Manjhi: सारण के मांझी स्थित घोरहट पंचायत भटके हुए एक हिरण को ग्रामीणों ने दबोच लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी के घोरहट पंचायत में नदी के समीप लोगों ने एक हिरण को देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर लिया. इस दौरान इलाके में गश्त कर रही पुलिस को कुछ लोगों ने इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस हिरण को थाने ले आयी और वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई.

हिरन बुरी तरह घायल था, जिसके बाद थाने में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. वन विभाग द्वारा इसे फिर से नदी उस पार जंगल में छोड़ दिया जाएगा. मांझी अध्यक्ष ने बताया कि नदी उस पर जंगल से हिरण भटक कर आया है. गश्ती के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोगों ने हिरण पकड़ लिया है. उसके बाद वहां पहुंचकर हिरण को थाने लाया गया है. वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है. हिरण मिलने के बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

0Shares

Maharajganj: महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुरुवार को प्रखंड के माधोपुर पंचायत के मिश्रवलिया गांव के जोड़ा मंदिर के परिसर में महासंपर्क अभियान की शुरुआत की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि राम मंदिर, कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम को पारित कराना केंद्र सरकार का अभूतपूर्व कदम है. जहां देश हित में आवश्यक फैसले तो लिए गए. साथ ही आम जनता के मूलभूत सुविधाओं के लिए भी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया.

सांसद ने अपने बूथ 208 तथा 209 मिश्रवलिया गांव से इस अभियान की. श्री सिग्रीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह एक साल भारतीय इतिहास का मुख्य केन्द्र बिन्दु है इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. राम मंदिर निर्माण के विवाद को सुलझाने तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम को पारित कराना भारतीय राजनीति का अभूतपूर्व कदम है.

सांसद ने कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना से लड़ने के साथ-साथ केन्द्र सरकार ने इस चुनौति को अवसर के रूप में लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है. देश,राज्य, परिवार तथा समाज को बचाने के लिए सभी को सावधान भी रहना होगा.

संसद ने मिश्रवलिया गांव में घर-घर जाकर पाती भी वितरित किया था घर वालों से इसे पढ़ने का आग्रह किया बीजेपी के युवा नेता अमरजीत कुमार सिंह ने कहा कि मांझी विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक इस पाती को पहुंचा कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा.

इस दौरान पूर्व प्रत्याशी तथा बीजेपी नेता हेम नारायण सिंह, संपर्क अभियान प्रभारी डा.देवेंद्र सिंह, विधानसभा प्रभारी ब्रजमोहन सिंह,पं.मधुसुदन दूबे,महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री एवं जिला पार्षद प्रियंका सिंह, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, मुखिया राजेश कुमार मिश्र,राणा प्रताप सिंह, मनोज पांडेय, गुडु चौधरी,मनोज प्रसाद,विपिन भारती सहित अन्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) 2019 का परिणाम जारी हो चुका है. इस परीक्षा में छपरा की राशिका राशि ने बिहार में आठवां रैंक लाकर सारण का नाम किया है.छपरा शहर के साहेबगंज आर्यसमाज मुहल्ले के निवासी ज्ञान नारायण की पुत्री राशिका के बिहार में 8 वां रैंक लाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. छपरा के अवन्ति क्लासेज की छात्रा राशिका 16 साल की हैं. इसी साल उन्होंने 10 वीं CBSE की परीक्षा दी है. उन्होंने बताया कि स्टेज 1 की परीक्षा में उन्हें यह सफलता मिली है.

राशिका ने बताया कि NTSE परीक्षा के लिए उन्होंने छपरा शहर के ही अवंती क्लासेज से तैयारी की थी. उन्होंंने Avanti Classes के शिक्षकों को तैयारी के लिए आभार व्यक्त किया. वहीं राशिका की सफलता पर Avanti Classes के सौरभ ने बताया कि हर साल उनके यहां से NTSE, IIT और NEET में बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं. राशिका ने हम सबको गौरवान्वित करने का कार्य किया है. उन्होंने बताया कि इस बार एन टी एस ई की परीक्षा में देश भर से 700 बच्चों का चयन हुआ है. सेकंड स्टेज परीक्षा क्लियर करने पर छात्रों को ग्रेजुएशन तक सरकारी स्कॉलरशिप देती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा से 3 छात्रों ने NTSE परीक्षा पास की है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में पूर्व में घोषित कई कंटेन्मेंट जोन जिसकी 28 दिन की अवधि पूरी हो जाने के बाद इस क्षेत्र से कोई नया व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित नही पाये जाने पर उस कंटेन्मेंट जोन को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कंटेंमेंट मुक्त घोषित किया गया है.

जिले में समाप्त किये गये कंटेन्मेंट जोन में बनियापुर प्रखंड के ग्राम नजीबा, मॉझी प्रखंड के ग्राम सरयूपार, सदर प्रखंड के लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान, रिविलगंज प्रखंड के इनई एवं सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पछियारी जोन शामिल है.

0Shares

बनियापुर: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 73वें जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड के मुस्लिमपुर में ‘गरीब सम्मान दिवस’ का आयोजन किया गया.

जिसमें सैकड़ों गरीबों एवं आम लोगों को भोजन कराया गया. यह आयोजन पार्टी की राज्य कमिटी के निर्देश पर किया गया. जिसमें राजद प्रखण्ड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया उमाशंकर साहू, राजद के वरिष्ठ नेता सोहन राय, जेपी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. दिनेश पाल, युवा कार्यकर्ता ओम प्रकाश राय, केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी राजेश चंद्रा, सरोज कुमार, रामनाथ राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

यह आयोजन राजद के प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा जेपी विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं सारण शिक्षक निर्वाचन विधान परिषद के भावी प्रत्याशी प्रोफेसर डॉ लाल बाबू यादव द्वारा किया गया. 

0Shares

Chhapra: रिवीलगंज प्रखण्ड के 32 गाँवो में कालाजार से बचाव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से सिंथेटिक पैराथायराइड का छिड़काव किया जा रहा है. इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तरफ से व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रीना सिन्हा ने कहा कि कालाजार अभियान में आशा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधी काफी सहयोग कर रहे हैं. इससे बहुत हद तक अभियान को सफल बनाने में मदद मिल रहा है.

छिड़काव से पहले आशा कार्यकर्ता या जनप्रतिनिधि लोगों घर-घर जाकर जानकारी देते है कि इस दिन को आपके घर छिड़काव होगा. इससे लोगों को पहले से जानकारी रहती है की आज हम लोगो के गाँव ,कस्बा या टोला मे छिड़काव होगा इस लिए लोग अपना सामान हटाकर रखते है ताकि दवा छिड़काव में किसी तरह की समस्या न हो.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आज औली ग्राम मे हो रहे छिड़काव का निरक्षण भी किया उनके साथ सिविर प्रभारी सिकन्दर चौधरी, आर एम आर आई के प्रभारी अभिजीत कुमार, आर एम आर आई के प्रखण्ड समन्वयक अतुल सिंह मौजुद थे. वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयोजित छिड़काव से संबंधीत बी एल टी एफ की मिटिंग मे क्षेत्र मे हो रहे छिड़काव कर्मियो की समस्या पे चर्चा की तथा जरुरी आदेश व सुझाव भी दिए. मिटिंग मे उन्होने सभी कर्मी को सख्त हिदायत दी की इस बार जो लक्ष्य निर्धारित है उसे पुरा कर कालाजार से प्रखण्ड को मुक्त कराना है. मिटिंग मे मुख्य रुप से स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बि सी एम धनंजय कुमार, कालाजार तकनीकि पर्यवेक्षक विजय शंकर प्रसाद, केयर के सुनील कुमार, संजय सुमन, आदी मौजुद थे.

0Shares

सारण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ट में नगर निकायों में चल रही विकास के कार्यो की समीक्षा की गयी और नगर पंचायतों के सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की अगले दस दिनो में नगर पंचायत क्षेत्र में हर घर नल का जल योजना को पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें. समीक्षा में एकमा और परसा नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यों की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए यहाँ के कार्यपालक पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया.

दिघवारा में पूरा हुआ काम

जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर देखे कि जहाँ योजना पूर्ण है. वहाँ जलापूर्ति हो रही कि नहीं और कहीं समस्या है तो उसे दूर करायी जाय. घर तक पक्की नली-गली योजना की समीक्षा में पाया गया कि दिघवारा में शत प्रतिशत तथा सोनपुर के 21 वार्डों में 20 वार्ड में यह योजना पूर्ण कर ली गयी है. शेष नगर पंचायतों में भी कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. जिलाधिकारी के द्वारा निदेष दिया गया कि अगले एक माह में सभी नगर पंयायतों में यह योजना पूर्ण करा ली जाय.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित जन संपर्क अभियान का प्रारम्भ 11 जून से सारण जिले के 10 विधानसभा और सभी शक्ति केंद्रो 364 शक्ति केंद्रो के सभी मंडलों मे होगा. इस अभियान मे प्रत्येक बूथ के प्रत्येक परिवार से हमारे उस बूथ के सप्तऋषियों एवं शक्ति केंद प्रमुख सह प्रमुख और मंडल के पदाधिकारियों दो दो की टोली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र लेकर मिलेंगे.

यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा इसे सफल बनाने के लिए जिले में अपनी योजना बना ली है. सभी पदाधिकारी सांसद, विधायक पूर विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी तथा मोर्चा एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्ष जिले द्वारा निर्धारित स्थलों से करेंगे. सभी विधानसभा प्रभारी अपने अपने विधानसभा में इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस लिए वे सभी अपने निधारित विधानसभा में ही रहेंगे.

पदाधिकारी एवं नेतागण इस तरह से योजनाबद्ध रूप से रहेंगे

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा- मकेर बूथ नंबर – 187

सांसद राजीव प्रताप रूढी- अमनौर हरनरायन

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जलालपूर, मिश्रवलिया

विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा- अमनौर, बगहि बूथ नंबर 1

प्रियंका सिंह, आता नगर, बूथ नंबर 142

विधायक सीएन गुप्ता, भगवान बाजार रोड बूथ नंबर 205

पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, छपरा सदर पूर्वी चिरांद

प्रदेश भाजपा नेता ब्रजेश रमण, साहेबगंज छपरा

प्रियंका सिंह, आता नगर बूथ नंबर 142

तारकेश्वर सिंह, मशरख, हरपुर जान बुथ नंबर 1

जनक सिंह, तरैया, इसुआपुर दोईला

विनय सिंह, सोनपुर, नया गाँव

लालबाबू राय, मढ़ौरा, ओल्हनपुर

नागेंद्र राय, मढ़ौरा, असोईया

मनोज सिंह, मढ़ौरा, भावलपुर

हेम नारायण सिंह, मांझी

राणा प्रताप डब्लू, मांझी

कामेश्वर सिंह मुन्ना, एकमा

बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय रामपुर कला 

वेद प्रकाश उपाध्याय, रामपुर कला

रमेश प्रसाद, रीविलगंज

राहुल राज, मुकरेरा, बुथ नंबर 37

अरुण कुमार सिंह, बूथ नंबर 252,253,212,213

अशोक सिंह टाँड़ी प्रभुनाथ नगर

जय राम सिंह बिशुनपुरा

डॉ विजया रानी बूथ संख्या 236

वरुण प्रकाश, दलदली बजार, हिरा पैलेश

रामा कांत सोलंकी- बूथ नंबर 305
धर्मेंद्र साह -छपरा सदर 

संजय सिंह- छपरा सदर पश्चिमी 

इसके अतिरिक्त सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर कार्यक्रम को प्रारंभ करने साथ ही अपने टोली मे ही संपर्क अभियान शुरू करेंगे और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

 

0Shares

• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बचाव की दी जानकारी
• होगी 6 फीट की दूरी, तभी कोरोना से बचाव होगी पूरी
• तंबाकू सेवन से करें परहेज, रहें स्वस्थ

