Chhapra: शहर की उत्कृष्ट अंग्रेजी शिक्षण संस्थान रिबेल स्पोकन में “बेटी जिंदाबाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेबेल किड्स केयर की निदेशिका डॉ शर्मिला आनंद ने कहा कि बेटियाँ जन्म से ही अच्छी होती है चाहे बेटी के रुप पिता का ख्याल रखना हो, बहन के रूप में भाई के लम्बे उम्र के लिए भईया दूज, बहुरा या गोबरधन पूजा कर भाई को बजरी खिलाना हो, पत्नी के रूप में करवा चौथ या तीज करना हो या माँ के रूप में अपने बच्चों के लिए छठ और जिउतिया जैसे पर्व करना हो वह सभी कार्य समर्पित होकर करती हैं.

उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ कल की माँ है इसलिए उनका सम्मान के साथ-साथ सामाजिक उत्थान भी होना चाहिए.

विदित हो कि रेबेल स्पोकेन प्रत्येक वर्ष “बेटी जिंदाबाद” कार्यक्रम करता है इस कार्यक्रम में कई छात्रों ने जैसे सौम्या, अनुश्री, निशा, कृति, जयश्री, सिंटी, अंशु, अमीषा, मनुवस, सुषमा ने अपने अपने विचार रखें. वही सिंपल ने अपने मनमोहन संगीत से सबका मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में सैकडों लड़कियों में एक-दूसरे के बीच लड्डू बाटें और गुलाल लगाकर बेटी जिंदाबाद के नारे लगाये.

इस कार्यक्रम का संचालन रेबेल की छात्रा सदफ ने किया.

0Shares

  • सीएसपी के बहकावे में न आये, पदाधिकारी से मिले, निबंधन कराए और योजनाओं का लाभ पाए: श्रम अधीक्षक

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग द्वारा स्थानीय चंद्रावती ऑडिटोरियम में श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सहायक श्रम आयुक्त रत्ना प्रसाद, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने दीप प्रज्ववलित कर किया.

श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी पंचायतों से एक एक श्रमिको को उनके कार्यो की जानकारी दी गयी साथ ही साथ सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले इसकी पूर्ण जानकारी दी गयी.

अपने संबोधन में सहायक श्रम आयुक्त रत्ना प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा कामगार मजदूर यानी श्रमिक के उत्थान को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे उनका एवं उनके परिवार का विकास हो सकें. जिले के सभी प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मौजूद है जिनसे संपर्क कर श्रमिक अपना निबंधन करा सकते है. जानकारी ले सकते है और सरकार द्वारा दी जा रही सहायता का लाभ ले सकते है.

वही श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि भोजन, आवास और निर्माण यह समाज की मुख्य जरूरत है. जिनमे भोजन के लिए कृषक, आवास के लिए राजमिस्त्री, मजदूर तथा निर्माण के लिए कई तरह से श्रमिक अपना योगदान देते है. श्रम अधिकारी दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायत से एक एक श्रमिक को यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चूंकि मजदूर कम पढ़े लिखे होते है, जिससे आपका दायित्व बनता है कि आप सभी यहां प्रशिक्षण लेकर अपने पंचायत के श्रमिकों को उनके अधिकार की जानकारी दे. जिससे कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. प्रवासी कामगार को मृत्युपरांत 1 लाख रुपया, घायलावस्था सहित अन्य कारणों में सरकार श्रमिक के परिवार को लाभ देती है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दुर्घटना या मृत्युपरांत, असाध्य रोग में एक लाख से 7 हजार तक सरकार अनुदान देती है.जो 18 से 65 वर्ष तक के श्रमिकों को दी जाती है. श्रम विभाग द्वारा महिला रेजा कामगार को विशेष प्रोत्साहन दिया जाता है. चिकित्सा, शिक्षा सभी तरह के लाभ दिए जा रहे है.

वही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा बाल श्रम,कुशल मजदूर, अति कुशल मजदूर, निबंधित मजदूर, असंगठित मजदूर, प्रवासी मजदूर दुर्घटना, भवन निर्माण, असांगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना, सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर जिले के सभी 10 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रमिक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के द्वारा शहर के साहेबगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन पटना से पधारे राज्य औषधी टीम के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार, कामेश्वर प्रसाद एवं सारण जिला रौनियार वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष छठी लाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. होली मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, होली गीतों के दौरान लोग अबीर गुलाल उड़ाते रहे.

समाज के सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. जिसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. समाज के लोगों ने पुआ पुरी का आनंद उठाया.

इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. मौके पर राजन गुप्ता, देवानंद प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद, सुनील कुमार उर्फ दीपू या कुमार उर्फ भरत रामनारायण साह, राजेश बम, शीलानाथ प्रसाद, महेश कुमार, महेश प्रसाद, मिंटू गुप्ता, जगदीश प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, श्यामसुंदर गुप्ता, विवेक कुमार, सुनील कुमार, कृष्णेश चंद्रा, संतोष गुप्ता, चंद्रप्रकाश सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस जागरूकता के साथ सारण जिला भारतीय जनता पार्टी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. गवई और ठेठ भोजपुरी में होली की सांस्कृतिक विरासत को बचाते हुए होली के गीतों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी साथ ही फागुन गीत में अपनी संगत भी दी.

होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे आपस मे मेलजोल के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी से अपील की इस होली पर विशेष सावधानी बरतें.

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे आ रही कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए होली मनाने का आह्वान किया है. उन्ही के मार्गदर्शन में सारण भाजपा भी चल रही है. इसबार होली मंगलवार को है सभी सात्विक भोजन करें, शांति-समृद्धि, मेलजोल के साथ होली का त्यौहार मनाए.

श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कोरोना के प्रति जागरूकता ही बचाव है. हम अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों तरीकों और संस्कारों से कोरोना को मात दे सकते हैं.

उन्होंने होली की शुभकामनाओं के साथ लोगों को अबीर गुलाल और रंगों से परहेज करने की अपील की और होली अपने पारंपरिक गीतों रीति-रिवाजों से मनाने का आह्वान किया.

समारोह में लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, डॉ राजीव कुमार सिंह, राहुल राज, प्रो० अरुण सिंह, जयराम सिंह, राजेश नाथ मुन्ना, राजेश फैशन, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, राजेश ओझा, जिला महामंत्री शांतनु सिंह, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, सुदामा तिवारी, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह धर्मेंद्र साह, अवध किशोर मिश्रा, सुरेश विश्वकर्मा, नरेश सिंह सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के श्यामकौड़िया स्टेट बैंक के अंदर से चोरों ने सोमवार को महिला के झोले से 50 हज्जार रुपये चुराकर फरार हो गये. जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है. इसके विरोध में महिलाओं ने स्टेट बैंक के मुख्य दरवाजे पर खड़े होकर कार्य बाधित किया तथा बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार के खिलाफ नारे लगाये.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जय बजरंग बली जीविका समूह की संचालिका रेणु सिन्हा समूह के लिये 50 हज़ार रुपया कर्ज के रूप में बैंक से उठाई तथा पैसे को समूह की कोषाध्यक्ष रेखा देवी को दे दी. जिसे रेखा देवी ने अपने झोले में रख लिया. थोड़ी देर बाद जब महिला ने झोला देखा तो पैसे नही थे. झोला को ब्लेड से काटकर पैसा निकाल लिया गया था.

महिलाओं ने कहा कि इसकी सिकायत शाखा प्रबन्धक प्रमोद कुमार से किया गया तो उन्होंने कोई जबाबदेही लेने से इनकार कर दिया. लोगों का कहना है कि बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे है. फिर चोरों की पहचान क्यो नहीं हो रहा है. समूह की महिला रीना देवी, पूनम देवी, मुन्नी देवी, शीला देवी, शांति देवी, गुड़िया देवी, सुकमिना देवी, सुदामा देवी, सुनीता देवी आदि ने बैंक के मुख्य मार्ग को घेर कर मैनेजर के विरोध में नारे लगाए.

0Shares

Chhapra: होली से पहले सारण पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है, सारण एसपी ने बताया कि होली के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सारण एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मने इसके लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. वहीं उन स्थानों को चिन्हित करके वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है जो पहले से किसी घटना मे शामिल रहे हैं. सभी थानों को पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों पर धारा  107 के तहत कार्यवाई किया जाएगा.

शराब मुक्त होगी होली, हर दिन 15 धंधेबाज़ हो रहे गिरफ्तार

सारण में शराबमुक्त वातारण में होली मने इसके लिए सारण पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. एसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. हर दिन 15 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो रही है. SP ने बताया कि मांझी व बॉर्डर एरिया में भी छापेमारी करके धंधेबाज़ों के खिलाफ करवाई करने का काम किया जा रहा है. होली पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा, इसके लिए अलग अलग पुलिस दल गश्ती करके तमाम जगहों पर नज़र रखेंगे.

READ ALSO

होली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक

होली से पहले बाजार में हलचल बढ़ गयी है. विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. शहर के दुकान अबीर गुलाल व पिचकारी से सज गए हैं. 10 मार्च को देशभर में होली मनाई जायगी, इसको लेकर तैयारियां चल रहीं है. होली से पहले कपड़ा बाज़ार में भी रौनक बढ़ गई है, लोग कपड़ो को खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश मे कोरोना वायरस के दस्तक के बाद बाजार से चाइनीज पिचकारी व अन्य चाइनीज़ सामानों की बिक्री घट गई है.

0Shares

Chhapra: सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैंड्स” ने अपने संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. संस्था ने एक बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए शालिनी अग्रवाल का चयन किया जबकि सचिव पद के लिए जयश्री को जिम्मेवारी सौंपी.

विदित हो कि संगठन की पूर्व अध्यक्षा अर्चना किशोर थी जबकि सचिव शालिनी अग्रवाल थी. अर्चना ने अपने कार्यकाल में संस्था द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संस्था ने कई ऐसे कार्यक्रम किये जिनसे सामाजिक तौर पर जागरूकता आई है साथ ही सबका साथ देने के लिए आभार जताया.

संस्था के अभियान ” स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया” को गाँव-गाँव तक पहुचना लक्ष्य-शालिनी

संस्था की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य रहेगा कि संस्था एक नए आदर्श को स्थापित करे और माहवारी स्वच्छता के अपने अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचाये. सचिव जयश्री ने एंजल पैड बैंक से जरुरतमंदो को जोड़ने की बात कही. नए कार्यकारिणी को संस्था सदस्यों ने स्वागत किया. संरक्षक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ,सचिव नवीन कुमार सहित प्रीति श्रीवास्तव,पूजा,शिखा,अनिता, निशा, रुपाली, इंदु,काजल,अपूर्वा,सोनम,सिंटी ,शमां,अर्शी ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं.

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर बोन मैरो से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए ₹5 लाख स्वीकृत किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सारण के रिविलगंज स्थित खैरवार की रहने वाली किरण देवी जो बोन मैरो रोग से पीड़ित है, उन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से 5 लाख की सहायता राशि स्वीकृत कराई गई है.

सांसद राजीव प्रताप के निर्देश पर भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल द्वारा पीड़ित के घर जाकर स्वीकृति पत्र परिवार के सदस्य के हाथो में दिया गया.

किरण देवी राय की उम्र 38 वर्ष है. उनके 4 छोटे छोटे बच्चे है.
पीड़ित के परिवार वालों ने कहा कि सांसद द्वारा यह दूसरी मदद है, जनवरी में भी 2 लाख रुपया  मिला था. इसके बाद शिष्टमंडल सदस्यों ने पीड़ित परिवार के लोगों से सांसद राजीव प्रताप रूडी से मोबाइल पर बात भी कराया गया.

