Chhapra: सारण जिले में एक के बाद एक हो रही अपराधिक घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. अपराधियों में पुलिस का कौन खौफ नहीं है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की वे किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे है.

आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. वही अब खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं दिखती. जिसका ताज़ा उदहारण है मंगलवार को मढ़ौरा में हुई घटना.

जिसमे SIT के दरोगा समेत 2 कर्मियों पर हथियारबंद अपराधियों ने बीच बाज़ार सरेशाम तबातोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज़ से बाजार गूंज उठा. जबतक किसी को कुछ समझ आता SIT के दरोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अहमद को अपराधियों ने मौत की नींद सुला दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

जिसके बाद बाजार में मातमी सन्नाटा छा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी दरोगा और सिपाही की हत्या करने के बाद बड़े आराम से वहां से चले गए.

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में लोग भयभीत है. वही पुलिस हर बार की तरह अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि पुलिस और सारण के एसपी हरकिशोर राय अपने महकमे के कर्मियों की हत्या करने वाले अपराधियों को कितनी जल्द गिरफ्तार करने में सफल होते है.

0Shares

छपरा में बड़ी वारदात, अपराधियों को गिरफ्तार करने गई  SIT टीम पर हमला, एक सिपाही और दरोगा शहीद

Chhapra: अपराधियों ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने गई एसआईटी टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें एक दरोगा और एक सिपाही और शहीद हो गए. शहीद हुए दरोगा का नाम मिथिलेश कुमार एवं शहीद हुए सिपाही का नाम फारुख अहमद है.वही दो अन्य सिपाही घायल है.

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को अपराधियों ने मारा चाकू, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी. अपराधियों को भनक लगते ही एसआईटी टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में ASI मिथिलेश कुमार साह एवं सिपाही फारुख अहमद शहीद हो गए. इस हमले में दो अन्य जवान घायल है. मौके पर पुलिस कप्तान किशोर राय पहुंच चुके हैं.A valid URL was not provided.

 

 

0Shares

Chhapra: आईटी क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्रों का हमेशा एक सपना होता है कि वो देश के किसी बड़ी कंपनी में उन्हें नौकरी मिल जाय. छपरा में रहकर बीसीए करने वाली छात्रा संजना रानी का प्लेसमेंट विप्रो कंपनी में हुआ है. जिसके बाद उनके पूरे घर में खुशी का माहौल है. संजना ने बताया कि चार राउंड इंटरव्यू के बाद उनका चयन विप्रो कम्पनी में हुआ.
शहर के बरहमपुर मोहल्ले के ब्राह्मण टोली निवासी अनोज पांडे की पुत्री संजना ने बताया कि छोटे शहर में पढ़ाई करके बड़ी आईटी कंपनियों में जॉब लेना इतना आसान नहीं है. इसके लिए उन्होंने पूरे 3 साल काफी मेहनत की थी. जिसके बाद विप्रो कंपनी में उन्हें सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में चयन किया गया. आपको बता दें की संजना इसी साल डॉट नेट कंप्यूटर में स्टूडेंट ऑफ द ईयर बनी थी.
संजना ने बताया कि  ये इतना आसान नहीं . आईटी कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर कमांड करना जरूरी है. जिसमें सी, सी प्लस प्लस, जावा और विवि डॉट नेट जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर पकड़ होनी चाहिए. इन सभी की तैयारी उन्होंने छपरा के डॉट नेट कंप्यूटर से की थी. ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी उन्होंने यही से की थी. साथ ही साथ इंटरव्यू की बेहतरीन तैयारी और अंग्रेजी पर कमांड होना चाहिए.
वहीं संजना के शिक्षक अजीत कुमार ने बताया कि छात्र अगर प्रयास नहीं करेंगे तो सफल कहां से होंगे. आपके अंदर इच्छाशक्ति होनी चाहिए कि अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं मेहनत जरूरी है. छोटे शहरों में रहकर भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है. संजना सारण के छात्रों के लिए एक प्रेरणा हैं.
0Shares