Chhapra: कोरोना संक्रमण के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन में फ़िलहाल तो कुछ छूट दी गयी है एवं अनलॉक 1.0 को देशभर में लागू कर दिया गया है। लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी ही देखी जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने विडियो जारी कर अनलॉक 1.0 के दौरान कोरोना से बचाव की उपायों की जानकारी दी है। साथ ही कोरोना से ग्रसित लोग, कोरोना को मात देकर ठीक हुए लोग एवं कोरोना पीडतों की देखभाल में जुटे चिकित्सक या अन्य कर्मियों के खिलाफ़ हो रहे भेदभाव के विषय में भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों के प्रति भेदभाव समुदाय में सही जानकारी के आभाव को दर्शाता है। बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो ठीक होने के बाद कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेट भी कर रहे हैं। इसलिए वे भेदभाव नहीं बल्कि स्नेह के हक़दार हैं।

कोरोना को मात देकर ठीक हुए लोगों से नहीं करें भेदभाव

‘‘जब से कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से लौटी हूँ. पड़ोसी मेरे साथ कुछ अजीब ही व्यवहार कर रहे हैं. घर वालों के पास भी कोई विकल्प नहीं है. सभी घर में ही कैद रहने को मजबूर हैं’’

‘‘मैं अब बिलकुल ठीक हो चुकी हूँ. लेकिन घर वापस लौटने के बाद यहाँ कुछ भी ठीक नहीं है. आस-पास के लोग तो मुझे पानी भी भरने नहीं देते. यह भेदभाव ठीक नहीं है’’

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना को मात देकर घर लौटी कुछ महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव पर उनकी बातों को विडियो के माध्यम से साझा किया है। साथ ही एम्स दिल्ली के निदेशक एवं चिकित्सकों ने भी इस पर अपनी राय भी रखी है।
एम्स. दिल्ली, के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कोरोना भी एक आम वायरल रोग है। यद्यपि बाकी वायरल रोगों की तुलना में इसका प्रसार तेज है। बहुत सारे कोरोना के ऐसे भी मरीज हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है एवं वे आसानी से ठीक भी हो रहे हैं। लेकिन ठीक होने के बाद लोग उनसे दूर भागने लगते हैं एवं उन्हें सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है, जो वैज्ञानिक रूप से बिलकुल गलत है। ठीक हुए मरीजों से कोरोना का संक्रमण दूसरे लोगों में नहीं फ़ैलता है। उन्होंने बताया भेदभाव के ही कारण बहुत सारे लोग पीड़ित होकर भी जाँच के लिए सामने नहीं आते हैं। इससे उनकी जान को खतरा है।

एम्स. दिल्ली, के मनोचिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कौशल सिन्हा देव बताते हैं, कोरोना ने लोगों को डरा दिया है। इस डर के कारण लोगों के व्यवहार में भी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। लोगों को लगता है कि जो भी लोग कोरोना से लड़ रहे हैं या जो लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं उनसे दूरी बनाकर कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। लेकिन सत्य यह है कि लोगों से भेदभाव करके एवं कोरोना की जंग में शामिल लोगों पर ऊँगली उठाकर इस महामारी से बचा नहीं जा सकता है।


इन बातों का रखें विशेष ख्याल

• सार्वजानिक स्थानों पर लोगों से 6 फीट की दूरी बनायें
• घर में बने पुनः उपयोग किये जाने वाले मास्क का प्रयोग करें
• अपनी आँख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें
• हाथों की नियमित रूप से साबुन एवं पानी से अच्छी तरफ साफ़ करें या आल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाईजर का इस्तेमाल करें
• तंबाकू, खैनी आदि का प्रयोग नहीं करें, ना ही सार्वजानिक स्थानों पर थूकें
• अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली सतहों की नियमित सफाई कर इसे कीटाणु रहित करें
• अनावश्यक यात्रा न करें
• यदि सामाजिक समारोह स्थगित नहीं किया जा सकता, तो मेहमानों की संख्या कम से कम रखें
• कोविड-19 पर जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क करें

