Chhapra: छठ पूजा के मद्देनजर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिह सिग्रीवाल ने माँझी के राम घाट सहित दर्जनों घाट का निरीक्षण किया. इस क्रम में उनके साथ मौके पर मौजूद माँझी के सीओ दिलीप कुमार भी मौजूद रहे.

श्री सिग्रीवाल ने नाव के सहारे प्रत्येक घाटो पर पहुँच पानी की गहराई का जायजा लिया. वही मौजूद सीओ को बैरिकेडिंग और ज्यादा खराब घाटो पर मिट्टी गिरा कर समतल बनाने का निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra/Rivilganj: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा दीवाली के अवसर पर शहीद वीर जवान संतोष की शहादत को याद करते हुए रिविलगंज के मीडिल स्कूल के पास उनकी प्रतिमा के पास 1001 दीये जलाकर युवाओं ने दिपावली मनाई.

शहीद के नाम का पहला दीया उनकी बेटी सीमा सिंह ने नम आंखों से अपने पिता को समर्पित किया. शहीद संतोष के भाई विनोद सिंह ने अपने भाई को याद करते हुये कहा कि संतोष ने युवाओं में प्रेरणा का संचार भरा है युवा वर्ग आज भी संतोष को याद कर गौरवान्वित महसूस करते है. मुझे अपने भाई पर गर्व है.

संस्था के भँवर किशोर ने कहा कि युवाओं के तरफ से हमारे शहीद को श्रधांजलि है. संस्था के मुकेश ने कहा कि शहीद संतोष ने अपने जीवन के उद्देश्यों को सार्थक किया और देश प्रेम की उत्कृष्ट मिशाल पेश की.

शहीद संतोष कुमार सिंह, रिविलगंज के शमसुद्दीनपुर के निवासी थे. अक्टूबर 1999 में सेना में शामिल हुए. भारत माता की रक्षा करते हुए 27 मार्च 2003 को अपने प्राणों को देश के लिये न्योछावर कर दिया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के रामजानकी संगीत महाविद्यालय में पंडित महेंद्र मिश्र की 73 वीं पुण्यतिथि पर पूर्वी धुन के गीत गूंज उठे.

पंडित विनोद मिश्र के नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला के कोने-कोने से पहुंचे कलाकारों ने भोजपुरी भाषा की मिठास को लोगों के मन मस्तिष्क में बैठा दिया.

जलालपुर की पूजा कुमारी ने जब अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे हे ननदी, बैदा के बुलाई द जब गाया तो लोग झूम उठे. वही रश्मि रानी ने सासु मोरा मारे रामा बांस के छिवकिया गीत गाया तो उपस्थित लोग तालियां बजाने के लिए विवश हो गए.

कार्यक्रम में कई निर्गुण, भजन व आपूर्व रामायण की गीत श्रोताओं को सुनने को मिले.

मौके पर प्रसिद्ध तबला वादक अमलेंदु मिश्रा, कृष्णा सिंह, रामकुमार मिश्र, चंदन सिंह, मिंटू हिमांशु सिंह, पप्पू, प्रीति अलका सलोनी, अजय मिश्रा, पूर्णिमा, अतुल सिंह, अनमोल सहित कई अन्य कलाकार उपस्थित रहे.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीरा शर्मा महिला प्रसार पदाधिकारी थी. संचालन प्रवीण तिवारी ने किया.

0Shares

Chhapra: छपरा के उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दिवाली को लेकर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी वर्ग के बच्चों ने भाग लिया. रोटरी क्लब द्वारा आयोजित इस रंगोली प्रतियोगिता में उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 8 वर्ग के छात्र को प्रथम स्थान मिला. वही बेहतरीन रंगोली बनाने के लिए विद्यालय द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक प्रीति विकास कुमार सिंह, वर्तिका व्यास तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि आज बच्चों ने शानदार रंगोली बनाई. रंगोली के जरिए पेड़ बचाओ, पृथ्वी बचाओ के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश दिया गया. सभी बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. इससे बच्चों की प्रतिभा में और भी निखार होगा और जागरूकता सन्देश भी जाएगा.

0Shares

Chhapra: भेल्डी थाना क्षेत्र के कटसा बाजार स्थित दो ज्वेलर्स की दुकान में शटर तोड़कर पांच हज़ार नगद समेत लाखों की कीमत के सोने और चांदी के जेवरात तथा सीसीटीवी कैमरे भी चोरों ने चोरी कर लिए. दुकानदार भेल्डी थाना क्षेत्र के बसडी गांव निवासी दूधनाथ गुप्ता के पुत्र अजीत गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन रात में दुकान बंद कर अपने घर चले जाते हैं. शुक्रवार की सुबह पता चला कि शटर टूटा हुआ है, गोदरेज का लॉक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है.

वहीं दुकानों के समीप SBI के ग्राहक सेवा केन्द्र पर लगे CCTV को भी चोर अपने साथ ले गए. दूसरे दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि शटर काटकर चोरों ने सोने और चाँदी के जेवर चोरी कर ली है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि दोनों दूकानदारों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

0Shares

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार में की गयी.

