Chhapra: ऑल इंडिया रोटी बैंक एवं सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से अमनौर प्रखंड के मदारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा बाढ़ राहत किट को बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया गया.

समाज सेवी संस्था ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा वृहद स्तर पर ग्रामीणों के बीच प्रत्येक परिवार के लिए सूखा भोजन का राहत किट जिसमें 4 किलो चूरा, 2 किलो फरुही, एक बड़ा पैकेट बिस्किट, एक बड़ा पैकेट मिक्चर, बच्चों के पीने के लिए दूध पाउडर और एक साबुन उपलब्ध कराया गया. इस कीट को पाकर ग्रामीणों में कुछ समय के लिए ही सही उनके चेहरे पर एक सुकून का भाव देखने को मिला.

ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय ने बताया गया कि यह जो राहत किट है वह जोमैटो फीडिंग इंडिया और संकल्प एक प्रयास के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है.जो बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए है. अभी फिलहाल साढ़े चार सौ राहत किट ऑल इंडिया रोटी बैंक को उपलब्ध कराया गया है. आगे और भी किट उपलब्ध कराया जाएगा.

इस कार्यक्रम में रामजन्म माँझी, राकेश रंजन, संजीव चौधरी, अशोक कुमार, बिपिन बिहारी, राजेश गुड्डू, रंजीत कुमार, शिवकुमार, कन्हैया कुमार, मनोज कुमार, किशन कुमार, पिंटू गुप्ता, किशु कुमार, मणिदीप आदि उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के अगौथर सुंदर गांव में छोटी नाव के पलट जाने से 7 सवार पानी मे डूब गए. घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा आनन फानन में 5 युवकों को बाहर निकाला गया वही 2 का पता नही चल पाया है. बाहर निकाले गए पांच लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने 3 को इलाज के बाद घर भेज दिया है. इस घटना में 2 युवकों के लापता होने से पूरे गांव में मातम छाया है वही क्षेत्र के राजनेताओं ने पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए त्वरित करवाई का प्रयास शुरू कर दिया है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नाव पर कई लोग सवार थे अचानक नाव पलट गई. जिसपर सवार पानी मे गिर गए. आसपास के लोगों द्वारा 5 सवार लोगों को पानी से बाहर निकाला गया. वही 2 लोगों के बरामद नही किया जा सका है.

पानी मे डूबने वाले 2 लोगों में अगौथर सुन्दर पंचायत के मुखिया रंगलाल राय के पुत्र सत्यनारायण राय के एकमात्र 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तथा उसका मित्र 20 वर्षीय बिजेश कुमार राय बताए जा रहे है. डूबे युवकों की खोजबीन के लिए शुक्रवार को NDRF की टीम पानी मे तलाश शुरू करेगी.

उधर घटना के बाद जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप, राजद नेता मिथलेश राय, थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास सहित सैकड़ों लोग ने पहुंच मामले की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार का ढाढस बढ़ाया.

0Shares

Chhapra: जिले के लहलादपुर प्रखंड के लौवा पंचायत के वार्ड संख्या 01 में जिला जदयू के अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन का वितरण किया. जहां श्री राजू ने बताया कि जिले में बाढ़ विभीषिका का दंश झेल रहे प्रखंडों में जिले के पदाधिकारियो के अलावा हमारे सभी जद यू के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पीड़ितों की सेवा में धन बल, तन मन के साथ लग गए है.

अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ितों की मदद में हमारे जुझारू साथी प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने में जुटे हुए है. जिले के सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर राहत शिविर चलाए जा रहे है. समाजिक कार्यकर्ता भी अपने स्तर से लगे हुए है. इस वैश्विक महामारी कोरोना में दूसरी तरफ हमारे किसानों का फसल बर्बाद हो गया है. वही हजारो का आशियाना तबाह है. सभी बिन्दुओ पर हमारी सरकार संवेदनशील है. मौके पर जिला जद यू महासचिव जावेद अब्बास, जयप्रकाश यादव, जद यू अध्यक्ष उमा शंकर चौधरी, जिला महासचिव दीपक कुमार, कुमार वैभव, गुड्डू खा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा के शोभा छपरा गांव में दहेज के लिए विवाहिता को ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर सोमवार की रात हत्या कर दी और फरार हो गये. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया व परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि शोभा छपरा गांव निवासी विनोद पांडेय की पत्नी 34 वर्षीय रीता देवी की जलाकर हत्या की गयी है.

