बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, 13वें दिन भी जारी रहा शिक्षकों का हड़ताल

बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, 13वें दिन भी जारी रहा शिक्षकों का हड़ताल

Chhapra: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षको का तेरहवे दिन भी हड़ताल जारी रहा. शहर के नगर पालिका चौक पर घरना पर बैठे वक्ताओ मे शामिल शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति सदस्य राकेश कुमार सिह ने कहा कि सरकार हड़ताल को लंबा खिंचने का कार्य कर रही है. जिससे शिक्षक व वच्चे दोनो परेशान है. वह आज वेतनमान दे दे हमलोग कल से स्कूल का ताला खोल देगे.

सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि हड़ताल समाप्त नही हुआ तो बच्चो के पठन-पाठन चौपट हो जाएगा. जिसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी. वही सारण शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सारण जिलाध्यक्ष कमलेश्वर राय ने कहा कि सरकार हड़ताल को लंबा खिंचने का कार्य बन्द करे. इस अवसर पर अरविन्द यादव, ब्रजेश सिह, हरी बाबा, अशोक सिह, अमरेन्द्र सिह, निर्मल सिह, अजय सिह, धर्मेन्द्र सिह, सुलोचना देवी आदि सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें