नगरा: नगरा मे अम्बे हौंडा शोरूम का उदघाटन हुआ. शूभारम्भ के शूभ अवसर पर एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन उपलब्ध कराया गया. इस शूभ अवसर पर अम्बे हौंडा के सेल्स मैनेजर नीतीश कुमार, सदर अस्पताल छपरा ब्लड बैंक के धर्मवीर कुमार, डॉ कामेस्वर राय ,अमर नाथ आदि लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कोपा के पियानो खेल मैदान पर चल रही पियानो प्रीमियर लीग के रोमांचक क्रिकेट मैच के फाइनल में मांझी डुमरी की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

रोमांचक फाइनल में मांझी ने जलालपुर की टीम को छह विकेटों से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जलालपुर की टीम ने 16 ओवरों में 177 रन बनाए. जबकि जवाब में मांझी डुमरी की टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर निर्धारित विजयी रन बना लिया.

विजेता टीम के कप्तान नवाब को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया तथा उपविजेता टीम के अमृतेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में विजेता तथा उपविजेता टीम को भाजपा के युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने ट्रॉफी दिया.इसके अलावे विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 21000 की राशि प्रदान की गई. वही उपविजेता टीम को एलईडी टीवी दी गई.

मौके पर बोलते हुए प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि खेल मे सभी युवा जाति धर्म से ऊपर उठकर एक होकर टीम के लिए खेलते हैं. यह हमारी एकता को दर्शाता है. इससे आपसी सौहार्द भी बढता है. इस दौरान मौके पर पुलवामा के शहीदो को याद करते हुए श्रद्धांजलि भी दी गई.

0Shares

Chhapra: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गहमागहमी का माहौल शुरू हो गया है. गांव के विभिन्न चौक चौराहों पर एक तरफ जहां भावी प्रत्याशियों के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर आमजनता को शुभकामना देते हुए दिख रहे हैं, वही वर्तमान त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने कार्यों की बदौलत जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा मई में चुनाव कराने की तैयारी चल रही है. चुनाव की तैयारियों को देखते हुए भावी प्रत्याशी भी अपनी तैयारियों में जोर-शोर से लगे हैं. लगातार आम जनता के बीच जनसंपर्क अभियान सहित अन्य आयोजनों के तहत वह जनता से सीधे तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.

सारण जिले के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों भरपूर विकास की बयार बह रही है. विगत 4 वर्षों से शिथिल पड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में अचानक से तेजी आई है. पंचायतों में बन रहे पंचायत सरकार भवन, सड़क निर्माण, शौचालय निर्माण सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए वर्तमान जनप्रतिनिधि जोर शोर से लगे हैं. वर्षों से ध्वस्त हो चुकी सड़कों, नालियों का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जिससे कि अपने गांव, टोले, मोहल्ले में विकास की बयार देखकर एक बार फिर जनता अपने जनप्रतिनिधि को मौका दे सकें.

वही भावी प्रत्याशी भी मौका देख कर गांव में योजनाओं के लाभ दिलवाने में भ्रष्टाचार, अधूरे निर्माण कार्य में विभिन्न खामियों को उजागर कर जनता को अपने पक्ष में करने के प्रयास में जुटे हैं. कुल मिलाकर पंचायत चुनाव की सरगर्मी ने कई सड़कों पर विकास रूपी मलहम लगाकर उसे फिर से जीवित कर दिया है.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गाँव मे कैंडल मार्च निकालकर कश्मीर के पुलवामा के शहीदों को श्रधांजली दी गयी. कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे उमाशंकर राय उर्फ लायन सिंह ने कहा कि देश की सेवा मे अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलवामा के शहीदों को देश कभी नही भुलेगा.

इस मार्च मे मुख्य रुप से सेवानिवृत्त सेना के जवान टी एन सिंह, बी एस एफ के पुर्व सूबेदार कमल साह, सेवानिवृत्त सैनिक विनोद सिंह, सुरज सिंह, सन्नी कुमार, नवीन कुमार  चन्दन सिंह, भीष्म प्रताप, योगी राय, सुरज राय, रोहित राज, कुश कुमार, मुनिष्टर साह, निरज उपाध्याय, आकाश, रौशन, विजय, पवन, पंकज कुमार आदि लोग शामिल थे.

वही ब्रिटिश कोचिंग सेन्टर धारीपुर हराजी के द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रधांजली देते हुए कैंडल मार्च निकाला गया.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के महदीपुर गाँव से पुलिस ने 15 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना पर की गयी छापेमारी मे थानाक्षेत्र के महदीपुर गाँव से 15 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज स्थानीय निवासी मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. देशी शराब को जब्त कर गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया.

0Shares

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित आभूषण व फर्नीचर की दुकान से गुरुवार की बीती रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर दोनों दुकानों से लगभग साढ़े छः लाख रुपये की सम्पति पर हाथ साफ कर आसानी से फरार हो गए. शुक्रवार की सुबह में चोरी की घटना की सूचना पर खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.

घटना स्थल से दुकानदारों से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त हरि अलंकार ज्वेलर्स दुकानदार अफौर गाँव निवासी शिवनंदन प्रसाद के पुत्र हेमंत कुमार तथा खैरा गाँव निवासी समीक्षा फर्नीचर के दुकानदार योगेंद्र प्रसाद के पुत्र नागेन्द्र प्रसाद ने एक ही आवेदन में संयुक्त रूप से दोनों दुकानदारों ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि आय दिन की तरह गुरुवार को भी रात में अपनी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए सुबह आये तो देखा कि पिछले दरवाजा टूटा हुआ है तथा अंदर का ताला टूटा हुआ है और समान इधर उधर बिखरा पड़ा है।साथ समीक्षा फर्नीचर के दुकान से लगभग डेढ़ लाख रुपये की एलईडी टीवी, मिक्सर मशीन सहित अन्य कीमती सामान तथा नकद की अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गयी है.

वहीं दुकानदार ने बताया कि समीक्षा फर्नीचर दुकान के अंदर से प्रवेश कर चोरों ने सटे ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर लगभग पांच लाख रुपये की सोने, चांदी तथा ग्राहक की रखे हुए गिरवी सोने चांदी की जेवर सहित अन्य कीमती सामान की चोरों हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय बाजार के सबन्धित सभी व्यवसायी घटना स्थल पर जुट गए और बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस के प्रति आक्रोश जताते हुए सभी लोग अपनी अपनी दुकानों को बंद किया साथ ही प्रसाशन से मांग किया कि रात्रि में और ज्यादा गस्ती तेज की जाये साथ ही जल्द चोरी की मामले का उद्भेदन कर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजे. वहीं स्थानीय लोगो ने कहा कि पुलिस गस्ती करती रहती है बावजूद इसके एक ही रात में दो दुकानों में चोर चोरी कर आसानी से फरार हो गए और इसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी नही लगी. वहीं इस सबंध में खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि दोनों दुकानदारों द्वारा आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

• प्रत्येक प्रखंड के दो-दो गांवों से लिया जायेगा ब्लड सैंपल
• एक गांव में 40-40 व्यक्तियों का लिया जायेगा सैंपल
• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की जायेगी तकनीकी सहायता
• 14 फरवरी तक पूरा होगा अध्ययन

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिले में सीरो सर्विलांस स्टडी शुरू की गयी है। इस अध्ययन से यह पता लगाया जा रहा है कि वैसे कितने लोग हैं? जिन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ और बिना जांच व इलाज कराए वह ठीक भी हो गये। उन लोगों की एंटीबॉडी संक्रमण की स्थिति क्या है? गांव के 40 – 40 व्यक्तियों के ब्लड का नमूना टीम के द्वारा लिया जा रहा है और लिए गए ब्लड के नमूने को सुरक्षित तरीके से जांच के लिए पटना ले जाया गया। जांच परिणाम के उपरांत इस मामले में आवश्यक कदम उठाए जायेंगे।

जिले के पांच प्रखंडों के दो- दो गांवों में सर्वे

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि सीरो सर्विलांस टेस्ट के लिए जिले के पांच प्रखंडों का चयन किया गया है। जिसमें छपरा शहरी, सोनपुर, जलालपुर, एकमा, दरियापुर प्रखंड शामिल हैं । इन प्रखंडों के प्रत्येक दो गांव में टीम के द्वारा कैम्प लगाकर 40-40 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया है। इसको लेकर टीम का गठन किया गया है। ब्लड सैंपल कलेक्शन प्रखंड के लैब तकनीशियन के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें डाटा ऑपरेटर के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