0Shares

Chhapra:  एन.ई. रेलवे मेंस कांग्रेस की छपरा शाखा द्वारा छपरा जंक्शन के प्रांगण में कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन में पूर्वोत्तर रेलवे के बनारसी मंडल,गोरखपुर मुख्यालय, इज्जत नगर मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कर्मचारियों की समस्याओं का अविलंब निवारण करने की बात कही. साथ ही सभी कर्मचारियों के मान सम्मान का भी वचन दिया. संगठन के संरक्षक और मुख्य अतिथि सुभाष दुबे ने सभी से अपील किया कि उन्हें एक जुट होकर रेल में बढ़ रहे निजीकरण और निगमकरण के विरोध करने की आवश्यकता है तथा एनपीएस को लेकर लड़ाई लड़ने की बात कही.

सभा का संचालन मंडल मंत्री दुर्गेश पांडे  ने किया, धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी ने किया. उक्त अवसर पर छपरा शाखा के मनोरंजन, विवि सिन्हा चंद्रकांत, बिट्टू यादव, अभिनव, नीलेश यादव, मुन्ना कुमार ,प्यारेलाल, धर्मेंद्र, शशि, रविंद्र मंडल, अनिल कुमार, दिनेश सिंह, सर्वेश, गुड्डू राजकुमार अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा के मौना पकड़ी स्थित आर बी एस पब्लिक स्कूल में तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अध्यक्ष राजीव कुमार, प्रोफेसर केके द्विवेदी व निदेशक सिया शरण प्रसाद ने दीप प्रज्वलित करके किया.
विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम, प्रयास और पढ़ाई से ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. प्रोफेसर केके द्विवेदी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा मिली चाहिए जिससे बच्चे खुशी से स्कूल आए.
इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति नाटक, बाल विवाह नाटक को सभी लोगों ने सराहा. छात्राओं ने नृत्य की कई प्रस्तुतियां पेश की जो काबिले तारीफ थी.
स्कूल के निदेशक ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अभिभावक हमारे प्रियजन हैं और आपके बच्चों को शिक्षा के नए सांचे में ढालना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमारे स्कूल में शिक्षक बच्चों को पढ़ाते नहीं बल्कि सिखाते एवं तराशते हैं.
आगत अभिभावक का स्वागत प्राचार्य नीलम ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजू कुमार ने किया. इस समारोह को डॉक्टर संतोष कुमार एवं अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.
0Shares

Chhapra: जिले में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 14वे दिन शिक्षकों ने अपने-अपने विधानसभा के विधायक के आवास पर धरना दिया. साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए उनसे सदन में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया.

हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा छपरा स्थित मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के चकहन आवास पर, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के आवास पर धरना देते हुए अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र मिलने के बाद गरखा के विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है, विपक्ष में बैठी राजद ने सदन में शिक्षकों की मांगों को रखा है. सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. जिससे समाज और शिक्षक दोनों की समस्या का निदान हो सके.उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.

मांग पत्र सौपने वालो में संजय राय, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय विजेंद्र, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिंह, रागिनी, रिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, माला कुमारी, सुधा कुमारी, अरुण प्रसाद यादव, सेराजुदीन अंसारी, मेराज आलम मजहरूल हक, सुरेश कुमार माझी, काग्रेश शर्मा, मिनहाज आलम, रविंद्र कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, अजय राम, जितेंद राम, अशोक यादव, मो एहसान, मनोज राय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षको का तेरहवे दिन भी हड़ताल जारी रहा. शहर के नगर पालिका चौक पर घरना पर बैठे वक्ताओ मे शामिल शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति सदस्य राकेश कुमार सिह ने कहा कि सरकार हड़ताल को लंबा खिंचने का कार्य कर रही है. जिससे शिक्षक व वच्चे दोनो परेशान है. वह आज वेतनमान दे दे हमलोग कल से स्कूल का ताला खोल देगे.

सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि हड़ताल समाप्त नही हुआ तो बच्चो के पठन-पाठन चौपट हो जाएगा. जिसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी. वही सारण शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सारण जिलाध्यक्ष कमलेश्वर राय ने कहा कि सरकार हड़ताल को लंबा खिंचने का कार्य बन्द करे. इस अवसर पर अरविन्द यादव, ब्रजेश सिह, हरी बाबा, अशोक सिह, अमरेन्द्र सिह, निर्मल सिह, अजय सिह, धर्मेन्द्र सिह, सुलोचना देवी आदि सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

0Shares