Mashrakh : मढौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार ने मशरक प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत चुनाव की तैयारी को ले समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के बाद एस डी ओ ने कहा कि नामांकन के लिए मुकम्बल तैयारी की जा रही है. समीक्षा के दौरान एसडीओ ने कुछ अधिकारियों को बदलाव करने को सुझाव दिया.

पंचायत चुनाव में प्रशासन की पहली प्राथमिकता भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराना है. इसके लिए उन्होंने 25 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सभी पदों के अभ्यर्थियों के लिए अलग अलग काउंटर बनाया गया हैं. अभ्यर्थी व प्रस्तावक अलग अलग काउंटर पर जांएगे. कोरोना गाइडलाइंस का शक्ति से पालन करते हुए भीड़ भार नही लगाना है.

सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किया जाएगा. जगह जगह बैरिकेडिंग की जा रही हैं. बैठक के बाद एस डी ओ ने कार्यालय परिसर में घूम घूम कर नामांकन की तैयारियां का जायजा लिया.

प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ प्रखंड चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. मौके पर उपस्थित बीडीओ मनोज कुमार, सी ओ ललित कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी, कृषि प्रखंड पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: खैरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर शिव मंदिर के समीप जनसंपर्क कर रहे एक युवक को मारपीट कर बुरी तरह से घायल करने, मोबाइल और सोने की चैन छीनने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को नगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा भेज दिया गया. घायल युवक रसूलपुर निवासी सुरेश ठाकुर के पुत्र चंदन कुमार बताए जाते है.

घटना को लेकर घायल युवक के भाई ने बताया कि चंदन रसूलपुर शिव मंदिर के समीप चुनाव के लिए जनसंपर्क कर वापस हो रहा था. इसी बीच मंदिर के समीप पहले से घात लगाए लोगों ने हमला बोल दिया. जिसमे उसे ईट, चाकू से मार सोने की चैन, नगदी और मोबाइल छीन ली गयी. चाकू लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नगरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

इस घटना में पुलिस को आवेदन दिया गया है.

0Shares

मशरक: मशरक पानापुर थाना के सीमा पर अवस्थित गांव लखनपुर वैरागी भूई गांव के पास उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली मठ से पढ़ कर मौसी के साथ घर जा रही 7 वर्षीय लड़की को बोलेरो ने कुचल डाला जिसमें दोनों को घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

मृत छात्रा की पहचान सिवान जिले के नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के हिमादपुर गांव निवासी रामायण साह की 7 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में हुई. मृतक अपने मामा पानापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर बैरागी भूई गांव निवासी रम्मू साह के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. वह सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली मठ में वर्ग-1 में पढाई कर अपनी मौसी के साथ मामा के घर जा रही थी कि रास्ते में बोलेरो ने कुचल डाला जिसमें दोनों घायल हो गई. परिजनों ने मृतक छात्रा को एम्बुलेंस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानापुर थाना चले गए.

0Shares

जलालपुर: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में इकहत्तर हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे |उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर मिश्रवलिया के जोड़ा मंदिर में कही. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम मे भाग ले रहे थे|उन्होने मंदिर परिसर मे जीवनदायिनी पौधा आंवला व नीम लगाया|उन्होने बताया कि पौधा लगाना वायुमंडल को स्वच्छ करना है, अपने साथ न्याय करना है. जीवन जीने के लिए हमें जीवनदायिनी पौधे जो पूरे जीवन को बचाकर पूरे वायुमंडल से प्रदूषण को हटाने का काम करते हैं लगाना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वे जन्म दिवस पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र मे इकहतर हजार जीवनदायिनी पौधे लगाए जाएंगे| जो अलग-अलग तरीके से अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे |उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिए पौधा लगाना जरूरी है |विशेषकर जीवनदायिनी पौधे |इसके लिए लोगों में जागरूकता पैदा किया जा रहा है |पौधा जरूर लगाएं ,अपने घरों में अपने बागानो में| जैसी जगह हो वैसे पौधे जरूर लगाए | तुलसी का पौधा हर घर के आंगन में हो, इसके लिए जागरूकता फैलाया जा रहा है |वही पीपल का पौधा ऑक्सीजन देने में लगातार सक्षम है, इसे भी सभी जरुर लगाएं|यह कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है |वायुमंडल स्वच्छ रहें ,यह हम सब का भी कर्तव्य है |इसमें हमारी भी भागीदारी होनी चाहिए |इसके लिए देश के प्रधानमंत्री संकल्पित हैं|उन्होने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है| आइए हम सब मिलकर पौधारोपण करें और जीवन को सुरक्षित बनाएं | इसके पहले उन्होंने बिशनपुरा मठ में भी दो फलदार पौधे लगाए| मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश तिवारी, राजेश दूबे विनोद कुमार मिश्र, चंदन सिंह मिंटू ,पंकज कुमार सिंह सहित कई अन्य भी थे|

0Shares

Baniyapur: बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी काली मंदिर के समीप बकाए रुपये की वसूली कर लौट रहे मुंशी से अपराधियों ने मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. घटना के संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोपा थाना क्षेत्र के कोपा निवासी शिवनाथ राय छपरा में गल्ला व्यवसायी की दुकान पर मुंशी का काम करते है. जो रविवार को गल्ला दुकान के बकाए रकम की वसूली के लिये बनियापुर आये थे. मुंशी कोलूहा, मिर्जापुर, सतुआ सहित कई जगहों से रकम की वसूली कर छपरा लौट रहे थे.

इसी क्रम में दोपहर बाद पुछरी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर मुंशी को पकड़ लिया और मारपीट कर पीठ पर लदे रुपये से भरे बैग लेकर जलालपुर की ओर फरार हो गए.

मामले की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच-पड़ताल में जुट गई.

0Shares

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चॅवर के पानी में डुबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चहपुरा गांव के मंगल राय का 25 वर्षीय पुत्र हरिशंकर राय बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगंज गांव स्थित मइथा स्थान से बजरहिया गांव को जाने वाली मुख्य सड़क किनारे गढे में भरे पानी में डुबे युवक का शव होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पानी में शव के पास बाइक भी था.

पुलिस ने शव को कब्जे में ले छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के चहपुरा गांव का है. परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल था. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. कुछ लोगों का कहना है कि युवक शौच के लिए गया था लेकिन पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे चला गया.

0Shares

Jalalpur: जलालपुर थाना क्षेत्र के नवादा मठिया गांव के समीप कोपा – जलालपुर मुख्यपथ पर आमने – सामने से आ रही दो ट्रको के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमे दोनो ट्रक के चालक बाल बाल बच गए. दुर्घटना में शामिल एक ट्रक बिहार की है जिसका गाड़ी नम्बर BR04G3551 है. तो दुसरी गाड़ी हरियाणा की बताई जा रही है.  जिसका गाड़ी नम्बर HR69A1141 हैं.

एक ट्रक पर बालू लदा था तो दूसरी खाली है. टक्कर होने के बाद रोड पर लगभग तीन घंटे से जाम लगा रहा. बीच सड़क पर होने के कारण आवागमन बाधित रहा. जिससे लोग परेशान रहे. सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने पहुंच कर जाम को हटाया और ट्रक को जब्त कर लिया गया.

0Shares

Taraiya: मसरख तरैया मुख्यपथ पर रामबाग नहर पुल के समीप रविवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिसमें बाइक पर सवार दम्पति समेत एक चार साल की बच्ची भी गंभीर रूप से घायल हो गई. वही स्कॉर्पियो चालक घटना के बाद गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

दुर्घटना में घायल व्यक्ति मसरख थाना क्षेत्र के सुंदर चलिसपुल निवासी शंकर प्रसाद व उनकी पत्नी बेबी देवी तथा छठु प्रसाद की चार वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी बताई जाती है. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे शंकर प्रसाद घर से पत्नी व भतीजी के साथ बाइक से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तबतक तरैया रामबाग नहर पुल के समीप वे लोग दुर्घटना के शिकार हो गये.

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तरैया थाने को दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरैया पुलिस ने घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया जहां प्राथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बेबी देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

0Shares

Chhapra: अवैध बालू के भंडारण के खिलाफ माइनिंग एवं पुलिस प्रशासन, सारण ने बड़ी कार्रवाई की है.

