Mashrak: मशरख के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहे कागजों पर हीचल रहे कम्युनिटी किचन को जदयू नेता वीरेंद्र कुमार ओझा के पहल पर जमीनी स्तर पर सुचारू रूप से शुरू कराया गया है. जदयू नेता को शिकायत मिली रही थी कि बाढ़ पीड़ितों के लिए चलने वाले कई कम्युनिटी किचन सिर्फ कागजों पर ही चल रहे हैं. जिसके बाद श्री ओझा ने सम्बन्धित अधिकारियों से इसकी शिकायत कर कम्युनिटी किचन को जमीनी स्तर पर शुरू कराया है.

जदयू नेता के पहल करने के बाद मसरख में कई स्थानों पर अब कम्युनिटी किचन जमीनी स्तर पर शुरू हो गया है. लोगों को अन्य सुविधाएं भी जदयू नेता के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

मंगलवार को जब वीरेंद्र कुमार ओझा फिर से मशरख के क्षेत्रों में दौरा करने निकले तो हर जगह कम्युनिटी किचन सुचारू रूप से चलता पाया गया. जिसके बाद लोगों ने भी वीरेंद्र कुमार ओझा को धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने चांद कुंदरिया, दुर्गवली, बहरौली समेत कई गांवों व पंचायतों का भ्रमण किया.

0Shares

सारण के बेटी दिव्या शक्ति ने UPSC परीक्षा में 79 वां रैंक लाकर किया गौरवान्वित

Chhapra: सिविल सेवा परीक्षा में सारण की बेटी दिव्या शक्ति ने 79 रैंक लाकर मिसाल पेश की है. मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए जिसमें सारण जिले के जलालपुर के कोठियां की दिव्या को 79 रैंक हासिल हुआ है. दिव्या की सफलता के बाद उनके गांव में खुशी का माहौल है.

बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद IAS की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिव्या मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह व मंजुल प्रभा की पुत्री हैं.

उन्होंने प्राथमिक शिक्षा मुजफ्फरपुर से और टेन प्लस टू बोकारो डीपीएस से पूरी की है. उनके पिता बेतिया में पोस्टेड है, इस वजह से दिव्या बेतिया भी रह कर तैयारी करती थी

वहीं जलालपुर हाई स्कूल में शिक्षक दिव्या के चचेरे भाई अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे सारण को गौरवान्वित करने का कार्य किया है. उनकी मेहनत आज सफल हुई है और पूरा सारण भी आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. दिव्या की सफलता ने बेटियों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया है.

0Shares

Baniyapur: रेफरल अस्पताल बनियापुर  परिसर में घुटने भर से ज्यादा जलजमाव होने से इन दिनों मरीजों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस दौरान स्वस्थ्य कर्मचारियों को आने-जाने से लेकर तमाम चिकित्सकीय सुविधाओ को बहाल करने में जल जमाव के बीच आना-जाना पड़ रहा है.जिससे स्वास्थ्यकर्मी परेशान दिख रहे है. वही इलाज के लिये अस्पताल पहुँचने वाले मरीज भी जलजमाव को देखकर चिंतित है.

बताया जाता है की नदियों के बढ़ते जलस्तर की वजह से पानी अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकार ए पी गुप्ता ने बताया कि जलजमाव की वजह से रात्रि प्रहर में अस्पताल कर्मियों एवं मरीजों को आवश्यक सेवाओं के लिये आने-जाने में फिसलने का भय बना रहता है. अगर जलस्तर में और बृद्धि हुई तो स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की आशंका जताई जा रही है.

 

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद एक बार फिर से छपरा में दुकानें खुल गई हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को बाजार तो खुले लेकिन दुकानों पर ग्राहक काफी कम नजर आए. छपरा शहर में कंटेन्मेंट जोन छोड़कर तमाम दुकानें एक बार फिर से खुल गयी हैं. इस दौरान दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहद सख्ती से कराया गया. छपरा शहर के गुदरी बाजार, हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सोनारपट्टी समेत अन्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान खोली गई. कोविड-19 के कारण 16 से 31 जुलाई तक लॉक तक घोषित किया गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया गया है. हालांकि लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके तहत दुकानदारों को कड़ी शर्तों के साथ पालन करते हुए दुकानें खोलनी हैं.

पटरी से उतरा व्यापार

रक्षाबंधन के अवसर पर दुकानों पर काफी कम लोग नजर आए. छपरा के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार के मालिक ने बताया कि कोविड-19 के कारण बार-बार दुकाने बंद हो रही हैं. जिससे आर्थिक नुकसान बेहद ज्यादा हो गया है. अन्य दुकानदारों ने बताया कि काफी समय से व्यापार पटरी से उतर गया है. इसे ठीक होने में 1 साल का भी वक्त लग सकता है. आपको बता दें कि लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दुकान खुल गई लेकिन कंटेनमेंट जोन की दुकानें भी बंद रहेंगी.

इन शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें

दुकानों को खोलने को लेकर प्रशासन ने कई शर्ते रखी है. इसके तहत दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. इसके अलावा लगभग दुकानें सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक के लिए ही खुलेंगे. दुकानों में प्रत्येक आने वाले व्यक्ति को सैनिटाइ करना होगा साथ ही साथ लोगों को नजदीक के दुकान में ही खरीदारी करनी होगी. यदि किसी दुकानदार द्वारा प्रशासन द्वारा जारी शर्तों की अवमानना की जाएगी तो दूकान सील करके महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Saran: सारण में बाढ़ से 3.25 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी की अनुसार ज़िले में बाढ़ के कारण सात प्रखंड के कुल 54 पंचायत प्रभावित हुए हैं. इन 54 पंचायतों के 236 गाँव प्रभावित हैं. बाढ़ के कारण 9000 पशु भी प्रभावित हुए है.

अपर समाहर्त्ता के द्वारा बताया गया है कि जिला प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव के का कार्यों में तेजी लायी गई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर अभी तक 11 हज़ार पॉलिथीन सिट्स का वितरण कराया गया है. कुल 47 अस्थायी चापाकल तथा 84 शौचालयों का निर्माण कराया गया हैं.

इसके अलावें 197 नाव एवं 13 मोटर वोट का निरंतर परिचालन किया जा रहा है. कुल 80 हज़ार लोंगों को निष्क्रमित किया गया है जो ऊँचे स्थानां पर बनाये गये राहत शिविर में रह रहे हैं. उनके लिए 134 सामुदायिक किचेन चलायी जा रही है. सामुदायिक किचेन में 80000 लोगों को भोजन कराया जा रहा हैं.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 16 स्वास्थ्य केन्द्र खोले गये हैं, जहाँ अभी तक 630 लोगों का इलाज किया गया हैं. कुल 13 हज़ार हैलोजन की टैबलेट का वितरण कराया गया है. पशुओं के लिए कुल 6 पशु कैम्प खोले गये हैं, जहाँ अभी तक 1274 पशुओं का इलाज किया गया है.

0Shares

Chhapra/Ekma/Dariyapur: छपरा शहर सहित पूरे सारे नगर बाढ़ के पानी व नदी में डूबने से कुल 5 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान छपरा में दो लोगों की मौत, दरियापुर में एक, पानापुर में एक, और एकमा में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार छपरा शहर से सटे सरयू नदी में डूबने से नेवाजी टोला निवासी 49 वर्षीय कृष्णा साह की मौत  हो गयी. जानकारी के अनुसार वे कृषि कार्य हेतु नदी के किनारे गये थे. घटना की सूचना मिलने के बाद रिविलगंज सीओ, थानाध्यक्ष, बिनटोलिया निवासी, गोताखोर अशोक कुमार की टीम को लगाया गया. समाचार प्रेषण तक शव बरामद नहीं हो पायी है.

उधर सदर प्रखंड के बलवंत टोला के सामने सोन नदी में डूबकर एक बालक की मौत हो गयी. सदर प्रखंड के रायपुर बिंदगांवा पंचायत के बलवन टोला के संतोष राय के 9 वर्षीय पुत्र पप्पु कुमार की घर के बगल के नदी में स्नान करने गया, इस दौरान वह डूब गया. घटना की सूचना पाकर सदर सीओ पंकज कुमार तथा स्थानीय थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. गोताखोर व स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बरामद किया गया.

बाढ़ के पानी मे डूबने से अधेड़ की मौत

पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में शनिवार की दोपहर बाढ़ के पानी मे डूब जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी .मिली जानकारी के अनुसार धेनुकी गांव निवासी 55 वर्षीय रामबालक राय दोपहर में पानापुर बाजार जा रहे थे कि पानी की तेज धारा में बह गये. सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची एवं घंटो मशक्कत के बाद शव को बरामद कर स्थानीय थाने भेजवाया जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया.

नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत

डेरनी थाना क्षेत्र के धनौती पोखरा में नहाने के क्रम में एक युवक की डूब कर मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलि टोला गांव निवासी ओम प्रकाश राय के 18 वर्षीय पुत्र रविशंकर कुमार धनौती पोखरा में नहाने के लिए शनिवार की दोपहर गया. लेकिन पोखरा में काफी पानी थी. जिस वजह से अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव के दर्जनों लोगों ने पोखरा से शव को निकाला. वहीं मृतक के घर पर उसकी मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया. वही मां अपने पुत्र के शव से लिपट कर रोते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी. वही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी थी.


एकमा में गड्ढे में भरे पानी में डूब कर वृद्ध की मौत

एकमा थाना क्षेत्र के एकमा प्रखंड के परसा दक्षिणी पंचायत ग्राम देवढियां गांव में निवासी स्व राम आसरे राम के पुत्र चंद्रमा राम (63) की चंवर के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया गया है कि परसा पूर्वी गांव में काली पूजा के लिए सुवर की बली देने जाने के दौरान सुअर भाग निकला. उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे दो भाई दौड़ते दौड़ते चंवर में चले गये. चंवर के गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण उसमें दोनों भाई गिर गये. एक भाई तो किसी तरह निकल गया. वहीं दूसरा उस गड्ढे में गिरकर काफी देर तक पड़ा रहा. खोजने के बाद पता चला कि दूसरा भाई गड्ढा में ही फंस गया. जेसीबी से खुदाई करने के कारण गढ़ा इतना गहरा हो गया था कि पानी का पता ही नहीं चल पाया. उसी गड्ढे भरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी ने स्थानीय मुखिया टाइगर सिंह की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो रही है. जिले के पानापुर प्रखंड के अलावे मशरख, तरैया, मढ़ौरा और अमनौर सहित अन्य प्रखंड में पहुंचा बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने तरैया तथा मशरख के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया इस दौरान बाढ़पीड़ितों से हालचाल जाना गया.

डीएम ने बाढ़ पीड़ित से मिलकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को ससमय अच्छा खाना खिलाने का निदेश दिया गया. वही छः वर्ष से कम आयु के बच्चों को सुधा दुग्ध का पैकेट(चूर्ण) भी देने का निर्देश दिया गया.

जिलाधकारी ने कहा कि राहत शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जो लोग इक्छुक हैं उनका जांच कराई जाएगी. इस दौरान मढ़ौरा एसडीओ भी मौजूद थे. A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: तरैया तथा मशरख के बाढ़ प्रभावितों से मिलकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को ससमय अच्छा खाना खिलाने का निदेश दिया गया.

साथ ही छः वर्ष से कम आयु के बच्चों को दुग्ध का पैकेट (चूर्ण) भी देने का निदेश दिया गया. जिलाधकारी ने कहा कि राहत शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ कोरोना की जांच भी कराई जा रही है. जो लोग इक्छुक हैं उनका जांच कराई जाएगी.

आपको बता दें कि बाढ़ से सारण जिले के सात प्रखंड के सैकड़ों गाँव में रहने वाले लाखों लोग प्रभावित है.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra/ Panapur/ Taraiya: सारण में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. शुक्रवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई शुक्रवार को पानापुर में दो किशोरियों की डूबने से मौत हुई. वही तरैया में शौच करने गई युवती बाढ़ के पानी में बह गई, वहीं तरैया में एक अन्य युवक की भी डूबने से मौत हो गयी.

शौच के दौरान युवती बाढ़ की पानी में बह गयी, खोजबीन जारी

बताया जा रहा है कि तरैया निवासी व रेडिमेट कपड़े के व्यवसायी राघव सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार सिंह की बाढ़ की पानी में डूब गया. जानकारी के अनुसार नंदन कुमार का शव शुक्रवार की सुबह तरैया – मसरख एसएच किनारे नाले के बगल में बाढ़ की पानी में तैरते हुए मिला. एसएच किनारे शव मिलते ही कोहराम मच गया. परिजनों ने शव को पानी से निकाल कर दरवाजे पर लेकर गये. वहीं पचौड़र सब्जी मार्केट मंडी में स्थित बालेश्वर पांडेय की 18 वर्षीय पुत्री ऋतु पांडेय बाढ़ की पानी के तेज रफ्तार में बह गयी.जानकारी के अनुसार ऋतु पांडेय गुरुवार की रात्रि शौच के दौरान छत से गिर बाढ़ की पानी में बह गयी. परिजनों ने तुरंत ऋतु की खोजबीन करने लगे. लेकिन बाढ़ की पानी की तेजधार में बह जाने के कारण समाचार प्रेषण तक शव नही मिला था. स्थानीय लोगों ने पचौड़र में भी एनडीआरएफ की एक टीम की मांग किया है.

पानापुर में डूबने से दो किशोरियों की मौत

प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार में शुक्रवार की दोपहर बाढ़ के पानी मे डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. मिली सूचना के अनुसार तुर्की गांव निवासी स्वर्गीय महमूद आलम की 16 वर्षीया पुत्री पम्पी खातून एवं रजाक मिया की 14 वर्षीया पुत्री रेहाना खातून घर से पानापुर बाजार जा रही थी कि गहरे पानी में डूब जाने से दोनो की मौत हो गयी. स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया.

0Shares

Chhapra: सारण में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 924 कोरोनावायरस मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1610 हो गई है. शुक्रवार को सारण में 85 नए कोविड-19 मामले सामने आए. वही ज़िले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 676 है. इसमें छपरा शहर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं.

वहीं शुक्रवार को बिहार में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 50 हज़ार के पार चला गया है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल 2986 नए मरीज मिले हैं. वही बिहार में अब तक 33000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 17000 के आसपास है. वहीं बिहार में रिकवरी रेट 66% है. विगत 24 घंटों में बिहार में कुल 22000 से अधिक सैंपल की जांच की गई, सरकार टेस्टिंग लगातार बढ़ा रही है.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 महामारी को देखते हुए छपरा के कैलाश कैरियर पॉइंट द्वारा आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई निःशुल्क शुरू की गई है. संस्थान के निदेशक मनीष सिंह और गौरव सिंह ने बताया कि छात्रों की परेशानियों को हम अच्छी तरह से समझते हैं. छात्र अभी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं, इसलिए हम सभी छात्रों को  निशुल्क Online पढ़ा रहे हैं

फ्री ऑनलाइन क्लासेस के लिए काल करें: 9142094846, 8969559729,

बता दें कि कैलाश करियर पॉइंट में IIT और NIT जैसे देश के सम्मानित संस्थानों से पढ़े हुए शिक्षकों द्वारा IIT, NEET, NTSE, OLYMPIAD की तैयारी कराई जाती है.

पढ़ाई के साथ स्कॉलरशिप भी

पढ़ाई के साथ छात्रों को लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, सेंटर पर आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा जिन छात्रों के 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त होंगे उन्हें ट्यूशन फी में 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी. जिन्होंने 85% से अधिक अंक लाए हैं उन्हें 80% स्कॉलरशिप और 80% से अधिक अंक लाने वाले को 60% स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी.

0Shares

पानापुर: प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार में शुक्रवार की दोपहर बाढ़ के पानी मे डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गयी. मिली सूचना के अनुसार तुर्की गांव निवासी स्वर्गीय महमूद आलम की 16 वर्षीया पुत्री पम्पी खातून एवं रजाक मिया की 14 वर्षीया पुत्री रेहाना खातून घर से पानापुर बाजार जा रही है थी तभी गहरे पानी मे डूब जाने से दोनो की मौत हो गयी.

सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और लेकिन इससे पहले ग्रामीणों ने दोनों के शव को बाहर निकाला. स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया.

0Shares