मशरख: थाना क्षेत्र के गंगौली दक्षिण टोला गांव निवासी रमेश सिंह के पुत्र की मौत सउदी में क्रेन गिरने से हो गई. घटना में प्रतीक कुमार सिंह उर्फ भोदू पिता रमेश सिंह बताया जाता है. प्रतीक कुमार सिंह गत मई महीने में सउदी अरब कमाने के लिए गया. वही कम्पनी में काम के दौरान पिछले महीने 25 तारीख को कंपनी में क्रेन गिरने से उसकी मौत हो गई.

मृतक का शव गुरूवार को दो पहलू बाद जैसे ही घर पर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक दो भाई और तीन बहन हैं. बहनों की शादी हो चुकी हैं. मृतक अविवाहित और भाईयों मे छोटा है. मृतक का शव गुरूवार को गंगौली पहुँचने पर मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंचे. पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

0Shares

Chhapra: शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सेंट जोसेफ एकेडमी के सराय बॉक्स ब्रांच पर सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई. जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉक्टर महाचंद्र सिंह ने सर्वप्रथम माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर केक काटा. इस अवसर पर डॉ सिंह ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान प्राप्ति संभव नहीं है तथा जीवन के सभी उद्देश्य को सफल बनाने में गुरु का महत्वपूर्ण योगदान है.

READ ALSO: कोचिंग संस्थानों में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

इस अवसर पर सभी शिक्षक गणों को उपहार देकर सम्मानित किया गया और उपहार के माध्यम से उनके दायित्वों, जिम्मेवारी को याद दिलाया गया.

शिक्षकों को संबोधित करते हुए संत जोसेफ एकेडमी के सचिव डॉक्टर देव कुमार सिंह ने कहा कि गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः, इसे समझाते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक गण मैं आप सब को नमन करता हूं शिक्षक के बिना संसार की कल्पना नहीं की जा सकती संसार में जो कुछ बदलाव हमें दिखता है उसका कारण आप हैं जो ऊंचाई दिख रही है उसका भी कारण आप ही हैं समंदर की गहराइयों से मोती निकाल लेना और असीमित समुंदर की भी यात्रा कर संसार को ढूंढ निकालना भी आपके कारण ही संभव हो सका है. चंद लकीरों को खींच शब्द और शब्दों से शास्त्र का निर्माण कर हमें आपने ही दिया है.

उन्होंने कहा कि शिक्षक बनना गर्व की बात है मैं उन सभी शिक्षकों को शत-शत नमन करता हूं. जिन्होंने मुझे पढ़ाया और मुझे पूरी यात्रा में गाइड किया और आज मैं जो कुछ भी हूं उनके बदौलत हूं पढ़ाना. ये वह प्रोफेशन है जो दूसरे प्रोफेशन का जन्मदाता होता है. किस प्रकार आप पढ़ाते हैं कैसी जानकारी आप बच्चों को शेयर करते हैं. उन्हें कितना स्नेह दिखाते हैं यही आपको संसार का सबसे अच्छा शिक्षक बनाता है. आप संसार के लिए एक शिक्षक हैं लेकिन आप अपने छात्रों के लिए एक हीरो है. उन्होंने शिक्षकों साथ साथ मिलकर नए राष्ट्र के निर्माण करने का सन्देश दिया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षक गणों ने अपने विचार व्यक्त किया.

0Shares

Chhapra: अफवाह कभी भी बड़ा रूप ले सकती है और इससे किसी न किसी को नुकसान हो सकता है. ताज़ा मामले में अफवाह के कारण मंगलवार को इसुआपुर के उसरी गाँव में ग्रामीणों ने 5 संदिग्ध युवकों को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने शक में इनकी पिटाई कर दी और घंटों तार के पेड़ से बांध कर रखा.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची इसुआपुर थाना पुलिस ने पांचों को अपने कब्जे में किया और थाना ले आई. इस मामले में पुलिस की जांच में सभी आरोपित युवकों निर्दोष पाए गए है. पुलिस ने इस मामले में 15 ग्रामीणों पर अफवाह फैलाने और मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.

क्या कहते है एसपी 
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि बच्चा चोरी मामले में अफवाह फैलाई जा रही है. इसुआपुर के मामले में रास्ते से गुजर रहे 5 लोगों को पकड़ के मारपीट किया गया. जबकि छानबीन में मामला गलत साबित हुआ. इस मामले में 15 लोगों को चिन्हित किया गया है उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

अफवाह ना फैलाने की अपील 
एसपी ने आम लोगों से अपील किया कि अफवाह पर ध्यान ना दें. किसी को पकड़ कर पुलिस को सौंपे कानून अपने हाथ में ना लें. अन्यथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: बिहार के सभी कोटि के नियोजित शिक्षकों पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू भाजपा की सरकार का दमन चक्र बढ़ता ही जा रहा है. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर पिछले 18 जुलाई को शिक्षकों के शांतिपूर्ण धरना सभा को नीतीश सरकार के पिछलग्गू पटना पुलिस ने लाठीचार्ज के द्वारा तीतर बितर कर दिया था महिला शिक्षकों को भी नही बख्शा गया था. उक्त बातें राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भावी प्रत्याशी डॉ लाल बाबू यादव ने कही.

उन्होंने कहा कि पटना पुलिस शिक्षक शिक्षिकाओं पर लाठी बरसा रही थी शिक्षक नेताओं की गिरफ्तारियां भी की गई उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. उसके बाद भी सरकार नियोजित आंदोलनकारी शिक्षकों का मनोबल नही तोड़ सकी है. शिक्षकों ने राज्य भर में प्रखंड एवं जिला स्तर पर धरना एवं रैलियां आयोजित कर सरकार को यह अल्टीमेटम दे दिया है कि सरकार चाहे जो भी दमनात्मक कार्रवाई करे शिक्षक अपने वाजिब हक लिए बिना टस से मस नही होंगें.

उन्होंने कहा कि मौजूदा समस्या 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के पटना में आयोजित होने वाले धरना को लेकर के है. पटना जिला प्रशासन ने एकतरफा गांधी मैदान के आवंटन को रद्द कर दिया है और अनावश्यक रूप से पहली बार उस दिन विद्यालयों को खोल दिया है. इससे यह प्रतीत होता है कि बिहार सरकार शिक्षकों से डर गई है इसे शिक्षकों की जीत मानना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक पूरी ताकत के साथ शिक्षकों के साथ खड़ी है और हमलोग तब तक साथ खड़े रहेंगे जबतक शिक्षकों के जायज मांगो को सरकार स्वीकार नहीं कर लेती. हम सरकार को यह भी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर सरकारी दमन इसी तरह जारी रहा तो शिक्षक आगामी विधानसभा चुनाव एवं उसके पूर्व सम्पन्न होने वाले उपचुनाव के साथ ही विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में सरकार एवं सरकार समर्थित उम्मीदवार एवं नेताओं को सबक अवश्य सिखाएंगे.

0Shares

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के अफौर रामाचौरा के नहर से मंगलवार को देर शाम पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पुलिस जांच मे जुट गई है.

ओपी प्रभारी रामयश राय ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर अफौर रामाचौरा गांव के समीप नहर में एक अज्ञात शव बरामद किया गया. शव को पानी मे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया.

0Shares

Dharm Desk: इस बार हरतालिका (तीज) व्रत 2 सितंबर 2019 सोमवार को मनाया जाएगा. इस बार का तीज व्रत बड़ा ही शुभ माना जा रहा है.

आचार्य हरेराम शास्त्री के अनुसार इस बार का तीज व्रत बड़ा ही शुभ माना जा रहा है. क्योंकि तृतीया युक्त चौथ स्त्रियों के सौभाग्य के साथ-साथ उनके संतान के लिए भी कल्याणकारी है. इस बार का यह संयोग बड़ा ही उत्तम है.

शुभ मुहूर्त
देवी के किसी भी व्रत या अनुष्ठान उदया तिथि में ही किया जाता है. इस बार 2 सितंबर को तृतीया तिथि दिन में 9 बजकर 1 मिनट तक है, जबकि हस्त नक्षत्र दिन में 1 बजकर 35 मिनट तक है. उसके बाद यानि सुबह 9 बजकर 1 मिनट के बाद चतुर्थी तिथि प्रारम्भ हो रही है. जिसने इस बार के व्रत के महत्व को काफी बढ़ा दिया है.

इसलिए 2 सितंबर 2019 सोमवार को ही व्रत करें और पारण अगले दिन यानि 3 सितंबर को सूर्योदय के बाद और सुबह 6:50 तक करें तो कल्याणप्रद होगा.

“चतुर्थीसहिता या तु सा तृतीया फलप्रदा।
अवैधव्यकरा स्त्रीणाम पुत्रपौत्र प्रवर्धिनी।।

इसलिए तृतीया युक्त चौथ हरतालिका के लिए ग्राहय है तथा व्रत करता के लिए शुभ फल प्रदायक है. जबकि द्वितीया युक्त तृतीया हरतालिका व्रत के लिए ग्राहय नहीं है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सभी घटक संगठनों की बैठक अध्यक्ष कमलेश्वर राय के आवास पर हुई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राज्य संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 5 सितंबर को जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. सभी शिक्षक पटना के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग पटना में धरना पर बैठ कर वेदना प्रदर्शित करेंगे.

इसे भी पढ़ें: शिक्षकों के प्रति सरकार की मंशा ठीक नही: समरेंद्र

प्रदर्शन के लिए समन्वय समिति के द्वारा पटना प्रशासन से गांधी मैदान के आंशिक स्थल के आवंटन की मांग की गई थी, लेकिन पटना प्रशासन ने सरकार के इशारे पर स्थल को आवंटित नहीं कर के संघर्ष को बाधित करने का प्रयास किया. जिसकी घोर भर्त्सना की गई.

हाल ही में प्रधान सचिव शिक्षा विभाग आरके महाजन के द्वारा शिक्षक दिवस मनाने को लेकर जारी आदेश को हास्यास्पद बताया गया है. जिले के तमाम प्रारंभिक विद्यालय बंद रहेंगे जिले के तमाम संगठन एकजुट है और हजारों की संख्या में शिक्षक पटना जाने की तैयारी कर चुके हैं.

बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह, प्रधान सचिव दिनेश सिंह, अराजपत्रित के अध्यक्ष राफिल, परिवर्तनकारी महासंघ के अध्यक्ष अरविंद यादव, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, हरि बाबा प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, दिलीप गुप्ता, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव, प्रारंभिक संघ के अध्यक्ष मनजीत तिवारी, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अमोद कुमार यादव, सुरेंद्र राम एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Lahladpur: सोमवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षकों को आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित एक दिवसीय धरने में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडल कारा में लगातार दूसरे दिन भी हुई छापेमारी, DM ने कहा-नही मिला कोई आपत्तिजनक सामान

प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से शिक्षकों से भयभीत है और तरह-तरह के तरकीब अपना कर वह शिक्षकों को शोषित कर रही है.

एक सोची-समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को धरने के लिए गांधी मैदान को ना देना शिक्षकों के प्रति सरकार की मंशा को दर्शाता है.

शिक्षक अगर इस बार अपने के लिए पटना नहीं पहुंचे तो सरकार का हौसला बुलंद होगा. इस हौसले को धराशाई करने के लिए सभी शिक्षकों से आह्वान है कि वह शत प्रतिशत अपनी उपस्थिति पटना में दें. अगर जरूरत पड़ी तो 1 दिन पूर्व ही वह पटना में उपस्थित होकर 5 सितंबर के धरने में वह शामिल हो.

श्री सिंह ने शिक्षकों से मंत्रणा करते हुए कहा कि शिक्षकों के जाने एवं आने की व्यवस्था प्रखंड स्तर पर की जाए. जरूरत के अनुसार वाहनों का प्रबंध एवं साथ ही साथ भोजन तथा पानी की भी व्यवस्था की जाए. जिससे कि जाने वाले शिक्षकों को परेशानी ना हो. बैठक की अध्यक्षता अनुज राय एवं नरेंद्र कुमार राय ने की.

जिसमें मुख्य रूप से हवलदार मांझी, सुमन प्रसाद कुशवाहा, अभिनंदन प्रसाद, जोगिंदर मांझी, कृष्णा राम, अजय कुमार माझी, मुकेश प्रसाद, राज किशोर राय, राजेश्वर प्रसाद, दीनबंधु जी, कृष्णा यादव, अशोक यादव, उमाशंकर महतो, दीपनारायण प्रसाद, बसंत कुमार, मुद्रिका पासवान, अजीत कुमार, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार मिश्र, केशव तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में एक्स्ट्रा सी की ओर से क्रासवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला से आये हुए कुल 17 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें: बच्चा चोरी के संदेह में पिटने से बचा शराबी

इस प्रतियोगिता के उप विजेता सेंट्रल पब्लिक स्कूल के अभिनंदन कुमार और मयंक कुमार द्विवेदी बने. जबकि विजेता नवोदय विद्यालय, देवती सारण के विकास कुमार और अमन कुमार बने. जिसके बाद विनर और रनर विद्यालयों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.

यह प्रतियोगिता भारत के 51 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता के विजेताओं को वर्ष के अन्त में होने वाले नेशनल फिनाले में बुलाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब छपरा टाउन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अमरेंद्र कुमार गोंड, बीओ राजन कुमार गिरी के साथ विभिन्न विद्यालयों से आये मेंटर शिक्षक मौजूद थे.

मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करने को कहा एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सीपीएस परिवार को ध्यानवाद दिया और अगले वर्ष प्रतियोगिता को और बड़े स्तर पर करने की वकालत की.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह ने आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया और एक्स्ट्रा -सी के प्रतिनिधि अनुराग सिन्हा आयोजन स्थल के रूप में सीपीएस का चुनाव करने के लिए धन्यवाद दिया. प्राचार्य मुरारी सिंह ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में सभी प्रतिभागियों को जीवन मे और सफल होने की शुभकामनाएं दी. मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार सिंह ने किया.

0Shares

Lahladpur: जनता बाजार थाना क्षेत्र के तेलछा गांव में एक व्यक्ति को बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि उसी वक्त किसी ने स्थानीय थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह को उसकी सूचना दे दिया. जिससे वह पिटाई खाने से बच गया. सूचना पाते ही पुलिस तेलछा गांव पहुँच गई.

इसे भी पढ़ें: लायंस क्लब छपरा टाउन को बेहतरीन कार्य के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय अवार्ड

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी को अपने कस्टडी में लेकर थाना लाई. जहाँ उससे पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि वह शराब की खोज में घूम रहा था. साथ ही उसने शराब भी पी रखी थी.

हिरासत में लिया गया व्यक्ति सिवान जिला अंतर्गत भगवानपुर हॉट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी इन्द्रासन यादव का पुत्र सूरज कुमार यादव बताया जाता है.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट ने कोलकाता में सम्मानित किया. निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गुडरुन द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छपरा से लायंस क्लब छपरा टाउन की 9 सदस्य टीम पहुंची थी.

इस अवार्ड  से क्लब के सदस्यों को मिलेगी नई ऊर्जा: कुंवर
संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने बताया कि इस सम्मान से क्लब के सदस्यों को नई ऊर्जा मिलेगी. इस अवार्ड में सभी सदस्यों का साल भर पूरा सहयोग मिला. सदस्यों में समाज सेवा के प्रति और ऊर्जा मिलेगी. संस्थापक सचिव कबीर ने बताया कि टीम अब नए ऊर्जा के साथ अब परमानेंट प्रोजेक्ट करेगी.

इसे भी पढ़ें: नदी में डूबे युवक का शव बरामद, गोताखोर अशोक कुमार और NDRF टीम ने निकाला शव

अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. इससे जुड़कर समाज सेवा करने का हम सब को मौका मिला और क्लब के सभी युवा सदस्यों की बदौलत यह सम्मान हमे मिला है.

इस कार्यक्रम में  विकास कुमार, गोविंद सोनी, आभाष कुमार सिंह, कन्हैया कुमार, अभिषेक किशोर, विकी गुप्ता उपस्थित थे.

अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर निवर्तमान जिलापाल डॉ एस के पांडे, पूर्व अध्यक्ष डॉ यूके पाठक,  प्रह्लाद कुमार सोनी, अजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, श्वेतांक राय पप्पू, मनोज संकल्प, विक्की आनंद, लियो टाउन के अध्यक्ष अली अहमद आदि लायन एवं लियो सदस्यों ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: आगामी महोत्सव 21 और 22 सितंबर को होने वाले तीसरे राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के आयोजन समिति की बैठक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में डॉ हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आयोजन के संदर्भ में तैयारियों की समीक्षा हुई.

बैठक में निर्णय लिया गया कि मैथिली ठाकुर को भोजपुरी महोत्सव के आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा. साथी यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के कवि जमदार जी, रघुनाथ सिंह विशारद, वैदेही जी, लेखक साहित्यकार बच्चु पाण्डेय एवं गीतकार जवाहर राय सहित अन्य के नाम पर महोत्सव समिति इस वर्ष सम्मान शुरू करेगा.

इसे भी पढ़ें: छपरा मंडलकारा में एसपी के नेतृत्त्व में हुई छापेमारी

बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का तीसरा आयोजन सेंट्रल पब्लिक स्कूल में होगा. इस अवसर पर प्रदेश के कई मंत्री और प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. तैयारियों की समीक्षा करते हुए संयोजक डॉ उमाशंकर साहू ने बताया कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र से भी बहुत लोग इस आयोजन से जुड़ रहे हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि मध्य एवं उच्च विद्यालय स्तर पर भोजपुरी लेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा और उस में चयनित छात्रों को इस महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा.

इस मुद्दे पर भी विचार किया गया कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए साहित्य के दृष्टिकोण से प्रकाशित होने वाले महोत्सव पत्रिका रूप रंग का भी प्रकाशन इस बार भोजपुरी प्रदेश के संत साहित्य विषय पर होगा.

बैठक को संबोधित करते हुए डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार छपरा में आने वाले अतिथियों का स्वागत बहुत ही जोश खरोश से किया जाएगा. वहीं सचिव अजीत सिंह ने भोजपुरी को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए. संयुक्त सचिव कृष्ण मोहन सिंह ने अपने विचार को रखते हुए शुद्ध और स्वच्छ वातावरण में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर बल दिया.

बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सभापति बैठा, शेख नौशाद, पवन गुप्ता, अली अहमद, गोविंद आर्य सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

0Shares