Chhapra: कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन में घरों तक अखबार पहुंचाने वाले हॉकरों के बीच रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा के समाजसेवी बुलबुल मिश्रा ने गमछा, साबुन और बिस्कुट का वितरण किया.

समाजसेवी बुलबुल मिश्रा ने बताया कि अखबार के हॉकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और चिकिसक, मेडिकल टीम, सरकारी कर्मियों, पुलिस, मीडिया अहम कड़ी है.

पेपर एजेंसी में इक्कठे 130 हॉकरों को गमछा से सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाईडीह बगीचा के समीप अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चारों अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों से सघन पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है साथ ही इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. इन सभी अपराधियों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में धारा 25ए , 26 के तहत आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार अपराधी मढ़ौरा थाना क्षेत्र का संतोष कुमार उपाध्याय, दाउदपुर थाना क्षेत्र के मनसार ग्राम का मनीष कुमार सिंह, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी का प्रिंस कुमार और श्यामचक का सरोज कुमार उर्फ नकु है.

पुलिस द्वारा संतोष कुमार के पास से एक कट्टा एवं एक गोली, प्रिंस कुमार के पास से एक चाकू व सरोज कुमार राम के पास से एक मोबाइल, मनीष कुमार के पास से एक मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद की गई है.

गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों में मुफस्सिल थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, अरुण कुमार सिंह, अमान अशरफ व प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे.

जलालपुर से एक गिरफ्तार

वहीं जलालपुर थाना क्षेत्र के भुरन छपरा बगीचा से एक अपराधी को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी से भी पूछताछ चल रही है. वह इसका अपराधी का इतिहास पता किया जा रहा है. वही एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी पुलिस द्वारा की जा रही है गिरफ्तार अपराधी जलालपुर के किशनपुर निवासी चिंटू है.

0Shares

Chhapra: Lockdown के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए छपरा के नवाजी टोला स्थित राज भवन विवाह भवन द्वारा अपने मेस में हर रोज जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: विदेशी नागरिक का सामान बरामद कर पुलिस ने बचाई सारण की लाज 

राजभवन के उत्कर्ष राज ने बताया कि लॉक डाउन में जिन लोगों को भी खाने की समस्या है, उन तक मदद पहुंचाई जा रही है. इसके लिए विशेष रूप से हलवाई लगाकर 500 लोगों के खाने की पैकिंग हो रही है. जिसमें साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें: छपरा के Sharda Classes में 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई, रेजिस्ट्रेशन शुरू

साथ ही खाना बांटने में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. खाना को पैक कर नेवाजी टोला इलाके समेत शहर के अन्य मुहल्लों में जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: Lockdown तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है. इस दौरान सारण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 42 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. इसे भी पढ़ें: छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से विदेशी पर्यटक का चोरी हुआ सामान सारण पुलिस ने किया बरामद, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि Lockdown की अवधि 23 मार्च से 12 अप्रैल तक में जिले में 42 लोगों को इसका पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वही 47 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान 1645 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गयी है. साथ ही 27 लाख 7 हज़ार 7 सौ की जुर्माना राशि वसूल की है. इसे भी पढ़ें: शहर का पारा 38 डिग्री के पार, धीरे धीरे घट रहा शहर का जलस्तर

Lockdown के दौरान लोगों को बगैर किसी अत्यंत जरुरी काम के बाहर निकलने की मनाही है. बावजूद इसके सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बारात रही है.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन में गरीबों की मदद के लिए सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने अपने सभी पार्टी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर सामाजिक दूरियाँ और पूर्ण सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगभग सभी क्षेत्रों के गरीबों एवं असहाय मजदूरों की स्थिति का क्षण-प्रतिक्षण जायजा लेते हुए उन तक भोजन का पैकेट तथा अन्य सेवा स्वरूप राहत सामग्री पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयत्नशील है. उनकी यह सकारात्मक विचारधारा लोगों में एक दूसरे के प्रति एक नई जागृति तथा चेतना का विकास करेगा.

उनका यह कहना है कि इस महामारी में जनसेवा के रूप में लोगो तक राहत सामग्री पहुँचाने में सबसे अधिक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का परिश्रम एवं प्रयास रहा है. इसका पूरा श्रेय उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ता को ही दिया है। यदि वे विकट स्थिति में उनके साथ उनकी मदद हेतु न होते तो यह कार्य शायद संभव नही हो पाता.

अपनी आंतरिक संवेदनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया तथा सहृदय उन्हें धन्यवाद भी दिया. सारण सांसद ी राजीव प्रताप रूडी इस कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके लिए वे विशेषकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से अपनी कोर कमिटी की बैठक एकत्रित कर तथा ज़ूम एप्लीकेशन के माध्यम से नियंत्रण कक्ष से ही सम्पूर्ण गतिविधियों का पर अपनी पैनी नज़र बनाते हुए मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

कार्यकर्ता सदस्यों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही जहाँ-जहाँ जितने पैकेट भोजन की आवश्यकता होती है वहाँ अविलंब भोजन वितरण हेतु भेजते रहते हैं. इस सेवापूर्ण कार्य में भाजपा के सभी कार्यकारिणी सदस्य अपने जी तोड़ मेहनत के साथ निष्ठापूर्ण भाव से लगे हुए हैं.

इसके साथ- साथ सभी मंडियों में कालाबाज़ारी पर भी विशेष ध्यान रखा गया है जिससे लोगों को खाद्य सामग्री खरीदने में कोई कठिनाई न हो. जिला स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग सारण जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा जी एवं जिला महामंत्री शांतनु के द्वारा निरंतर की जा रही है.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक वृद्ध को पड़ोसियों ने पीट-पीट कर मार डाला. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई उत्तर टोला गांव की है. घटना में अवकाश प्राप्त आर्मी जवान सहित आधा दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं. मृतक 60 वर्षीय जगत सिंह बताया जाते है. गम्भीर रूप से जख्मी राजकली देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक का पुत्र गुड्डू सिंह, रूबी देवी, राजन सिंह, अनिता कुमारी तथा रामनारायण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

इसे भी पढे: कोरोना से जंग: आयुर्वेदिक पद्धतियां अपनाकर घर में ही बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता

मृतक के पुत्र गुड्डू सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर पट्टीदारों से उनका पूर्व से विवाद चल रहा था. जिसकी शिकायत सीओ व वरीय अधिकारियों से भी की गई थी.  शनिवार की सुबह आधा दर्जन पट्टीदारों ने गाली गलौज शुरू कर दी. जिसके बाद विवाद तूल पकड़ने लगा. हलांकि, स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा लिया गया.

इसे भी पढे: पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, कई सीएम ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

लेकिन कुछ देर बाद पुनः दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. इस बीच दूसरे पक्ष के लोगो ने ईंट पत्थर और लाठी डंडे का प्रहार कर दिया. लाठी डंडे की प्रहार से वृद्ध गंभीर रूप से चोटिल होकर भूमि पर गिर गया. परिजन आनन फानन में वृद्ध को रेफरल अस्पताल बनियापुर लाये. जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढे: Mobile app से होगी बच्चों की पढ़ाई, 13 अप्रैल से शुरु करने का निर्देश

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि वृद्ध के सीने पर गहरे जख्म का निशान है. निशान देखकर सीने पर गम्भीर चोट आने की बात बताई जा रही है. ईधर, घटना के बाद सभी पट्टीदार गांव छोड़ कर फरार बताये जाते है. समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकि दर्ज नही हो सकी थी.

इसे भी पढे: NER वाराणसी मंडल ने 32 बोगियों को बनाया आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सकीय उपयोग लिए तैयार

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा दलित-महादलित बस्ती में बुधवार दोपहर में अगलगी की घटना के पीड़ितों की मदद के लिए जदयू नेता सन्तोष महतो ने कदम बढ़ाया है. दलित बस्ती में लगी आग से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. इसे भी पढ़ें : Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

इस घटना जानकारी की मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष, अतिपिछिड़ा संतोष महतो के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों लक्ष्मन राम, भगवान राम जी , मालती देवी को खाद्य सामाग्री एवं आर्थिक मदद करायी.

अग्निपीड़ित दलित-महादलित समुदाय के लिए संतोष महतो ने कहा कि अग्निपीड़ित नट समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आपदा की जो राशि मिलती है सभी दलित-महादलित समुदाय को मिलेंगी. इसे भी पढ़ें : लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

इस दौरान जदयू प्रतिनिधि मंडल दुखित महतो की अध्यक्षता में बबन महतो, पूर्व सरपंच प्रभू राम, अजय महतो , उमेश पटेल , अनिल सिंह , मनोज कुमार महतो , रमेश राय , सुरेन्द्र महतो , गंगा महतो सहित अन्य जदयू कार्यकर्त्तागण भी उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि विभिन्न श्रोतों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि नया राशन कार्ड बनवाने हेतु एक प्रपत्र तैयार कर अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया गया है. यह सरासर गलत है. इस तरह का कोई भी प्रपत्र खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी नहीं किया गया है. इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के उपर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश सारण जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया गया है.

इसे भी पढे: Lockdown में लोग आजमा रहे है Innovative Ideas

इसे भी पढे:  लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

वर्तमान में विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में नये राशन कार्ड बनवाने हेतु वैसे आवेदन पत्र जिन्हें अनुमण्डल अथवा प्रख्ांड कार्यालय पर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त कर लिया गया है, उनकी जांच कर के ही सुयोग्य श्रेणी के पात्र परिवारों को राशन कार्ड अनुमण्डल पदाधिकारी के स्तर से निर्गत किया जा रहा है. लॉकडाउन के कारण सम्प्रति आरटीपीएस काउंटर बन्द हैं अतः अभी किसी भी प्रकार का नया राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र प्रखण्ड, अनुमण्डल अथवा जिला स्तर पर प्राप्त नहीं किया जा रहा है. विभाग से इस संबंध निर्देश प्राप्त होने पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

Chhapra: सारण और सीवान जिला की सीमा को सील किये जाने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जायजा लिया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस से उत्पन्न आपदा के परिपेक्ष्य में सीवान जिला में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यह आदेश विधि व्यवस्था संधारण से जुड़े प्रशासनिक पदाधिकारियां और उनके वाहन, रोगियों को ले जा रही एम्बुलेंस, आवश्यक सेवाओं यथा डाक-पार्सल, दुग्ध वाहन, फल, सब्जी आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आवागमन से संबंधित वाहन और विधिवत अनुमति प्राप्त व्यक्तियों और वाहनों पर लागू नहीं होगा. इसे भी पढ़ें: लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा एकमा के रसूलपुर स्थित चपरैठा मंदिर के पास, बलिया कोठी तथा लहलादपुर प्रखण्ड स्थित जिला की सीमा पर जाकर स्थलों का निरीक्षण भी किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में हीं रहे. लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर कोई समस्या हो तो वरीय पदाधिकारियों या नियंत्रण कक्ष के नम्बरों पर सूचना दें.

यहाँ बनाये गए है चेक पोस्ट
जिन 13 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहाँ आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चेकपोस्ट हरपुर कोठी, पंडितपुर उत्तर टोली, पिण्डरा वार्डर, सिसई नहर, चनचौरा बाजार, चपरैठा मंदिर, बलिया कोठी, इटहरी, जई छपरा तथा ताजपुर बाजार, चैनपुर मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर मेंहदार, वनसोही तथा 40 आरडी पुल के पास बनाये गयें है. इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण और सीवान के जुड़ाव वाले 13 स्थानों पर सीमा सील

आपको बता दें कि गुरुवार को जिले की सीवान से लगने वाले 13 चिन्हित स्थलों पर चेक प्वाइन्ट बनाने और 24 घंटे सधन चेकिंग करने का संयुक्त आदेश जारी किया गया था. इन पॉइंट्स पर दण्डिधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने जांच अभियान के दौरान बाइक और चारपहियां वाहनों से ले जाये जा रहे 260 लीटर देशी शराब को जब्त कर लिया है.पुलिस ने उन सभी वाहनों को भी जब्त कर लिया है जिनका प्रयोग शराब की ढुलाई में किया जा रहा था.

इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरौंदा रसूलपुर सीमा के समीप चँवर से शुक्रवार की अहले सुबह दो चारपहियां वाहन एवं 4 बाइक दे 260 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. उन सभी 6 वाहनों की जब्ती भी की गई है.

0Shares

Chhapra: सारण के पड़ोसी जिले सीवान में कोरोना मरीजों के बढ़ रहे संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुई है.

एहतिहातन सारण प्रशासन ने सीवान जिला से संपर्क वाले सभी 13 चिन्हित स्थानों को सील करते हुए आने जाने पर पूरी पाबंदी लगा दी है. हालांकि इसमें आवश्यक सेवाओं को छूट दी गयी है.

इसे भी पढे: दो देशी कट्टा, गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार की संध्या आदेश जारी किया गया. इस आदेश के अनुसार सारण और सीवान के बीच 13 स्थानों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पड़ोसी जिले से सड़क संपर्क को सील कर दिया गया है. जारी आदेश में तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जो लगातार इन स्थानों पर ड्यूटी देगे.

इसे भी पढे: सारण जिले की 9 अप्रैल की दिन भर की खास ख़बरें, यहाँ Click कर पढ़िए

आदेश में निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति या वाहन ना सीवान से सारण में प्रवेश करेगा और ना ही सारण से सीवान में. साथ ही साथ इस आदेश में दुग्ध वाहन, एम्बुलेंस, सब्जी वाहन एवं सभी विधि व्यवस्था में लगे पदाधिकारी एवं सरकारी वाहन एवं अनुमति प्राप्त वाहनों पर यह आदेश लागू नही होगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में आज (09 अप्रैल 2020) दिन भर की गतिविधियों को हम एक जगह लेकर आये है. पढ़िए कुछ खास ख़बरें. 

1. Lockdown: सिवान से लगने वाली सारण जिले की सीमा को किया गया सील, 24 घंटे मजिस्ट्रेट किये गए तैनात, तीन शिफ्ट में लगाई गई डयूटी, 13 जगह पर बनाये गए चेक प्वाइन्ट, आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट , सीवान जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन ने की करवाई

2. रिविलगंज पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार 3 अपराधियो के पास से 2 देशी कट्टा, 5 कारतूस, 1 चाकू, मोबाइल बरामद किया गया, तीनो अपराधियो पर दर्जनों मामले है दर्ज, जमानत पर है बाहर इसे भी पढ़ें: दो देशी कट्टा, गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार  

3.  बंद दुकान में शराब पी रहे पुलिस कर्मियों पर चला कानूनी डंडा, नगरा थाना क्षेत्र के मझवलिया पुल के समीप बंद दुकान में शराब पी रहे दरोगा और चौकीदार को रंगे हाथ पकड़ लिया, दोनों को तुरंत ससपेंड करते हुए जेल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: सारण SP ने बंद दुकान के अंदर जाम छलकाते दारोगा को पकड़ा 

4. lockdown में राहत पहुचाते हुए सारण जिले के सिताब दियारा में समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह के सौजन्य से गरीबो के बीच अनाज, मास्क का वितरण किया गया, सारण पुलिस के सहयोग से सैकड़ो लोगो के बीच राहत सामग्री में अनाज का वितरण किया गया.

सिताब दियारा में जरुरतमंदों तक रहत वितरण करते धर्मेन्द्र सिंह

5. सदर प्रखंड के जलालपुर, कादीपुर एवं मानपुर के जरुरतमंदों के बीच कृष्ण एंड कृष्ण के निदेशक श्वेतांक राय पप्पू द्वारा अनाज, सब्जी, तेल, साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि इस विपत्ति काल में लोगों को सहायता पहुँचाना धर्म है.

जरुरतमंदों तक राहत सामग्री का वितरण करते श्वेतांक राय

6. छपरा सदर प्रखंड के फकुली गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में मास्क और साबुन का हुआ वितरण.

भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में मास्क और साबुन का हुआ वितरण

7. सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने सारण ज़िलाधिकारी सुब्रत सेन को ज्ञापन सौंप कर जिले में निजी चिकित्सको के क्लिनिक को खुलवाने का आग्रह किया है. पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि लॉक डाउन के दौरान लोगो को, खासकर महिलाओं और शिशुओं को ईलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

8. पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर उन क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि उपलब्ध जल टैंकर से अधिक की आवश्यक होने पर पीवीसी टैंक के माध्यम से जलापूर्ति करायी जाय. साथ ही चापाकलों का निर्माण एवं चापाकलों की मरम्मति के लिए चलंत दल का गठन कर कार्यों को जल्द पूर्ण कराया जाय. इसे भी पढ़ें: पेयजल अभावग्रस्त क्षेत्रों की पहचान कर टैंकर से होगी आपूर्ति

9. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के ईंट-भट्ठों को चालू करायी जाएगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि ईंट निर्माताओं के द्वारा ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों के खान-पान एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं यथा मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध करानी पड़ेगी. इसे भी पढ़ें: #Lockdown: ईंट-भट्ठों के संचालकों के लिए DM ने जारी किया निर्देश

10. राज्य में वर्ग 1 से लेकर 12 तक की विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को फरवरी माह के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने हड़ताली शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी करते हुए सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं. नियोजित शिक्षकों को कार्य अवधि का वेतन देने का निर्देश. इसे भी पढ़ें: हड़ताली शिक्षकों को मिलेगा फरवरी माह का वेतन, निर्देश के साथ पत्र जारी

 

0Shares