Chhapra: सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर-परसा मुख्यपथ पर लालू टोला गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोलपंप कर्मी से छह लाख रुपये लूट लिए.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर उच्च विद्यालय के समीप स्थित आदित्य पेट्रोलियम के मैनेजर सुनील कुमार सिंह अपने एक सहयोगी मोनू कुमार के साथ बाइक से पम्प का 6 लाख 34 हजार रुपये बैग में लेकर सेंट्रल बैंक अरविन्द नगर के लिए जा रहे थे.

Read Also: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, एक मिनट में 360 लीटर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन

इसी बीच लालू टोला गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर बाइक को रोक दिया. जिसके उपरांत अपराधियों ने कट्टा व चाकू का भय दिखाकर पम्प के मैनेजर से रुपये का बैग लेकर फरार हो गए.

मैनेजर ने बताया कि तीनों अपराधी मास्क लगाए हुए थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में कोविड-19 के दूसरी लहर से मृत 27 व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने समाहरणालय सभागार में चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान के रुप में सहायता राशि उनके बैंक खाते के माध्यम से प्रदान किया गया.  कुल 27 आश्रितों में एक परिजन जिला-सिवान का निवासी होने के कारण उनका अभिलेख सिवान जिला को हस्तांतरित कर दिया गया है.

इसके पूर्व पहली लहर में मृत हुए कुल 85, दूसरी लहर में मृत 146 मृतकों के परिजनों के खाते में चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के रुप में दिया जा चुका है. इस प्रकार अबतक कुल 231 मृत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों के खाते में अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है. शीघ्र ही शेष सभी मृतक के आश्रित परिजनों के खाते में भी राशि भेज दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, एक मिनट में 360 लीटर का ऑक्सजीन का होगा उत्पादन
इसे भी पढ़ें: खनुआ नाला का अतिक्रमण हटने के बाद डीएम ने क्या कहा पढ़ें “आसान काम नहीं है, लेकिन जनभागीदारी ला सकती है बदलाव”
इसे भी पढ़ें: नामांकन को लेकर मांझी प्रखंड मुख्यालय में तैयारी पूरी, 7 सितंबर से सभी पदों के लिए होगा नामांकन

इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित आश्रित परिजनों को प्राप्त राशि के सदुपयोग करने हेतु सलाह दी गयी. बताया गया कि वे इस राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई में करें तो ज्यादा उपयोगी होगा. राशि को ऋण के तौर पर किसी को भी नही देने की सलाह दी गयी. सलाह देने का तात्पर्य मिले राशि का सदुपयोग करने से था.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, आपदा प्रभारी प्रशांत, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं आपदा शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Read Also: नामांकन को लेकर मांझी प्रखंड मुख्यालय में तैयारी पूरी, 7 सितंबर से सभी पदों के लिए होगा नामांकन


जिलाधिकारी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार और अलर्ट मोड में है। गुणवत्ता परक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का सफलतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ऑक्सफैम इंडिया संस्था के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। इस प्लांट से प्रति मिनट 360 से 400 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इससे ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पाइप लाइन से की जाएगी। तीसरी लहर के आने से पहले स्वास्थ्य प्रशासन ऑक्सीजन को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली है।

अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 88 बेड तैयार
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में पहले से हीं 88 बेड तैयार कर लिया गया है। यह सभी बेड कोविड के मरीजों के लिए रखा गया है। इन सभी 88 बेडों पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जायेगी। अब स्वास्थ्यकर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ढोना नहीं पड़ेगा।

स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा
जिलाधिकारी ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से कोरोना की संभावित कि तीसरी लहर की रोकथाम में और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर अभी हमें और सावधान और कोविड नियमों पालन करने की आवश्यकता है। यह ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है जो वैश्विक महामारी के तीसरे लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी। जहां कोरोना के पहले लहर में मास्क व सैनिटाइजर पर जोर था वहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया है।

सदर अस्पताल में भी जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट

डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भी जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जायेगा। काम काफी तेजी से किया जा रहा है। पाइप लाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इमरजेंसी वार्ड के सभी कमरों तक एवं इमरजेंसी वार्ड परिसर में भी पाइपलाइन को बिछाकर कनेक्शन पॉइंट निकाला जा रहा है, जिससे कि मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में सभी जगहों पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके। छपरा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए जहां मशीन उपलब्ध हो चुका है। उसे इंस्टॉल कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। ऑक्सीजन प्लांट से प्रति घंटे 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। जिससे कि सदर अस्पताल के मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से उनके वार्ड में नियमित रूप से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीएमओ सह अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: अपना छपरा प्राचीन शहर है. समय जरूर बदला लेकिन इसकी सूरत नही बदली. सत्ता के गलियारों में छपरा (सारण) ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. राज्य से लेकर देश की राजनीति में सारण का अहम योगदान रहा. कई नेताओं की बुनियाद को भी छपरा ने ही खड़ा किया लेकिन अफ़सोस दिन प्रतिदिन इस शहर की खुद की बुनियाद धराशायी होती गयी.

शहर की दो मुख्य समस्या सड़क और जलनिकासी. सत्ता के समर्थन से दोनो ही हाशिये पर रही. 50 से 70 के दशक में जिस खनुआ नाला में नाव से यातायात होता था, दक्षिण की नदियों का पानी इसी खनुआ नाला के सहारे उत्तर के चंवर में जाता था जिससे खेती होती था. उसपर धीरे धीरे आंशिक ग्रहण लगना शुरू हुआ अफसोस 1995 में उसी नाले पर पूर्ण ग्रहण लग गया. जलनिकासी के लिए सरकार ने नाले का जीर्णोद्धार तो किया लेकिन उसपर दुकाने बन गयी. जिसके कारण 25 वर्षो से लंबे समय तक इसकी सफाई नही हुई. अलबत्ता शहर जलजमाव से अब डूब रहा है.

बहरहाल शहर में एक उम्मीद की किरण निकली है. जो सम्पूर्ण प्रकाश फैलाकर फिर से एक बार जलजमाव से निजात दिलाने के साथ साथ सुगम यातायात व्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर है. रास्ता आसान नही है लेकिन मुश्किल भी नही है.

शहर की इन दोनों समस्याओं के निदान का प्रयास कर रहे जिलाधिकारी सारण डॉ नीलेश रामचंद्र देवड़े ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दोनों समस्याओं का स्वयं अनुभव किया है. जो एक प्रशासनिक अधिकारी के स्वच्छ मनोभाव को दर्शाता है.

शहर को लेकर उनके विचार भविष्य के छपरा शहर की अलग तस्वीर दिखा रहे है. जनता की समस्याओं का अनुभव और उसका निदान, समीक्षा, निरीक्षण, अनुपालन यह दर्शाता है कि अपना शहर स्वच्छ छपरा, सुंदर छपरा बनकर दिखेगा.

आप भी पढ़ें, सारण डीएम ने खनुआ नाला को लेकर क्या कहा है…

छपरा शहर के जल निकासी के लिए बनाए गए खानुआ नाला का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. राजस्व रिकॉर्ड में यह ‘नहर’ के रूप में दर्ज है, लेकिन 90 के दशक में तत्कालीन नगर परिषद, छपरा ने इस पर दुकानें बना लीं. जिससे इस नाले की सफाई का काम मुश्किल हो गया. नागरिकों की शिकायत है कि पिछले 25 वर्षों में इस नाले की सफाई नहीं हुई है, जिससे बरसात के दिनों में शहर के मुख्य क्षेत्र में गंभीर जलजमाव हो जाता है.

सिटीजन फोरम ने वर्ष 2015 में एनजीटी में इसके जीर्णोद्धार के लिए याचिका दायर की थी.  एनजीटी ने वर्ष 2020 में डीएम सारण को इसके उपर बनी दुकानों को हटाते का आदेश दिया था. 

पिछले 4 महीनों से इस नाले पर से मुख्य अतिक्रमण को हटा दिया गया है. लेकिन असली चुनौती शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र मौना सांढा में नाले पर बनी दुकानों को ध्वस्त करना था. इन दुकानों को गिराना मुश्किल काम था, क्योंकि दुकानदार तोड़-फोड़ का विरोध कर रहे थे. लेकिन उचित संचार, जनभागीदारी और जागरूकता के साथ, हमने शांतिपूर्वक ढंग से ऐसा किया. 