इस मामले में मृतका के भाई सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी अक्षय कुमार पांडेय ने उसके पति, सास तथा ससुर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि दहेज के लिए रीता देवी को उसके ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. मृतका के दो बच्चे भी हैं. घटना के बाद से नामजद किये गये सभी आरोपित फरार है. जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

0Shares

Manjhi: मांझी में चेकिंग के दौरान दो कारों से 2666 लीटर विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है. इसको लेकर माझी थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि बलिया मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान दो कारों को चेकिंग के लिए रोका गया, इस दौरान दोनों गाड़ियों में से शराब के कार्टून बरामद किए गए. इस दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिसमें वैशाली जिला के नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार और मनजीत कुमार को पकड़ा गया है. वही पटना के कुर्जी के रहने वाले पवन कुमार और दीघा के रहने वाले रवि रोशन को गिरफ्तार किया गया.

0Shares

Garkha: कोविड -19 के बावजूद छपरा में स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया. शहर के तमाम सरकारी कार्यालयों, निजी स्कूलों व संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया. इसी बीच सारण के गरखा स्थित संत जोसेफ अकादमी में अलग ही नज़ारा देखने को मिला.

स्कूल प्रशासन ने बाढ़ के पानी के बीच तिरंगा फहराया गया. दरअसल जिले में आई बाढ़ के कारण संत जोसेफ एकेडमी के कैंपस में भी पूरी तरह से पानी भर गया है. जिसके बाद 15 अगस्त के मौके पर निदेशक ने पानी में ही तिरंगा फहराने का निर्णय लिया. जिसके बाद यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सन्त जोसेफ के सचिव डॉ देव कुमार सिंह ने बताया कि बांध टूट जाने से काफी दिनों से बाढ़ का पानी स्कूल में जमा हो गया है और पूरा स्कूल कैंपस बाढ़ के पानी में डूब गया है. आज बाढ़ के पानी में ही तिरंगा फहराया गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है. इसके अलावा सारण में कई और जगहों से ऐसी तस्वीरें आयीं जहां लोग बाढ़ के पानी में ही तिरंगा फहराते हुए नज़र आए.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया गया. इसी बीच छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक ने स्वतंत्रता दिवस को अलग ही अंदाज में मनाया. अशोक ने छपरा के सरयू नदी में विशाल तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया.

अशोक ने इससे पहले भी पिछले साल सरयू नदी में भव्य तिरंगा फहराया था, उस समय भी वह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. अशोक ने बताया कि आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है, आजादी के इस वर्षगांठ को सभी अपने तरीके से मना रहे हैं, मैंने सरयू में तिरंगा फहराया कर आज स्वतन्त्रता दिवस मनाया है.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति जिले में मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में होगा. इस अवसर पर सारण प्रमंडल के आयुक्त आर एल चोंग्थू झंडोतोलन करेंगें.

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को निरीक्षण भी किया था. शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ. 

 झंडोतोलन का कार्यक्रम सुबह 9 बजे होगा. इस आयोजन में आम लोगों को कोविड संक्रमण के मद्देनजर आमंत्रित नहीं किया गया है. आमंत्रण पत्र ऑनलाइन भेजे गए है.   

देखिये VIDEO 

0Shares

Sonpur: सारण जिले के सोनपुर प्रखंड स्थित नयागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर ग्राम अपराधियों द्वारा व्यवसायी सरोज जयसवाल की हत्या के बाद गुरुवार को सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया अपने पदाधिकारियों के साथ, शोक संतप्त परिजनों से मिलने मृतक के घर पहुंचे.


परिवारजनों ने वैश्य महासभा के पदाधिकारियों को बताया कि लुटेरे गल्ला लूटने के इरादे से ही उनके दुकान पर आए थे. लेकिन जब सरोज जयसवाल रुपयों-पैसों से भरे गल्ले को लूटेरे से छीन कर घर में भागने लगे तो पीछे से उस अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. उसके बाद पीएमसीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने बताया कि वह इस युवा गल्ला व्यवसाई की निर्मम हत्या से नि:शब्द हो गए हैं. उन्हें अब समझ में ही नहीं आ रहा है कि इस लॉकडाउन एवं कोरोना काल में व्यवसायियों के नित्य नए हत्या का यह दौर कहां जाकर और कबतक समाप्त होगा. कैसे सारण जिला के व्यापारी अपने प्राण बचाते हुए इस लॉकडाउन के भीषण परिस्थिति में अपना व्यवसाय कर अपने परिवारजनों का भरण पोषण कर सकेंगे.

डीएसपी ए दत्ता से भी उन्होंने बातचीत की तथा सारण एसपी हरकिशोर राय से मोबाइल पर बात करके उनसे श्वान दस्ता भेजने की मांग की. जिस पर उन्होंने तुरंत श्वान दस्ता भेजने की बात कही. इस दौरान सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के साथ महासचिव छठी लाल प्रसाद, प्रवक्ता चंदन प्रसाद ब्याहुत, कन्हैया कुमार, संगठन मंत्री राम नारायण साह, पूर्व उप प्रमुख मोहन साह स्वर्णकार, धूपेंद्र साह, रवि कुमार, अमित चौरसिया, उपेंद्र कुमार, पारसनाथ प्रसाद शिक्षक, बीडीसी विपिन साह, पूर्व प्रमुख पति पशुपति साह आदि थे.

0Shares

Chhapra: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह के सौजन्य से जिला अध्यक्ष के अगुआई में मढ़ौरा विधानसभा के बाढ़ प्रभावित कई पंचायत क्षेत्रों में राहत सामग्री तिरपाल, सूखा राशन, चुरा-मिट्ठा इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया. मनोज सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद और सहायता पहुंचाई जा रही है. इस आपदा की घड़ी मे हम सभी बाढ़ पीड़ित परिवार के साथ खड़े है.

मनोज सिंह ने कहा कि अलग अलग टीमों के साथ जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के निर्देश पर जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला उपाध्यक्ष तारा देवी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, अतिपिछड़ा मंच के उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, तीनों मंडल अध्यक्ष बद्री सिंह, अनिल ठाकुर, रमाशंकर प्रसाद, सुरेश प्रसाद सिंह पूर्व मुखिया, शम्भू सिंह संजय सिंह, श्याम नंदन विद्रोही, शंकर भगवान ओझा, राकेश कुमार, उजाला विनोद सिंह, धीरज सिंह, सोनू सिंह, राहुल सिंह, देव कुमार सिंह, वीरेंद्र बैठा एवं भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता मेहनत के साथ जन-सेवा में जुटे है.

0Shares

Varansi: बाढ़ के कारण पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर हायाघाट-थलवारा रेलवे स्टेशनों के मध्य रेल संचलन बाधित होने के कारण रेल प्रशासन द्वारा इस रेल खंड पर चलने वाली गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

मार्ग परिवर्तन-
– 13 अगस्त, 2020 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

– 12 अगस्त, 2020 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जायेगी।

13 अगस्त, 2020 को जयनगर से चलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी समस्तीपुर से चलायी जायेगी.

13 अगस्त, 2020 को दरभंगा से चलने वाली 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी समस्तीपुर से चलायी जायेगी।

0Shares

Chhapra: सारण में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 18 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट जोन के रूप में चिन्हित किया गया है. सारण जिला प्रशासन की ओर से एक ही क्षेत्र में 15 से अधिक कोरोना के संक्रमित मरीज पाए जाने पर उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. सारण जिला में 18 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है.

चयनित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में छपरा नगर निगम क्षेत्र के कटहरी बाग, सलेमपुर, काशी बाजार, श्याम चक, मौना अस्पताल चौक, भगवान बाजार, शिल्पी पोखरा, जगदंबा रोड को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है.

वहीं नगर पंचायत सोनपुर के रेलवे कॉलोनी, बीएमपी क्वार्टर, बरबट्टा, अंग्रेजी बाजार एवं सोनपुर के गंगाजल टोला, भरपुरा, राहर दियरा, बैजलपुर और सबलपुर शामिल है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में चिन्हित स्थलों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस जोन में किसी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने और बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी छपरा सदर एवं सोनपुर को निर्देश दिया गया है कि समस्त आवागमन मार्गो को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्ण लॉक डाउन करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देंगे.

जिलाधिकारी द्वारा इस क्षेत्र को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी छपरा सदर एवं सोनपुर को दिया गया है. जबकि पूरे गतिविधि का अनुश्रवण जिला वेक्टर बोर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह को दिया गया है.

0Shares