Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मौका टेकनिवास पंचायत के पोखरा के किनारे अवस्थित सामुदायिक भवन के ऊपरी मंजिल में विधायक कोष से निर्मित हॉल का लोकार्पण किया.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जिस प्रकार लोगों ने विकास को प्राथमिकता देते हुए मुझे दुबारा चुना है. आमजन के इस विश्वास को इस कार्यकाल में भी जारी रखूँगा. सतत विकास का एजेंडा अनवरत जारी रहेगा. टेकनिवास के लोगों का प्यार और सम्मान कभी भुला नहीं जा सकता.

इस दौरान बिहार प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान, बिहार भाजपा के ओबीसी मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य राजेश फैसन, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, डॉ तारकेश्वर तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, महेश गुप्ता, राज कुमार तिवारी, प्रभात मिश्रा, अशोक सिंह, मनोज सिंह, मनोज त्रिपाठी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा की सारण जिला इकाई ने कृषि कानून को रद्द कराने के लिए समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया और मांग पत्र सौंपा.

डीएम के माध्यम केंद्र सरकार तक अपनी मांग कर रहे शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार किसानों को धोखा में रखकर काला कानून को लाना चाहते हैं.

इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव अरुण कुमार, जिला सचिव सुनील राय, राजेंद्र राय, गंगा सागर राम ,दिनेश पण्डित, दलन यादव, राजेश राम , अहमद अली ,शैलेन्द्र यादव, महानन्द राम, राजेश्वर राय आदि ने सम्बोधित किया.

0Shares

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार तमाम प्रयास किये जा रहे है। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर तैयारी व्यापक स्तर पर की जा रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड टीकाकरण को लेकर एक एडवाइजरी जारी किया है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना टीकाकरण के लिए ज्यादा उम्र के लोगों की पहचान के लिए मतदाता सूचियों का इस्तेमाल किया जाएगा। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, दूसरे चरण में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता तथा तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि बुजुर्गों भी दो उप श्रेणियां बनाई जाएंगी। एक 50-60 साल की उम्र का समूह तथा दूसरा 60 साल से ऊपर के लोगों का समूह। इसके लिए लोकसभा या विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल होने वाली मतदाता सूचियों का इस्तेमाल किया जायेगा।

टीकाकरण के लिए विशेष सत्रों का होगा आयोजन
एडवाइजरी में कहा गया है कि तीन उपरोक्त श्रेणियों के बाद चौथी श्रेणी में 50 साल से कम उम्र के वे लोग शामिल किए जाएंगे, जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। बाकी लोगों को टीका महामारी के फैलाव के आधार या टीके की उपलब्धता के अनुसार दिया जाएगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि टीकाकरण के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कोरोना टीकाकरण के लिए कोई दिन भी निर्धारित किया जाएगा।

पांच सदस्यी टीम का होगा गठन
एक सत्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई जाएगी। इस टीम में एक डॉक्टर या स्वास्थ्य कार्यकर्ता, दूसरा सुरक्षाकर्मी, तीसरा पहचान पत्र की पुष्टि करने वाला व्यक्ति होगा। जबकि दो लोग भीड़ आदि प्रबंधन का जिम्मा देखेंगे। टीकाकरण बूथ मतदान बूथ जैसा होगा। जहां एक-एक व्यक्ति अपनी पहचान की पुष्टि कराकर वोट डालता है। यहां इसी तरह से टीका लगाया जाएगा।

समुदाय को किया जायेगा जागरूक
कोविड-19 टीकाकरण को लेकर गांव स्तर पर समुदाय को जागरूक किया जायेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ आईसीडीएस, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, आयुष, पुलिस विभाग सहित अन्य कई विभागों का सहयोग लिया जायेगा। समुदाय को जागरूक करने के लिए ग्राम सभा, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। जागरूकता अभियान नेहरू युवा केंद्र व एनएसएस का भी सहयोग लिया जायेगा।

तैयार हो रही है लाभार्थियों की सूची
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिलास्तर पर निजी व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का डेटा बेस तैयार किया जा रहा है। कर्मियों का डेटा कोविड-19 टीकाकरण के लिए पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। पोर्टल अपलोड डेटा के अनुसार हीं टीका उपलब्ध होगा। पहले चरण स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा। सूची तैयार करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

0Shares

Baniyapur: सहाजितपुर पेट्रोल पंप के निकट एसएफसी की मिनी ट्रक का बल्ला टूटने से जख्मी एक पलदार की मौत हो गई. जबकि जख्मी दो अन्य लोगो का ईलाज रेफरल अस्पताल बनियापुर में चल रहा है.

