डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के जलालपुर डोरीगंज फीडर मे तकनीकी कारणों से 24 एवं 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नही रहेगी. डोरीगंज जेई अर्चना कुमारी ने बताया कि डोरीगंज जलालपुर फीडर के अन्तर्गत आने वाले गाँव, लालबाजार, चिरांद, महाराजगंज, डोरीगंज, महद्दीपुर, सिंगही, दफ्दरपुर डुमरी, मुसेपुर, जलालपुर, काजीपुर, मीरपुर जुअरा, कोठिया, धनौरा, नराँव, जिल्काबाद आदि गाँवों मे तकनीकी कारणों से दिनांक 24 एवं 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नही रहेगी. पुन: 26 जनवरी से बिजली यथावत मिलने लगेगी.
डोरीगंज जलालपुर फीडर मे 24 एवं 25 जनवरी को दिन में बिजली रहेगी बाधित
A valid URL was not provided.
2021-01-23