0Shares

Saran: बुधवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा  जारी दिन के पहले अपडेट में सारण में 6 नए कोरोनावायरस मरीज मिले हैं. इस तरह जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है. वहीं 50 से अधिक लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. बुधवार को आयी रिपोर्ट के मुताबिक एकमा में 5 संक्रमित और दरियापुर में एक संक्रमित की पुष्टि हुई है. प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले मंगलवार को प्रशासन ने भगवान बाजार इलाके की दुकानों को बंद करा कर इसके के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में घेराबंदी कर दी गयी. भगवान बाजार के साथ-साथ गुदरी बाजार के समीप भी कंटेनमेंट जोन घोषित करके घेराबंदी कर दी गई है.

सारण में अब तक कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. दोनों मौत होने के बाद आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सूबे में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 5583 हो गई है. वायरस संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

0Shares

Chhapra: जिले में मुख्यमन्त्री नितीश कुमार का वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत संवाद कार्यक्रम में हज़ारों कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम को सुनने के लिए   कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के संबंध में जद यू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि  जिले में मुख्यमन्त्री का वीडियो संवाद कार्यक्रम सफल रहा ,जहाँ बड़ी संख्या में जद यु के सभी स्तर के साथियो ने जूम ऐप से जुड़कर मुख्यमन्त्री का संवाद सुन लाभान्वित हुए.

सभी कार्यकर्ता मुख्यमन्त्री द्वारा दिए गए निर्देशो पर अमल करेंगे. जिले के 2924  बूथ के अध्यक्ष सचिव,20 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष ,उनका कार्यकारिणी समिति,जिले के 323 पंचायत अध्यक्ष और कार्यकारिणी, जिले के सभी प्रकोष्टो के  प्रखंड कार्यकारिणी , नगर निगम नगर पंचायत ,जिला कार्यकारिणी सहित पार्टी के सभी क्रियाशील साथियो ने ऐप से जुड़कर मुख्यमन्त्री का संवाद सुना. जहाँ कार्यकर्ताओ को संबोधित कर मुख्यमन्त्री ने सरकार की जन कल्याणकारी महती योजनाओ का प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुंचाने की बात कही.

वही मुख्यमन्त्री ने संवाद में कहा कि कोरोना महामारी में कोरेंटाइन केन्द्रो पर अन्य राज्य के अपेक्षा बिहार में हर संभव बेहतर व्यवस्था प्रवासियों को दिया गया. वही उनके लिए गांव मे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. बिहार के श्रमिको को अब पलायन की आवश्यकता नही, उनके स्किल के अनुसार बिहार में रोजगार मुहैया होगा. वही आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रताओ को मुख्यमन्त्री ने टिप्स दिए.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की. इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से संबंधित पीएफएमएस डाटा को अद्यतन करने, बाढ़ संभावित क्षेत्रों के शेष परिवारों का डाटा इन्ट्री करने तथा पूर्व के त्रुटिपूर्ण या अस्वीकृत किये गये आकड़ों का सत्यापनोपरांत त्रृटिनिराकरण तीन से चार दिनों के अंदर कर लेने का आदेश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला स्तर पर खाद्य सामग्री, पशुचारा एवं प्लास्टिक सीट का दर निर्धारित कर लिया गया है. सभी अंचलाधिकारियों को निजी नाव मालिकों, उनके चालक एवं सहचालक के साथ बैठक कर उनको जरुरी निर्देश देने को कहा.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने अधिनस्त तटबंधों का पुनः निरीक्षण करें और प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. स्लूईस गेट खुलता है कि नही, बंद होता है कि नही इसका भौतिक सत्यापन अंचलाधिकारी स्वयं करें. जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों से कहा कि जब भी वे क्षेत्र भ्रमण पर निकले, स्थानीय लोगों से मिलकर बाढ़ संबंधी समस्या पर जानकारी प्राप्त करें एवं तदनुसार कार्रवाई करें.

विडियो कॉफ्रेंसिंग में अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर संजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बाढ़, पीएचईडी, नहर परियोजना एवं विधुत उपस्थित थे.

0Shares