मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के वेन छपरा गांव में पुतुल ठाकुर नामक व्यक्ति का मकान निर्माण हो रहे मकान का सेंटिंग खोलने के दौरान  बगल से गुजर रहे उच्च क्षमता वाली विद्युत तार के संपर्क में आने से दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए. दोनों मजदूर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान घायल की पहचान सेरुकहा गांव निवाशी स्वर्गीय चंद्रमा राय का 35 वर्षीय पुत्र अनिल यादव और खैरणपुर गांव निवासी तपेस्वर महतो का 30 वर्षीय पुत्र बिकास कुमार उर्फ तिलक कुमार के रूप में हुई.

प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए  बेहतर इलाज के लिए दोनों घायल को छपरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल छपरा जाने के दौरान रास्ते मे खैरणपुर गांव निवाशी तपेस्वर महतो का पुत्र बिकास कुमार उर्फ तिलक कुमार की मौत हो गई. मौत के उपरांत वापस मशरक थाना ने शव को अपने कब्जे मे लेकर कागजी प्रकिया करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. घायल के परिजनों ने बताया कि वेन छपरा गांव में मकान के दूसरे ताला के निर्माण के बाद सेंटिंग खोला जा रहा था वही पर दोनों मजदूर काम करने गए थे मजदूर का बिजली के तार से संपर्क हो गया जिसे दोनों घायल हो गए. छपरा जाने के क्रम में रास्ते मे बिकास की मौत हो  गई.

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर को दिघवारा, सोनपुर प्रखण्ड में होने वाले मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में अकिलपुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर पंचायत के सभी मतदान केन्द्रो पर एवं पहलेजा ओ० पी० के छीतरचक, गरीब पट्टी, रमशापुर, कशमर पंचायत, दिघवारा थानान्तर्गत दियरा क्षेत्र एवं नयागांव थाना क्षेत्र के दियरा में स्थित संवेदनशील बुथों एवं प्रत्याशीयों एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चिन्हित स्थलों, बुथों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान प्रक्रिया में भयमुक्त होकर भाग लेने हेतु अपील की गई.
एसपी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ , भयमुक्त , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक दिन सघन वाहन चेकिंग की जा रही है एवं पुरी सतर्कता बरती जा रही है. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर जिला में कुल 29 स्थानों पर बार्डर सिलिंग, चेक पोस्ट चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैध आग्नेयशास्त्र, शराब के साथ आवागमन की रोकथाम हेतु सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि निष्पक्ष, निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले. कोविड -19 को देखतें हुए जारी दिशा – निर्देश का पालन करे. किसी के प्रलोभन या भय में नही आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है. किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं० – 06152-242411 पर संपर्क कर सकते है.
0Shares

Jalalpur:  जलालपुर प्रखंड में 15 नवंबर को होने वाले पंचायत आम निर्वाचन में 30 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 139 मुखिया प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बीडीसी के 140, वार्ड सदस्य के 959, सरपंच के 91 ,पंच के 365 प्रत्याशी चुनावी समर में है. जबकि 2 वार्ड और दो पंच का नामांकन अभिलेखीय त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया.

प्रखंड कार्यालय के सूत्रो के अनुसार सभी चुनाव मैदान मे डटे प्रत्याशियों को शनिवार को देर सायं तक चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. बताते चलें कि मुखिया के156, बीडीसी के 142,सरपंच 92, वार्ड 968 ,पंच के 368 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था.

नाम वापसी के अंतिम दिन 30 अक्टूबर को मुखिया के 17 प्रत्याशियो ने नाम वापस ले लिया. सबसे ज्यादा 17 मुखिया प्रत्याशी अनवल पंचायत में है. वहीं सबसे कम रेवाड़ी पंचायत में.

0Shares

मढौरा: छपरा मढौरा मुख्य पथ पर रविवार की सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति की वाहन से ठोकर लगने पर मौत हो गई. घटना मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा-खैरा मुख्य पथ पर मिर्जापुर बाजार की बताई जा रही है.

चर्चा है कि घटना के पहले मढ़ौरा की ओर से एक बस तेज रफ्तार में गुजरी है, लोगों को अंदेशा है कि उसी तेज रफ्तार की बस ने टहलने निकले व्यक्ति को टक्कर मारी है.

मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर निवासी बनारसी साह का 43 वर्षीय पुत्र देवन साह अहले सुबह घर से टहलने निकले थे कि मिर्जापुर बाजार पर मंदिर के समीप वाहन के चपेट में आकर जख्मी हो गए और उनकी मौत हो गई. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है, वहीं ख़बर घर में पहुंचते ही कोहराम मच गया.

0Shares

Chhapra: बैंकों की सुरक्षा से संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ जिला स्तरीय सुरक्षा समिति (DLSC) की बैठक जिलाधिकारी नीलेश रामचंद्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में किया गया.
बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिशा निर्देश दिए गए.
——————
1) संबंधित थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ए0टी0एम0 की सुरक्षा हेतु रात्रि गश्ती/औचक गश्ती चेकिंग नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही थाना क्षेत्र में पडने वाले ए0टी0एम में एक पंजी का संधारण सुनिश्चित कराया जाय ताकि उक्त पंजी में रात्रि गश्ती के दौरान थाना से निकले गश्ती दल के पदाधिकारी द्वारा अपनी जॉच/टिप्पणी दर्ज की जा सके।
(2) कुछ बैंकों से संबंधित ए0टी0एम मे सुरक्षा हेतु गार्ड की व्यवस्था नहीं की जाती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में पडने वाले ए0टी0एम से संबंधित बैंकों के प्रबंधक को इस संदर्भ में व्यवस्था हेतु पत्राचार करते हुए उनसे विमर्श कर सुरक्षा गार्ड की तैनाती सुनिश्चित करायें।
(3) थाना क्षेत्र में पडने वाले सभी ए0टी0एम0 में सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था है या नहीं ? जिन ए0टी0एम0 में सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था नहीं हो थानाध्यक्ष संबंधित ए0टी0एम0 के बैंक प्रबंधक से मिलकर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवायें। यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि सी0सी0टी0वी0 कैमरा में पर्याप्त Recording Memory तथा अच्छा Resolution, Night vision हो।
(4) ए0टी0एम0 के मुख्य द्वार पर बाहर भी एक सी0सी0टी0वी0 कैमरा इतनी ऊॅचाई पर लगाया जाय ताकि अपराधकर्मियों द्वारा उसे आसानी से नष्ट या छेडछाड नहीं किया जा सके।
(5) करेन्सी चेस्ट की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जाए।
(6) बैंक परिसर में प्रतिनियुक्त पुलिस बल हमेशा चलंत अवस्था में रहे यह सुनिश्चित किया जाय। बैंकों के प्रवेश एवं प्रवेश के दौरान सीढी आदि पर औचक चेकिंग बैंक में प्रतिनियुक्त गार्ड एवं गश्ती पदाधिकारी द्वारा नियमित रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जाय।
(7) Cash Transfer के दौरान सुरक्षा-करेन्सी चेस्ट से रोकड के आवागमन की जानकारी Need to know के आधार पर संबंधित बैंक कर्मी को हीे होनी चाहिए तथा संबंधित बैंक कर्मी द्वारा कैश ट्रान्सफर के करीब दो घंटें पूर्व संबंधित थाना प्रभारी/पुलिस निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक को इसकी सूचना एस0एम0एस0 के माध्यम से अवश्य दी जाय।
(8) सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्राधिकार वाले बैंकों में बैंक के अन्दर तथा मुख्य द्वार के बाहर High Frequency का Burglar Alarm लगवाना सुनिश्चित करें। अलार्म की मेन स्विच बैंक मैनेजर के मुख्य टेबल के नीचे इस प्रकार लगाया जाय की आपातकाल की स्थिति में अलार्म तुरंत बजाकर सभी को सतर्क किया जा सके। इस अलार्म का समय-समय पर चेकिंग किया जाय की यह कार्यरत है कि नहीं साथ ही अलार्म का एक कनेक्शन गुप्त जगह पर भी हो तथा इसे स्थानीय थाना से भी जुडा हो। बैंक के सभी कार्यरत कर्मी के टेबुल के पास अलार्म का स्वीच लगाया जाना सुनिश्चित किया जाय।
(9) बैंक/MFI/NBFC/पेट्रोल पम्प एवं महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठान के बाहरी दिवाल पर निर्वाध रूप से जिले के महत्वपूर्ण पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्ष/सेक्टर पदाधिकारी का मोबाईल नं0 अंकित कराना सुनिश्चित किया जाय।
(10) सभी बैंक में सी0सी0टी0वी0 कैमरा अच्छी क्वालिटी का एवं पर्याप्त संख्या में बैंक के अन्दर एवं बाहर में लगाना सुनिश्चित करें। एक सी0सी0टी0वी0 कैमरा बैंक के प्रमुख गेट के बाहर निष्चित रूप से लगायें। सी0सी0टी0वी0 को ओरियेंटेशन सही हो ताकि वह आगे रोड कभर कर सके।
(11) बैंक में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों को अनुज्ञप्ति प्राप्त शस्त्र के साथ कर्तव्य पर रहने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। बैंक या उस बैंक में प्रतिनियुक्त गार्ड को सुरक्षा हेतु हथियार का अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन समर्पित करें एवं सभी बैंक स्वस्थ एवं शारीरिक रूप से क्षमतावान सुरक्षा गार्ड निश्चित रूप से रखें एवं सुरक्षा गार्ड से गार्ड के अतिरिक्त दूसरा कार्य नहीं लिया जाय।
(12) सभी बैंक शाखाओं एवं उसके आस-पास के प्रमुख स्थानों पर थाना/अंचल निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का दूरभाष नं0 एवं मो0नं0 बैंक के अन्दर/बाहर एवं अन्य 4-5 स्थानों पर बोर्ड में लगाना सुनिश्चित करें ताकि आपात स्थिति में पुलिस को सूचित किया जा सके।
0Shares

