हरतालिका (तीज) पर बन रहा है बड़ा ही उत्तम संयोग, जानें

 हरतालिका (तीज) पर बन रहा है बड़ा ही उत्तम संयोग, जानें

Dharm Desk: इस बार हरतालिका (तीज) व्रत 2 सितंबर 2019 सोमवार को मनाया जाएगा. इस बार का तीज व्रत बड़ा ही शुभ माना जा रहा है.

आचार्य हरेराम शास्त्री के अनुसार इस बार का तीज व्रत बड़ा ही शुभ माना जा रहा है. क्योंकि तृतीया युक्त चौथ स्त्रियों के सौभाग्य के साथ-साथ उनके संतान के लिए भी कल्याणकारी है. इस बार का यह संयोग बड़ा ही उत्तम है.

शुभ मुहूर्त
देवी के किसी भी व्रत या अनुष्ठान उदया तिथि में ही किया जाता है. इस बार 2 सितंबर को तृतीया तिथि दिन में 9 बजकर 1 मिनट तक है, जबकि हस्त नक्षत्र दिन में 1 बजकर 35 मिनट तक है. उसके बाद यानि सुबह 9 बजकर 1 मिनट के बाद चतुर्थी तिथि प्रारम्भ हो रही है. जिसने इस बार के व्रत के महत्व को काफी बढ़ा दिया है.

इसलिए 2 सितंबर 2019 सोमवार को ही व्रत करें और पारण अगले दिन यानि 3 सितंबर को सूर्योदय के बाद और सुबह 6:50 तक करें तो कल्याणप्रद होगा.

“चतुर्थीसहिता या तु सा तृतीया फलप्रदा।
अवैधव्यकरा स्त्रीणाम पुत्रपौत्र प्रवर्धिनी।।

इसलिए तृतीया युक्त चौथ हरतालिका के लिए ग्राहय है तथा व्रत करता के लिए शुभ फल प्रदायक है. जबकि द्वितीया युक्त तृतीया हरतालिका व्रत के लिए ग्राहय नहीं है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें