Sonpur: गंडक नदी के रास्ते सोनपुर में आज एक तेंदुआ पहुंचा। बाल्मिकिनगर से भटक कर पहुंचे तेंदुए ने वनरक्षी सहित 3 लोगों पर हमला बोल दिया जिससे सभी घायल हो गये हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद पटना से आई वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ा। बता दें कि बाल्मिकि नगर से गंडक नदी के रास्ते सोनपुर के तटवर्ती गांवों तक अक्सर बाघ,चीता,तेंदुआ समेत अन्य जानवरों का आगमन होता है।

शुक्रवार की देर रात भी एक तेंदुआ सोनपुर के बैजलपुर पहुंच गया इस दौरान तेंदुए ने वनरक्षी समेत 3 लोगों पर हमला कर दिया। जिससे सभी घायल हो गये। बैजलपुर केशो के रहने वाले अभिषेक और नया टोला निवासी विद्या दास घायल हो गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद पटना से पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद आज तेंदुआ को पकड़ लिया। इससे पहले भी कई बार सोनपुर में तेंदुआ आतंक मचा चुका है। 2009 में पहली बार तेंदुआ आनंदपुर गांव में पहुंचा था। इस दौरान तेंदुआ ने 4 लोगों को घायल कर दिया था। जिसके बाद उग्र भीड़ ने तेंदुआ को लाठी-डंडे से हमला कर उसे मार डाला था।

जिसके बाद 2015 में एक बार फिर बैजलपुर में तेंदुआ देखा गया था। जहां तेंदुए ने कई बकरियों को अपना शिकार बनाया था। उस वक्त वन विभाग ने उसे पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली थी। जिसके कुछ दिन बाद तेंदुए ने फिर बैजलपुर में आतंक मचाया था। इसके बाद 2016 में सोनपुर के खुशहालपुर में फिर तेंदुए ने एक महिला को घायल कर दिया था। सारण के तत्कालीन डीएफओ ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गये थे। शुक्रवार की देर रात भी तेंदुआ पहुंच गया और वनरक्षी सहित तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया।फिलहाल काफी मशक्कत के बाद पटना से आई वन विभाग की टीम ने तेदुए को पकड़ने में सफलता पाई। वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

0Shares

मशरक: थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में शनिवार को बच्चों के खेलने के विवाद में झगड़े में बड़ों के द्वारा जमकर मारपीट हो गई ।जिसमें मां बेटा घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां उनकी पहचान मशरक दक्षिण टोला गांव निवासी जितेंद्र साह की 40 वर्षीय पत्नी सीता देवी और 17 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में घायल महिला ने बताया कि पड़ोसी के बच्चों के बीच खेलने के दौरान झगड़ा हो गया जिसमें पूछताछ के दौरान मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामलेे में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

0Shares

जलालपुर: बिहार प्रदेश मुखिया संघ का प्रदेश अध्यक्ष जलालपुर के नवादा पंचायत के मुखिया विष्णु प्रसाद यादव चूने गए. किशुनपुर मे हुए बिहार प्रदेश मुखिया संघ के चुनाव मे नवादा पंचायत के मुखिया विष्णु प्रसाद यादव के नाम पर सभी के सहमति की मुहर लगी.अध्यक्षता किशुनपुर के मुखिया तारकेश्वर सिंह ने किया.इस चुनाव मे 38जिलो से कई जिलो के मुखिया संघ के अध्यक्षो ने भाग लिया.बांका जिला के कैथा पंचायत के मुखिया चंदन यादव ,सिवान हथोड़ा के विजय चौधरी,राजू साह,धर्मेन्द्र यादव शीला राय रामपुकार राय सुबास सिंह,त्रिलोकी साह ,बबन यादव ,मुकेश यादव सहित दर्जनों अन्य भी मुखिया थे.वहीं विष्णु प्रसाद यादव को मुखिया संघ का प्रदेश अध्यक्ष चूने जाने पर क ई गणमान्यों मणीन्द्र पांडेय,उमेश कुमार सिंह ,राजेश्वर कुंवर,अखिलेश्वर पांडेय,संजय कुमार यादव,धीरज तिवारी,विजय कुमार साह ,अशोक तिवारी अनिल मिश्र ,देवेन्द्र मिश्र,पवन तिवारी शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित क ई अन्य भी शामिल हैं.