Chhapra/Madhaura: मढ़ौरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में  एक राजस्काव कर्मी की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि वीडियो में मढ़ौरा बीडीओ एक अधेड़ व्यक्ति को सरेआम सड़क पर भारी भीड़ के बीच पीट रहे हैं. बाद में अधेड़ सड़क पर मूर्छित होकर गिर जाता है.

बताया जा रहा है कि बीडीओ साहेब जिस अधेड़ को पिट रहे हैं वह तरैया प्रखण्ड कार्यालय का राजस्व कर्मी मंजूर अली है, जो छुट्टी लेकर अपने पुत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के लिए आया था. लेकिन किसी बात को लेकर एकाएक उसके ऊपर बीडीओ साहेब आगबबूला होकर टूट पड़े. बीडीओ साहेब की पिटाई से घायल मंजूर अली को मढ़ौरा अस्पताल लाया गया जहाँ से प्राथमिक मरहम पट्टी के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इस मामले पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि वार्ड सदस्यों के नामांकन काउंटर पर नामांकन जारी था. मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने उन्हें नामांकन काउंटर पर विधि व्यवस्था की स्थिति की गंभीर समस्या को लेकर जानकारी दी गई थी. जिसके बाद वे नामांकन काउंटर पर पहुंचे, जहां कर्मी मंजूर आलम उनसे बेवजह बहस करने लगे. इसी को लेकर उन्होंने मंजूर आलम को नामांकन काउंटर से हटाने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है. मंजूर आलम पहले मढ़ौरा के कर्मी थे. उनसे उनका मधुर संबंध रहा है.

0Shares

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर दुमदुमा शिव मंदिर के पास सिवान से पटना जा रही एम्बुलेंस से पैदल राहगीर को सोमवार को टक्कर हो गई जिसमें पैदल राहगीर गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल दुमदुमा गांव निवासी स्व भिखारी ठाकुर का 45 वर्षीय पुत्र सुदर्शन ठाकुर बताया जाता है। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह सड़क किनारे खड़ा था कि सिवान से मरीज लेकर पटना जा रही एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी जिसमें घायल को उसी एम्बुलेंस में लेकर इलाज के लिए मशरक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

0Shares

Chhapra/ isuapur: पंचायत चुनाव 2021 के तहत पांचवें चरण में हुए इसुआपुर में मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना प्रारंभ हुई. प्रखंड के 13 पंचायत में मुखिया, बीडीसी, पंच, सरपंच एवं वार्ड सहित प्रखंड के दो जिला परिषद के पद के लिए विगत 24 अक्टूबर को मत डाले गए थे.