मृतक बनियापुर निवासी 42 वर्षीय हरेंद्र राम बताया जाता है.वहीं घायलों में बनियापुर निवासी मुन्ना मिंया तथा बीरा मांझी शामिल है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि शनिवार की शाम मिनी ट्रक पर एफसीआई का खाद्यान्न लाद कर जनता बाजार थाना क्षेत्र के ससना लाया जा रहा था. तभी सहाजितपुर पेट्रोल पंप के निकट गुल्लक टूटने से मिनी ट्रक सड़क के किनारे लुढ़क गया. जिसकी जानकारी विभाग को दी गई. जिसके बाद पलदार सहित चार लोग मौके पर पहुंचे थे. सभी मिलकर मिनी ट्रक लदे खाद्यान्न को अनलोड कर दूसरे ट्रक पर लादने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान मिनी ट्रक के पिछले हिस्से में लगे लोहे की बल्ला टूट गया. लोहे की बल्ले टूटने से तीनों लोग घायल हो गए.

घटना में हरेंद्र राम के सर में गम्भीर चोट लगी थी तथा नाक से काफी रक्त श्राव शुरू हो गया था. जिसे ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. परन्तु स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जख्मी हरेंद्र को देर रात में पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी पर सहाजितपुर पुलिस ने रविवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. एसएफसी के एजीएम डी.के ठाकुर ने बताया कि पलदार की मौत की सूचना पर सभी कर्मी काफी मर्माहत और स्तब्ध है.

0Shares

बनियापुर: एप्र. अखिलेश्वरी दंत चिकित्सालय एवं आई केयर हॉस्पिटल मढ़ौरा के सौजन्य से रविवार को बनियापुर प्रखंड के ख़बसी गांव में मुफ्त नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा किया गया. शिविर में खालिसपुर, भेटवलिया, हथिसार सहित आधा दर्जन गांव के दो सौ से ज्यादा रोगियों ने शिविर में पहुँच अपने आँख की जांच कराई. स्थानीय स्तर पर निःशुल्क जांच की सुविधा एवं मुफ्त दवा वितरण का लाभ मिलने से मरीज काफी प्रसन्न दिखे.

अस्पताल के प्रबंधक डॉ. चंदन लाल गुप्ता ने बताया कि जाँच के उपरांत मोतियाबिंद, नाखूना एवं नेत्र के अन्य रोगों से पीड़ित गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त में ऑपरेशन भी किया जाएगा. जांच शिविर में रोगियों की नेत्र जांच डॉ. शकुंतला के द्वारा किया गया. मौके पर मुन्ना लाल गुप्ता, पूर्व मुखिया उमेश राय, शशि कुमार, गोलू कुमार सिंह, सचिन कुमार,रितेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

बनियापुर: अंचलक्षेत्र के कराह बथानी टोला में बीती रात आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर राख हो गया है. अगलगी में रामदयाल सहनी और गिरजा सहनी का झोपड़ीनुमा घर तथा घर में रखे अन्न, वस्त्र, नकदी समेत सभी आवश्यक सामग्री जल गया है. लगभग पच्चास हजार रुपये मूल्य की समान जल जाने की बात बताई जा रही है.

कड़ाके की ठंड में घर जलकर नष्ट हो जाने से दोनो परिवार के दर्जनों लोग खुले आकाश के नीचे रहने को विवश हैं. पीड़ित रामदयाल सहनी ने बताया कि देर रात को अचानक घर के दक्षिणी छोर पर आग की लपटें निकलने लगी. आग की तेज लपटों को देख आनन फानन में झोपड़ी में सोए लोगो को बाहर निकाला गया. तबतक आग पूरे घर में फैल गई. देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेत में आ गया. तेज लपटों के कारण निकट के गिरजा सहनी की झोपड़ी भी जल गई है.

बाद में स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग अगलगी का कारण बिजली का सॉर्ट सर्किट होना बता रहे हैं. घटना की जानकारी पर पहुंचे बीडीसी सदस्य भगवनजी शर्मा तथा पूर्व बीडीसी सदस्य मुरारी सिंह ने मामले की जानकारी सीओ स्वामीनाथ राम को देते हुए पीड़ित परिवार को प्रावधान के मुताबिक मुआवज़ा देने की मांग की है.

 

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने को कहा गया है.

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने प्रदेश के सभी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत को भेजे पत्र में कहा है कि बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 19 के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशन नियंत्रण और पर्यवेक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत को पंचायत निकायों के निर्वाचन निमित मतदाता सूची तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है.

पंचायत चुनाव में ऐसे बने मतदाता

बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 123 में प्रावधान है कि राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की उस समय लागू निर्वाचक सूची या सूचियों का उतना भाग जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित है, में जिन व्यक्तियों का नाम निर्वाचक के रूप में अंकित होंगे वे सभी व्यक्ति पंचायत निर्वाचन में मतदाता होंगे.

पहली जनवरी के आधार पर सूची
राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रवृत्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की गई है. इसी मतदाता सूची के आधार पर अधिनियम की धार 126 के प्रावधानों के अधीन पंचायत निकायों के निर्वाचन के निमित मतदाता सूची तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं.

ऐसे तैयार होगी मतदाता सूची

14 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन किया जाएगा.

29 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच डाटाबेस की तैयारी एवं प्रारुप मतदाता सूची सॉफ्ट प्रति में तैयार किया जाएगा.

13 से 18 जनवरी के बीच प्रारुप मतदाता सूची का मुद्रण किया जाएगा.

19 जनवरी को मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशन होगा.

19 जनवरी से 1 फरवरी प्रारुप प्रकाशन की अवधि है.

20 जनवरी से 8 फरवरी के बीच प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण किया जाएगा.

इसके बाद 14 फरवरी तक मतदाता सूची में नई प्रविष्टियों पर आयोग का अनुमोदन होगा.

19 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

इसी के साथ 14 फरवरी तक मतदाता सूची का मुद्रण किया जाएगा.

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के सिवरी गांव में रविवार की सुबह रास्ते को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान सिवरी गांव निवासी स्व सुन्दर राम के 70 वर्षीय पुत्र विपत राम के रूप में हुई.

मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि बगल के पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती दरवाजे के सामने से दबंगई से कब्जा कर रास्ता बनाने का दबाव पहले से ही दिया जा रहा था. जिसमें पहले भी मारपीट की जा चुकी है.

रविवार की सुबह दरवाजे पर अजीत राम पूरे परिवार के साथ लाठी डंडे से लैश होकर मारपीट करतें हुए विपत राम की गला दबाकर हत्या कर दी गई.

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया. हत्या से गांव में तनाव बना हुआ है.वही मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित मानवाधिकार की पाठशाला में सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स और एकमा में अवस्थित विज़ार्ड टेक कंप्यूटर एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन परसागढ़ बाजार के पास किया गया.

मानवाधिकार की पाठशाला कार्यक्रम के तहत सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष भवर किशोर ने बताया कि आज समाज में सभी को शिक्षा से जोड़ना होगा, सभी वंचितों को शिक्षा के अधिकार मिले इसके लिए हमे आगे बढ़ कर सरकार के साथ हाथ से हाथ मिलाना होगा. श्री किशोर ने पाठशाला मे बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मानवाधिकार की अहम कड़ी है.

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चो के बीच शिक्षण सामग्री का हुआ वितरण विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित मानवाधिकार की पाठशाला में ग्रामीणों ने सक्रीय भागीदारी निभाई. ग्रामीण बच्चो के बीच स्कूल बैग में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. बच्चो को संबोधित करते हुए विज़ार्ड टेक कंप्यूटर एकेडमी के निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि आज मानवाधिकार दिवस है और आज के दिन हमे स्वयं से वादा करना चाहिए कि हम किसी के भी अधिकार का हनन नही करेंगे और अपने अधिकारों के आवाज उठाते रहेंगे. मुख्य रूप से उपस्थित बच्चों को हाथ साफ करने के तरीके को बताया गया. कार्यक्रम मे मुख्य रुप से विनित कुमार,सबी हैदर दिलीप राम,शिवजी राम,सुरेंद्र चौधरी सहित कई लोग शामिल हुये.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की सुपारी दे दी. हालांकि सुपारी किलर की गोली से प्रेमिका का पति बच गया वही किसी दूसरे को गोली लग गई. जिसके अनुसंधान में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए प्रेमी ने अपना गुनाह स्वीकार भी कर लिया है.

घटना की जानकारी देते हुए सारण की पुलिस अधीक्षक धूरत सायली ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के कालूपुर निवासी रीता देवी के द्वारा लिखित आवेदन देकर सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गोविंदचक के निवासी श्याम सुंदर पासवान को नामजद करते हुए यह आरोप लगाया गया था कि उसने उसकी अश्लील फोटो वायरल करने एवं पति के गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी दी है.

इस मामले के अनुसंधान में पुलिस ने नामजद अभियुक्त श्याम सुंदर पासवान को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की. श्याम सुंदर पासवान ने पुलिस को बताया कि रीता देवी से वह प्रेम करता था. उसके बेवफाई के कारण उसने उसके पति नग नारायण शर्मा की हत्या के लिए सुपारी किलर भेजे थे. सुपारी किलर द्वारा चलाई गई गोली नग नारायण शर्मा को ना लगकर जय किशोर मांझी को लग गई थी.

एसपी ने बताया कि इस अपराध को कारित करने वाले सुपारी किलर की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है. घटना कालूपुर में 12 अक्टूबर को हुई थी.

0Shares

  • सुपारी किलर को सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार

पानापुर: दस माह पूर्व थाना क्षेत्र के रसौली गांव के चंवर में नृशंस तरीके से हुई चिकित्सक शिवकुमार सिंह की हत्या में शामिल सुपारी किलर को स्थानीय पुलिस ने उसके बथान से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सुपारी किलर पानापुर थाना क्षेत्र के सेमराहां गांव निवासी शुकुल राय बताया जा रहा है जो चिकित्सक की पत्नी प्रियंका देवी व उसके कथित प्रेमी सचिन गुप्ता उर्फ सचिन भास्कर से एक लाख अस्सी हजार रुपये की सुपारी लेकर नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी.

इसे भी देखें:किसान आंदोलन को राजद का समर्थन, बंद का आह्वान

इसे भी देखें:भारत बंद: छपरा में निकाला गया मार्च और आगजनी कर किया गया सड़क जाम

मालूम हो कि बीते 9 जनवरी की रात पानापुर एवं मशरक में नर्सिंग होम चलाने वाले व नया गांव थाना क्षेत्र वाजितपुर गांव निवासी चिकित्सक शिवकुमार सिंह का गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में को लेकर दस जनवरी को पानापुर थाने में मृत चिकित्सक की पत्नी प्रियंका देवी ने कांड संख्या 5/20 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले का अनुसंधान कर ही रही थी. इसी बीच घटना के छठे दिन प्रियंका मशरक स्थित किराए के घर से रुपया पैसा जेवर व कागजात लेकर फरार हो गई.

इसे भी देखें:सूबे में कई IAS अधिकारियों के तबादले, कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार

इसे भी देखें:किसानों ने भारत बंद का किया ऐलान, 20 विपक्षी दलों का बंद को मिला समर्थन

जिसके बाद पुलिस को शक हो गया कि कही न कही इस हत्या कांड में पत्नी का हाथ है. प्रियंका के घर से भागने के बाद मृत चिकित्सक के पिता देवेंद्र सिंह द्वारा मशरक थाने में कांड संख्या 33/20 तहत अपहरण का एक मामला दर्ज करा दिया गया. इसके बाद इस मामले में मशरक व पानापुर थाने की पुलिस संयुक्त रुप से छान बीन में जुटी हुई थी इसी क्रम में 20 फरवरी को छपरा नगर थाने की पुलिस ने प्रियंका देवी व सचिन भास्कर को छपरा शहर से ही पकड़ लिया एवं इसकी सूचना मशरक एवं पानापुर थाने को दी. दोनों जब पुलिस गिरफ्त में आए तो इस मामले का उद्भेदन हुआ कि प्रेम में बाधक बनने के कारण चिकित्सक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी सचिन भास्कर की मदद से सुपारी देकर हत्या कराई थी.

इसे भी देखें:राजेन्द्र कॉलेज में डांस वीडियो मामले में राजभवन सख्त, जांच के आदेश

इसे भी देखें:Chhapra: किसान बिल के विरोध में भारत बंद, यहां देखें, Click Here

इसी दौरान इस घटना में शामिल सुपारी किलर शुकुल राय का नाम सामने आया जिसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी. सोमावार की रात पुलिस को सूचना मिली कि शुकुल राय घर पर है. जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं एसआई बच्ची देवी बीएमपी व सैफ जवानों को लेकर छापेमारी की व उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में चिकित्क की पत्नी प्रियंका देवी व सचिन भास्कर अभी भी जेल में बंद है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ ताछ की जा रही है. इसके गिरफ्तारी से इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो जाएगा.

इसे भी देखें:भारत बंद: छपरा में निकाला गया मार्च और आगजनी कर किया गया सड़क जाम

0Shares

Chhapra: किसान बिल के विरोध में भारत बंद, यहां देखें, Click Here

0Shares