इस समीक्षा बैठक में विधायक सोनुपर रामानुज प्रसाद, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. सोनपुर, मेला समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित थे.

साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओ को निदेश दिया गया कि मेले से संबंधित सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करायी जाय और मेले को आधुनिक स्वरूप दिया जाय. साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की समुचित एवं बेहतर व्यवस्था करायी जाय ताकि जो लोग भी मेला से जाएँ एक अच्छी अनुभूति लेकर जाएँं.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार पूरे मेला क्षेत्र को दो भागों में बाँटकर सफायी की बेहतर प्रबंध किया जा रहा है. इसके लिए निविदा के माध्यम से दो अलग-अलग एजेन्सियों का चयन किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि 2 नवम्बर से 8 नवम्बर के बीच मेला क्षेत्र में जाने वाली पथों के दोनों तरफ की सफायी करायी जाय. घाटों की सफायी कराने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मेले की पहचान पशु मेले के रूप में रही है. इस बार हाथी पालकों से भी संपर्क किया गया है और आशा है बड़ी संख्या में हाथी, घोड़े और गाय मेले में आयेंगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार रग्बी फुटवाल (पुरूष एवं महिला) तथा पारम्परिक भारतीय परिधान में फैशन शो को जोड़ा जा रहा है. फैशन शो के लिए 40 फीट लम्बा रेम्प बनाने की व्यवस्था करायी जा रही है. खेलों में फुटबाल, हैण्डवाल, क्रिकेट, कबड्डी, रग्वी फुटबॉल, रस्सा-कस्सी, कुश्ती, दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा.

खेलों के पुरस्कार राशि में हुआ बढ़ोत्तरी
जिलाधिकारी ने कहा कि इन खेलों के पुरस्कार राशि में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. अब प्रथम स्थान पर विजेता को 20 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 15 हजार एवं तृतीय स्थान के लिए 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा.

मेला में पर्यटक ग्राम, ग्रामश्री मंडप, शिल्प एवं हस्ताकला गैलरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केन्द्र रहेंगे. इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी लगेंगी जो काफी रोचक और जानकारीप्रद होंगी. मेले में रामायण मंचन की भी व्यवस्था करायी जा रही है. जहाँ प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रामालीला दिखायी जाएगी. मेले में स्वास्थ्य कैम्प भी लगेगा और पशु चिकित्सालय भी खोला जाएगा. मेले में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी इसके लिए चौकियाँ खोली जाएगी. मोटर साइकिल एवं पैदल पेट्रोलिंग की जाएगी और यातायात प्लान तैयार किया जाएगा. मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त बसे चलाने एवं मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की भी व्यवस्था करायी जा रही है.

विधायक रामानुज प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह मेला सोनपुर की पहचान है. बदले हुए परिस्थिति में मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय इसका प्रयास होना चाहिए. इसका पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है. यहाँ के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखनी होगी.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा ने बुधवार की शाम दीपावली मिलन समारोह मनाया. जिसमें स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता भी शामिल हुए. विधायक ने इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

इस मौके पर हाउजी गेम सहित कई खेलों का आयोजन किया गया. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. साथ ही दीपक जलाकर दीवाली भी मनाया.

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने लोगों से सुरक्षित और इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन डॉ बीके सिन्हा ने किया. जबकि मंच संचालन करुणा सिन्हा ने किया.

इस मौके पर मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता में पीडीजी राकेश प्रसाद सिंह प्रथम स्थान पर रहे जबकि विधायक सीएन गुप्ता और सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. हउजी गेम में डॉक्टर पार्थसारथी गौतम और अमरेन्द्र सिंह विजयी रहे.


इस मौके पर उपस्थित सदस्यों में, मृदुल शरण, सुशील शर्मा, अमरेश मिश्रा, वीणा शरण, शहजाद अलम, आजाद खान व पत्रकार संघ के अध्यक्ष विद्या भूषण श्रीवास्तव के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर रोटरी सारण के तत्वावधान में मोटरसाइकिल रैली तथा पैदल रैली का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि पोलियो हो जाने पर इसका कोई इलाज नहीं है, इससे टीकाकरण द्वारा ही बचा जा सकता है.

पोलियो में शरीर के विभिन्न भाग में लकवा हो जाता है जिससे जिन्दगी दुष्वार हो जाती है. बच्चों को दो महीने, चार महीने, 6-18 महीने और 4-6 वर्ष कि अवस्था में कम से कम चार टीके अवश्य दिलवाएं.

टीकाकरण अभियान के तहत सभी बच्चों को टीका लेना चाहिए. चार से अधिक टीका लेने पर भी कोई नुकसान नहीं होता है. सभी सरकारी अस्पतालों एवं बहुत से निजी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण होता है.

उन्होंने बताया कि “रोटरी इंटरनेशनल” एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से हमारा देश भारत पोलियो मुक्त हो चुका है. फिर भी विश्व को पोलियोमुक्त रखने हेतु सभी बच्चों को पोलियो का टीका लेना अनिवार्य है. एक भी बच्चा अगर टीका नहीं लेता है तो पोलियो का वायरस फिर से फैल सकता है.

