Chhapra: गरखा थाना क्षेत्र के महमदा गांव के समीप छपरा मुजफ्फरपुर एनएच पर ऑटो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. ऑटो में सवार दो व्यक्तियों की भी मौत में एक की पहचान गरखा के मनोहर वसंत गांव निवासी गंगा सिंह के रूप में हुई है. वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नए वर्ष में सारण में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई है.

0Shares

Chhapra: महान समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की जयंती पर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अम्बेडकर स्थल पर जयंती मनाईं गयी.

देश की पहली महिला शिक्षक, समाज सेविका, मराठी की पहली कवयित्री और वंचितों की आवाज बुलंद करने वाली क्रांति ज्योति सावित्रीबाई का जन्म 3 जनवरी,1831 को महाराष्ट्र के पुणे-सतारा मार्ग पर स्थित नैगांव में एक दलित कृषक परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम खण्डोजी नेवसे और माता का नाम लक्ष्मीबाई था. 1840 में मात्र 9 साल की उम्र में सावित्रीबाई का विवाह 13 साल के ज्योतिराव फुले के साथ हुआ.

उन्होंने महिला शिक्षा और दलित उत्थान को लेकर अपने पति ज्योतिराव के साथ मिलकर छुआछूत, बाल विवाह, सती प्रथा
को रोकने व विधवा पुनर्विवाह को प्रारंभ करने की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किये.

जयंती के अवसर मुख्य अतिथि के रूप में रीता कुमारी (समाज सेवी), नाजिया तबसूम, माहे नुर नाज और, व्यास मांझी, मंच का संचालन भारतीय विद्यार्थी मोर्चा छपरा के अध्यक्ष दीपू कुमार मांझी, महासचिव चन्द्र प्रकाश राम, प्रवक्ता राहुल कु. रजक व अभिजीत कु. मलोत्रा, सोनू कुमार, जय कु. बैठा, आनंद शेखर, रवि आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:  कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के द्वारा सारण के डीआईजी विजय कुमार वर्मा और जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कैट की प्रदेश टीम और सारण टीम द्वारा विदाई दी गई.

कैट के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि डीआईजी अशोक कुमार वर्मा द्वारा सारण प्रमंडल में सराहनीय कार्य किया गया है. व्यापारियों की जोड़ी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने से इन्होंने जगह बनाई है. लॉकडाउन के दौरान भी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण प्रमंडल के व्यवसायियों की बातों को सुनना और समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करना इनको खास बनाता है.

श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक व प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा बेहतर कार्य किया गया है. वैश्विक महामारी के दौरान भी समय को लेकर व्यवसायियों को भारी कठिनाइयों को देखते हुए जिलाधिकारी ने कई अहम फैसले लिए हैं. जो बेहद सराहनीय रहे हैं. व्यापारियों के हित को देखते हुए कई बार लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने और बंद करने के समय में व्यापारियों के हितों के लिए कई फैसले लिए थे.

इस अवसर पर कैट पदाधिकारी विनय सिंह , अजय कुमार, सुनील शर्मा, डॉ अमित चौधरी, मनीष मणि, विकास बाबा, गौरव गुरु आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक जिला कार्यालय में हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने जिले के दसों विधानसभा के प्रभारियों के नाम की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें:ट्रक और बाइक के बीच हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की दर्दनाक मौत
छपरा विधानसभा के प्रभारी शान्तनु कुमार, सोनपुर विधानसभा के राजेश ओझा, परसा विधानसभा के अनिल कुमार सिंह, एकमा विधानसभा के सत्यानंद सिंह, अमनौर विधानसभा के डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, बनियापुर विधानसभा के वीरेंद्र पांडे, तरैया विधानसभा के सत्येंद्र सिंह, मढौड़ा विधानसभा के लालबाबू कुशवाहा, और गरखा विधानसभा के प्रभारी सुपन राय बनाए गए है.

बैठक में 11 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के कार्यसमिति की बैठक आयोजित करने की घोषणा की गई. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्य समिति के सभी सम्मानित सदस्य तथा मोर्चा और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा संयोजक एवम जनप्रतिनिधिगण उपस्थित होंगे.
बैठक में छपरा जिला प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, राजेश ओझा, जयशंकर बैठा, तारा देवी, लक्ष्मी देवी, लालबाबू कुशवाहा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामा शंकर मिश्र, मंत्री मोहन शंकर प्रसाद, सुपन राय, गायत्री देवी, सत्यानंद सिंह, अशोक महतो, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला से विगत दो दिन पूर्व अपराधियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को गोपालगंज जिले के थावे से बरामद किया गया. इस मामले में गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि थावे थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान कार को बरामद किया गया. जिसमें गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान गठित टीम ने छापेमारी कर 9 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कार, 3 बाइक, देशी कट्टा, कारतूस, मोबाईल, चाकू समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. वही इस मामले में गिरफ्तार सभी को मंडल कारा गोपालगंज भेज दिया गया है.