Chhapra: अफवाह फैलाकर हिंसा करने वालों पर सारण पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने इस बाबत लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में यह देखने में आ रहा है कि विभिन्न स्थानों पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा बेवजह राह चलते किसी बाहरी व्यक्ति, मानसिक रूप से विक्षिप्त पुरुष, महिला के बारे में बिना किसी सबूत के अफवाह फैला दिया जा रहा है कि वह व्यक्ति, महिला बच्चा, मवेशी, किडनी चोरी करने आया है.

इस अफवाह पर भीड़ इकट्ठा होकर निर्दोष लोगों को गंभीर रुप से मारपीट दे रही हैं, जो कानून की दृष्टि से अपराध है. जिसमें भीड़ में शामिल सभी लोग बराबर के दोषी होते हैं और सभी पर एफआईआर दर्ज करके सख्त कार्यवाही की जाएगी.

अपराधी के साथ मारपीट करना भी अपराध है. पुलिस अधीक्षक ने सारण जिलावासियों से आग्रह है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि आप भीड़ द्वारा किसी को मारपीट करते हुए देखें तो उसे बचायें और उसे पुलिस के सुपुर्द करें.

0Shares

Daudpur: जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गाव में मादा हिरण मिलने के बाद उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान स्थानीय चौकीदार ने इसकी सूचना दाऊदपुर थाना को दिया, दाऊदपुर पुलिस ने इसकी तत्काल सूचना छपरा वन विभाग को दिया, उसके बाद मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम उसे छपरा वन प्रमंडल विभाग ले गये.

इस दौरान रेंज ऑफिसर ने बताया कि नालन्दा के ऑफिसर से बातचीत कर इसे राजगीर के जंगल मे छोड़ दिया जायेगा. वही वनपाल भरत सिंह ने बताया कि बरेजा गाँव से यूपी की सीमा क्षेत्र नजदीक ही है ,इसलिये ऐसा प्रतीत होता है कि यह यूपी से ही आई है.

बरेजा निवासी चौकीदार स्वामीनाथ मांझी के पुत्र दीपक कुमार ने ही हिरण को नहर से पकड़ा था, उसने बताया कि वह गाव के कुछ युवकों के साथ गाँव के नहर में नहा रहा था , तभी उसे झाड़ियों से सटे नहर में उछलती कूदती हुई हिरण नजर आई, जिसके बाद नहर में नहा रहे युवकों के टोली ने हिरण को पकड़ लिया.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद के समीप अनियंत्रित होकर यात्री बस पलट गई. बस के पलटने से लगभग 20 यात्री घायल हो गए. कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 50 से 60 लोग मौजूद थे. दुर्घटना के बाद सभी घायलों को गरखा पीएचसी ले जाया गया है. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है.

0Shares

Chhapra: वेटरन इंडिया की टीम ने जिला अध्यक्ष अमृत प्रियदर्शी की अध्यक्षता में 2003 में कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान शहीद नायक शिवजी सिंह की पत्नी वीर नारी देवंती देवी को उनके गांव मशरक के पास आरणा गांव में जाकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर वेटरन इंडिया बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष वेटरन अजय कुमार भी मौजूद थे. वेटरन इंडिया की जिला इकाई छपरा की पूरी टीम आज वीर नारी देवंती देवी से मिलकर उनकी सभी समस्याओं के बारे में चर्चा किया. देवंती देवी का कहना था कि उनके पति 2003 में कश्मीर में युद्ध के दौरान शहीद हुए थे, इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को पत्र भी लिखी. उनका कहना था कि उनके गांव में उनके पति का शहीद स्मारक बने.

मशरक ब्लॉक के ब्लॉक प्रेसिडेंट वेटरन राजीव कुमार पाठक ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर छपरा टीम के सभी प्रमुख सदस्य वेटरन सुदीप श्रीवास्तव, वेटरन सुधीर सिंह, वेटरन संतोष तिवारी, उपेंद्र सिंह और पूर्व सैनिक शामिल हुए.

 

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ सारण के तत्वावधान में मध्य विद्यालय बिचला तेलपा में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का उद्धघाटन सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा ने किया.

सिविल सर्जन ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 7 अगस्त से फलेरिया से बचाव पखवारा चलाया जा रहा हैं. फलेरिया में पैर हाथी की तरह हो जाता हैं. जिसे हाथी पांव भी कहा जाता हैं. इसके रोकथाम के लिए ही सर्वजन दवा अभियान चलाया जा रहा हैं. मादा क्युलेक्स मच्छर के काटने से यह बीमारी होती हैं. जो व्यक्ति इसके बचाव के लिए दवा खा लेता हैं. उसके उपर मच्छर के काटने से प्रभावित नहीं होगा.

जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ दिलीप सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डीईसी की दवा फलेरिया, हाइड्र्रोसिल की बीमारी में कारगर हैं. फलेरिया तथा हाइड्रोसिल के बचाव के लिए साफ सफाई भी अति आवश्यक हैं.

वही रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि दो से पाँच साल के बच्चे के लिए एक गोली डीइसी की तथा एक गोली अलबेन्डाजोल की लेनी हैं तथा छः साल से चौदह साल तक के बच्चों के लिए दो गोली डीइसी तथा एक गोली अलबेन्डाजोल की लेनी हैं. जबकि चौदह साल से उपर के व्यक्ति को तीन गोली डीइसी की तथा एक गोली अलबेन्डाजोल की लेनी हैं. उक्त दवा को खाना खानें के बाद ही लेनी हैं. खाली पेट कभी इस दवा का सेवन नहीं करना हैं.

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक धीरज कुमार, फलेरिया सलाहकार सुधीर कुमार, मनोज कुमार गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता व गायक शत्रुध्न कुमार उर्फ खेसारीलाल यादव पर 18 लाख रुपये के चेक बाउंस होने के मामले में रसूलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खेसारी यादव पर यह प्राथमिकी असहनी गांव निवासी मृत्युंजय नाथ पांडेय ने दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि वह अपनी खरीदी गयी जमीन सात कट्ठा ग्यारह धुर जमीन बाईस लाख सात हजार रुपये में तय किया था. जिसकी रजिस्ट्री चंदा देवी पति शत्रुध्न कुमार उर्फ खेसारीलाल यादव के नाम एकमा स्थित निबंधन कार्यालय में 04 जून 2019 को कर दिया. जिसके बाद अभिनेता ने बैंक ऑफ बड़ौदा का अठारह लाख रुपये की रकम का चेक दिया और बाकी का शेष रकम बाद में देने का भरोसा दिलाया. 20 जून 2019 को जब अपने बैंक में उक्त चेक को जमा किया तो 24 जून को चेक वापस हो गया.

बैंक कर्मियों के कहने पर पुन: उक्त चेक को दुबारा 27 जून को अपने बैंक खाते में जमा किया पर 28 जून को चेक बाउंस हो गया. अंततः मानसिक रूप से परेशान होकर कानूनी वकालतन नोटिस भेजा गया. जिसका भी जवाब अबतक अभिनेता ने नहीं दिया जिसके बाद रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.

इस मामले में अभिनेता ने चेक के बाउंस होने की बातों से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि खाते में पर्याप्त राशि उपलब्ध है. चेक को भुगतान से रोका गया है. अभिनेता ने बताया कि रजिस्ट्री से पहले उक्त जमीन का दाखिल खारिज करने की बातें मृत्युंजय पांडेय के द्वारा कही गयी थी, क्योंकि इस जमीन का दाखिल खारिज उनके नाम से नही है बल्कि उसके नाम से है जिससे मृत्युंजय पांडेय ने जमीन खरीदी थी. तीन महीने बाद भी श्री पांडेय जमीन का दाखिल खारिज अपने नाम से नही करा सके. इस लिए उन्हें आशंका है कि जमीन की बिक्री में उनसे धोखाधड़ी की गई है. जबतक जमीन का दाखिल खारिज नही हो जाता भुगतान रुका रहेगा.  

