मशरक : थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के निर्देश पर दारोगा अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित बल ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी करतें हुए तीन लोगों को शराब के नशें में और दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार व्यक्तियों में बहरौली के हीरा मांझी, बिनोद कुमार को शराब के नशें में और घोघिया के राजू नट को शराब के नशे के साथ दो लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए है. पुलिस अधीक्षक स्वयं रात्रि में गश्ती कर रहें है. गुरुवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ने शहर के कई इलाकों का दौरा किया. वही सोनपुर, दरियापुर, भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले पुलिस कर्मियों को एसपी ने वार्निंग दी. आगे से अनुपस्थित पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. जिसको लेकर उनके द्वारा कई थानों के निरीक्षण किया गया वही रात्रि गश्ती कर खुद ही जायजा लिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि लोगों के बीच सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो इसके लिए सारण पुलिस प्रयासरत है.

0Shares

Taraiya: स्थानीय थाना क्षेत्र के खराटी गांव में गुरुवार की दोपहर बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. मारपीट में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया.

घटना को लेकर खराटी गांव निवासी पृथ्वी महतो की पत्नी ज्ञानती देवी ने तरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे अपने घर पर बच्चों के साथ बैठी थी. तभी इसी गांव के नागेंद्र महतो शराब के नशे में घर में घुस गया और उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. शोरगुल सुनकर उनके पति व अन्य लोग बचाने आए इन सभी लोगों को नागेंद्र महतो मारपीट कर जख्मी कर दिया. सभी जख्मी व्यक्तियों का इलाज तरैया रेफरल अस्पताल में हुआ. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में एयरटेल कम्पनी के मोबाइल टावर से गत दिनों रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मोबाइल टावर की बैटरी चोरी कर ली गई है. थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में एयरटेल कम्पनी के राकेश कुमार ने बताया कि एयरटेल कंपनी का मोबाईल टावर कर्ण कुदरिया गांव में प्रमोद सिंह के जमीन में लगा हुआ है. टावर में सभी सिस्टम आटोमेटिक हैं.

जब तक बिजली थी, तब तक टावर चलता रहा और बुधवार की सुबह बिजली आपूर्ति कटने पर टावर बंद हो गया. जिसकी सूचना पर जब टावर पर पहुंचा गया तों देखा कि टावर में ताला तोड़ 6 वोल्ट का 48 पीस और डिजी जनरेटर का बैट्री अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. वही टावर में लगा केबल भी काट दिया गया है. घटना को ले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares

Traiya : स्थानीय तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर बाजार स्थित लोहे की दुकान में चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.

मंगलवार की रात घटित इस चोरी की घटना को लेकर पूजा इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक गवन्द्री गांव निवासी भोला कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक आवेदन देते हुए कहा गया है कि मंगलवार की रात्रि चोरों द्वारा पाइप, एंगल व नई वेल्डिंग मशीन चुरा ली गयी है.

घटना की जानकारी सुबह में हुई जब वे दुकान खोलने के लिए दुकान पर गए. दुकानदार भोला कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को वे तीन क्विंटल 40 किलो पाइप दो क्विंटल एंगल, प्लेट खरीद कर लाए थे. संध्या समय दुकान में रख कर व दुकान बंद कर घर चले गए. कार्यवश वह मंगलवार की रात दुकान पर सोने नहीं गए.

इसी बीच चोरों ने रात्रि में रोशनदान के सहारे दुकान में घुसकर अंदर से गेट का लॉक तोड़कर सभी पाइप, एंगल, प्लेट तथा एक नई वेल्डिंग मशीन चोरी कर लिया गया.चोरो द्वारा लगभग 75 हजार रुपये मूल्य के सामानों की चोरी की गई है. दुकानदार श्री सिंह ने दिए गए आवेदन में कहा है कि बाजार पर आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है और कई बार अलग-अलग दुकानों में चोरी हो चुकी है.

0Shares

Chhapra :जिले के मशरक स्थित धवरी मदारपुर में छतदार मकान गिरने से एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना को लेकर मशरक थाना क्षेत्र के धवरी मदारपुर गांव निवासी व घायल के परिजन बलराम राय ने बताया कि मेरी पत्नी छत पर टहल रही थी. इसी बीच छत अचानक गिर गया. जिसमें मेरी पत्नी समेत तीन लोग दब गये.