स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए ब्रज गृह में मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ सुबह से ही जम चुकी थी. सुबह करीब 10:00 बजे के बाद से इसुआपुर की मतगणना प्रारंभ हुई. जिसमें रामपुर अटौली पंचायत के मुखिया धनंजय पांडे विजय घोषित हुए. इसके बाद परिणाम आने शुरू हो गए.

प्रखंड के दो जिला परिषद पद के लिए भाग 1 में नए चेहरे के रूप में छविनाथ सिंह एवं भाग 2 में निवर्तमान जिला परिषद सदस्य प्रियंका सिंह ने जीत दर्ज की. वही प्रखंड के 13 पंचायत में मुखिया सहित विभिन्न पदों पर ज्यादातर नए चेहरों को मौका मिला है. प्रखंड के रामपुरा अटोली पंचायत में निवर्तमान मुखिया धनंजय पांडे ने जीत दर्ज की.
लौंवा, सहवाँ, इसुआपुर, रामचौड़ा, अगौथर सुंदर, निपनियां, छपिया, जयथर में नए चेहरे पर मतदाताओं ने भरोसा जताया है.

प्रखंड के 13 पंचायतों में मुखिया के 11 नए चेहरे ने जीत दर्ज की वही एक पंचायत रामपुर अटौली में पुराने चेहरे और एक पंचायत केरवां की जानकारी नही मिल पाई है.

पंचायत चुनाव में पूर्व प्रमुख पति अजय राय ने मुखिया संगम बाबा को हरा दिया. वही प्रमुख मितेन्द्र यादव ने भी अपनी सीट बचा ली है. छपिया से विधायक प्रत्यशी मिथलेश यादव की पत्नी मुखिया बन चुकी है.

जिला परिषद के लिए भाग दो की प्रत्याशी प्रियंका सिंह ने भी अपनी सीट बचा ली है हालांकि उनके देवर जिला परिषद भाग 1 से मुन्ना सिंह चुनाव हार चुके है. भाग एक से छविनाथ सिंह ने जीत दर्ज की है. पांचवे चरण में अबतक सिर्फ जिप सदस्य प्रियंका सिंह ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रही है. जबकि मांझी, मशरख, पानापुर, गरखा में जिला परिषद के लिए सभी नए चेहरे निर्वाचित हुए है. के चुनाव

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण शीर्ष के कांडों के उद्भेदन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना पुलिस की टीम ने सीमावर्ती थानों के सहयोग से ग्राम जिगना से दो अपराधियों को एवं ग्राम मोहब्बत परसा से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर जलालपुर थाना से लूटी गई मोटरसाइकिल तथा सिवान से लूटी गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. साथ ही उक्त अपराधकर्मियों के निशानदेही पर रिविलगंज थाना अंतर्गत फ्लिपकार्ट कर्मी से छीना गया बैग, मोबाइल एवं अन्य सामग्री भी बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि इन अपराध कर्मियों ने रिविलगंज एवं दाउदपुर थाना में दो-दो लूट कांड एवं मांझी में एक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा संलिप्त अपराधियों का नाम पता भी बताया हैं. जिनकी गिरफ्तारी एवं लूटी गई अन्य सामानों की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अजीत साह और सोनू कुमार, जिगना, थाना रिविलगंज और सुमित कुमार सिंह, मोहब्बत बरसा रिविलगंज का निवासी हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अब तक पांच कांडों का उद्भेदन हुआ है.

अपराधियों को गिरफ्तार करने की टीम में थानाध्यक्ष रिविलगंज, ओम प्रकाश चौहान, दाउदपुर थानाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

0Shares

जलालपुर: पूर्वी धुन के महान सम्राट पंडित महेंद्र मिश्र की 75वीं पुण्यतिथि पर पूर्वी धून के गीतों से मंगलवार को कांही मिश्रवलिया दिनभर गुलजार होता रहा. उनकी याद में मिश्रवलिया ग्राम स्थित रामजानकी संगीत महाविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गाए गए पूर्वी धूनों के कर्ण प्रिय गीतों से सभी भाव विभोर हो उठे. 

