Chhapra: भारत और चीन की सेना के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में बिहार के पांच जवानों के शहीद होने की खबर आई थी. इनमे से एक सारण के परसा के दिघरा निवासी सेना के जवान सुनील राय है सकुशल है. उन्होंने अपने सकुशल होने की खबर खुद परिजनों को फोन कर के दी है.

परिजनों के अनुसार एक जैसे नाम होने से सेना के अधिकारियों को गलतफहमी हुई थी, जिसके बाद परिवार वालों को उनके शहादत की गलत सूचना मिल गयी थी. सारण के लाल सुनील के सकुशल होने की खबर मिलने पर परिवार वालों ने राहत की सांस ली है.

सूचना के बाद से मातम में बदला घर का माहौल अब फिर खुशियों में तब्दील हो गया है. इस सूचना के बाद से परिवार वालों के साथ ग्रामीणों और सारण के लोगों ने भी ख़ुशी जताई है. अपने लाल के सकुशल होने से सभी खुश है.

आपको बता दें कि मंगलवार को एक जैसे नाम से सेना के अधिकारियों को ग़लतफ़हमी हुई थी जिसके बाद सुनील राय के परिवार वालों को फोन पर उनके शहीद होने की सूचना मिली थी. पूरा मामला तब साफ़ हुआ जब सुनील राय ने खुद कॉल कर के अपने सकुशल होने की सूचना अपने परिवार वालों को दी.

उनकी शहादत की खबर पर मुख्यमंत्री ने भी शोक संवेदना जताई थी. साथ ही सोशल मीडिया पर लोग उनको नमन भी कर रहे थे. हालांकि अब जब उनके सकुशल होने की ख़बरें आई है सभी राहत की सांस ले रहे है.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर एवं प्रखंड में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर लोगों को जागरूक कर रहा है. लोगों से अपील की जा रही है की घर से काम पर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं. साफ कपड़े से ही नाक और मुंह को ढकें.

जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए होर्डिंग पर बताया गया है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसीलिए जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाएं.

स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है. ‘मास्क ही बचाएगा’ कोरोना से जिताएगा’, ‘मास्क को बनाकर अपनी ढाल, बिहार जीतेगा हर हाल’, ‘काम पर जब भी बाहर जाओ, मास्क को अपनी ढाल बनाओ’ जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

0Shares

Sonepur: सारण के सोनपुर में मंगलवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई. घटना गोविंदचक ढाला के त्रिभुवन चौक के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने दो भाइयों को रौंद दिया. इस सड़क दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गयी.

मृतक सोनपुर के चौसिया गांव के शशि भूषण कुशवाहा के पुत्र अंकित (20) और सतीश (22) हैं. अंकित की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं सतीश को हॉस्पिटल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गयी. 

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शवों को रखकर सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाना बुझाया. हालांकि घटना के बस लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ लिया.

0Shares

मांझी विधानसभा से जदयू महिला जिलाध्यक्ष ने शुरू किया बूथ सखी अभियान

Manjhi: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं का रोल अहम होगा. महिलाएं नीतीश सरकार में सशक्त हुई हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अहम रहेगी. यह बातें जदयू की महिला जिला अध्यक्ष माधवी सिंह ने मांझी विधानसभा में महिलाओं से मिलकर कहीं. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में महिला कार्यकर्ताओं पर पूरा दारोमदार रहेगा. अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जदयू से जोड़ना है. साथ ही साथ नीतीश सरकार की योजनाओं को महिलाओं तक उनके घर-घर पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुरुष कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं महिलाएं भी अब कार्य कर रही हैं. उन्होंने सारण के सभी महिला प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि सभी अपने क्षेत्र से से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी से जोड़ें ताकि हमारी महिलाएं भी जनता का नेतृत्व कर सकेंगी.

323 पंचायतों के 2924 बूथों से जोड़ी जाएंगी महिलाएं

सीएम नीतीश कुमार और सांसद आरसीपी सिंह ने निर्देश पर जदयू महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह द्वारा ज़िले में महिला सशक्तिकरण के लिए बूथ सखी अभियान की भी शुरुआत कर दी गयी. माधवी सिंह ने कहा कि माझी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से महिलाओं को जोड़ा जाएगा. यह महिला सशक्तिकरण के लिए एक अच्छा कदम है. उन्होंने बताया कि सारण जिले में प्रत्येक महिला प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में जितने भी बूथ है सभी बूथों से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ेंगी ताकि बूथ सखी कार्यक्रम सफल हो सके यह महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक अच्छा कदम साबित होगा. इस तरह जिले में लगभग 2924 से अधिक बूथों से महिलाओं को जोड़ा जाएगा. इस मौके पर जदयू महिला जिलाध्यक्ष ने मांझी विधानसभा के यदि महिला जिलाध्यक्ष मां की सिंह इस दौरान कंवरू-धवरू, मदनसाठ, डुमरी, दुर्गापुर, सैदपुरा,खुर्द गुरदाहा, कोपा सम्होता आदि जगहों का जनसंपर्क किया और महिलाओं के साथ मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप समाज में डट कर रहे. नीतीश सरकार उनके हक और न्याय के लिए हमेंशा खड़ी है.

शराबबंदी, दहेज प्रथा रुकने से सीएम पर बढ़ा महिलाओं का विश्वास

माधवी सिंह ने कहा कि बिहार में महिलाओं को उनका हक मिले, न्याय मिले. महिलाओं को बराबरी का हक मिले इसके लिए वह लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि आज 15 सालों में बिहार का जितना विकास हुआ है शायद ही देश के किसी राज्य का हुआ हो. बिहार में महिलाओं को उनका हक मिला है. शराबबंदी करके नीतीश सरकार ने महिलाओं के हित में बहुत बड़ा कार्य किया है. दहेज प्रथा को रोकने में सरकार कामयाब रही है साथ ही साथ भ्रूण हत्या पर रोक लगाने में भी सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का सपना जरूर साकार होगा. नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए जो कार्य किए हैं उसके देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव में महिलाएं नितीश कुमार का साथ देंगी और एक बार फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाएंगी.

इस मौके पर उनके साथ साथ में जयंती राज, गायत्री देवी.उषा देवी,अनिता देवी,लच्छीया देवी रंजन सिंह, शशि सिंह ,सुनील सिंह रमन भारद्वाज मौजूद थे.

0Shares

Saran: शनिवार को IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड हुआ. सारण का लाल सैन्य अधिकारी बना है. सारण के आशीष कुमार लेफ्टिनेंट बनाये गए हैं. 2016 में एनडीए की परीक्षा में 133वें रैंक लाने वाले आशिष पुणे में NDA की तीन वर्ष की ट्रेनिंग 2019 में पूरी की. फिर उसके बाद देहरादून से एक वर्ष की ट्रेनिंग पूरा कर 13 जून 2020 को पासिंग आउट में शामिल होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं.

आशिष सारण जिले के मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव निवासी तारकेश्वर नाथ सिंह के पुत्र हैं. आशीष ने प्राथमिक शिक्षा बरौनी के गढ़हरा से पूरी की. जबकि 9 वीं से 12 वीं तक की शिक्षा जम्मू के सैनिक स्कूल नगरौटा में पूरी हुई. उनके पिता रेलवे के सामान्य भंडार डिपो गढ़हरा (बरौनी) में ऑफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं.

शनिवार को टीवी पर पासिंग आउट परेड में बेटे को सैन्य अधिकारी बनता देख परिजनों तथा आसपास के गांवों के लोगों में खुशी की लहर छा गयी. पासिंग आउट परेड के बाद आशीष के कंधो पर जब स्टार सजाए गए, तो उसके परिजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया

सैन्य अधिकारी बनाकर आशीष ने सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम भी रौशन किया है. बेटे के कांधे पर स्टार लगने के बाद परिवार समेत पूरे गांव में भी खुशी का माहौल है. परिजनों व रिश्तेदारों ने गांव में मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया. शनिवार को सम्पन्न परेड के मौके पर मौजूद कई सेनाधिकारियों समेत खुद थल सेनाध्यक्ष जनरल भी मौजूद थे.

