Chhapra: गुरुवार को एक बार फिर मौसम ने करवट की और झमाझम बारिश हुई. काले घने बादल, तेज़ हवा के साथ खूब बरसे.

मौसम में बदलाव से किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी है. फसल कटाई और उसके भण्डारण में समस्या आने से किसान परेशानी है. वही तेज़ बारिश के बाद नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

इसे भी पढ़ें: विशाखापट्टनम में प्लास्टिक कंपनी में गैस लीक, अबतक आठ लोगों की मौत

 

आपको बता दें कि इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. बारिश के साथ बज्रपात की घटनाओं ने लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है.

0Shares

Chhapra: मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है. इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण देश में संपूर्ण लॉक डाउन है लॉक डाउन में लगातार लोगों के बीच समाजिक संगठन युवा क्रांति रोटी बैंक प्रतिदिन 400 लोगों को भोजन वितरण का कार्य कर रही है.

संस्थापक विजय राज ने बताया कि रमजान को लेकर युवा क्रांति रोटी बैंक की टीम द्वारा विशेष राहत पैकेज बनाकर रोजेदारों के बीच प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में चिन्हित कर मदद पहुंचा रही है. पवित्र महीना रमजान के सभी दिन विशेष राहत पैकेज बांटने का कार्य जारी रहेगा. इसमें लोगों का सहयोग मिल रहा है, जो काफी सराहनीय है.

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में लोगों की समस्या को देखते हुए प्रतिदिन 100 लोगों का भोजन वितरण किया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के दौरान 400 लोगों के बीच दोपहर और शाम में भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शहर से होकर गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है. वही चौक चौराहों पर तैनात हमारी पुलिस के जवानों के लिए भोजन के साथ-साथ सैनिटाइजर, मास्क आदि का वितरण भी किया जा रहा है. इन सभी कार्यों में श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स का काफी अहम योगदान रहा है.

इस सेवा कार्य मे अध्यक्ष आकृति रचना, सचिव सुमन वर्मा, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष रविन्द्र रमन, महासचिव राखी गुप्ता संरक्षक अरुण पुरोहित , विजय मिश्रा, अमितांजली सोनी, सदस्य राजा वरुण प्रकाश, विनीत सिंह, मनीष कुमार, विवेक चौहान, आशुतोष बाबा, बिंदिया जयसवाल, सौरभ ट्विंकल, अश्वनी गुप्ता, सुजीत गुप्ता आदि लोगों का सहयोग है.

0Shares

Chhapra: दूसरे राज्यों में फंसे सारण के लोगों के खाते में मुख्यमंत्री विशेष सहायता राशि के तहत ₹1000 भेजे जा रहे हैं. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष सहायता के लिए सारण जिला के 134963 प्रवासियों के भुगतान की अनुशंसा जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, पटना को किया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इन सभी के खाते में रूपया एक हज़ार की राशि हस्तांतरित की गयी है.

संचालित है सभी विभागों का गठित कोषांग
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत है. जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 4029 काॅल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 456 काॅल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 1311 काॅल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 14005 काॅल प्राप्त हुए हैं. प्राप्त सभी काॅल पर तक्षण कार्रवाई करते हुए सहायता उपलब्ध करायी गयी है.

0Shares

Chhapra: सारण के वैसे लोग जो बाहर से या दूसरे प्रदेशो से आ रहे हैं उनके आवासन के लिए अभी तक 93 क्वॉरेंटाइन केन्द्र प्रखंण्डो में बनाये गये हैं. इस बात जानकरी देते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया इन केन्द्रो पर 12 हजार लोगों को आवासित कर क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा. इसके अतिरिक्त अन्य आवासन स्थलों को भी चिन्हित कर सत्यापन कराया जा रहा है जिसमें लगभग 5 हजार लोगों को आवासित किया जा सकेगा. वर्ततान में 25 क्वेरेंटीन कैम्प (प्रखंड स्तरीय) में 808 व्यक्ति आवासित किये गये हैं. ये सभी व्यक्ति बाहर से हाल ही में आये हैं. पिछले दो दिनो में चार बसो के द्वारा सारण जिला से कुल 100 आवासित व्यक्ति को उनके गृह जिला में भेजा गया है.