सारण जिला प्रशासन के द्वारा NH19 के टोल प्लाजा स्थित अवैध बालू को जब्त किया गया.  प्रशासन द्वारा बालू की तत्काल बिक्री कराकर जनउपयोगी बड़े कामों को बालू उपलब्ध कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि NH19 के किनारे कोई अवैध बालू भंडारण नही हो.

गौरतलब है कि सारण जिला प्रशासन के द्वारा इन दिनों लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया  जा रहा है. विगत दिनों कार्रवाई करते हुए बालू खनन और परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गयी थी.

0Shares

मांझी: पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में होने मांझी प्रखंड के 138 प्रत्याशियों के लिए सुखद खबर है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले 138 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए है. जिसमे 65 पुरूष और 73 महिला अभ्यर्थी शामिल है.

Read Also: मांझी: 23 पंचायतों में कुल 2340 उम्मीदवार मैदान में, जिला परिषद के लिए 1 से ज्यादा बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग

पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को दूसरे चरण में होने वाले मांझी प्रखंड में नामांकन नाम वापसी के बाद विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई.

शनिवार को जारी सूची के अनुसार मांझी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से ग्राम पंचायत सदस्य के 11, ग्राम कचहरी पंच के लिए 127 अभ्यार्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए है. जिनमे 65 पुरूष और 73 महिला शामिल है. सबसे ज्यादा पंच पद के लिए अभ्यार्थी निर्विरोध चुने गए है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सिवान रेलखंड पर एकमा- चैनवा स्टेशन के महेन्द्रनाथ हाॅल्ट के समीप चड़वां गांव में ट्रेन के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं घायल हो गई.

बताया जाता है कि चड़वां गांव की महिलाएं प्रत्येक दिन की तरह सुबह में नित्यकर्म के लिए रेलवे लाइन के किनारे गई थी. इसी दौरान अप और डाउन रेल लाइन पर अचानक दोनों तरफ ट्रेन आ गई. ट्रेन को दोनों तरफ से आते देखकर नित्यकर्म करने गई महिलाएं सुरक्षित बचने के लिए इधर उधर भागने लगी. इसी भागमभाग में ट्रेन के चपेट में आने से चड़वां गांव के लक्ष्मण यादव की पत्नी पूनम देवी की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गई.

बताया जाता है कि महिलाओं के द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोगों ने तत्काल पहुंचकर मृत महिला को उनके परिजनों को सौंप कर घायल महिलाओं को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिलाओं को निजी अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा घर भेज दिया गया.

बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने पर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. उधर गांव के लोगों का आरोप है कि हर घर में शौचालय का निर्माण प्रखंड स्तर से कराया गया होता तो ऐसी दुखद घटना नहीं होती. प्रशासन स्वच्छता अभियान के प्रति लापरवाह है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की छात्रा ममता कुमारी का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के लिए हुआ है. वे विश्वविद्यालय की सातवीं कैडेट है जिनका चयन इस पुरस्कार के लिए हुआ है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो डॉ हरिश्चन्द्र यादव ने बताया कि ममता कुमारी को राष्ट्रपति, राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. ममता कुमारी जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग वर्ष 2015-18 की छात्रा है.

उन्होंने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि सातवीं बार यह पुरस्कार यहां के कैडेट को मिल रहा है. वही चौथी बार यह पुरस्कार किसी महिला कैडेट को मिल रहा है.

ममता कुमारी की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. फारूक अली, प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ आरपी बबलू, एनएसएस समन्वयक डॉ हरिश्चंद्र, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय और विश्वविद्यालय परिवार ने बधाई दी है.

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इन कैडेटों को अबतक मिला है राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार

  1. मो. जहांगीर – 2010
  2. प्रवीण कुमार – 2013
  3. ऋतु राज – 2014
  4. मंटू कुमार यादव – 2015
  5. प्रीति कुमारी -2016
  6. अनिशा कुमारी – 2018
  7. ममता कुमारी – 2020
0Shares