Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के सलेमपुर ग्राम की कैंसर से पीड़ित महिला को रिविलगंज प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज द्वारा सांसद राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर तीन लाख रुपये इलाज हेतु मुहैया कराया गया. डॉ राहुल राज ने बताया कि उनके क्षेत्र की एक ऐसी महिला जो कैंसर से पीड़ित है, वह गरीबी रेखा के नीचे होने के कारण अपना उचित इलाज कराने में सक्षम नही है.

प्रखंड प्रमुख ने बताया कि लॉक डाउन की इस विषम परिस्थिति में उन्हें महिला की इस भयंकर जानलेवा कैंसर बीमारी का जैसे ही पता चला, ठीक उसी दिन उस रोगी का ऑल इंडिया पास बनवाकर उसे जमशेदपुर से भेलोर, निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था करा कर तथा उचित देखभाल करते हुए सी0 एम0 सी0 अस्पताल में उत्तम इलाज के लिए भेजा गया.

इसके बाद पीड़िता की मेडिकल संबंधित सभी विवरण मंगाए तथा ऑपरेशन हेतु लागत खर्च के बारे में जानकारी प्राप्त की. जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने शीघ्र मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से आर्थिक मदद हेतु सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से अपील की. जिसके बाद सांसद ने अपने अधीन सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वार्तालाप कर इस आर्थिक मदद हेतु अनुशंसा प्रदान की.

चिकित्सा सहायता हेतु इस तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद को प्राप्त कर पीड़िता के पति सुजीत शर्मा समेत सभी परिवार वालो के चेहरे पर काफी खुशी नज़र आयी. जिसके बाद परिवारजनों ने सहृदय डॉ0 राहुल राज का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया तथा कहा कि आपने आज फिर एक बार इस सेवाकार्य को पूर्ण कर यह सिद्ध कर दिया कि आपके जैसा हितकारी राजा इस क्षेत्र के लिए कोई हो ही नही सकता.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश पत्र जारी किया है कि सातवें वेतन पुनरीक्षण के आलोक में जनवरी 2016 से मार्च 2019 तक का बकाया वेतन-अंतर शिक्षकों को भुगतान करने हेतु जो राशि विश्वविद्यालयों को विमुक्त किया है, उसे वेतन सत्यापन कोषांग, पटना से सत्यापित कराने के उपरांत ही शिक्षकों को भुगतान किया जाए.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव डॉ रणजीत कुमार ने शिक्षा विभाग के इस निर्णय को आपत्तिजनक, अनुचित, अविवेकपूर्ण, विलंबकारी तथा जानबूझकर शिक्षकों को परेशान करने वाला अस्वीकार्य कदम बताया है.

प्रो कुमार ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ईमेल से पत्र भेजकर माँग किया है कि उच्च शिक्षा विभाग अपने गलत आदेश को निरस्त कर 39 माह के बकाया वेतन-अंतर का अविलंब भुगतान करने का निर्देश जारी करे.

विदित हो कि विश्वविद्यालय की वैधानिक निकाय ‘वेतन निर्धारण समिति ‘द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर शिक्षकों का वेतन निर्धारित कर वेतन-अंतर को समाकलित कर सरकार को भेजा गया और मंत्रिमंडल तथा विधानमंडल से पारित होने के उपरांत निर्धारित राशि शिक्षकों को भुगतान करने हेतु विश्वविद्यालय को विमुक्त किया गया. राज्य के तीन विश्वविद्यालयों ने वेतन-अंतर का भुगतान भी कर दिया. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी 11 माह का एरियर शिक्षकों को मिल चुका है तथा मार्च 2020 से पुनरीक्षित वेतन भी दिया जा रहा है. सरकार के दिशा निर्देश के आधार पर ही विश्वविद्यालय की वेतन निर्धारण समिति ने वेतन का निर्धारण किया है. ऐसे में वेतन सत्यापन कोषांग से वेतन सत्यापित कराने के उपरांत एरियर भुगतान करने का निर्देश औचित्यहीन एवम शिक्षक विरोधी कार्य है.

उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने अपने कई निर्णय में स्पष्ट आदेश दिया है कि वेतन सत्यापन कोषांग कोई वैधानिक संस्था नहीं है और विश्वविद्यालय की वेतन निर्धारण समिति एक वैधानिक निकाय है जिसका निर्णय ही अंतिम होगा. फिर वेतन सत्यापन कोषांग की कार्यप्रणाली अत्यंत विलंबकारी, अपारदर्शी एवम भ्रष्टाचार से सराबोर है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शिक्षकों से इस संबंध में एक अंडरटेकिंग भी लिया है और अधिक भुगतान होने पर राशि के समायोजन का अधिकार हमेशा से विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित है. इसलिए शिक्षा विभाग 39 माह का बकाया वेतन-अंतर के भुगतान का आदेश अविलंब निर्गत करे ताकि उहापोह की स्थिति का अंत हो.

0Shares

Jalalpur: सारण जदयू महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह द्वारा बसडीला में प्रवासी मजदूरों के लिए कैंप लगाकर भोजन की व्यवस्था की है. सड़क से गुजरने वाले प्रत्येक प्रवासी मजदूरों को भोजन का पैकेट,पानी की बोतल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हर रोज यूपी बॉर्डर की ओर से बड़ी संख्या में प्रवासी आ रहे हैं उन्हें भोजन का पैकेट और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.

क्षेत्र के लोगों के बीच हर रोज राशन वितरण

इसके अलावा माधवी सिंह द्वारा अपने गांव के लोगों के बीच राशन वितरण कार्यक्रम लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांव में हर रोज दर्जनों परिवारों को राशन दिया जा रहा है. जो भी जरूरतमंद है उनका पता करके उन्हें अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है.

इससे पूर्व उन्होंने मांझी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पीएचसी सेंटरों व सामुदायिक अस्पतालों का दौरा करके वहां ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों और नर्सों का हौसला बढ़ाया और उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की बैठक

इससे पहले रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान सीएम के निर्देश पर उन्होंने माझी विधानसभा क्षेत्र के तमाम को क्वारन टाइन सेंटरों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सीएम नीतीश कुमार को रिपोर्ट भेजी. महिला जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह हर रोज प्रखंड के विभिन्न क्वारन टाइन सेंटरों पर जाकर वहां मजदूरों और रह रहे लोगों के सुविधाओं का जायजा ले रही हैं. ऐसे में वहां जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जा रहा है.ताकि मजदूरों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो.

0Shares

Chhapra: केक, आइसक्रीम, मिठाई नाश्ता, चाय की दुकान प्रतिदिन इतने बजे से इतने बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है. जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश.

यहाँ देखे सूची:

0Shares

Chhapra (H.K.Verma): The recent lock down to save human lives from the clutch of Covid-19 has brought problems before those who had settled marriages of their sons or daughters. This has also spoiled the business of several other associated persons like band Party owners, flower business, automobile show rooms and even those waiting for making money by giving their vehicles on hire during this season.

In spite of all these hurdles few marriages are being solemnized either in temples or with less number of guests forgetting the opportunity to show their status.

However, in Lock down 4 marriages have been allowed to be solemnized limiting the number of guests up to 50 only.

The situation has reminded people of the emergency period which was promulgated in the country during 1975-77, when marriage functions were made simple with few guests. However, there are people who have liked this scenario to save unnecessary expenditure over marriages just to show their status.

This situation has prompted some of the people to act on the common saying “Chat Mangni, Pat Vivaah”( Performing marriage just after engagement). Following this ideal, on Sunday a groom from village Saidpur under Dighwara block tied the holy wedlock with bride of Maker (both residents of Saran district) in famous Devi temple at Aami.. Such marriages have been reported from other parts of the district also in past few days. Several persons have said that simple marriages have become necessity of the time and if this is adopted by people with resources, others may follow this system without any hesitation and social stigma. Some have expressed apprehension that many persons would face unemployment as they are dependent on the marriage season for their lively hood such as Band owners, Tent houses, flower shop owners, dancers and many others. It would save lives of several innocent girls who are forced to commit suicide either before or after marriages every year due to dowry effect.