320544 घरों की डोर टू डोर सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा 320544 घरों की डोर टू डोर सर्वे कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. 24 अप्रैल तक लक्ष्य के अनुरूप सभी घरों का सर्वेक्षण करा लिया गया. सर्वे के दौरान कुल 1909134 लोगों को अच्छादित किया गया जिसमें 175 में एन्फ्लुएंजा के लक्षण मिले थे. इन सभी 175 व्यक्तियों की मेडिकल टीम के द्वारा हेल्थ स्क्रीनिंग करायी गयी है. द्वितीय चरण मेें डोर टू डोर सर्वे के लिए 56129 घरों का लक्ष्य रखा गया है जिसमें कुल 340558 की आवादी अच्छादित है. सर्वे का कार्य 1 मई से कराया जा रहा है.

अब तक 665 सैंपल कलेक्शन

अभी तक कुल 665 सैंपल कलेक्ट कर जाँच के लिए भेजा गया है जिसमें 623 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इसमें दस मामले पाॅजीटिव पाये गये हैं. 613 का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक कुल 20300 व्यक्तियों को चिकित्स्कीय सलाह प्रदान किया गया है. कुल 14791 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी थी जिसमें 11444 लोगों के द्वारा 14 दिन पूरा कर लिया है. वर्तमान में 3347 लोग होम क्वारेंटाइन में रह रहे हैं. अभी तक 254 व्यक्तियों को आइसोलेशन में लिया गया था जिसमें से 191 को डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा कुल 16 व्यक्तियों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. वर्तमान में 46 व्यक्ति आईसोलेशन में रखे गये हैं.

0Shares

Chhapra: देशभर में 4 मई से लॉक डाउन 3.0 लागू हो जाएगा. लॉक डाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों व छात्रों को ट्रेन से बिहार लाने का कार्य शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ पिछले 40 दिनों से जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा राज्यों में फंसे लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों में फंसे सारण तथा बिहार के 13 हज़ार से अधिक लोगों को राशन व अन्य मदद पहुंचाई जा चुकी है. जदयू प्रदेश सचिव द्वारा दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल, केरल तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश भर के तमाम राज्यों में फंसे सारण व बिहार के लोगों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.

इसकी जानकारी देते हुए शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि अब तक 13000 से अधिक लोगों को राशन पहुंचाया गया है. सारण के हजारों लोग तमाम राज्यों में फंसे हुए थे, ऐसे लोगों के लिए विशेष रुप से हेल्पलाइन नंबर जारी करके मदद पहुंचाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार भी दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राशन तथा अन्य व्यवस्था मुहैया करा रही है. हालांकि अब तो ट्रेन भी मजदूरों के लाने के लिए शुरू हो गई है, उम्मीद है कि जो भी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं वह सकुशल घर लौट आएंगे.

जदयू प्रदेश सचिव द्वारा सारण में भी तमाम जगहों पर जरूरतमंद लोगों को राशन की व्यवस्था कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आम जनता को सरकार के निर्देशों का पालन करना है. अभी जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह दो वक्त का भोजन है. जो हर किसी को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी गरीबों को राशन दे रही है. उन्होंने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों से ना घबराने की अपील की.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: नगरा प्रखंड के खैरा, मुसहरी, रामचौरा नहर पर लगे पेडों के गायब होने का सिलसिला जारी है. पेडों की कटाई कौन कर रहा है यह किसी को मालूम नही हो पा रहा है. ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित है कि आखिर इन पेड़ों को कौन काट रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि खैरा मुसहरी, रामचौरा वाली इस नहर पर काफी संख्या में पेड़ है. जो अब तैयार है. कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर lockdown जारी है. ऐसे में लोगों का आनाजाना इस नहर से लगभग ना के बराबर है. गांव के लोग भी lockdown में घरों से बाहर नही निकल रहे है. जरूरत के अनुसार लोग या तो टहलने के लिए सुबह और शाम निकल रहे है. इस दौरान नहर के किनारें लगे पेड़ एक एक कर गायब हो रहे है. पेड़ों को मौका पाकर किसी के द्वारा कटाई की जा रही है.

लोगों का अनुमान है कि लोग घरों में रह रहे है जिसका फ़ायदा चोरों द्वारा उठाया जा रहा है. उधर ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को भी दी है.लेकिन अबतक कोई करवाई नही हुई. Lockdown अवधि में नहर से एक दर्जन से अधिक पेड़ गायब है जिनकी कटाई हुई है.

0Shares

Chhapra: इंजीनियरिंग कॉलेज आपदा राहत कैम्प में आवासित कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के पहली लाइन के Close contacts के 36 sample की जाँच रिपोर्ट Negative आई है. रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

इसके साथ ही छपरा के रहने वाले कैमूर जिला में पदस्थापित कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी के पहली लाइन के Close contacts के 21 Samples की जाँच रिपोर्ट भी Negative आई है.

इंजीनियरिंग कॉलेज में आवासित कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के Secondary line के Close contacts के 50 Samples जाँच हेतु भेजे गए थे. इनकी रिपोर्ट शनिवार संध्या तक जिला प्रशासन को प्राप्त होने की संभावना है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा निर्धारित Guidelines का अक्षरशः अनुपालन करें. तभी इस महामारी से सभी को बचाया जा सकता है.

0Shares

Chhapra/Manjhi: मांझी रेल पुल से नदी पार करने के दौरान पुल से नीचे गिरे युवक की पहचान हो गयी है. शुक्रवार को करीब 30 घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद नदी में गिरे युवक का शव बरामद हुआ.

शव की हुई पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसियां गांव निवासी के रूप में हुई है. जो दिलीप सिंह का पुत्र दीपक बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नदी में गिरे युवक का शव सुदूर क्षेत्र में तैर रहा था. जिसे मछुआरों ने देखा.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में पैदल बिहार आ रहा युवक मांझी रेल पुल से गिरा

विदित हो कि गुरुवार को मांझी रेल पुल से यह युवक गुजर रहा था. पुल से नदी पार करने के दौरान यह गिर गया. जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की लेकिन शव नही मिल पाया था.

 

0Shares

Chhapra: वर्तमान स्थिति में कोरोना संक्रमण के कारण लाॅकडाउन के चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. छात्र – छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसको ध्यान में रखते हुए छपरा शहर के दून सेन्ट्रल स्कूल में आनलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है. आनलाइन पढ़ाई नए सत्र 2020-21 के लिए सभी विषयों में कराई जा रही है. बहुत सारे छात्र – छात्राएँ एवं अभिभावक इससे लाभ उठा रहे हैं. जो अभिभावक अभी तक आनलाइन क्लासेज का लाभ नहीं ले रहे हैं. दून सेन्ट्रल स्कूल के कार्यालय के मोबाईल पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

निदेशक सन्तोष कुमार मिश्रा व प्राचार्य श्रीकांत सिंह ने बताया कि हर साल दून सेंट्रल स्कूल के छात्र देश भर के तमाम प्रतिष्ठित स्कूलों में चयनित होते हैं. इस बार लॉक डाउन की वजह से सेशन प्रभावित हुआ है. लेकिन छात्रों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से उचित तैयारी कराई जा रही है. इस साल दून सेंट्रल स्कूल से आर के मिशन में दर्जनों छात्रों को प्रवेश मिला.

0Shares

Manjhi: लॉक डाउन के बाद देश भर के तमाम राज्यों से बिहारी मजदूरों का पलायन जारी है. इसी बीच गुरुवार को पलायन के दौरान यूपी से बिहार आ रहा एक युवक की मांझी रेल पुल से नीचे गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग यूपी की ओर से बिहार आ रहे थे. तभी मांझी रेल पुल से एक व्यक्ति नदी में नीचे गिर गया. जिसकी खोजबीन जारी है.

वही पुल से गुजर रहे कुछ और मजदूरों ने बताया कि यह व्यक्ति आजमगढ़ के मऊ से आ रहा था, तभी यह रेल पुल से नीचे गिर गया. उस समय नीचे नदी में नहा रहे कुछ लोगों ने इसे देखा तो बचाने के लिए गए, तब तक व्यक्ति डूब गया था और जो भी लापता हो गया.

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मांझी थाना को दी. मांझी थाना टीम भेज कर व्यक्ति को खोजा किया जा रहा है दोपहर तक कोई जानकारी नही मिली. बता दें कि लॉक डाउन लागू होने के बाद देशभर के विभिन्न राज्यों से लाखों मजदूर पैदल ही बिहार वापस पलायन कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: कोरोना वाइरस से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद माँझी प्रखंड के सरयूपार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर गाँव के तीन किमी की परिधि को सील कर दिया गया है. इस क्षेत्र को कांटेन्मेंट जोन घोषित किया गया हैं.

सरयूपार ग्राम के दक्षिण में ग्राम गोबरही, उत्तर में भरहोपुर (अंचल एकमा), पूरब में शीतलपुर तथा पष्चिम में एकडेंगवा जो ग्राम सरयूपार के तीन किमी की परिधि में हैं, को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेन्मेंट जोन में अर्थात तीन किमी की परिधि अंतर्गत सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 मामलों के होम आइसोलेशन को लेकर गाइडलाइन्स की गयी जारी

इस दौरान किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, माँझी को समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने का आदेश दिया है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: Covid19: सारण जिले में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, अबतक 4 संक्रमित, एक हुआ स्वस्थ

क्षेत्र को सेनेटाइज करने के निदेश
जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया गया है. इसका दायित्व डॉ0 दिलीप कुमार सिंह जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा कंटेन्मेंट जोन के भीतर सभी परिवारों को गहन निगरानी में रखने का निदेश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उपलब्ध करायी जाय. कंटेन्मेंट जोन के भीतर की सभी दुकान बंद रहने के कारण प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी माँझी को निदेश दिया गया है कि आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं यथा चावल, दाल, गेहूँ, हरी सब्जी इत्यादि उन पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से पैकेट तैयार करा कर डोर टू डोर वितरित करायें. उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, सदर छपरा और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर छपरा इस कार्य का सतत् अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है.

कंटेन्मेंट जोन की परिधि समाप्त होने से अगले सात किसी की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं आंचलाधिकारी माँझी बफर जोन में पड़ने वाली सभी पंचायतों/गाँवो में प्रतिदिन तकलीफ वाले रोगियों की सूचना प्राप्त करेंगे. सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों को जिला में निर्धारित किये गये आइसोलेशन एवं क्वेरेन्टाइन सेन्टर में में रखवायेंगे एवं उनका नियमित रूप से जाँच करवायेंगे.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर फुलवरिया टोला गाँव के सामने छपरा पटना मुख्य पथ पर चार पहिया वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार दूसरा युवक जख्मी हो गया.

इसे भी पढे: ‘इंडिया फाइटस कोविड’ देगा कोरोना पर सटीक एवं संपूर्ण जानकारी

इसे भी पढे: गर्म पानी और नमक के गरारे करने से नहीं ठीक होता कोरोना वायरस, WHO ने रिपोर्ट में किया स्पष्ट

घटना दोपहर की है जब डोरीगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी बलुआ गाँव निवासी 50 वर्षीय सुभाष राय अपने गाँव के ही मुकेश कुमार के साथ दिघवारा बैंक से पैसे निकालकर घर आ रहे थे तभी अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गाँव के सामने पिछे से तेज गति से आ रही सुमो विक्टा गाड़ी ने ठोकर मार दी.

इसे भी पढे: Covid19: सारण जिले में बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, अबतक 4 संक्रमित, एक हुआ स्वस्थ

जिससे सुभाष राय की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं मुकेश कुमार जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय के सहयोग से सूचना पर पहुँचे अवतार नगर थाने के एएसआई संतोष जायसवाल एवं अनिल शर्मा ने जख्मी युवक को दिघवारा हॉस्पिटल भेजवाया एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद सुमो विक्टा का चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया.

इसे भी पढे: अक्षय तृतीया पर अशोक अलंकार व श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स ने बांटे सैकड़ो लोगों को भोजन

घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय मुखिया मुन्ना कुमार ने परिजनों को कबीर अन्त्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए प्रदान किए. साथ ही स्थानीय मुखिया सहित पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, राजद नेता धर्मदेव राय, बीडीसी मुल्की राय, बब्लु राय आदि लोगों ने परिजनों को ढ़ाढ़स बधाया.A valid URL was not provided.

0Shares