Jalalpur: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में एक कार्यक्रम मे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए 2020 की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 260 वां अंक लाने वाले शिक्षक पुत्र रोमित कुमार को विद्यालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र, युवाओ का कर्तव्य पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.

बताते चलें कि विद्यालय के शिक्षक चन्द्रशेखर पांडेय के बड़े पुत्र रोमित ने 2020 की एनडीए की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया था. उसकी प्रारंभिक शिक्षा जलालपुर तथा हथुआ सैनिक विद्यालय से हुई है. कार्यक्रम में विद्यालय की अवकाश प्राप्त शिक्षक निर्मला पाठक को भी सम्मानित किया गया.

संचालन प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर बीआरपी इंसाफ अली, बी आर पी प्रमोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह, मणीन्द्र पांडेय, हरिनारायण सिंह, प्रभुनाथ पंडित सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के मंगोलापुर मठिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की पूर्व प्रधानााध्यापिका निर्मला पाठक का अवकाशोपरान्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बताया. विद्यालय को स्थापना काल से सक्रिय रुप से आगे बढाने के लिए सभी ने उनकी प्रशंसा की.

मौके पर बोलते हुए बीआरपी इंसाफ अली ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते हैं. वे निश्चित सीमा अवधि के बाद सेवानिवृत्त होते हैं. सेवानिवृति के बाद उनकी भूमिका बढ़ जाती है. वही प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने कहा कि 33 साल सेवा देकर विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए श्रीमती पाठक को बधाई दी.

वहीं शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि निर्मला पाठक आदर्श शिक्षिका रही है़ं. विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय से मिडिल स्कूल में तब्दील कर प्रखंड के अच्छे विद्यालयों में शुमार किया है. यह सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन करते हुए प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि शिक्षक कहलाना गर्व की बात है. गुरु हमेशा उस पारस पत्थर के समान होता है जिसके सम्पर्क मे आने से लोहा भी सोना बन जाता है.

मौके पर प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, समन्वयक हरिनारायण सिंह राजेश कुमार पांडेय, प्रभुनाथ पंडित, वरीय शिक्षक मणीन्द्र कुमार पांडेय, श्याम तिवारी, बबलू गुप्ता, बीआरपी प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षक नेता सुरेंद्र राम, राजेश कुमार, मनोज तिवारी अविनाश तिवारी, चंद्रशेखर पांडेय, धीरज तिवारी, सुधा देवी वंदना कुमारी, अमृता कुमारी विनोद कुमार सिंह, विनय पूरी, अमित गिरि, राजेश तिवारी, विजय यादव, मनोज तिवारी, सहित कई अन्य उपस्थित थे.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा में पैक्स निर्वाचन के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. बुनियादी मध्य विद्यालय पोखरेड़ा में मतदान के लिए पांच मतदान केंद्र बनाए गए थे. मंगलवार को सुबह से ही बरसात शुरू हो गया. लेकिन बरसात में भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. पानी में भीग कर मतदाता वोट किये और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

ज्ञातव्य हो कि पैक्स अध्यक्ष के लिए तीन एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर एक्कीस उम्मीदवार थे जिनके लिए दो हजार अट्ठारह मतदाताओं को मतदान करना था. जिसमें 1320 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 65.40% मतदान हुआ. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद ठाकुर, सुनील कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, एसआई प्रेम कुमार तिवारी और अगस्त सिंह व अन्य तैनात थे.

एसडीओ विनोद कुमार तिवारी एवं डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. जिसके बाद मतगणना की गई.

0Shares

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देशी शराब को बरामद किया. शराब घर के बगल में स्थित भुसौल में छिपाकर रखे गए थे. पांच लीटर अवैध देशी शराब को तरैया पुलिस ने बरामद किया है. वहीं पुलिस के छापेमारी की सूचना मिलते ही कारोबारी फरार हो गया था.

इस सम्बंध में तरैया पुलिस ने कारोबारी उक्त गांव निवासी नायक सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

File photo

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र के डूमरसन फर्दहिया बाजार पर बाबा मार्केट में गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए 32 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब भरी मोटरसाइकिल के साथ दो को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डुमर्शन फर्दहिया बाबा मार्केट में शराब की होम डिलेवरी की सूचना मिली. सूचना के आधार पर थाना अधिकारी ओमप्रकाश यादव, जयराम प्रसाद के अगुआई में छापेमारी की गई. जहाँ बाबा मार्केट में मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग पुलिस को देखते ही फरार होने लगे. जिसे पुलिस ने पीछाकर दबोच लिया. जिनके पास से मोटरसाइकिल के डिक्की में 8 पीएम 32 पैक अंग्रजी शराब बरामद किया गया. जो 6 लीटर के करीब हैं. गिरफ्तार युवक डुमरसन गांव निवासी विकास कुमार तिवारी और पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवाशी रंजन कुमार बताया जाता है.

मामले में दोनों युवक पर प्राथिमिकी दर्ज कर पुलिस सुरक्षा में मंडल कारा भेज दिया गया. वही गिरफ्तार युवक से पूछ ताछ के दौरान उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश से हमलोग शराब बेचने के लिए लाते है.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने दाउदपुर के थानाध्यक्ष उमेश पांडेय को निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना दैनिकी लंबित रखने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान थाना के हाजत में बिना सूचना और प्रविष्टि के एक युवक को रखा गया था. जो कर्तव्य के प्रति लापरवाही का धोतक है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गौए व्यक्ति के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एवं सअनि उमाचंद शर्मा की भूमिका के संबंध में जांच कर अंचल पुलिस निरीक्षण से प्रतिवेदन मांगा गया है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बीते रात्रि खैरा थानान्तर्गत कोरिया में हथियारबंद अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. जो एक व्यक्ति का मोबाईल एवं पैसा छीन रहे थे. हो-हल्ला की आवाज पर लोग जुट गये तब अपराधी भागने लगे. भागते हुए अपराधी में से एक अपराधकर्मी रकटु कुमार राय को मोटरसाईकिल के साथ साढा ढाला अमर तेलपा के पास से पकड़ लिया गया.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मुफ्फसिल थाना गश्ती दल द्वारा पकड़ाए अपराधकर्मी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, 3 चक्र गोली बरामद किया गया. पकड़ाये कुख्यात अपराधकर्मी रकटू कुमार राय करीब डेढ़ दर्जन लूट एवं डकैती के मामलों में जेल जा चूका है. हाल ही में ये जमानत पर रिहा हुआ था. गिरफ्तार अपराधकर्मी ने गरखा एवं मुफ्फसिल थाना में कई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा लूट में संलिप्त अन्य सहकर्मी का नाम बताया है. जिनकी गिरफतारी हेतु छापामारी की जा रही है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के कोपा में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जिला इकाई सारण के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मांझी विधानसभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने पेंड़ लगाया और विश्व आदिवासी दिवस पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का अपने आसपास पेड़ लगाना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि प्रकृति ही हमारे जीवन की रक्षा करेगी।
अध्यक्ष वीर प्रकाश गोंड़ ने बताया कि विश्व आदिवासी समुदाय की जनसंख्या लगभग 37 करोड़ है जिसमें 5000 अलग-अलग आदिवासी समुदाय हैं और उनकी लगभग 7000 भाषाएं हैं। 9 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है|
मौके पर अखिलेश कुमार जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ,सचिव विनोद कुमार गोंड, शंकर भगवान गोंड शिक्षक, बैजनाथ शाह गोंड पंचदेव साह लगुनी, गुड्डू साह ,अर्जुनसाह सहित कई अन्य भी थे।

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर मुबारकपुर के बीच बांध पर सोमवार को सकरी माई के समीप एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधकर्मियों ने चाकू का भय दिखाकर 84 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.

घटना के संबंध में कर्मी विशाल कुमार यादव ने बताया कि वह मुबारकपुर से पैसा वसूली कर ताजपुर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने कर्मी की बाइक को रोक कर उन्हें चाकू का भय दिखाकर बाइक की डिक्की से पैसा निकाल कर चलते बने. तीनों अपराधकर्मी पैशन प्रो बाइक पर सवार थे.

घटना के बाद पहुंचे मांझी के थानाध्यक्ष ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

0Shares

Chhapra: थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में सोमवार को नेवारी- गोविंदापुर घाट पर स्नान करने गए एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक नेवारी गांव निवासी लक्ष्मण प्रसाद यादव का 13 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार नेवारी यादव टोला के चार पांच बच्चे नदी में स्नान करने के लिए गए डबरा नदी में गोविंदा पुर घाट पर नवनिर्मित पुल से सभी ने एक साथ छलांग लगाया. सभी लड़के तैर कर बाहर निकल गए. लेकिन साहिल नीचे से फिर ऊपर नहीं आया. जिसके बाद सभी बच्चे चिल्लाने लगे और इसकी सूचना घर वालों को दी.

ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बच्चे को तलाशने लगे. काफी तलाशा गया लेकिन शव नहीं मिल पाया. सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय मुखिया द्वारा तत्काल तरैया थाना पुलिस व अंचल अधिकारी तरैया को सूचना दिए तथा एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें: स्कार्पियो और कार में जबरदस्त टक्कर, 8 लोग घायल

0Shares

Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकुदरिया नहर पुल के समीप स्कॉर्पियो और हुंडई कार के आमने-सामने की टक्कर में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मशरक थाना गश्ती दल जमादार अजय कुमार सिंह ने घायलों को क्षतिग्रस्त गाड़ियों से निकाल प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.

जहां स्कोर्पियो सवार की पहचान सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के गोपालपुर नवादा गांव निवासी कामेश्वर सिंह (60 वर्ष), कामेश्वर सिंह की पत्नी इंदू देवी (55 वर्ष) पुत्र अंकित सिंह (18 वर्ष) और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी सोनू सिंह की 30 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी के रूप में हुई.

हुंडई कार में सवार पटना से बेतिया जा रहे थे. कार में सवार चारों बैक प्रबंधक हैं, जो ड्यूटी कर पटना से शीतलपुर एसएच-73 होकर तरैया से नहर के रास्ते लखनपुर गोलम्बर पर एस एच-90 पर जाकर गोपालगंज के रास्ते बेतिया जा रहे थे. दुर्घटना में कार सवार चारों बैंक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सूचनानुसार स्कार्पियो सवार घर से सावन पर्व को लेकर मढ़ौरा शिल्हौरी में जलाभिषेक करने जा रहे थे. क्षतिग्रस्त गाड़ियों को थाना पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से सड़क से हटाकर आवागमन चालू कराया और गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री,भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक -07.08.21 को विशेष अभियान चलाकर 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 58.875 ली० अवैध शराब , स्मैक- 56 ग्राम मोटरसाईकिल -01 , बालू लदा ट्रक -01 , ट्रैक्टर- 03 नाव 01 मोबाईल -02 जब्त किया गया.

भगवान बाजार थानान्तर्गत गुप्त आसूचना के आधार पर एक अभियुक्त को वृन्दावन कॉलोनी से गिरफतार कर 13.280 ग्राम स्माईक जब्त किया गया. मुफस्सिल थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर लूट के दो कांडों में लूटी गयी मोबाईल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफतार कर 42 ग्राम स्माईक , एक कारतुस , दो इलेक्ट्रोनिक मशीन एवं लूट कांड का दो मोबाईल जब्त किया गया.

0Shares