अब विश्वकर्मा पूजा दिवस (17 सितंबर) पर, हम इस 12-15 फीट चौड़े खानुआ नाले पर पहली सड़क (कलेक्ट्रेट से बी. सेमिनरी) खोल रहे हैं.

इस नाले के जीर्णोद्धार से न केवल शहर के बीचों-बीच जलजमाव की समस्या का समाधान होगा, बल्कि नाले पर बनी सड़कें शहर के यातायात को सुगम करेंगी. जिससे पैदल, बाइक, साइकिल वालों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. 

यह आसान काम नहीं है, लेकिन प्रतिबद्ध टीम और जनभागीदारी से बदलाव लाया जा सकता है.

(साभार: जिलाधिकारी निलेश रामचंद देवरे के फेसबुक पोस्ट का हिंदी अनुवाद ) https://m.facebook.com/story.php story_fbid=4894327253911976&id=100000042488043

0Shares

Amanaur: मढौरा परसा मुख्य पथ पर रविवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वही दूसरा बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है.

सड़क दुर्घटना में स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए वही एक घोड़परास की भी मौत हो गयी है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जाता है कि अमनौर के विश्वप्रभा केंद्र से कुछ दूरी पर सोनहो की ओर से तेज रफ्तार में स्कार्पियो आ रही थी. अचानक सड़क पर घोड़परास आने से चालक ने संतुलन खो दिया और अनियंत्रित हो गया.

इसी बीच मढौरा के वैश्य टोला निवासी विजय सिंह के दो पुत्र परीक्षा देने बाइक से पटना जा रहे थे कि अचानक अनियंत्रित स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दोनो हवा में उछल गए और दोनो बाइक सवार बगल के खेत मे जा गिरे. आनन फानन में दोनो बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया. वही दूसरे घायल उत्पल को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. घटना में स्कार्पियो चालक को भी चोट आई है. वही घोड़परास की भी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

0Shares

Chhapra: छपरा-माँझी-दरौली पथ के 13वें किलोमीटर में RCC HL Bridge क्षतिग्रस्त होने की सूचना कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, छपरा द्वारा दी गयी है. कार्यपालक अभियंता द्वारा क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मति हेतु सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी अनुरोध किया गया है ताकि यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मति किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: खनुआ नाला पर बनी दुकानों को तोड़ने का कार्य शुरू

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल के अनुरोध एवं लोकहित को ध्यान में रखते हुए छपरा-माँझी-दरौली-गुठनी पथ के 13वें किलोमीटर में RCC HL Bridge पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा को क्षतिग्रस्त पुल के पास वैकल्पिक मार्ग का बोर्ड लगाने तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया है. साथ ही पुल मरम्मति का कार्य शीघ्र पूरा करने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि क्षतिग्रस्त पुल पर यातायात परिचालन बंद होने की स्थिति में गुठनी, दरौली की ओर से आने वाले वाहन सिसवन से बायें मुड़ कर चैनपुर-रसूलपुर-एकमा-छपरा मार्ग से छपरा की ओर आयेंगे इसी प्रकार छपरा से गुठनी, दरौली की ओर जाने वाले वाहन छपरा-एकमा-रसूलपुर-चैनपुर होकर सिसवन जायेंगे.

0Shares

Chhapra: प्रभारी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण के द्वारा बताया गया हैै कि जिला विधिक जागरुकता समिति के तत्वाधान में दिनांक 05.09.2021 रविवार को 11:00 बजे पूर्वाह्न में Legal Awareness Programme On NALSA(Victim of Trafficking and Commercial Sexual Exploitation) Scheme 2015 हेतु एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन होगा. 