File Photo

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र के पुरुषोतमपुर में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि अमनौर थाना क्षेत्र के पुरोषोतमपुर के गंडक दियारा क्षेत्र में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. यहाँ से एक बन्दूक, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल और एक अर्धनिर्मित कट्टा बरामद किया है. इसके साथ ही तीन बोतल अंग्रेजी शराब, बन्दूक बनाने के सामान बरामद करते हुए जब्त की गयी है.  

इसे भी पढ़ें: पैदल चलकर आ रहे प्रवासियों की सहायता के लिए सारण पुलिस ने बनाया स्टॉल

उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री के संचालकों के पहचान के प्रयास किये जा रहे है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

 

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के साथ विडियो क्रॉफेंसिंग कर बाहर से आ रहे प्रवासी कामगारों को क्वारेंटीन केन्द्र पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ सात निश्चय की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे कामगार जो क्वारेंटीन अवधि पूरा कर चुके हैं उन्हें उनकी दक्षता के अनुसार सात निश्चय की योजनाओं सहित मनरेगा के कार्यो में लगाया जाय ताकि यहीं पर उन लोगों को रोजगार मिल सके.

जिलाधिकारी ने कहा कि नल-जल और पक्की नली-गली की योजना 15 जून तक पूर्ण कराना है. इसे देखते हुए इन कार्यो में तेजी लायी जाय. समीक्षा के पाया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा प्रारंभ की गये सभी 3734 वार्डों में से 2557 वार्डों में नल-जल का कार्य पूर्ण करा लिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न इस संकट की घड़ी में सभी पदाधिकारी टीम भावना से कार्य करें. सभी पदाधिकारी जबाबदेही के साथ कार्य करें. यह समय सेवा उपलब्ध कराने का है. कहीं भी किसी को परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी क्वारेंटीन केन्द्रों की संख्या बढ़ा लें. प्रत्येक पंचायत में तीन से चार विद्यालयों को क्वारेंटीन केन्द्र के लिए चयन कर लें. वहाँ पर पेयजल, साफ-सफाई, बिजली और शौचालय की समुचित व्यवस्था करा दें. जिलाधिकारी के कहा कि इन केन्द्रों का प्रभारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे. यहाँ पर रसोइया की व्यवस्था प्रधानाध्यापक हीं करेंगे. इसमें स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से भी आवश्यक सहयोग लिया जाय. इन केन्द्रों पर आने वाले सभी प्रवासियों को डिग्निटी किट उपलब्ध कराया जाय. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि डिग्निटी किट, बाल्टी-मग तथा दरी का कम 200 सेट हर समय उपलब्ध रखें.

विडियो क्रॉफेंसिंग में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ अपर समाहर्ता डॉ गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्यासी पूर्व विधान पार्षद डॉ चंद्रमा सिंह ने कहा कि राज्य के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जिस चट्टानी एकता का परिचय दिया है उससे शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. हालांकि शिक्षकों की हड़ताल को कामयाबी नही मिली यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

डॉ सिंह ने कहा कि शिक्षक न्यायसंगत मांगो को लेकर मजबूती से अपनी लड़ाई को लड़ा. हड़ताल का परिणाम निराशाजनक हुआ जिससे शिक्षकों का दुखी होना स्वाभाविक है. लेकिन यह समय दुखी होने का नही, भविष्य की नई चुनौती से सीख लेने की है.

इसे भी पढ़े: CBSE ने 12th की बची हुई परीक्षाओं के तारीखों का किया ऐलान, सैनिटाइजर लेकर परीक्षा देने जाएंगे बच्चे

उनका कहना है कि समय परिवर्तनशील है, भविष्य जीवन सवारने के लिए मौक़ा अवश्य देगी. जिसकी जरूरत माध्यमिक, प्राथमिक एवं अनुदानित कोटि के शिक्षकों के लिए होगी.

