Chhapra: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम का शहर के नगरपालिका चौक पर कैम्प लगाकर शुभारंभ किया गया.

अभियान से जुड़े भाजयुमो प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ चरण दास ने बताया कि समाज के हिन्दुओ द्वारा बड़े ही उत्साहपूर्वक और श्रद्धा से अपना समर्पण किया गया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर सह संघचालक रविन्द्र कुमार, बस्ती प्रमुख रंजन, पूर्व प्रदेश संयोजक बजरंग दल राहुल मेहता, सीनेटर नवलेश कुमार सिंह, अवधेश रंजन,वरिष्ठ भाजपा नेता अजय अजनवी, कृष्ण वल्लभ सिंह, अधिवक्ता उच्च न्यायालय अभय पांडेय, सत्य प्रकाश, सुमन कुमार, रवि काका, राजकुमार मैरय, रंजीत हाथी, मुकेश कुमार, राजकुमार विश्वकर्मा आदि सैकड़ों हिन्दुओ ने समर्पण किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जनता दल यू के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने बताया कि हर प्रखण्ड में जनता दरबार लगाया जाएगा.

इसके माध्यम से बिहार सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही मूलभूत समस्याएं प्रखंड लेवल पर आम जनता को है या पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और पदाधिकारी को हो रही है उसको लेकर संबंधित पदाधिकारी से बात कर उन समस्याओं को निराकरण करने का कार्य करेगी. जिस प्रखंड में जदयू के तरफ से जनता दरबार लगेगी उस प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और उस प्रखंड से जिला कमेटी के साथी कार्यकारिणी सदस्य उस प्रखंड के विशेष आमंत्रित सदस्य और सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.

प्रखण्ड स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी.

0Shares

मढ़ौरा: शिवगंज ब्रह्म स्थान के पास मढ़ौरा छपरा मुख्यपथ पर एक ऑटो के ठोकर मार देने के कारण तेजपुरवा निवासी 60 वर्षीय रामेश्वर साह की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो चालक मोबाइल से बात करते हुए काफी लापरवाही से मढ़ौरा की तरफ से जा रहा था ऑटो चला रहा था और साईकिल से बाजार से घर लौट रहे उक्त रामेश्वर साह को सामने से जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे वृद्ध बुरी तरह घायल हो गये.

घटना के बाद लोग इन्हें इलाज के लिए वहां से उठाकर मढ़ौरा रेफ़रल अस्पताल लाये जहाँ डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए मढ़ौरा-छपरा रोड को तेजपुरवा के पास टेम्पु पलट कर मुख्य पथ को जाम कर दिया.

0Shares

मढौरा: मढौरा प्रखंड के सिसवा रसूलपुर निवासी कामेश्वर प्रसाद सिंह के सबसे छोटे पुत्र असम राइफल्स में जवान संजीव कुमार सिंह की मौत शुक्रवार की संध्या 7 बजे ड्यूटी के दौरान असम के मणिपुर में हो गई. घटना के बाद परिजनों को विभागीय सूचना मिली कि जवान संजीव कुमार का एक्सीडेंट हो गया है, वह अस्पताल में भर्ती है. फिर तकरीबन 25 मिनट बाद विभागीय फोन आया जिसमे उनकी मौत हो जाने की बात बताई गई.

मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनो सहित गाँव मे मातम छा गई. असम राइफल्स जवान संजीव कुमार के सबसे बड़े भाई भुनेश्वर सिंह ने बताया कि कल अचानक ही इस घटना की खबर मिली है. वह मणिपुर में अकेले ही रहते है. जबकि उनके एक और बड़े भाई असम राइफल्स के जवान सुनील कुमार सिंह असम के ही दीमापुर में पोस्टेड है. संजीव कुमार पांच भाइयों में सबसे छोटे है और दो भाई असम राइफल्स में है. जबकि तीन भाई गाँव मे खेती गृहस्थी से जुड़े है. बड़े भाई ने बताया कि उनका बॉडी रविवार शाम या सोमवार की सुबह पहुँचेगा.

संजीव कुमार 2006 में ज्वाइन किये थे. जहां उनकी पहली पोस्टिंग दीमापुर में हुई थी. उसके बाद 2008 में उनकी शादी अनामिका कुमारी से हुई थी. अभी उनके दो बेटे है. पहला 12 वर्ष खुश कुमार तो दूसरा 6 वर्ष मनन कुमार है. दोनों यही रहकर पढ़ाई करते है. लॉकडाउन के दौरान मार्च में ही वह छुट्टी पर आये थे और अप्रैल में उन्हें वापस जाना था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू लग जाने के कारण नही जा सके और तकरीबन 7 माह तक घर पर ही रहे. इसी दौरान अक्टूबर में उनकी माता देवंती देवी का निधन हो गया और फिर उनके श्राद्ध कर्म के बाद वह नवम्बर के पहले सप्ताह में ड्यूटी के लिये निकले थे.

0Shares

तरैया: टाउन फीडर रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगा. जानकारी देते हुए तरैया विद्युत कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि तरैया बाजार के समीप स्थित खदरा नदी में पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल के बगल से तार गुजरा हुआ है, जिसको बगल में शिफ्ट किया जाना है. इसी वजह से तरैया टाउन फीडर में रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

उन्होंने संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि बिजली से संबंधित आवश्यक कार्य 11 बजे के पूर्व अवश्य निपटा लें. ताकि आपूर्ति बाधित रहने के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो. तार शिफ्टिंग का कार्य पूरा हो जाने के बाद दोपहर बाद तीन बजे से पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. विद्युत कनीय अभियंता श्री कुमार ने लोगों से इस कार्य मे सहयोग करने की अपील की.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर चंवर में सीएसपी संचालक से रुपए लूट कांड में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़ित छोटा माधोपुर गांव के शाह आलम के द्वारा मसरख इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह को दिए गए फर्दब्यान के आलोक में तरैया पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की हैं. दिए गए फर्दब्यान में कहा गया है कि पीड़ित चार फरवरी को साढ़े दस बजे तरैया बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम से 80 हजार रुपये निकाल कर बाइक से वह अपने सीएसपी केंद्र उसरी बाजार जा रहा था कि मुकुंदपुर गांव के सामने चंवर में बाइक पर सवार तीन व्यक्ति दाहिने तरफ से आगे निकले तथा उसका बाईक रोक दिए और दो अपराधी उतरकर उसके सीने पर पिस्टल भिड़ाकर उसका जैकेट सहित रुपए निकाल लिए और साथ में मोबाइल व दो एटीएम कार्ड भी छीन कर उसरी बाजार की ओर भाग निकले.

घटना की सूचना पाकर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा तरैया पुलिस के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुटे हुए थे. वहीं देर संध्या सारण एसपी संतोष कुमार भी लूट कांड की जांच करने तरैया पहुंचे. जहां तरैया बाजार स्थित एसबीआई एटीएम का निरीक्षण करते हुए उसरी बाजार स्थित सीएसपी केंद्र व लूट कांड के घटनास्थल का भी निरीक्षण किया. पीड़ित के फर्दब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस लूट कांड के उद्भेदन में जुटी हुई है.

0Shares

मढ़ौरा: अगहरा पंचायत के चन्दा बिनटोली सड़क जो बरसों पुरानी मांगी थी उसको स्थानीय विधायक जितेंद्र राय ने पूरा कराने का काम किया. विधायक श्री राय ने इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से एक करोड़ आठ की लागत से अपने अनुशंसा पर पुरी कराई. इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने बताया यह सड़क लोगों की बरसों पुरानी मांगी थी जिसका शुभारंभ किया गया जो मात्र 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि विकास के मामले में मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र पूरे जिले में अव्वल रहेगा हर क्षेत्र में विकास की रोशनी को गति मिलेगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता इसी के बदौलत मढ़ौरा की उन्हें तीसरी बार विधानसभा भेजने का काम किया आगे भी और बेहतर कार्य करने की तमन्ना है. श्री राय ने प्रशासनिक अधिकारियों को जनता के प्रति जवाब देह रहने की हिदायत भी दिया. उन्होंने बिहार में डबल इंजन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री अब केवल कुर्सी पर चिपके रहना चाहते हैं उसके लिए रोज नए नए हथकंडे अपना रहे हैं विकास योजनाएं पूरे बिहार में ठप है. अपराध चरम पर है भ्रष्टाचार के कारण प्रखंड से जिला तक का हाल बेहाल है.

0Shares

Chhapra: जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में एक महिला और 19 माह के पुत्र के साथ आग से जलने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में दोनों पीड़ितों को मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. उधर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मृतक गरखा थाना क्षेत्र के कदना गांव निवासी सूरज महतो की 24 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी एवं पुत्र शुभम कुमार बताए जा रहे है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पिंकी और शुभम के जलने की सूचना मिली जिसपर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पिंकी देवी के पति सूरज महतो किसी दूसरे प्रदेश में नौकरी करते है. घर में पिंकी देवी और उसके सास ससुर ही रहते हैं.

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. इस सिलसिले में पिंकी देवी के पिता बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई गांव निवासी खलीफा महतो ने आज गड़खा थाने में दहेज के लिए अपनी पुत्री पिंकी देवी की जलाकर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा में नियम 377 के अधीन अपने संसदीय क्षेत्र के रेल से संबंधित विषय को उठाते हुए रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है.

उन्होंने कहा है कि संसदीय क्षेत्र के पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया-बनारस रेलखंड में मांझी में बन रहे नए रेल पुल की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं. यह रेलखंड बिहार और उत्तर प्रदेश को रेल यातायात से जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण रेलमार्ग है. इस रेलखंड के रेल पथ पर दोहरीकरण भी हो रहा है, लेकिन उक्त नई रेल पुल एवं रेल पथ के दोहरीकरण का कार्य अत्यंत ही धीमी गति बल्कि हम कह सकते हैं कि निर्माण कार्य रुक सा गया है.

विदित हो कि मांझी मेरे संसदीय क्षेत्र एवं बिहार राज्य का पुरातात्विक दृष्टि से एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्यटन और धार्मिक स्थल है. इस स्थल पर पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से रेल मार्ग से यातायात कर आवागमन करना पर्यटकों एवं अन्य यात्रियों के लिए बहुत सुविधाजनक है. उपयुक्त स्थिति को मद्देनजर आपको माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री से आग्रह है कि रेल खंड पर मांझी में बन रहे नए रेल पुल निर्माण का कार्य तीव्र गति से करने एवं छपरा-वाराणसी रेलखंड का दोहरीकरण निर्माण कार्य को जल्द से करवा कर रेल यातायात चालू चालू कराया जाए. जिससे कि हमारे क्षेत्र की जनता के साथ देश की जनता को भी इसका लाभ मिले.

0Shares

इसुआपुर: पैक्स चुनाव के अंतिम दिन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के जमघट प्रखंड कार्यालय पर लगा रहा. पैक्स चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन चकहन एवं सहवां पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की अच्छी खासी भीड़ रही.

नामांकन के अंतिम दिन चकहन से 3 एवं सहवां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की लेकर 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. चकहन पंचायत से पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल करने वालो में गीता देवी, संतोष कुमार सिंह एवं चंद्र मोहन सिंह शामिल है. वही सहवां पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद को लेकर रुदल सिंह, रवि भूषण सिंह, विक्रमा राम, मुकेश कुमार, विनोद कुमार तथा मुख्तार सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके अलावे दोनो ही पंचायतों में 23 प्रत्याशियों ने सदस्य पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया.

प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज नारायण प्रसाद ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर चकहन एवं सहवां में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है. जिनकी स्क्रूटनी गुरुवार तक की जाएगी. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को चुनाव निर्धारित है.

0Shares

Taraiya: पुत्री को जन्म देने के बाद महिला परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने जाना पड़ा. घटना सारण जिले के तरैया प्रखंड के नारायणपुर की है. जहां की निवासी इंटरमीडिएट की एक परीक्षार्थी महिला को प्रसव के तुरंत बाद ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने नवजात बच्ची को साथ लेकर ही परीक्षा देने के लिए छपरा जाना पड़ा.घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार पानापुर प्रखंड के टोटहां जगतपुर निवासी राजदेव राय की पुत्री कुसुम कुमारी की शादी पिछले वर्ष ही तरैया प्रखंड के नारायणपुर निवासी मालिक राय से हुई थी. उस समय कुसुम इंटर की पढ़ाई कर रही थी एवं ससुराल आकर भी पढ़ाई जारी रखते हुए इंटर का फॉर्म भरने के समय में मायके जाकर डुमरसन स्थित हाई स्कूल से परीक्षा का फॉर्म भरा था. इधर एक फरवरी से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में कला संकाय की छात्रा कुसुम कुमारी का पहला पेपर भूगोल का 2 फरवरी को होना था. लेकिन एक फरवरी की रात से ही प्रसव पीड़ा होने की वजह से परिजनों ने आनन-फानन में मंगलवार की अल सुबह रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया एवं अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही कुसुम ने एक पुत्री को जन्म दिया.

सामान्य प्रसव होने की वजह से एवं जच्चा बच्चा दोनों का स्वास्थ्य संतोषप्रद देखने के बाद पढ़ाई के प्रति जागरूक परिजनों को परीक्षा की चिंता हुई. स्वयं कुसुम ने भी किसी तरह परीक्षा में शामिल होने की इच्छा जताई. उसके बाद परिजनों ने तुरंत ही छपरा स्थित गांधी हाई स्कूल के सेंटर पर पहुंचने के लिए वाहन की व्यवस्था किया. विशेष परिस्थिति को देखते हुए तुरंत ही अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज भी कर दिया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद इस विषम परिस्थिति में भी परीक्षार्थी द्वारा अपनी नवजात बच्ची के साथ परीक्षा में शामिल होने को लेकर क्षेत्र में इस बात की चर्चा रही.

लोग शिक्षा के प्रति परीक्षार्थी एवं उसके परिवार के लोगों की लगन एवं निष्ठा की सराहना करते दिखे.

0Shares

मशरक : मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 पर कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव के समीप घने कोहरे की वजह से दो हाईवा टेलर और ट्रक की आपस मे भिड़ंत हो गई. जिसमें एक हाईवा टेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

मौके पर घटना की सूचना पर पहुचे मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने दल बल के साथ तीनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और घायल चालक को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जहां घायल चालक की पहचान उतर प्रदेश राज्य के जालौन जिला के समसीर थाना क्षेत्र के कटौरा गांव निवासी एम सिंह के 50 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर सिंह के रूप में हुई. वही और ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गए.

मामले में घायल हाईवा टेलर चालक ने बताया कि वह गोपालगंज की तरफ जा रहा था वही बगल से ओवरटेक कर रहें ट्रक को सामने से आ रही हाइवा टेलर ने टक्कर मार गढ़े में पलट गई जिसमें तीनों दो हाइवे टेलर UP-53ET 1295 व UP-77 T 8840 और ट्रक BR-06G 5905 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई.

घटनास्थल पर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंच गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और दुर्घटना से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जेसीबी मशीन की मदद से सड़क किनारे हटवाया और जाम SH-90 पर आवागमन चालू कराया.

0Shares