Chhapra: साल 2020 के अंतिम दिन राज्य सरकार ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसके साथ ही सारण के नए एसपी के रूप में 2014 बैच के पुलिस अधिकारी संतोष कुमार को तैनात किया गया है.
वे फिलहाल शिवहर के पुलिस अधीक्षक है. वही सारण की निवर्तमान पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम का तबादला पुलिस अधीक्षक नवादा के पद पर किया गया है.
इसे भी पढ़ें: मनु महाराज होंगे सारण प्रक्षेत्र के नए DIG
इसके साथ ही सारण प्रक्षेत्र के नए पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर मनु महाराज की पदस्थापना की गई है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.