इलाज के नाम पर 24 घंटे मे 60 हजार का बिल, जांच के लिए पहुंचे एसडीएम
Chhapra: छपरा सदर अस्पताल मे एक बार फिर से दलालों की सक्रिययता बढ़ गई है। अस्पताल में उपचार करने आने वाले मरीजों को अस्पताल की मदद से दलाल अपने चंगुल मे फँसाकर लूट रहे हैं।
ताजा मामला बीती रात का है। सदर अस्पताल मे इलाज कराने पहुंचे एक मरीज को चिकित्सक ने निजी अस्पताल मे रेफर कर दिया, जहां मरीज से करीब 60 हजार रुपये इलाज के नाम पर लेने के बाद पुनः मरीज को सदर अस्पताल भेज दिया गया।
सदर अस्पताल मे इलाज कराने पहुंची बनियापुर निवासी राजमती देवी ने बताया कि मारपीट में गंभीर अपने पुत्र को लेकर इलाज कराने वह छपरा सदर अस्पताल पहुंची थी, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के चिकित्सक द्वारा स्थानीय निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
निजी अस्पताल मे इलाज के नाम पर महज 24 घंटे में ही मरीज से करीब 60 हजार रुपये ले लिए गए। पैसा खत्म हो जाने के बाद पुनः मरीज को सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इस मामले मे अपने को ठगे जाने के बाद पीड़ित महिला ने जिला पदाधिकारी से शिकायत की। जिसके बाद जांच के लिए सदर एसडीएम ने अस्पताल पहुँच महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेनें के बाद उक्त निजी अस्पताल मे पहुँच जांच की। जहां की व्यवस्था से वह असन्तुष्ट दिखे। उन्होंने निजी अस्पताल को सील करने की भी बात कही।