उन्होंने शिक्षकों से एकजुट रहने और समय के अनुसार अपनी एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया.

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब सब कुछ बंद है. दूसरे राज्यों से जिले में प्रवासियों का आना जारी है. प्रवासियों को रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा Quarantine Center बनाया गया है. जिले के सभी 20 प्रखंडों में प्रवासियों को रखने के लिए बनाए गए केंद्रों पर प्रवासियों को खाना, नाश्ता और रहने की विशेष की गई है.

एक और जहाँ दूसरे जिलों से इन सेंटरों में अव्यवस्था की बातें सामने आ रही है. वही सारण में Quarantine centers में उन सभी प्रवासियों के शारीरिक विकास और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर सुबह शाम योग कराया जा रहा है. इसके साथ साथ प्रवासियों के लिए कई केंद्रों पर खेल की व्यवस्था भी की गई है.

Quarantine center पर प्रवासी फुटबॉल और क्रिकेट जैसे खेल को खेल कर समय व्यतीत कर रहे है. कई केंद्रों पर लोगों द्वारा खेले जा रहे इन खेलों से दूसरे लोगों में खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है. Quarantine के 14 दिनों में केंद्रों पर रहना जहाँ बोझिल लग रहा था. ऐसे में केंद्रों पर खेल के आयोजन से उनका मन भी लग रहा है साथ ही साथ उनके पुराने दिन भी लौट आये है. 

Quarantine सेंटर पर रह रहे लोगों का कहना है कि भाग दौड़ और पैसा कमाने की जद्दोजहद में कब समय बीत गया पता ही नही चला. परदेश से आने के बाद Quarantine center पर रहने का मौका मिला है. अब 14 दिन रहने के दौरान समय व्यतीत नही हो रहा है. ऐसे में इन खेलों के आयोजन से जहाँ शारीरिक विकास हो रहा है. वही अपनी खेल क्षमता वापस आ रही है. साथ ही पारस्परिक सहयोग और मानसिक शांति भी मिल रही है.  

इसके साथ ही जिला प्रशासन के प्रवासियों के लिए इन केन्द्रों पर टेलीविजन की भी व्यवस्था की गयी है. जिससे इन सबका मनोरंजन जो सके.  

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा के मार्गदर्शन में मीलों दूर से पैदल लौट रहे सभी प्रवासी मजदूरों को NH 85 पर निर्मित शिविर में शरण देकर भोजन कराया.

मीलों लम्बी यात्रा के पश्चात जब प्रवासी मजदूर सारण जिले की सीमा पार कर N.H 85 से गुजरने लगें तो ऐसी भयंकर दुर्दशा में देख डॉ0 राहुल राज उन प्रवासियों को रोक कर उनके लिए अपने आवास के नजदीक दो शिविर लगवाकर उनके ठहराव एवं उनकी समुचित भोजन की व्यवस्था की.

भोजन में दौरान चावल, दाल, पूरी, सब्जी इत्यादि व्यंजनों को सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए खिलाया जा रहा है इसके साथ ही बिस्कुट का पैकेट और पानी बॉटल का भी वितरण कराया गया. पहला शिविर वी आई पी गोलंबर के पास लगाया गया तथा दूसरा ब्रह्मपुर के समीप लगाया गया. इन दोनों शिविरों में समस्त भोज्य सामग्री, बिस्किट पैकेट, पानी की बॉटल इत्यादि चीजो की समुचित व्यवस्था कराई गई.

भोजन प्राप्त कर उन प्रवासी मजदूरों ने चैन की सांस ली तथा प्रखंड प्रमुख समेत सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया.