बताते चले कि जिले के मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे ढाला के समीप से एक स्विफट कार अपराधियों द्वारा छीन ली गयी.

इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जांच-पड़ताल की तों मामले में जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि अपराधी गोपालगंज जिले के है. मशरख थाना पुलिस ने टीम गठित कर थावे थाना के सहयोग से छापेमारी करते हुए छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर ली.

छीनी गई स्विफ्ट डिजायर कार पटना से गोरखपुर जा रहे किराना व्यापारी पटना जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गांव- शाहपुर पो-कछुआरा निवासी पुरूषोतम कुमार पिता-स्व रामानंद सिंह से अज्ञात अपराधियों ने राजापट्टी रेलवे ढाला के पास छीन ली गयी थी और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के इथेनाल फैक्ट्री के पास गाड़ी मालिक को फेक कार लेकर फरार हो गए. मामले में पीड़ित द्वारा मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

मढौरा डीएसपी इन्द्रजीत बैठा ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मामले में छापेमारी करते हुए कार को थावे थाना के सहयोग से बरामद कर लिया.

0Shares

Chhapra: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से शुक्रवार को एक होम गार्ड जवान की मौत हो गयी. दुर्घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सांढा के पास हुई.

मृतक होम गार्ड के जवान संतोष साह बताया जाता है. वे रिविलगंज थाना क्षेत्र के जिगना टोला का निवासी बताया जाता है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ.

0Shares

Chhapra:  नए साल में सारण में नए प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी, डीएम और एसपी की पदस्थापना हुई है. ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब चारो अधिकारियों का पदस्थापना एक साथ हुआ है. 

भारतीय प्रशासनिक सेवा की आर०जे० 2005 बैच की अधिकारी पूनम को पदस्थापित किया है. वे फिलहाल कृषि विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात है. सारण के आयुक्त आर०एल० चोंगथु के तबादले के बाद से तिरहुत के आयुक्त सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने नए आयुक्त की पदस्थापना की है.

इसे भी पढ़ें: सारण प्रमंडल की आयुक्त होंगी पूनम

वही 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनु महाराज को सारण प्रक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है. मनु महाराज फिलहाल मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक है. इसके साथ ही सारण के निवर्तमान पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा को प्रोन्नति देते हुए पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, पटना के पद पर तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें:मनु महाराज होंगे सारण प्रक्षेत्र के नए DIG

इसके साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी देओर नीलेश रामचंद्र नए डीएम होंगे. राज्य सरकार के आदेश से सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर दी है. देओर नीलेश रामचंद्र फिलहाल मधुबनी के जिलाधिकारी है. वही निवर्तमान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला भागलपुर के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला, नीलेश रामचंद्र देओरे होंगे नए डीएम

जबकि सारण के नए एसपी के रूप में 2014 बैच के पुलिस अधिकारी संतोष कुमार को तैनात किया गया है. वे फिलहाल शिवहर के पुलिस अधीक्षक है. वही सारण की निवर्तमान पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम का तबादला पुलिस अधीक्षक नवादा के पद पर किया गया है.

इसे भी पढ़ें: संतोष कुमार होंगे सारण के नए एसपी

  इसे भी पढ़ें: बिहार में 38 IPS अधिकारियों का तबादला

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार ने नए साल में सूबे को नई दिशा देने के उद्देश्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई पदाधिकारियों का तबादला किया है.

इसे भी पढ़ें: मनु महाराज होंगे सारण प्रक्षेत्र के नए DIG

सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सारण प्रमंडल के आयुक्त के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा की आर०जे० 2005 बैच की अधिकारी पूनम को पदस्थापित किया है. वे फिलहाल कृषि विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात है.

इसे भी पढ़ें: संतोष कुमार होंगे सारण के नए एसपी
इसे भी पढ़ें: सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला, नीलेश रामचंद्र देओरे होंगे नए डीएम

सारण के आयुक्त आर०एल० चोंगथु के तबादले के बाद से तिरहुत के आयुक्त सारण प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने नए आयुक्त की पदस्थापना की है.

इसके साथ ही सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का तबादला भी हुआ है. देओर नीलेश रामचंद्र नए डीएम होंगे.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार ने सूबे के पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. राज्य सरकार के आदेश से गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

अधिसूचना के अनुसार 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी मनु महाराज को सारण प्रक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.

मनु महाराज फिलहाल मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक है. इसके साथ ही सारण के निवर्तमान पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा को प्रोन्नति देते हुए पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, पटना के पद पर तैनात किया गया है.

आपको बता दें कि मनु महाराज तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. सारण में उनकी पदस्थापना के साथ अपराध पर लगाम लगने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.

इसके साथ ही सारण की पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम का तबादला हुआ है, 2014 बैच के पुलिस अधिकारी संतोष कुमार नए एसपी होंगे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना धर्मशाला वार्ड नं12 निवासी चंद्रिका महतो के 20 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार महतो की बैंगलोर में हुई. मौत के बाद परिजनों द्वारा ठेकेदार पर हत्या की आशंका जताई गई थी. देर रात्रि मृतक युवक का शव रिविलगंज पहुंचा. घर परिवार के रोने चिल्लाने की आवाज़ से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिजनों ने बिहार और उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग एनएच-19 को जामकर किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. मौके पर रिविलगंज थाना पुलिस पहुंची है.

0Shares

अमनौर : ग्राहक बनकर आई दो महिला उच्चको ने आभूषण दुकान से करीब दो लाख के सोने के गहनो से भरा डब्बा लेकर फरार हो गयी. घटना बुधवार की संध्या की है. अमनौर एच आर कॉलेज के निकट माँ भवानी ज्वेलर्स बर्तन भंडार दुकान में ग्राहक बनकर दो महिलाओं ने पहले पायल लेने की बात दुकानदार से कहते हुए पायल देखने लगी, फिर सोने के गहने दिखाने को बोली, इसी प्रकार दुकानदार को उलझाए रखी, तभी तीसरा ग्राहक इंट्री ली और गहने का मोल करने लगे तीसरे ग्राहक में दुकानदार को उलझे देख गहना के डब्बा लेकर महिलाएं नौ दो ग्यारह हो गई.

दुकानदार दुकान से निकलकर चारो तरफ दोनो महिलाओं को खोजबीन करने लगा लेकिन महिलाएं कही नजर नही आई.

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम पहुँच मामले का संज्ञान लिया. दुकान के ऊपर सीएसपी बैंक होने के कारण बैंक का सीसीटीवी खंगाला गया. तो दोनों महिलाओं की तस्वीर सामने आयी.

अमनौर हरनारायण निवासी पीड़ित दुकानदार पवन कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि डब्बे में 15 से बीस थान सोने के कान की बाली झुमका टॉप था. जिसका अनुमानित दाम दो से ढाई लाख रुपया बताया गया है.

0Shares

Isuapur: बुधवार को तरैया के भाजपा विधायक जनक सिंह ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कार्यालयों के औचक निरीक्षण किया.

इस दौरान सीडीपीओ तथा कृषि कार्यालय के सामने लगे गंदगी को देखकर वे भड़क उठे. विधायक ने हाथ मे झाड़ू उठाकर खुद सफाई में जुट गए. इस दौरान बीडीओ, सीडीपीओ तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को कार्यालयों की नारकीय स्थिति पर क्लास भी लगाई.

उन्होंने पदाधिकारियों की क्लास लगाते हुए प्रखंड कार्यालय को जनता का मंदिर तथा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जनता का नौकर बताया. विधायक ने बंगरा गांव के लोगों की शिकायत पर सात निश्चय योजना के तहत हो रहे ईटीकरण कार्य में प्रयुक्त घटिया ईट को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीडीओ को दिखाया. वहीं विभागीय जेई को ईंट की गुणवत्ता जांच के लिए लैब टेस्ट भेजने को कहा.

विधायक ने आधार कार्यालय पर आधार बनवाने को लगी भीड़ ने विधायक से आधार कार्ड बनवाने में कठिनाई तथा घूसखोरी की शिकायत की. जिस पर उन्होंने आधार केंद्र के कर्मी को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा. साथ ही कहा कि विकास कार्य में कोताही तथा कमीशन खोरी करने वाले पदाधिकारियों, अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. विधायक ने प्रखंड कार्यालय के कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की. इस दौरान कार्यपालक सहायक बंटी कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाई गई.

0Shares