Patna: राज्य सरकार ने सूबे के 38 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं.
इनमे से शोभा अहोटकर को महानिदेशक समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्नि शाम सेवाएं, निर्मल कुमार आजाद को अपर पुलिस महानिदेशक जेल, रविंद्रन शंकरन को अपर पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता, डॉ अमित कुमार जैन को अपर पुलिस महानिदेशक मानव अधिकार आयोग का पदभार दिया गया है.
नैयर हसनैन खान को अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई, सुधीर कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक विशेष निगरानी इकाई, डॉ कमल किशोर सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो एवं आधुनिकीकरण, पारसनाथ को अपर पुलिस महानिदेशक बजट अपील एवं कल्याण, अनिल किशोर यादव को अपर पुलिस महानिदेशक कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग, बच्चू सिंह मीणा को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा विशेष शाखा बिहार पटना, रतन संजय कटियार को पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकीकरण, विकास वैभव को विशेष सचिव गृह विभाग विशेष शाखा, विजय कुमार वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण का पदभार दिया गया है.
जबकि सुरेश कुमार चौधरी को पुलिस महा निरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र, मनु महाराज को पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण क्षेत्र, प्रणव कुमार प्रवीण को पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र, रंजीत कुमार मिश्रा को पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक, मोहम्मद शफीउल हक को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुंगेर, सत्यवीर सिंह को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 9 जमालपुर, निताशा गुड़िया को वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर, धूरत सायली सांवलाराम को पुलिस अधीक्षक नवादा, हरिहर प्रसाद एस को पुलिस अधीक्षक नालंदा, नीलेश कुमार को पुलिस अधीक्षक, विशेष कार्य बल, आशीष भारती को पुलिस अधीक्षक रोहतास, राकेश कुमार को पुलिस अधीक्षक कैमूर, आदित्य कुमार को वरीय पुलिस अधीक्षक गया , स्वप्न मेश्राम जी को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 2 डिहरी ऑन सोन, आनंद कुमार को पुलिस अधीक्षक गोपालगंज, सुशांत कुमार सरोज को पुलिस अधीक्षक नवगछिया, मनोज कुमार तिवारी को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 8 बेगूसराय, दिलनवाज अहमद को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 7 कटिहार, विशाल शर्मा को समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस 6 मुजफ्फरपुर, कार्तिकेय के शर्मा को पुलिस अधीक्षक शेखपुरा, संतोष कुमार को पुलिस अधीक्षक सारण, दयाशंकर को पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, लिपि सिंह को पुलिस अधीक्षक सहरसा, राकेश कुमार दुबे को राज्यपाल के परिसहाय सह अतिरिक्त प्रभार पुलिस अधीक्षक आतंकवाद निरोधक दस्ता एवम संजय भारती को पुलिस अधीक्षक शिवहर का पदभार दिया गया है.
38 IPS officers transferred in Bihar