Covid19: बाहर से आने वाले लोगों के रहने के लिए सारण में बनाये गए 93 क्वॉरेंटाइन सेंटर

Covid19: बाहर से आने वाले लोगों के रहने के लिए सारण में बनाये गए 93 क्वॉरेंटाइन सेंटर

Chhapra: सारण के वैसे लोग जो बाहर से या दूसरे प्रदेशो से आ रहे हैं उनके आवासन के लिए अभी तक 93 क्वॉरेंटाइन केन्द्र प्रखंण्डो में बनाये गये हैं. इस बात जानकरी देते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया इन केन्द्रो पर 12 हजार लोगों को आवासित कर क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त अन्य आवासन स्थलों को भी चिन्हित कर सत्यापन कराया जा रहा है जिसमें लगभग 5 हजार लोगों को आवासित किया जा सकेगा. वर्ततान में 25 क्वेरेंटीन कैम्प (प्रखंड स्तरीय) में 808 व्यक्ति आवासित किये गये हैं. ये सभी व्यक्ति बाहर से हाल ही में आये हैं. पिछले दो दिनो में चार बसो के द्वारा सारण जिला से कुल 100 आवासित व्यक्ति को उनके गृह जिला में भेजा गया है.

320544 घरों की डोर टू डोर सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा 320544 घरों की डोर टू डोर सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. 24 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप सभी घरों का सर्वेक्षण करा लिया गया. सर्वे के दौरान कुल 1909134 लोगों को अच्छादित किया गया जिसमें 175 में एन्फ्लुएंजा के लक्षण मिले थे. इन सभी 175 व्यक्तियों की मेडिकल टीम के द्वारा हेल्थ स्क्रीनिंग करायी गयी है. द्वितीय चरण मेें डोर टू डोर सर्वे के लिए 56129 घरों का लक्ष्य रखा गया है जिसमें कुल 340558 की आवादी अच्छादित है. सर्वे का कार्य 1 मई से कराया जा रहा है.

अब तक 665 सैंपल कलेक्शन

अभी तक कुल 665 सैंपल कलेक्ट कर जाँच के लिए भेजा गया है जिसमें 623 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इसमें दस मामले पाॅजीटिव पाये गये हैं. 613 का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 20300 व्यक्तियों को चिकित्स्कीय सलाह प्रदान किया गया है. कुल 14791 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी थी जिसमें 11444 लोगों के द्वारा 14 दिन पूरा कर लिया है. वर्तमान में 3347 लोग होम क्वारेंटाइन में रह रहे हैं. अभी तक 254 व्यक्तियों को आइसोलेशन में लिया गया था जिसमें से 191 को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा कुल 16 व्यक्तियों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वर्तमान में 46 व्यक्ति आईसोलेशन में रखे गये हैं.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें