दूसरे राज्यों में फंसे सारण के 1.34 लाख लोगो के खाते में भेजी गयी सहायता राशि

दूसरे राज्यों में फंसे सारण के 1.34 लाख लोगो के खाते में भेजी गयी सहायता राशि

Chhapra: दूसरे राज्यों में फंसे सारण के लोगों के खाते में मुख्यमंत्री विशेष सहायता राशि के तहत ₹1000 भेजे जा रहे हैं. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष सहायता के लिए सारण जिला के 134963 प्रवासियों के भुगतान की अनुशंसा जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, पटना को किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इन सभी के खाते में रूपया एक हज़ार की राशि हस्तांतरित की गयी है.

संचालित है सभी विभागों का गठित कोषांग
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत है. जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 4029 काॅल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 456 काॅल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 1311 काॅल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 14005 काॅल प्राप्त हुए हैं. प्राप्त सभी काॅल पर तक्षण कार्रवाई करते हुए सहायता उपलब्ध करायी गयी है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें