Chhapra/Panapur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सारण जिले के पानापुर पहुंचे.

उन्होंने प्रखण्ड के करचोलिया गांव स्थित सारण तटबंध के कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पहुंचे उसके बाद तटबंध पर पैदल घूमकर कटाव रोधी कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ के कारण जो स्थिति उत्पन्न हो जाती है उसको दूर करने के लिए कटावरोधी कार्य किया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा के लिए जो कार्य हो रहें है उसमें कितनी प्रगति हुई है और क्या कार्य हुआ है इसको स्वयं देख रहें है.

उन्होंने कहा कि पूरे बांध का अरियल सर्वे की किया है. स्थानीय नेताओं और लोगों से जो भी सुझाव मिले है उनपर कार्य किया जाएगा. बरसात के पहले इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. 

वीडियो देखें

इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री, विभाग के आला अधिकारी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष विशाल सिंह राठौड़, शैलेन्द्र प्रताप समेत नेता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के एक चौकीदार के शराब पीते वीडियो वायरल मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के सत्यापन के दौरान उस चौकीदार की पहचान मांझी थाना के चौकीदार 1/9 गिरीश मांझी के रूप में पहचान हुई.

जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उसके घर छापेमारी की और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद गिरीश माझी को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चौकीदार पर विभागीय कार्यवाही कर सेवा से बर्खास्त की कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि पुलिस पदाधिकारी कर्मियों द्वारा शराब का सेवन करने या शराब के कारोबार में किसी के सहयोग करने में संलिप्त रहने संबंधी किसी प्रकार की सूचना उसका ऑडियो और वीडियो बनाकर पुलिस अधीक्षक को भेजें. जिसके जांच उपरांत कठोर विधि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पानापुर प्रखण्ड के करचोलिया में बांध निरीक्षण के लिए रविवार को पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता जदयू संतोष कुमार महतो ने उक्त स्थल का दौरा किया.

संतोष कुमार महतो ने कहा कि सारण तटबंध के सीमावर्ती क्षेत्र सारण, गोपालगंज सहित जिले के कई गाँव और प्रखण्ड बाढ़ से प्रभावित होता रहा है. जिस बात को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि वे बिहार के विकास के प्रति हमेशा समर्पित रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जदयू नेताओ सहित आसपास के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्वागत के लिए सारण जिला के जदयू टीम पूरी तरह तैयार है.

इस दौरान जदयू नेताओ में रत्नेश भास्कर, जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह, वरीय नेता वैधनाथ प्रसाद सिंह विकल, मुरारी सिंह, कामेश्वर सिंह, रंजीत पटेल, रणवीर सिंह, राकेश भारती, पानापुर प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, मशरख प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिंह, तरैया प्रखण्ड अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, सुरेन्द्र चौहान, महेश महतो, परमेश्वर महतो, गंगा महतो, दिलीप महतो, रमेश महतो, अनिल सिंह कुशवाहा, बबन बिन्द, मदन सहनी, दीपक सिंह, रविन्द्र प्रसाद, अरविन्द यादव सहित अन्य कई नेता मौजूद रहे.

0Shares

मढौरा: थाना क्षेत्र के सेमरहियां में चल रह अवैध एक नम्बरी लॉटरी और जुआ के ठिकाने पर पुलिस ने की छापामारी कर तीन लोग गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अड्डे से लॉटरी के नम्बर व कागज का पुर्जी, ताश का पत्ता के साथ साढ़े बारह हजार रुपया नगद भी जब्त किया है. एक सप्ताह के भीतर पुलिस का यह तीसरे लॉटरी के अड्डे पर धावा है.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार नेतृत्व में इस्पेक्टर अरविन्द कुमार, एसआइ रामविचार राम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की थी. सेमरहिया फिल्ड नजदीक की गई छापामारी में मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार करनें में पुलिस को सफलता मिली. पुलिस को अवैध लॉटरी के नम्बर, कागज की पुर्जी, ताश का पत्ता के साथ मौके से नगद साढ़े बारह हजार रुपया और तीन बाइक भी जब्त किया है.

प्रशिक्षु डीएसपी राजीव कुमार ने पकड़े गये धंधेबाज में भावलपुर निवासी लक्ष्मण गिरी मरोड़ा खुर्द निवासी रंजीत सिंह और हनुमानगंज मसरख निवासी पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष बिंदेशरी प्रसाद बताया जाता है. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि छापामारी के दौरान चारों तरफ गेहुं का खेत का लाभ उठाकर कुछ लोग भागने में सफल रहे. बता दे की पिछले सोमवार को भी पुलिस ने ओल्हनपुर में अवैध लॉटरी के अड्डे पर छापामेरी कर लॉटरी खेलाने का सामान जब्त किया था. वही बुधवार को भावलपुर में छापामारी कर चार बाइक के साथ तीन की गिरफ्तारी की थी.

0Shares

जलालपुर: जलालपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को पंजाब का यूनाइटेड पंजाब फुटबॉल क्लब युवा प्रतिभाओं को तराशने के लिए 20 मार्च को ट्रायल ले रहा है. इसमे चयनित युवाओं को फुटबॉल में करियर बनाने का सुअवसर मिलेगा. ट्रायल विभिन्न आयु वर्गो 13 वर्ष, 15 वर्ष, 17 वर्ष ,19 वर्ष तथा 21 वर्ष में आयोजित है. इसमे शामिल होने के लिए राज्य और राज्य से बाहर के युवा जलालपुर पहुंचने शुरु हो गए हैं.

उन्हे विभिन्न विद्यालयो मे आवासीय सुविधा दी गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए यूनाइटेड पंजाब फुटबॉल क्लब के कोच और सारण के ही निवासी पूर्व सैनिक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रायल में चयनित 50 प्रतिभागियों का पंजाब में फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्हें रहने खाने तथा पढ़ने की बेहतर सुविधा दी. वहीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियो को स्पेन भी भेजा जाएगा. स्पेन से हमारे क्लब का टाई अप है.

वहीं जलालपुर दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के कोच व प्रशिक्षक अमृतांशु भूषण मिश्र ने बताया कि ट्रायल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शनिवार को 10:00 बजे करेंगे. इसमें शामिल होने के लिए राज्य तथा राज्य से बाहर के प्रतिभागी पहुंचने शुरू हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बिहार में पहली बार इस तरह का ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमे बिहार के खास करके ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को फुटबॉल के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में इससे बेहतर सुविधा मिलेगी. गांव के बच्चे अब यूनाइटेड पंजाब क्लब में खेल सकेंगे और अपने जीवन को ऊंचाई दे सकेंगे. मौके पर बरेली यूपी से पहुंचे अविनाश शर्मा मोहम्मद मुस्तफा अमितेश तिवारी वरुण पांडेय सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ग्राम में चुल्हे पर खाना बनाने के क्रम में दुपट्टे में आग पकड़ लेने से 15वर्षीया युवती झुलस गई. जिसकी मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई. मृत युवती संतोष कुमार पांडेय की पुत्री अंशु प्रिया कुमारी बताई जाती है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अंशु की मां चुल्हे पर खाना बना रही थी. बीच मे वह कहीं चली गई. इसी क्रम मे चुल्हे पर बन रही सब्जी को चलाने के क्रम मे अंशु के दुपट्टे में आग पकड़ ली और वह बचने के क्रम पूरी तरह झुलस गई. परिजनों ने उसे आनन फानन मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया. छपरा ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृत युवती ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी.

0Shares

Chhapra : आगामी 26 मार्च को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक आयोजित की जाएगी. इस आशय की जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार डॉ गगन ने बताया कि आयुक्त सारण प्रमंडल के कार्यालय कक्ष में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की
अगली बैठक 26.03.2021 को दिन के एक बजे से होगी.

जिसमें सुनवाई के दौरान आवेदक स्वयं या अपनी अनुपस्थिति में विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि अथवा अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष
रख सकते हैं.

उन्होंने बताया कि एक प्रतिनिधि केवल एक वाहन स्वामी का प्रतिनिधित्व कर सकते है. संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव डॉ गगन के द्वारा बताया गया है कि प्रकाशित कार्यावली में किसी प्रस्ताव पर आपत्ति की स्थिति में आपत्तिकर्ता वाहन के सभी मान्य कागजात एवं निर्धारित
शुल्क के साथ दिनांक 19.03.2021 से 24.03.2021 तक अपनी आपत्ति आयुक्त के कार्यालय में रखे
गये बॉक्स में डाल सकते हैं. अधूरे कागजातों एवं निर्धारित शुल्क में कमी के साथ आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. बैठक की तिथि 26.03.2021 को निर्धारित समय पर आवेदक एवं आपत्ति कर्ता की उपस्थिति सभी मान्य कागजातों की मूल प्रतियों के साथ वांछित है.

0Shares

Jalalpur (अखिलेश्वर पाण्डेय): 18 करोड़ भोजपुरी भाषियों के दिलों में पंडित महेंद्र मिश्र राज करते हैं.  उक्त बातें राज्य सरकार के कला और संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने जलालपुर के हाई स्कूल के मैदान मंगलवार की देर संध्या में कहीं.