आसपास के लोगों द्वारा छत गिरने का हल्ला सुन गांव के लोग दौड़े आए और छत के मलवे मे दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला. घायलों को ईलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra/Ekma : जिले के एकमा थाना क्षेत्र के केसरी बाजार के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक मांस व्यवसाई को लूटपाट के दौरान उसे गोली मारकर घायल कर दिया.

घटना बुधवार शाम की है जब मांस दुकानदार बाजार से घर लौट रहा था. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मांस विक्रेता खलील अंसारी एकमा सहाजितपुर सड़क होते हुए जा रहा था इसी बीच केशरी बाजार के समीप नहर पुल पर हथियार बंद बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उसपर धावा बोलते हुए मोबाइल व नकदी लूटने का प्रयास किया.

मांस विक्रेता के शोर मचाने पर केशरी गांव के ग्रामीण व दुकानदार मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों के विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी जिसमे केशरी गांव निवासी विकास ठाकुर को गोली लग गयी. गोली लगने गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग करने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों व एकमा थाना पुलिस की मदद से घायल विकास ठाकुर को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहाँ उपचार के बाद घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.इस मामले में एकमा थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व कर्मी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित ठिकानों पर छापेमारी सहित मामले की जांच में जुट गए है.

0Shares

Chhapra: कोरोना टीकाकरण के सफ़ल क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार जिले में 8 जनवरी को सत्र स्थलों पर मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा. इससे पूर्व भी बिहार के 3 जिलों (जमुई, पटना एवं बेतिया) में कुल 9 सत्र स्थलों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में बुधवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राई रन की तैयारियों को लेकर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें अब तक की गई तैयारियों के एक-एक बिंदुओं पर चर्चा हुई.

मॉक ड्रिल के लिए तीन सत्र स्थल होगा चयनित
कोरोना टीकाकरण के सफल कार्यान्वयन को लेकर जिले में ड्राई रन यानि मॉक ड्रिल तीन जगहों पर सत्र स्थल चिन्हित किया जाएगा. मॉक ड्रिल के लिए राज्यस्तर पर सभी डीआईओ को प्रशिक्षण दिया गया है. ड्राई रन का उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण रोल-आउट के लिए निर्धारित तंत्रों का परीक्षण करना और प्रखंड ब्लॉक और जिला में योजना, कार्यान्वयन और रिपोर्टिंग के लिए को-विन एप्लिकेशन के उपयोग के परिचालन का आकलन करना है.

सुबह 9 बजे से शुरू होगा मॉक ड्रिल 
जिले में सुबह 9 बजे से ड्राई रन शुरू किया जाएगा. इसके लिए सर्वप्रथम आशा, एएनएम लाभार्थी की का थर्मल स्क्रीनिंग करेंगी. उसके बाद फर्स्ट वैक्सीनेटर ऑफिसर होम गार्ड होंगे, जो लाभार्थी के आई कार्ड का मिलान करेंगे. दूसरा वैक्सीनेटर ऑफिसर डाटा ऑपरेटर होगा जो वहां लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन का मिलान करेगा करेंगे. तीसरे वैक्सीनेटर इंजेक्शन देंगे. उसके बाद वेटिंग एरिया में आधे घंटे लाभार्थी इंतजार करेंगे। उसके बाद उन्हें छोड़ा जाएगा. टीकाकरण के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के प्रबन्धन के लिए एडवर्स इवेंट्स फोल्विंग इम्यूनाइजेशन(एईएफआई) का अभ्यास किया जाएगा. साथ ही इससे निपटने के लिए बनाये गए कॉल सेंटर का परीक्षण भी किया जाएगा. ड्राई रन की निगरानी जिला कलेक्टरों द्वारा की जाएगी.

जिले में सिरिंज और अन्य लॉजिस्टिक्स की पर्याप्त आपूर्ति 
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कोविड-19 टीकाकरण के सफल कार्यान्वयन के लिए कोल्ड चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिरिंज एवं अन्य लॉजिस्टिक्स की पर्याप्त आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई है. टीकाकरण स्थलों पर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर वैक्सीनेटरों को प्रशिक्षित भी किया गया है. जिसमें लाभार्थी सत्यापन, टीकाकरण, कोल्ड चेन और लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, एईएफआई प्रबंधन और को-विन सॉफ्टवेयर पर जानकारी अपलोड करना शामिल है.