डॉ0 राहुल राज ने कहा कि इसमें इनकी क्या गलती है जो इन्हें इतनी बड़ी सजा भुगतनी पड़ रही है. डॉ0 राहुल राज ने कहा कि ऐसे प्रवासियों को भोजन कराना मैं अपना सौभाग्य समझता हूँ तथा इसके अतिरिक्त मुझसे जो कुछ भी बन पड़ेगा, मैं निरंतर इस लॉक डाउन की स्थिति में करने को तैयार हूँ.

इसके साथ ही वे छपरा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सैनिटाइज़िंग और भोजन पैकेट वितरण का कार्य कराते आ रहे हैं. उनकी इच्छा है कि इस विषम परिस्थिति में किसी भी तरह कोई भी प्राणी भूखा न सोए.

इस समाजसेवा कार्य में उनके साथ जिला महासचिव शांतनु सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष भार्गव, आई टी सेल के संयोजक निशांत, रिविलगंज मंडल के अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा व अन्य दर्जनों लोग सामाजिक दूरियों को ध्यान में रखते हुए इस सेवा कार्य हेतु वहाँ उपस्थित थें.

0Shares

▪️बांध निर्माण को लेकर विधायक ने सदन में उठाया था सवाल
रिविलगंज: प्रखंड के अजमेरगंज वार्ड 21 में बाढ़ की आशंका के मद्देनज़र बन रहे बांध का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने निरिक्षण किया. इस दौरान विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकरियों से विस्तृत जानकारी ली. विधायक ने बताया कि इस बांध के जीर्णोद्धार का मामला मैंने विधानसभा के पटल पर रखा था और कई बार पत्राचार भी किया गया था तब जाकर इस कार्य का होना सुनिश्चित हुआ है.

विधायक ने कहा कि बाढ़ की संभावना प्रत्येक वर्ष प्रबल होती है और कई बार तो इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित भी हुए है. चुंकि हम सभी खुद कोरोना आपदा रूपी बुरे दौर से गुजर रहे है इसलिए बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए तैयारी काफ़ी अच्छी होनी चाहिए. विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारीयों से कहा की पूर्व में बांध के निर्माण में कोताही हुई थी लेकिन इसबार कार्य अच्छा मालूम पर रहा है, जितना हो सके अधिक समय देकर इस कार्य को जितना जल्दी हो सके पूरा करवा लिया जाए ताकि बाढ़ की विभीषिका से क्षेत्र को बचाया जा सके.

ज्ञात हो की बांध निर्माण के कार्य से स्थानीय लोगों मे काफ़ी हर्ष का माहौल है. इस दौरान रिविलगंज सीओ प्रदीप सिन्हा, भाजपा नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, बाढ़ नियंत्रण के एसडीओ विनोद प्रसाद, विपिन बिहारी सिंह एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 से संक्रमित क्षेत्र का दौरा करते हुए डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे छपरा के सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. पिछले कई दिनों से DGP बिहार के विभिन्न जिला में दौरा कर रहे हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि अपनी जान हथेली पर रखकर सिपाही से लेकर हवलदार थानेदार, एसपी सभी लोगों को बचाने और जागरूक करने में लगे हुए है. ऐसे में संक्रमण के होने की संभावना ज्यादा है. हमने एहतेयात भी बरतने को कहा है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बचाव के लिए जो भी सामान खरीदना हो वह खरीद सकते हैं.

उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों के कारण चाहकर भी हम घर में नहीं बैठ सकते अगर हम बैठ जाएंगे तो पूरा सिस्टम ही बैठ जाएगा. बिहार की आबादी 12 करोड़ की है. जिसको बचाने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है. सारे लोग अच्छा काम कर रहे हैं. उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम खुद फोन पर बात करते हैं. पुलिस के लिए भी यह जनता का दिल जीतने का समय है. अपनी सेवा से सभी जनता का दिल जीतें.   

उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर और संक्रमित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. जैसे ही कोरोना का संकट खत्म होगा पुलिस मुख्यालय पर कोरोना वीर सम्मान से पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

0Shares