जूम एप के माध्यम से दिया गया है प्रशिक्षण

सीरो सर्विलांस जांच के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में इस बात की जानकारी दी गयी है कि एक व्यक्ति का 5 एमएल ब्ल्ड लेना है। इसके साथ ब्लड सैंपल को सुरक्षित तरीके से कोल्डचेन तक पहुंचाया जायेगा। प्रत्येक टीम के पास वैक्सीन कैरियर बैग और आईस पैक रखना है। सैंपल कलेक्शन के दौरान सभी कर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

सैंपल लेने से पहले लिया जायेगा सहमति पत्र

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि सीरो सर्विलांस जांच के लिए लोगों का ब्लड सैंपल लेने से पहले इस बारे में स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी जायेगी। गांव में लोगों का ब्लड सैंपल लेने से पहले सहमति पत्र लेना अनिवार्य होगा। जिसमें प्रतिभागी को यह सहमति देनी होगी कि सीरो सर्विलांस के बारे में मुझे समझाया गया है और मुझे सवाल पूछने का मौका दिया गया है। मैं उनके जवाब से संतुष्ट हूं। मुझे अपनी मर्जी से भाग लेने के निर्णय के लिए समय और स्वतंत्रता दी गयी। मैं इस निगरानी मैं भाग लेने का सहमति देता/देती हूं। इसमें उनका हस्ताक्षर किया सहमति पत्र लेना है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम कर रही है सहयोग

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार ने बताया कि सीरो सर्विलांस में डब्ल्यूएचओ के द्वारा तकनीकी सहयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही फील्ड स्तर पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। सीरो सर्विलांस स्टडी के लिए माइक्रोप्लान बनाया गया है। माइक्रोप्लान के अनुसार हीं ब्लड सैँपल लेना है।

हेल्थ केयर वर्करों का भी लिया जायेगा सैँपल

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार ने बताया कि सीरो सर्विलांस के द्वारा चयनित पांचों प्रखंडों के ऐसे हेल्थ केयर वर्करों का ब्लड सैंपल लिया जायेगा, जिन्होंने किसी कारण से अभी तक वैक्सीन नहीं ली है। जो हेल्थ केयर वर्कर गर्भवती हैं या स्तनपान कराने वाली हैं और कोविड की वैक्सीन नहीं ली है तो उसका भी ब्लड सैंपल लिया जायेगा।

यह है सीरो सर्वे

• किसी क्षेत्र में वायरस की मौजूदगी का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे किया जाता है
• चयनित लोगों के सैंपल लिए जाते हैं। जांच कर एंटीबॉडी का पता लगाते हैं
• वायरस खत्म होने के बाद भी यह एंटीबॉडी संबंधित व्यक्ति के ब्लड में रहती है
• यह पता लगता है कि व्यक्ति कभी न कभी संबंधित वायरस की चपेट में आया था

0Shares

Panapur: निःशुल्क चिकित्सा शिविर का पानापुर में आयोजन किया गया. मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने यदुवंशी राय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. शिविर का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: इनरव्हील क्लब छपरा ने रामकृष्ण मिशन आश्रम के पुस्तकालय को दी 3 हज़ार पाठ्य पुस्तकें

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. इस शिविर के माध्यम से कई क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ रोगों के प्रति जागरूक करने का भी काम करेंगे. प्रत्येक शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में यह आयोजन किया जाएगा. जानकारी के अभाव में आम लोग अपने अंदर की बीमारियों को पहचान नहीं पाते इसलिए पूरे जिले में इस प्रकार का आयोजन कर आम लोगों की आने वाली परेशानियों से बचने का उपाय बताया जाएगा.

शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों में मुख्य रूप से डॉ हिमांशु राय, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना ,डॉक्टर रितेश कुमार रवि, डॉ विजय कुमार बचपन हॉस्पिटल मढ़ौरा, डॉक्टर डी एस कुमार उपस्थित थे. शिविर में मधुमेह, ह्रदय, पेट, गठिया, किडनी, थायराइड सहित अन्य प्रकार के रोगियों का निःशुल्क जांच कर उन्हें उचित सलाह दी गई.