0Shares

Saran/Ekma: सारण में बेखौफ अपराधियों ने SBI के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला एकमा थाना क्षेत्र के माने मठिया का है. जहां एकमा बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहे सीएसपी संचालक को बाइक सवार अपराधियों ने हाइवे पर गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.


आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएसपी संचालक दाउदपुर का रहने वाला था और दाउदपुर के ही बाजार में SBI का सीएसपी चलाता था.

मिली जानकारी के अनुसार जब वह बैंक से पैसे निकाल कर लौट रहा था तभी बाइक सवार कुछ अपराधियों ने उसका पीछा किया और उसे गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

मृतक 35 वर्षीय मुकेश कुमार गुप्ता बताया जा रहा है. वह दाउदपुर का ही रहने वाला था.दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग सकते में आ गए हैं. अपराधियों के द्वारा लूटे गए बैग में 6 लाख रुपये की राशि होने की बात कही जा रही है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के unlock 1 में लंबे अरसे बाद गांवों में शहनाई की गूंजी. दरवाज़े पर सज धज कर पहुंची बारात. बारात में शेरवानी में सजा दूल्हा, सर पर सेहरा, दरवाज़े पर जयमाला की रश्म, विधि विधान के साथ मंगल पारंपरिक गीत इन सबो के बीच नागिन धुन और उसपर थिरकते दूल्हे के दोस्त सुनने में कुछ नया नही है, शादियों में ऐसा ही होता है. नया है बाराती से लेकर सराती तक के चेहरे पर मास्क, सीमित लोग, सीमित सजावट और गिने चुने मेहमान.

रविवार को पञ्चाङ्ग के अनुसार शुभ लग्न मुहूर्त में हजारों दूल्हे के सर सेहरा सजा तो वही दुल्हनों के हाथों में मेंहदी भी खिल उठी. शादियों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा थी. वही शहरों में इसकी संख्या ना के बराबर रही. कोरोना वायरस की इस महामारी में करीब 68 दिन के lockdown और उसके बाद जारी Unlock 1 में मिली छूट के बाद रविवार का दिन ख़ास रहा.

सड़कों पर दूल्हे की सजावट वाली गाड़ियां और उसमें बैठें दूल्हे के चेहरों पर हल्की मुस्कुराहट उसके उत्साह को झलका रही थी.

वर्त्तमान समय मे जितनी तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा देश और राज्य तथा जिले में बढ़ रहा है उस परिस्थितियों में यह आश्चर्यजनक दृश्य है.

रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों शादियां हुई. कई शादियां गाजे बाजे के साथ पूर्णउत्साह से हुई. हालांकि बाराती और सराती दोनों की उपस्थिति सामान्य और सीमित थी. सभी के चेहरों पर मास्क था लेकिन प्रयास जो भी हो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना बेहद मुश्किल था.

महामारी के इस दौर में सामूहिक आयोजन में सतर्कता का कड़ाई से पालन होना बेहद जरूरी है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे मेंस कांग्रेस, छपरा जंक्शन ने NERMC के संरक्षक सुभाष दुबे एवं अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय के आह्वान पर DA Released करने एवं NPS को हटाकर OPS (ओल्ड पेन्शन स्किम) लागू करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट पर हल्ला बोल में कर्मचारियों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस कार्यक्रम में प्यारेलाल महतो, अभिनव गौरव, सुशील कुमार मंडल, सत्यपाल यादव, मिथुन राय, मुन्ना कुमार राय, धर्मेन्द्र कुमार, निलेश यादव, कविन्द्र कुमार आदि शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री मोदी के पत्र को लेकर तेलपा समेत शहर के अन्य जगहों पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता पहुंचे. उन्होंने मोदी 2.0 के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा. इस दौरान किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह मौजूद थे.

हर घर भाजपा अभियान की सफलता के बारे में बताते हुए छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी की चिट्ठी और केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बिहार के जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी यह अभियान चला रही है. हर घर बीजेपी अभियान के प्रति हमारे कार्यकर्ताओं का समर्पण काबिले तारीफ़ है.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक परिवारों तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाया. भीषण गर्मी और कड़ी धूप के बावजूद कार्यकर्ताओं की यह मेहनत पार्टी के प्रति उनके लगाव और प्रेम का परिचायक है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया की अध्यक्षता में रामनाथ प्रसाद अधिवक्ता के निवास स्थान पर संपन्न हुई.

