट माफिया शंभू पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक 15.12.24 को गुप्त सूचना के आधार पर तरैया द्वारा एक 22 चक्का हाइवा एवं एक चार चक्का KIA गाड़ी पकड़ी गई थी, जिसमे कुल 6048 लीटर स्प्रिट शराब बरामद कर तरैया थाना कांड सं० 462/24 दिनांक- 16.12.24 धारा 30 (ए) बि०उ०म०नि० अधि० दर्ज कर 03 प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

जिसमें बड़ा स्प्रीट व्यापारी गुड्डू तिवारी उर्फ तपसी तिवारी उर्फ बाबा, पिता-ललन तिवारी, साकिन-हरपुर कोठी, थाना-जनता बाजार, जिला-सारण (जिस पर पुरे सारण रेंज के कई थानों में डेढ़ दर्जन कांड दर्ज है) को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

BACKWORD FORWARD LINKAGE का पता कर इसमें संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लगतार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक-17.03.25 को तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तरैया थाना कांड सं0- 462/24 के 6048 ली० स्प्रीट कारोबार में संलिप्त वांछित अभियुक्त शंभू पटेल अपने घर गोपालबाड़ी मशरक आया हुआ है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना एवं मशरक थाना द्वारा शंभू पटेल के घर को घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में वांछित अभियुक्त शंभू पटेल को गिरफ्तार किया गया।

उक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के परिजनों एवं अन्य सहयोगियों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़वाने का प्रयास किया गया एवं जबरन धक्का मुक्की की गयी। इस संबंध में 6 नामजद एवं 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मशरक थाना कांड संख्या 112/25, दिनांक 17.03.25, धारा 191 (2)/190/126(2)/115(2) /118(1)/132/352/351(2) (3) बि०एन०एस० दर्ज कर 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शंभू पटेल, पिता-बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, रोहित कुमार, पिता-शंभू पटेल, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, हरेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी यादव, पिता-जगरनाथ प्रसाद यादव, ग्राम-गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, शंकर प्रसाद, पिता स्व० बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण।

गिरफ्तार शंभू पटेल पर कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। जिनमें  मशरक थाना कांड सं0 351/16, दिनांक 28.11.16, धारा 47 30 अधि०, मशरक थाना कांड सं0- 23/17, दिनांक 26.01.17, धारा 30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०,  मशरक थाना कांड सं0-102/17, धारा- 272/273 भा०द०वि० एवं 30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०, मशरक थाना कांड सं0- 103/17, धारा 30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि० मशरक थाना कांड सं0-241/17, धारा-272/273 भा०द०वि० एवं 30/30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०, मशरक थाना कांड सं0-299/17, धारा-272/273 भा०द०वि० एवं 30/30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०, मशरक थाना कांड सं0- 130/18, धारा- 272/273 भा०द०वि० एवं 30/30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि० ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें