Dariyapur : जैतीपुर-सेमरहिया मुख्य सड़क पर जैतीपुर गांव स्थित पुलिया के समीप घात लगाए अपराधियों ने बुधवार की शाम फिनो बैंक के फ्रेंचाइजी संचालक से 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकदी समेत लैपटॉप, मोबाइल फोन लूट लिए. बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया.
इस संबंध में बलवहिया गाव निवासी अमिताभ बच्चन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. अमिताभ खानपुर बाजार में फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं. बुधवार की शाम काम समाप्त करने के बाद लगभग सात बजे वे बाइक से अपने गांव के लिए खानपुर से जैतीपुर-सेमरहिया रास्ते रवाना हुए. गांव से लगभग दो किलोमीटर पश्चिम जैतीपुर गांव की सीमा पर स्थित पुल के समीप पहुंचे तो वहां पहले से एक बाइक लगाकर तीन युवक खड़े थे.
उनके पास पहुंचते ही हथियार दिखाकर रोका और बैग छीनने लगे. विरोध करने पर फायरिग कर उन्हें धमकाया. इसके बाद बैग छीन लिया. बैग में 1 लाख 35 हजार 800 रुपये नकद के अलावा लैपटॉप, मोबाइल, पैनकार्ड, आधार कार्ड एवं डीएल सहित अन्य कागजात रखे थे. बैग छीनने के साथ ही बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी भी छीन ली और जैतीपुर गांव की ओर फरार हो गए.
इसके बाद बाइक वहीं छोड़ अमिताभ पैदल ही अपने गांव पहुंचे और लोगों की इसकी जानकारी दी. इसके बाद अपने भाई के साथ दरियापुर थाने पहुंचे.
जानकारी मिलने पर सोनपुर के एसडीपीओ अतनु दत्ता भी दरियापुर पहुंचे. घटना स्थल पर जाकर छानबीन की.