यह आयोजन उत्कर्मित मध्य विद्यालय, सिरिसिया, सारण में किया गया है. इस शिविर के सफल संचालन के लिए पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वंयसेवक, जिला विधिक स्वंय सेवक जिला विधिक सेवा प्राधिकार,सारण की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares

Chhapra: मशरक-महम्मदपुर मुख्य सड़क एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पिता पुत्र को घायलावस्था में इलाज के लिए मशरक सीएचसी में भर्ती कराए गए जहां घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र गरौली गांव निवासी शिवनाथ राय के पुत्र 45 वर्षीय झमिन्दर राय और झमिन्दर राय के पुत्र 10 वर्षीय सचिन कुमार के रूप में हुई।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में घायल ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मछली देने अपने रिश्तेदार के यहां मशरक थाना क्षेत्र के अरना बाडो़पुर गांव जा रहे थे कि अचानक लखनपुर गोलम्बर के समीप हाइवा ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें पिता पुत्र घायल हो गए। जैसे ही घटना की सूचना बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेमशंकर यादव को मिली तुरंत मशरक सीएचसी पहुंच कर घायल का हाल चाल जाने।

0Shares

Patna: राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता स्तर, उपसचिव स्तर एवं मूल कोटि के 87 पदाधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. 

इसे भी पढ़ें: पंचायत की योजनाओं पर लगी रोक हटी, रंग लाया मुखिया मिथिलेश कुमार राय का प्रयास
इसे भी पढ़ें: सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव बने सुरेन्द्र कुमार सिंह

इनमे सारण के मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी का तबादला कर दिया गया है. अब योगेंद्र कुमार नए अनुमंडल पदाधिकारी होगें. वही निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी को विशेष कार्य पदाधिकारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया.

वही अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर अनिता सिन्हा का तबादला अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर नालंदा के पद पर किया गया है.  

इसे भी पढ़ें: भटकी हुई युवती को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० फारूक अली ने गुरुवार को पी एन महाविद्यालय, परसा का औचक निरीक्षण किया.

कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि कुलपति शाम चार बजे पीएन महाविद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. कुलपति यह देखकर हैरान रह गए कि महाविद्यालय में न तो प्राचार्य उपस्थित हैं और न ही अन्य कोई शिक्षक या शिक्षकेतर कर्मी.

कुलपति ने कहा कि सभी कमरों मे ताला बन्द था और सब में पंखा चल रहा था और लाइटें जल रही थी. कुलपति ने इस लापरवाही को बेहद गंभीरता से लिया है. उन्होंने शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य और एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी को तलब किया है. कुलपति के औचक निरीक्षण के दौरान केवल 2 छात्र मिले जो अंडर 19 फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर के खिलाङी हैं. वे लोग प्रैक्टिस करते महाविद्यालय में मिले.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के फेनहरा गांव में पानी मे डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका मुखलाल राय की 28 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी बताई जाती है. गुरुवार को तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.

बताया जाता है कि मृतका मवेशियों के चारे के लिए फेनहरा पूरब टोला सरकारी पोखरे के बांध पर घास काट रही थी. इसी बीच पैर फिसल जाने से वह पोखरे के गहरे पानी में चली गयी और डूब गई.

शाम तक जब महिला चारा लेकर घर नहीं लौटी तब घर वालों ने खोजबीन शुरू की. तब तक घंटों पानी में डूबे रहने से महिला की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही इस घटना की जानकारी अंचल पदाधिकारी एवं तरैया थाना को दी.

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए खुशखबरी पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया। मालूम हो कि पंचायत जिला परिषद पंचायत समिति की योजनाओं पर लगी रोक को हटा दिया गया है । जिले के मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने दो दिन पूर्व बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर यह अनुरोध किया था की पंचायत में योजनाओं पर अगर रोक नहीं हटी तो चल रही विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ।

मंत्री से मिथिलेश कुमार राय मुखिया के नेतृत्व में सारण जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल के मिलने के बाद सरकार ने यह आदेश जारी कर दिया है की जिस योजना की प्रशासनिक हो चुकी है उसे आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए संपन्न कराया जाय ।इस आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया की सरकार ने हमारी मांगों पर विचार किया है सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी धन्यवाद के पात्र हैं । बिहार सरकार के मंत्री के प्रति सारण सहित जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया।आभार व्यक्त करने वालों में जिला पार्षद कमलेश राय धर्मेंद्र सिंह मुखिया सत्येंद्र सिंह ब्रजेश सिंह दिनेश राय बीरेंद्र राय भोलू सिंह अनिल राय विश्वनाथ राय दिलीप राय लगन साह सुरेंद्र महतो जयप्रकाश दास बराई राय विजय प्रसाद बिक्रमा मांझी सहित अन्य थे ।

0Shares