मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पानापुर में किया सारण तटबंध का निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पानापुर में किया सारण तटबंध का निरीक्षण

Chhapra/Panapur: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को सारण जिले के पानापुर पहुंचे.

उन्होंने प्रखण्ड के करचोलिया गांव स्थित सारण तटबंध के कटाव रोधी कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पहुंचे उसके बाद तटबंध पर पैदल घूमकर कटाव रोधी कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ के कारण जो स्थिति उत्पन्न हो जाती है उसको दूर करने के लिए कटावरोधी कार्य किया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा के लिए जो कार्य हो रहें है उसमें कितनी प्रगति हुई है और क्या कार्य हुआ है इसको स्वयं देख रहें है.

उन्होंने कहा कि पूरे बांध का अरियल सर्वे की किया है. स्थानीय नेताओं और लोगों से जो भी सुझाव मिले है उनपर कार्य किया जाएगा. बरसात के पहले इस कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. 

वीडियो देखें

इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री, विभाग के आला अधिकारी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष विशाल सिंह राठौड़, शैलेन्द्र प्रताप समेत नेता मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें