Dariyapur : जैतीपुर-सेमरहिया मुख्य सड़क पर जैतीपुर गांव स्थित पुलिया के समीप घात लगाए अपराधियों ने बुधवार की शाम फिनो बैंक के फ्रेंचाइजी संचालक से 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकदी समेत लैपटॉप, मोबाइल फोन लूट लिए. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.

इस संबंध में बलवहिया गाव निवासी अमिताभ बच्चन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. अमिताभ खानपुर बाजार में फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं. बुधवार की शाम काम समाप्त करने के बाद लगभग सात बजे वे बाइक से अपने गांव के लिए खानपुर से जैतीपुर-सेमरहिया रास्ते रवाना हुए. गांव से लगभग दो किलोमीटर पश्चिम जैतीपुर गांव की सीमा पर स्थित पुल के समीप पहुंचे तो वहां पहले से एक बाइक लगाकर तीन युवक खड़े थे.

उनके पास पहुंचते ही हथियार दिखाकर रोका और बैग छीनने लगे. विरोध करने पर फायरिग कर उन्हें धमकाया. इसके बाद बैग छीन लिया. बैग में 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकद के अलावा लैपटॉप, मोबाइल, पैनकार्ड, आधार कार्ड एवं डीएल सहित अन्य कागजात रखे थे. बैग छीनने के साथ ही बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली और जैतीपुर गांव की ओर फरार हो गए.

इसके बाद बाइक वहीं छोड़ अमिताभ पैदल ही अपने गांव पहुंचे और लोगों की इसकी जानकारी दी. इसके बाद अपने भाई के साथ दरियापुर थाने पहुंचे.

जानकारी मिलने पर सोनपुर के एसडीपीओ अतनु दत्ता भी दरियापुर पहुंचे. घटना स्थल पर जाकर छानबीन की.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र स्थित अगहरा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बाइक दुर्घटना में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया.


वहीं उसके पिता का उपचार सदर अस्पताल में किए जाने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृतक गौरा ओपी क्षेत्र निवासी उपेंद्र मांझी का 18 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार उर्फ भोली बताया गया है. इस संबंध में बताया जाता है कि उपेंद्र मांझी और उनका पुत्र मंटू दोनों बाइक से गांव जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर अगहरा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल मंटू की मौत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई, जबकि उपेंद्र मांझी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

0Shares

गरखा: गरखा बाजार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ तीसरे दिन भी प्रशासन का अभियान जारी रहा. मंगलवार को चिरांद रोड में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया.

इस दौरान सड़क के दोनों किनारे की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटा दिया गया. कई दुकानों को भी तोड़ा गया. अंचल प्रशासन द्वारा बाजार से कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सीओ मो इस्माइल व थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ पिछले तीन दिनों से बाजार से कब्जा हटाने में जुटे हुए हैं.

0Shares

लहलादपुर: पैक्स चुनाव को लेकर अबतक नौ लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

जिसमें कटेयां में पैक्स अध्यक्ष हेतु राजकुमार राय एवं बब्लू रावत तथा सदस्य हेतु सुनिल कुमार साह, बसहीं में सिर्फ सदस्य पद हेतु परसुराम राय एवं रामनरेश राय, दन्दासपुर में अध्यक्ष पद हेतु चंदा देवी, दयालपुर में अध्यक्ष पद हेतु बब्बन यादव तथा किशुनपुर लौआर में अध्यक्ष पद हेतु हीरालाल यादव एवं उपेंद्र  यादव ने नामांकन किया.

धीरे धीरे नामांकन एक्सप्रेस ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इसके साथ साथ क्षेत्र में प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान भी तेज हो गया है. सभी अपने आने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के प्रयास करते हुए अपने पक्ष में वोट डालने का आग्रह कर रहे है.

0Shares

Chhapra : नशा मुक्ति दिवस पर जिला के विभिन्न विधालयों से आये हुए छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी कर लोगों को नशा नही करने के लिए जागरुक किया गया.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा नशा मुक्ति दिवस पर आयोजित प्रभात फेरी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखा कर समाहरणालय से रवाना किया गया.

बच्चों द्वारा समाहरणालय से नगरपालिका चौक, राजेन्द्र सरोवर, बस स्टैंड, दारोगा राय चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम तक प्रभात फेरी कर लोगों को नशा नही करने के लिए जागरुक किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, मद्य निरीक्षक, जिला जन-सम्पर्क पदाघिकारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: गौरा में पुलिस द्वारा अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने गौरा ओपी के तीन होम गार्ड जवानों के विरुद्ध कार्यवाई की है. इस मामले तीन होम गार्ड जवान को जेल भेज दिया गया है.

सोमवार को हाइवे पर ट्रकों से वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए वीडियो के तथ्यों की जांच कराई. जिसके बाद वसूली की बात सही साबित हुई.

वीडियो की जांच में पाया गया है कि बैंक के वाहन से थाना से आज बैंक जाते समय होमगार्ड रामनरेश सिंह, कृष्णा महतो तथा गौतम पंडित द्वारा ट्रकों से अवैध वसुली की गई है. इन तीनों विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके जेल भेज दिया गया. साथ ही इनका अनुबंध समाप्त करने हेतु जिला पदाधिकारी को लिखा गया है.

0Shares

Chhapra/Patna: छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 की विगत 10 वर्षों से निर्माण कार्य ना होने से उत्पन्न स्थिति से आम लोग परेशान है. अब इस मामले को लेकर स्थानीय नेता भी अपने स्तर से सरकार तक आवाज़ पहुँचा रहे है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद डॉ विरेंद्र नारायण यादव ने इस समस्या को लेकर विधान परिषद में सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है.

श्री यादव ने कहा कि इस महत्वपूर्ण सड़क से गुजरने वाले लोग रोज़ाना दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है. आसपास के लोगों का धुल आदी के कारण जीना मुहाल है. उन्होंने हाल की घटना का ज़िक्र करते हुए सदन को अवगत कराया कि इस सड़क के जर्जर होने के कारण पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में जगदम महाविद्यालय के एक प्राध्यापक की असामयिक मौत हो गयी. इसके साथ ही कई अन्य लोग अलग अलग दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके है.

डा यादव के ध्यानाकर्षण पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बैंकों से राशि प्राप्त होते ही सड़क के निर्माण कार्य के शुरू होने की बातें कही.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के सिरिस्तापुर गांव का मामला है कि दहेज़ में मोटर साइकिल तथा एक लाख नगद रुपये नहीं मिलने पर बहु को घर से निकाल दिया गया.

इस सम्बन्ध में सिरिस्तापुर गांव निवासी सुरेन्द्र राय की पत्नी ममता देवी ने स्थानीय थाना में प्राथिमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने ससुराल वालों पर दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार ममता देवी की शादी हिन्दू रीती-रिवाज के साथ सुरेन्द्र राय के साथ हुई. कुछ दिनों तक उसके साथ ससुराल वालों द्वारा अच्छा व्यवहार किया गया. मगर ससुराल वाले अब एक मोटर साइकिल तथा एक लाख नगद रुपये मायके से मंगाने का दबाव बनाने लगे.

ममता देवी के माता – पिता की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण उन्होंने मोटर साइकिल तथा एक लाख रुपये देने में असमर्थता जताई. जिस कारण उसके ससुराल वालों ने उसे मारा-पीटा तथा घर से निकाल भी दिया. साथ ही उसके कीमती कपडे, गहने वैगरह भी उससे छिन्नकर रख लिया.

इस मामले में ममता देवी ने अपने पत्ति सुरेन्द्र राय, जनार्दन राय, भरत राय, चिंता देवी, जीवनी देवी तथा बबुआ प्रसाद को नामजद किया है. इस मामले की जांच – पड़ताल पुलिस कर रही है.

0Shares

इसुआपुर: नवसाक्षर की बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन प्रखंड के चिन्हित विद्यालयों में किया गया. प्रखंड के 10 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 200 नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल हुए.

जन शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित इस परीक्षा में महादलित दलित अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना द्वारा कार्यरत शिक्षा सेवको द्वारा संचालित साक्षरता केंद्रों पर पढ़ने वाले नवसाक्षरों ने इस परीक्षा में भाग लिया गया.

परीक्षा को लेकर सभी दसों केंद्रों पर प्रखंड संसाधन केंद समन्वयक द्वारिका नाथ तिवारी, सीआरसीसी रेयाज अहमद, रंजीत सिंह, वीरेंद्र साह सहित जिला अनुश्रवण दल के सदस्य संदीप कुमार एवं केआरपी संतोष कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया.

बुनियादी साक्षरता परीक्षा की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा को लेकर 10 केंद्र बनाए गए थे. जिसमे प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुरा, प्राथमिक विद्यालय महुली, प्राथमिक विद्यालय गोहा, प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर, प्राथमिक विद्यालय परसा, प्राथमिक विद्यालय अगौथर, प्राथमिक विद्यालय डुमरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरवां, जैथर और मध्य विद्यालय टेढ़ा शामिल है.

सभी केंद्रों पर 20-20 नवसाक्षर परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुई है.नवसाक्षर परीक्षार्थियों ने पढ़ना, लिखना और गणित के सवालों को हल किया. जिनमे चित्र पहचान, शब्द मिलान जैसे अनेको सवाल थे.

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के तमनपुरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह के आरबीएल बैंक में जमा एक लाख रुपये साइबर क्राइम द्वारा गायब कर दिया गया.

इस सम्बन्ध में पीड़ित श्री सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथिमिकी दर्ज कराया गया है जिसमे कहा गया है कि आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड विभाग का स्टाफ बताती हुई एक महिला ने मोबाइल नंबर पर पीड़ित से संपर्क कर के क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ की.

उसके बाद पीड़ित के खाते से एक लाख रुपये गायब हो गये. पुलिस मामले की छानबिन में लग गई है.

0Shares

लहलादपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पुत्री सुमन चौधरी को उसके ससुराल वालों ने दहेज़ उत्पीड़न में घर से निकाल दिया. इस मामले में सुमन ने जनता बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार 24 फरवरी 19 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सुमन की शादी सिवान जिले के तरवारा जीबी नगर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र अजय कुमार चौधरी से हुई थी.

जिसमें उपहार स्वरुप पांच लाख नगद तथा सोने की चैन एवं अंगूठी सहित तीन लाख के अन्य सामान दिए गये. ससुराल में सभी ने कुछ दिनों तक अच्छा व्यवहार तथा प्यार – दुलार किया, मगर कुछ दिनों के बाद सुमन के पति एवं अन्य सदस्यों द्वारा बेगनआर गाड़ी की मांग किया जाने लगा.

जिसे देने में सुमन के पिता – भाई अपने को अक्षम पाए. इसके बाद 2 मई को अपने गांव पंडितपुर के कुछ सम्मानित व्यक्तियों के साथ डुमरी जाकर सुमन के ससुराल वालो से बातचीत किया गया.

मगर 3 अगस्त को ससुराल वालों ने सुमन को फिर मारा – पीटा तथा किरासन तेल छिड़क कर जलाने की कोशिश की. पड़ोसियों के बीच-बचाव करने से उसकी जान बची. उसी दिन ससुराल वालों ने उसे जबरन गाडी पर बैठा कर श्री ढोंढ़नाथ मंदिर के निकट छोड़ गये.

इस मामले में सुमन ने अपने पत्ति अजय कुमार चौधरी, ससुर राजेंद्र चौधरी, सास सबिता देवी, भैसुर सुनिल चौधरी, गोतनी माधुरी देवी एवं सीता देवी को अभियुक्त बनाया है.

0Shares

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर रसूलपुर के समीप बीती रात रोड पर खड़ी ट्रक में बोलेरो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

गंभीर रूप से जख्मी सभी व्यक्तियों को चिकित्सकों ने पटना रेफर किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार सभी लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे. वापसी के क्रम में दुर्घटना हो गई.

0Shares