को-विन सॉफ्टवेयर से होगी निगरानी

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए टीके के वास्तविक स्टॉक की जानकारी, इनके भण्डारण तापमान एवं लाभार्थी के ट्रेकिंग के लिए को-विन सॉफ्टवेयर का निर्माण किया है. यह सॉफ्टवेयर कार्यक्रम प्रबंधकों को पूर्व-पंजीकृत लाभार्थियों के लिए स्वचालित सत्र आवंटन करने में सहयोग करेगा. साथ ही लाभार्थी के सत्यापन एवं वैक्सीन अनुसूची के सफल समापन पर एक डिजिटल प्रमाण पत्र भी उत्पन्न करेगा.


अत्यंत जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीकाकरण के लिए क्यों चुना गया है, इस पर मंत्रालय ने कहा है, सरकार अत्यंत जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता दे रही है कि उन्हें सबसे पहले टीके की खुराक मिले। टीके के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज मान्य होंगे.

7500 सरकारी व 2300 निजी स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा तैयार
जिले में अब 7500 सरकारी व 2300 निजी स्वास्थ्य कर्मियो का डाटा तैयार कर लिया गया है. इन सभी लोगों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इसी तरह से आईसीडीएस के करीब 7000 कर्मियों का डाटा बेस तैयार किया गया है. जिनका प्रथम चरण में टीकाकरण कार्य किया जाना है.

0Shares

मांझी: पुलिस ने एक देसी शराब के कारोबारी सहित पांच पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि मांझी चट्टी पर शराब की विक्री हो रही है तथा कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: सारण के नए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सोमवार देर संध्या अपना पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज के साथ सड़क पर पुलिस लाइन तक पैदल गस्ती की.

पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि अपराधी तत्व के प्रति कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. विधि व्यवस्था, सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के प्रति कड़े एक्शन लिए जायेंगे. आमजन के प्रति पुलिस का व्यवहार मित्रवत रहेगा.

उन्होंने कहा कि पुलिस समाजोन्मुखी और लोकोन्मुखी बनाने के कदम उठाये जायेंगे. निष्पक्ष, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त पुलिसिंग के लिए प्रयास होंगे.

 

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल में पुलिस उप-महानिरीक्षक के पद पर सोमवार संध्या समय में मनु महाराज ने अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के साथ ही डीआईजी एक्शन में दिखे.

अपने चिर परिचित अंदाज में सारण प्रमंडल की कमान संभालने के साथ ही मनु महाराज सड़क पर उतर गए. मनु महाराज ने शहर की सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए जनता के बीच प्रशासन की मौजूदगी का अहसास दिलाया.

मनु महाराज के इस अंदाज से सारण ही नही पूरे बिहार की जनता पहले ही वाकिफ़ थी लेकिन पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटों में ही सड़क पर डीआईजी का दिखना जनता को राहत देने जैसा प्रतीत हो रहा है.

विगत दिनों से सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद है. एक के बाद एक शहर में पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या. विगत दिनों बिनटोलिया के समीप युवक की गोली मार हत्या के बाद जनता सहमी है. लेकिन डीआईजी के इस फ्लैग मार्च ने जनता को थोड़ी राहत दी है. हालांकि इस फ्लैग मार्च के बाद प्रशासन की सक्रियता और अपराध पर लगाम लगाने में पुलिस कितना सफल हो पाती है यह आगे मालूम चलेगा.

बिहार में सिंघम के रूप में जाने जाने वाले मनु महाराज ने सारण प्रमंडल की कमान संभाल ली है वही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार भी पदभार ग्रहण कर चुके है.

0Shares

Isuapur: प्रखंड संसाधन केंद्र इसुआपुर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर बीइओ श्री बैठा का स्वागत किया. श्री बैठा बनियापुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

इस दौरान प्रखंड के बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, सीआरसीसी वीरेंद्र साह, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, अजय राम, एहसान अंसारी, सहित प्रखंड के सीआरसीसी एवं दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद विगत वर्षों से प्रभार पर चल रहा था. निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर लहलादपुर के बीइओ अशोक कुमार सिंह प्रभार में थे. वही नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनियापुर में पदस्थापित है. जिन्हें इसुआपुर का पद प्रभार में मिला है.

0Shares