चर्चित गायिका कुमारी राजश्री ने हंसी हंसी पूछे ली ललिता विशाखा से नयनवा काहे के लगवल हो श्याम, समां बांध दिया. वही काजल कुमारी ने आधी आधी रतिया के कुहके कोयलिया को गाकर सबको झूमने पर विवश कर दिया. चर्चित कलाकार चंदन सिंह मिंटू ने “एकेगो माटिया के दू दू गो खेलवनवा मोर सांवरिया रे गढेवाला एक एगो कुम्हार ‘गीत गाकर खूब तालियां बटोरी.

इसे भी पढ़ें:  मोटर साइकिल पर ले जाए जा रहे बच्चे के सुरक्षा प्रावधानों के लिए मसौदा नियम तैयार

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा ने सरस्वती वंदना मधुर स्वर में प्रस्तुत किया. पंचायत चुनाव के कारण जारी आचार संहिता मे महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया था. कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ने पं महेन्द्र मिश्र की जलालपुर चौक स्थित आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राचार्य विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चंदन सिंह मिंटू, हिमांशु सिंह, अतुल सिंह अनमोल, पप्पू कुमार, विकास कुमार, कुमारी राजश्री, पूर्णिमा कुमारी, सलोनी कुमारी, काजल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, मिताली कुमारी, करिश्मा कुमारी, पुतुल कुमारी, शिखा कुमारी, रोशनी कुमारी, उषा कुमारी, प्रशंसा कुमारी, रिया कुमारी, रितु कुमारी, बिहारीलाल, अजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार सभी ने एक से एक बढ़कर कर अपनी प्रस्तुति दी.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: पूर्वी धुनों के प्रणेता, क्रांतिकारी स्वo पंo महेंद्र मिश्र को उनकी 75वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. जलालपुर में उनकी प्रतिमा पर स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण किया. साथ ही उनकी याद में संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ.
 
महेंद्र मिश्र का जन्म सारण के जलालपुर प्रखंड के मिश्रवलिया में  1886 में हुआ था. महेंद्र मिश्र ब्रिटिश हुकूमत की अर्थव्यवस्था को धराशायी करने और उसकी अर्थनीति का विरोध करने के उद्देश्य से नोट छापते थे. जब इस बात की भनक अंग्रेज सरकार को लगी तो उन्होंने उनके पीछे सीआईडी जटाधारी प्रसाद और सुरेन्द्र लाल घोष के नेतृत्व में अपना जासूसी तंत्र सक्रिय कर दिया.
सुरेन्द्रलाल घोष तीन साल तक महेंद्र मिश्र के यहाँ गोपीचंद नामक नौकर बनकर रहे और उनके खिलाफ तमाम जानकारियाँ इकट्ठा की. तीन साल बाद 16 अप्रैल 1924 को गोपीचंद के इशारे पर अंग्रेज सिपाहियों ने महेंद्र मिश्र को उनके भाइयों के साथ पकड़ लिया.
0Shares

रिविलगंज/सारण : जिले के रिविलगंज प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत राज दिलिया रहीमपुर से मुखिया पद के लिए सोमवार को मुखिया विष्णु साह ने अपना पर्चा दाखिल किया। अपने समर्थकों के साथ पहुंचे विष्णु साह ने रिविलगंज प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी को अपना पर्चा सौंपा। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विष्णु साह ने कहा कि जीत के बाद उनकी प्राथमिकता क्षेत्रवासियों को उनका हक दिलाने एवं क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना होगा। बताते चलें कि विष्णु साह इससे पूर्व में ग्राम पंचायत राज दिलिया रहीमपुर के मुखिया रह चुके हैं। क्षेत्र के मतदाताओं के बीच उनकी अच्छी पैठ मानी जाती है। उनके समर्थकों का कहना है कि मुखिया रहते हुए एवं बाद में भी उन्होंने अपने क्षेत्र में लोगों के लिए काफी काम किया है।

0Shares