बैठक में उपस्थित वैश्य जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि बैठक ऐसे समय में हो रही है जब आम लोगों एवं व्यवसायियों को कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न महामारी एवं लॉकडाउन के कारण घोर आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है. छोटे छोटे व्यवसायियों एवं दुकानदारों के कितनें घरों के चूल्हे आज दोनों वक्त नहीं जल रहे हैं. इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है. मजदूरों की चिंता और नौकरी पेशा वाले लोगों की चिंता तो सरकार कर रही है. लेकिन व्यवसायियों की आर्थिक मदद जिन्हें राशन कार्ड भी नहीं है, दुकानदारी भी ठप है तथा भूखमरी की स्थिति है एवं बच्चों के स्कूलों की फीस नहीं दी जा पा रही है, उनकी मदद जितनी सरकार को करनी चाहिए वह कहीं दिख नहीं रहा है.

बैठक में सचिव छठीलाल प्रसाद ने यह मांग किया कि बच्चों के स्कूल की फीस, नगर निगम के होल्डिंग टैक्स, बिजली बिल, जीएसटी एवं इनकम टैक्स इत्यादि में वर्तमान सरकार आम जनों को छूट देकर मदद करे.

बैठक में राजेश नाथ प्रसाद उर्फ मुन्ना ने कहा कि महासभा सदैव व्यवसायियों एवं वैश्य बंधुओं के हितों की रक्षा के लिए विगत 4 वर्षों से भी अधिक समय से निस्वार्थ भाव से निरंतर प्रयासरत है. महासभा के अध्यक्ष-सचिव सारण जिला के समस्त वैश्यजनों के सुख दुख के साथी हैं. जब भी किसी वैश्य के ऊपर संकट आता है तो ये दोनों उसके निदान के लिए जागरूक होकर प्रयास करते हैं.

बैठक में ओमप्रकाश स्वर्णकार, जयचंद प्रसाद, ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी, अजय प्रसाद, राज नारायण प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, चंदन प्रसाद, शोभा देवी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका छपरा, शशि भूषण गुप्ता, डॉ इंद्रकांत बबलू, मुकेश कुमार, इंजीनियर संतोष शर्मा, संजीत कुमार नंची, राजेश फैशन आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है. उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जीनत जरीना मसीह ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रविवार को रेड क्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही.

उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है, लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.

रक्तदान करने वालो भुवनेश्वर कुमार, राहुल कुमार प्रजापति, सूरज कुमार चौधरी, रोहित कुमार, अभय कुमार, अजितेश सिंह, विकास कुमार सिंह, अनुप कुमार, विकास कुमार, अखिल राज, करण कुमार, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, लवली कुमारी, आयुष मिश्रा, नदीम अंसारी, सुमित कुमार गोस्वामी आदि शामिल हैं.

युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में युवा सदस्य आलोक राज, प्रणव, अमन सिंह, संजीव चौधरी, मनीष मणि, विजय राज, दीपू कुमार, विकास कुमार सिंह, अंकित शर्मा, नेहा, सोनम, शारदा और अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की पुण्यतिथि पर वैश्य समाज ने उनके तैल चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने की.

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, राजू ब्याहुत, महामंत्री डॉ दीनदयाल कुमार, अधिवक्ता डॉ दीनदयाल कुमार, अधिक्वता राजू कुमार, डॉ राजेश डाबर, उद्योगपति रवि ब्याहुत, कृष्ण कुमार वैष्णवी, विजय कुमार ब्याहुत, सुनील कुमार, गिरधारी प्रसाद, कृष्णमोहन कुमार, संतोष कुमार, रत्नेश ब्याहुत सहित वैश्य नेता उपस्थित थे.

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री बृजबिहारी का जन्म 20 जुलाई 1949 को हुआ था. अपराधियों द्वारा 13 जून 1998 को इनकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी. वर्तमान में बिहार के शिवहर से इनकी धर्मपत्नी रमा देवी लोकसभा सांसद हैं.

0Shares