पोलियो का प्रसार गन्दगी, खाने के पहले हाथ नहीं धोने, दूषित पानी और दूषित भोजन से होता है. ‘स्वस्थ बच्चे’ ही अपने परिवार, समाज, धर्म, देश और विश्व की रक्षा कर सकते हैं.

मोटरसाइकिल रैली में दो बून्द दवा पोलियो हवा, रोटरी ने ये ठाना हैं, पोलियो को भगाना हैं, रोटरी की जंग पोलियो के संग आदि नारे लगाएं गए. मोटरसाइकिल रैली तथा पैदल रैली एकता भवन से प्रारम्भ होकर थाना चौक, नगर निगम चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, गाँधी चौक, छोटा तेलपा, कटहरी बाग, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक पर आकर नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई.

मोटरसाइकिल रैली तथा पैदल रैली में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राजेश जायसवाल, डाॅक्टर मदन प्रसाद, दिनेश कुमार गुप्ता, रतनलाल, बासुकी गुप्ता, प्रदीप कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, टुन्ना कुमार सिंह, निकुन्ज कुमार, उज्जवल रमण, अवध बिहारी, अभिषेक कुमार आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra: शहर के मारुति मानस मंदिर में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी श्री हनुमज्जयन्ति समारोह का आयोजन हुआ है. समारोह में देश भर के प्रवचनकर्ता, संत पहुंचे हुए है. रोजाना प्रवचनमाला चल रहा है जिसे सुनने दूर दूर से लोग पहुँच रहे है.

समारोह में प्रवचनकर्ता पंछि देवी के प्रवचन के अंश आप यहाँ देख सकते है.

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का देशव्यापी अभियान मिशन साहसी इस वर्ष भी शुरू होने वाला है.

इस कार्यक्रम के तहत देशभर में प्रशिक्षण शिविर लगाकर छात्राओं की आत्मरक्षा के कलाकार प्रशिक्षण दिया जाएगा. छपरा के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी.

पिछले वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने मिशन साहसी में शहर की एक हज़ार छात्राओं को प्रशिक्षित कर शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में सामूहिक प्रदर्शन का आयोजन किया था.

पंजीयन 21 अक्टूबर से 

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक छात्राओं का पंजीयन होगा कथा 9 नवंबर से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में प्रशिक्षित सभी छात्राओं के हुनर का प्रदर्शन भी होगा.

abvp self defence program for girls students

0Shares

Chhapra: आरएसए (RSA) जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा इकाई की बैठक हुआ. जिसमें संगठन के द्वारा चलाए गए नामांकन के लिए आंदोलन की समीक्षा की गई. साथ ही आओ लौट चलें कैंपस की ओर कार्यक्रम की समीक्षा की गई और महाविद्यालय के प्रत्येक विभागों का दौरा कर छात्रों की उपस्थिति देखी गई.

आओ लौट चले कैंपस की ओर कार्यक्रम दूसरा फेज छठ बाद चलाया जाएगा. जिसके कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा किया गया.

महाविद्यालय छात्रा सह प्रमुख नेहा सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के समस्या के समाधान के लिए निरंतर आंदोलन एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जिसमें महाविद्यालय इकाई की भूमिका अहम हैं. हमलोगों की पहचान हवाबाजी नहीं है बल्कि संघर्ष है.

 

छात्रों के मुद्दे पर पार्टी पॉलिटिक्स को छोड़कर मुद्दों के लिए संघर्ष करना हमारी पहचान है. हर हाल में ठीक करेंगे चार काम प्रवेश, पढ़ाई ,परीक्षा और परिणाम. इन चार मुद्दों को लेकर लगातार संगर्ष जारी रहेगा.

0Shares

Chhapra: इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा ( Inner Wheel Club of Chapra) के द्वारा ममता मिशन के तहत साढा ढाला स्थित बालिका गृह में दीपोत्सव रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया गया.

जहां अनाथालय में स्थित बच्चियों ने दीपावली के उत्सव को मनाते हुए रंग बिरंगी रंगोलियां बनाई. जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली बच्चियों को क्लब के द्वारा सम्मानित किया गया तथा फुलझड़ी दी गई. वही इस मौके पर बच्चियों ने गीत गाकर तथा नृत्य कर खूब मस्ती की.

क्लब की अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा ने बताया कि ऐसे आयोजन क्लब के द्वारा हर वर्ष किया जाता है ताकि सामाजिक संस्थानों व बच्चों के बीच जो अपनों से दूर हैं और इस बड़े उत्सव में जहां कोई अपना नहीं होता वैसे स्थानों को चिन्हित कर क्लब उन बच्चों के बीच अपना स्नेह व ममता बांटने, सहायता के लिए दृढ़ संकल्पित है.

 

इस अवसर पर क्लब की सचिव अर्पणा मिश्रा, सदस्य गायत्री आर्यानी, आशा किरण, सोनी गुप्ता, वीणा शरण, सरिता राय जैसे कई सदस्य उपस्थित रही.

 

0Shares