0Shares

Chhapra:  DRM  विजय कुमार पंजियार ने आज  सीवान-थावे -छपरा रेल खण्ड का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्री सुख-सुविधाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति देखी और विद्युतीकरण परियोजनाओं के निर्माण कार्यो के दौरान रेल यात्रियों की संरक्षा और सुरक्षा की समीक्षा की. निरीक्षण का आरंभ उन्होंने पूर्वाह्न सीवान जं रेलवे स्टेशन के व्यापक निरीक्षण से किया.

मसरख, मढ़ौरा, पटेरही, खैरा स्टेशनों का हुआ गहन निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने थावे- सिधौलिया, दिघवा दिघौली, मसरख, मढ़ौरा, पटेरही एवं खैरा स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया और विधुतीकरण के अनुरूप चल रहे विकास कार्यों यथा प्लेटफार्मों, स्टैण्डर्ड थर्ड इंटरलॉकिंग, केंद्रीकृत पैनल, स्टेशन भवन, यात्री विश्रामालयों, दिव्यांग यात्रियों हेतु रैंप, पैदल ऊपरी गामी पुल की ऊंचाई , कलर लाइट सिग्नलिंग, जनरेटर कक्ष, पेड़ों से लाइन एवं ओवरहेड लाइन क्लियरेंस,स्टेशन मास्टर कक्ष ,स्टेशन सीमा एवं यूटीएस व पी आर एस बुकिंग काउंटरों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ़्रा प्रवीण कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय प्रवीण पाठक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मोहित वर्मा, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक ए.के.सुमन सहित   वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रेडियो मयूर 90.8 FM और साहित्यिक संस्था साहित्य रश्मि की संयुक्त पहल पर मौना पकड़ी स्थित NCC कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर एक साहित्यिक आयोजन किया गया.

‘मयूरपंख’: शब्दों की उड़ान के नाम से इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि युवाओं के बीच कहानी, कविता गीत, ग़ज़ल आदि के साथ साथ लिखने पढ़ने का एक नया ट्रेंड विकसित हो और हमारा शहर मानसिक रूप से और भी विकसित बनें.

रेडियो मयूर 90.8 FM के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने बताया कि ये कार्यक्रम हर महीने हमारे शहर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें नए साहित्यकारों को शामिल किया जाएगा. जिन्हें रेडियो में भी कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा. जिससे यहाँ के छूपे हुए टैलेंट्स सामने आएंगे और हमारा समाज साहित्य के माध्यम से आगे बढ़ेगा.

कार्यक्रम की शुरुआत साहित्य रश्मि संस्था की ओर से शंकर शरण शिशिर ने की उसके बाद कई युवा साथियों ने अपनी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की. गीत: पल साक्षी (बाल कलाकार) कविता :- कुमार चंदन, सुप्रशांत सिंह मोहित, प्रियांशु शेखर, शंकर शरण शिशिर, शालिनी, राकेश कुमार विद्यार्थी, मिताली, अभिनन्दनने अपनी रचनाओं को प्रस्तुत किया.

NCC कंप्यूटर्स के निदेशक अभिजीत शरण सिन्हा और अभिषेक अरुण ने अपनी प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक अरुण ने किया.

0Shares

छपरा: मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में 10 से लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके तहत इसुआपुर थाना क्षेत्र में 2 लोगों के साथ एक देशी कट्टा व एक गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन दोनों के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है.

वही मसरख थाना क्षेत्र के धवरी गोपाल गांव से45 लीटर स्प्रिट और देसी दारु के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बनियापुर थाना ने एक व बोलेरो 122 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया है.

उक्त जानकारी सारण Sp हरकिशोर राय ने दी.

0Shares