वे पंडित महेंद्र मिश्र की 136 वी जयंती पर बिहर सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में बोल रहे थे. उन्होने कहा कि मिथिलांचल में विद्यापति की जिस तरह लोग पूजते हैं उसी तरह से भोजपुरी क्षेत्र में महेंद्र मिश्र पूजे जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: पूर्वी धुनो की सुर सरिता में रात भर गोता लगाते रहे हजारों लोग

उन्होने कहा कि पंडित महेंद्र मिश्र एक ऐसे देश भक्त थे जिन्होंने अंग्रेजों की अर्थव्यवस्था को चरमरा दिया था. यह साधारण बात नहीं थी. उनसे देश के प्रत्येक नागरिक को प्रेरणा लेनी चाहिए. उनकी राष्ट्रभक्ति को मन में उतारना चाहिए. यह सब हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है. उन्होंने सांस्कृतिक महोत्सव को शानदार ढंग से सफल आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी.

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सरकार पहले 3 दिनों तक चलाना चाहती थी. लेकिन कोरोना के कारण इसे एकदिवसीय किया गया. उन्होने कहा एक माह पहले ही उन्हे कला और संस्कृति मंत्रालय का दायित्व मिला है. उनका यह पहला सरकारी कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि जलालपुर स्थित हाई स्कूल के परिसर में बने स्टेडियम को विस्तृत करने के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है.

मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कला और संस्कृति मंत्री से मांग की कि अगले वर्ष महेन्द्र मिश्र की जयंती पर प्रतिभा खोज संगीत प्रतियोगिता आयोजित कर सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सम्मानित किया जाए. मौके पर डी डी सी अमित कुमार, सदर एस डी ओ अरूण कुमार, डी सी एल आर पुष्पेश कुमार एस डी पी ओ भुवनेश्वर प्रसाद बीडी ओ अरविन्द कुमार सी ओ इकबाल अनवर, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा,उमेश तिवारी, वंशीधर तिवारी विवेकानंद तिवारी कन्हैया सिंह तूफानी, नागेंद्र राय, विजय कुमार यादव, राम नाथ मिश्र, मुखिया राजेश मिश्रा, मनोज मिश्र, रामकुमार मिश्र ,विनय मिश्र,  संजय यादव विजय सिंह, नीतीश पांडेय, अनिल सिंह सरोज सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Jalalpur: पूर्वी धुनों के जनक पं महेंद्र मिश्र की 136 वीं जयंती पर जलालपुर हाईस्कूल के मैदान मे बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव में पं महेन्द्र मिश्र की कालजई गीतो की सुर सरिता में रात भर हजारों लोग गोता लगाते रहे. दिवा तथा रात्रि काल मे आयोजित कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय कलाकारों ने उपस्थित हजारों लोगो का मन मोह लिया.

प्रसिद्ध लोक गायिका चंदन तिवारी ने राधा कृष्ण के निश्छल प्रेम पर आधारित केहु गोदवाई का हो गोदनवा गाकर सबका मन मोह लिया, वहीं उन्होंने अरे अंगुली में डसले बिया नगिनिया रे ननदी दिया रा जाराई द, पोरे पोरे उठेला लहरिया रे ए ननदी भ ईया के बुलाई द तथा “बाबा के भवनवा से जाए के गवनवा ए सजनवा’ गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

अपने लोक गायकी से भोजपुरी दुनिया में लोगो के दिलों पर राज करने वाले दूरदर्शन तथा अन्य टीवी चैनलों के प्रसिद्ध कलाकार आलोक पांडेय ने यह गीत गाया कि “जब से कन्हैया गइले, गोकुल विसारी, आहे आहे उधो; लोग झूमने लगे. उन्होने महेंद्र मिश्र की कई रचनाओं को भी स्वर देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

वही प्रसिद्ध लोक गायक रामेश्वर गोप ने “हे ललना जन्म ले ले महेंद्र मिसिर ललनवा जानल जहांनवा ना’ तथा प्रीति तथा कृति ने “सोनपुर में होली खेले, बाबा हरिहर नाथ बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले ‘अपने मधुर आवाज में गाकर लोगों की जमकर तालियां बटोरी.

वहीं प्रसिद्ध लोक गायक उदय नारायण सिंह और उनकी पुत्री शांडिल्य ने “बेटी हो, बबुनी हो ‘गा कर को सबको भावविभोर कर दिया. दीवा काल में विनोदकुमार मिश्र,अजय मिश्र चंदन सिंह मिंटू, राजश्री, पूजा कुमारी, अतुल कुमार सिंह, धनसेठ महतो, अरुण अलबेला, डॉक्टर डीएन राठौर, शिल्पी मिश्रा, दिलीप पंडित, जया तिवारी, कमल देव राय, स्वास्ति मिश्रा, कुसुमावती उपाध्याय, रामदास गिरी, प्रियंका सिंह, सोनम मिश्रा, सुयश तिवारी राजू मिश्रा, मनन गिरी मधुकर, सुरेश सजल, डॉक्टर मीरा कुमारी, लोकनाथ पूरी, मिंटू कुमार प्रसाद तथा धर्मनाथ व्यास ने अपने गीतों से लोगों को खूब झुमाया.

कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम के अंत मे बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने सभी कलाकारों को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

मौके पर वंशीधर तिवारी,युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, उमेश तिवारी, विजय यादव, अनिल सिंह, विजय सिंह, नागेन्द्र राय, विवेकानंद तिवारी, कन्हैया सिंह तुफानी, नीतीश पांडेय प्रशांत कुमार सदर एस डी ओ अरूण कुमार, डी सी एल आर पुष्पेश कुमार एसडीपीओ भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, बीडीओ अरविन्द कुमार सीओ इकबाल अहमद सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: पूर्वी गायन शैली के जनक, गीतकार, स्वतंत्रता सेनानी पंडित महेंद्र मिश्र की 136वीं जयंती पर सारण के जलालपुर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत महेंद्र मिश्र पर विचार गोष्ठी का आयोजन जलालपुर प्रखंड कार्यालय में हुआ. इसके बाद जलालपुर हाई स्कूल के मैदान में  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस आयोजन के समापन सत्र में बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन, भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला महामंत्री शांतनु सिंह, वंशीधर तिवारी, पंडित महेंद्र मिश्र के प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र समेत गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

वही जयंती समारोह में भोजपुरी लोक गायिका चन्दन तिवारी, रामेश्वर गोप, उदय नारायण सिंह, समेत कलाकारों  ने अपनी  प्रस्तुति से  समां बांध दिया.        

0Shares

Taraiya: सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर तरैया के समीप मुख्य सड़क पर यात्रियों से भरी सिवान से पटना जा रही हिमगिरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

तरैया थाना क्षेत्र के डेवढ़ी गांव के समीप अनियंत्रित होकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और एक पेड़ को तोड़ते हुए मंदिर से जाकर टकराई. दुर्घटना में बस के अगले हिस्से में टूटा हुआ पेड़ का हिस्सा फंसा हुआ है.

इस हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटे आई जबकि एक यात्री आंशिक रूप से जख्मी हो गया जिसे निजी चिकित्सकों के यहां उपचार कराया गया. वहीं बस में सवार अन्य सभी यात्री सुरक्षित है. इधर घटना के बाद मौके से चालक एवं उपचालक फरार है.

सूचना पाकर मौके पर पहुची तरैया थाने की पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरे बस से उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक भेजकर आगें की कार्रवाई में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: राधे कृष्ण हनुमत महादेव मंदिर (मुकुंद टोला-डुमरी) में चल रहे 11 दिवसीय ‘महारुद्र यज्ञ’ के दशवें दिन पूज्य संत, हरदोई से पधारीं सुश्री प्रज्ञा भारती गिरि (पंछी देवी) ने प्रवचन करते हुए कहा कि मनुष्य को जीवन मे शांति के लिए जरूरी है, मानस मर्मज्ञों के प्रवचन सुन उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे.

उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य का आचार-विचार सही नही है तो मनुष्य का जीवन बेकार है. अगर सही वाणी नही है तो सब धन बेकार है. सुश्री ने एक उदाहरण बताते हुए अपने जीवन के घटित अमेरिका में एक घटित घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका के लोग बहुत पहले से समपर्ण है. वहा की टेक्नोलॉजी बहुत पहले से समपर्ण है. सुश्री में अपने बाल श्रम का जिक्र करते हुए कहा कि अध्यात्म में सही से गहन करने की जरूरत है.

इस मौके पर कमिटी के वरीय सदस्य, मंटू राय, अभय राय ‘मुनचुन’ कोषाध्यक्ष, ई०राजेश कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष सुशील कुमार यादव, यज्ञ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद राय, सुरक्षा प्रभारी, चंदन यादव, विकास सत्यम, मंच संचालन, शिक्षक, संजय कुमार यादव, कमलेश कुमार, अजय कुमार यादव डॉ संतोष कुमार, डॉ सुदर्शन प्रसाद राय और काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

0Shares