शिविर का आयोजन डॉक्टर विभीषण कुटीर द्वारा तुर्की पानापुर में किया गया था. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पार्षद अभिषेक रंजन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 51000 रुपये का दान किया है. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय सिंह, जिला कार्यवाह सरोज सिंह, विद्यार्थी परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह समेत अभियान से जुड़े सदस्य उपस्थित थे.

अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रतिकुलपति ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर बने इसके लिए उनके मन में भी भाव है जो शब्दों में बताया नही जा सकता. श्रीराम मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता देकर अपने को धन्य मानता हूं.

वही डॉ पूनम सिंह ने कहा कि निधि संग्रह के लिए विश्वविद्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारियों से संपर्क किया गया. सभी ने बढ़-चढ़ कर समर्पण किया है.

0Shares

Isuapur: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर पिघलने की घटना में सारण जिले के इसुआपुर निवासी सोनू कुमार राय भी लापता है. परिवार जनों द्वारा लगातार सोनू के बरामद होने के जानकारी ली जा रही है.

थाना क्षेत्र के अफजलपुर निवासी रामदास राय के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव उत्तराखण्ड में वेल्डर का काम करता था. लेकिन इस घटना के बाद परिवार के लोगों के चेहरे पर निराशा झलक रही है. घटना के बाद से ही परिवार में गम का माहौल है.

इस संबंध में लापता सोनू के चाचा उमेश कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते है परिवार में कोहराम मच गया.अबतक कोई सूचना नही मिली है.

श्री राय ने बताया कि विगत डेढ़ माह पूर्व ही सोनू अपने घर आया था और विवाह की बातचीत के बाद वह वापस उत्तराखंड गया.चाचा ने बताया कि जून में उसकी शादी तय हुई है.उन्होंने बताया कि 12 जून 2021 को तिलक और 15 जून 2021 को विवाह होने वाला है. जिसकी तैयारी दोनो परिवारों द्वारा की जा रही है. लेकिन इस घटना के बाद दोनों परिवार मायूस और निराश है.

श्री राय ने बताया कि सोनू पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर है वही उसकी एक बहन भी है. कमाऊ सुपूत होने के कारण सबकी निगाहें टिकी है.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डाइलेशिस सेन्टर सदर अस्पताल के परिसर में उद्घाटन के अवसर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय  का भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

इस दौरान प्रदेश क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ चरण दास के नेतृत्व में  पुष्प गुच्छ देकर कार्यकर्ताओ के साथ स्वागत किया गया.

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने किया डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन, बीपीएल परिवार व गोल्डेन कार्ड धारकों को मिलेगी नि:शुल्क सुविधा

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सी0 एन0 गुप्ता, महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक उमा शंकर भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष वंसीधर तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश रंजन, क्षेत्रीय पदाधिकारी धर्मेंद्र चौहान, VIP के जिला अध्यक्ष बालमुकुंद चौहान, मण्डल महामंत्री विनोद सिंह,अंकुर दता, धनंजय कुमार, शैलेश सिंह आदि उपस्थित थे.

 

0Shares

पानापुर : थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव स्थित रामजानकी मंदिर का ताला तोड़ पीतल की लगभग दो दर्जन मूर्तियों की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों को इस चोरी का पता बुधवार की सुबह तब लगा जब कुछ महिलाएं मंदिर में पूजा करने पहुँची.

चोरो ने मंदिर के मुख्य द्वार के अलावे अंदर लगे ताले को तोड़कर हजारो रुपये मूल्य के मूर्तियों की चोरी कर ली है. घनी आबादी के बीचोबीच स्थित इस मंदिर में चोरी की घटना से हर कोई हतप्रभ है.

चोरी की जानकारी होते ही मंदिर के व्यवस्थापक पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ शंभु सिंह सहित अन्य ग्रामीण पहुँचे. पूर्व मुखिया ने बताया कि चोरों ने छोटी बड़ी कुल 25 मूर्तियों की चोरी कर ली है. जिसमे कुछ मूर्तियां पचास वर्ष पुरानी थी.

सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं घटना की जानकारी ली. चोरी की इस घटना से लोगो मे चर्चा है कि चोरों में अब भगवान का भी भय नही है.

0Shares