0Shares

Sonpur/ Chhapra: सोनपुर पुलिस ने विगत दिनों थाना क्षेत्र से सीमेंट लदे ट्रक लूटकांड में शामिल अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने लूट की सीमेंट और हथियार भी बरामद किया है.

मामले की जानकारी देते हुए सोनपुर डीएसपी ने बताया कि 23 दिसंबर को 2:00 बजे रात्रि में सोनपुर थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर नाहर के पास 380 बोरा अल्ट्राटेक सीमेंट लदे ट्रक को स्कार्पियो सवार 7 अपराधियों ने ओवरटेक कर हथियार के बल पर लूट लिया था तथा मालिक व चालक को बंधक बनाकर ट्रक पर लदे सीमेंट सहित लूट लिए और खाली ट्रक को एनएच पर खड़ा कर फरार हो गए. ट्रक मालिक के द्वारा एसपी को सूचना दी गई.

सूचना मिलते ही एसपी ने सोनपुर डीएसपी को निर्देश दिया जिसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया और लूटे गए सीमेंट को सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी रामायण राय के 72 बोरा देवनाथ भगत के घर के कुआं से 86 बोरा यानी कुल 157 बोरा लूटा गया सीमेंट व अन्य सामान बरामद किया गया और इसमें संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के द्वारा सोनपुर थाना क्षेत्र के प्रवेजाबाद निवासी स्वर्गीय विनोद चौधरी के पुत्र राजन कुमार, पहलेजा निवासी मूरत राय के पुत्र विशाल उर्फ पुलिस, जैतिया निवासी स्वर्गीय नंद किशोर राय के पुत्र रामायण राय को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, लूटा गया अल्ट्राटेक सीमेंट, एक लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, एक छोटा टैब, 17 मोबाइल और तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में सोनपुर थाना अध्यक्ष अकील अहमद, पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार, विजय रंजन, सुधा कुमारी, मधुरिमा मनीषा, जीत मोहन कुमार, चौकीदार मुन्ना कुमार समेत अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

0Shares

पानापुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम राम मांझी द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी के खिलाफ गुरुवार की शाम कोंध पंचायत के युवाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इससे पहले पशुपतिनाथ ओझा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के दर्जनों युवाओ ने जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल युवक ब्राह्मण समाज के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये अनर्गल बयान के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

युवाओ का कहना था कि मुख्यमंत्री जैसे पद को संभालने वाले जीतनराम मांझी द्वारा एक जाति विशेष के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है. इसे ब्राह्मण समाज कतई बर्दाश्त नही करेगा .बाद में युवाओं ने कोंध बाबा चौक पर पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम में मोनू तिवारी, राजा बाबू, नागमणि ओझा, सुड्डू तिवारी, कुंदन ओझा, आदित्य ओझा, सुटकुन बाबा सहित ब्राह्मण समाज के दर्जनों युवा शामिल थे.

0Shares

जलालपुर:  प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर में शाला सिद्धि में पंजीकरण के लिए विद्यालय प्रधानों की बैठक आयोजित की गई| बैठक में उन्हें शाला सिद्धि हेतु पंजीकरण करने के लिए प्रोजेक्टर पर डेमो दिखाया गया |वहीं विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार के लिए भी सभी 114 विद्यालयों के विद्यालय प्रधानों ने ऑनलाइन अपना पंजीकरण कराया |प्रशिक्षण का संचालन असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर सरफराज जी तथा जेई दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया |मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम ने कई निर्देश दिए |प्रशिक्षण में मणीन्द्र कुमार पांडेय, शैलेंद्र कुमार सिंह, शशि रंजन सिंह ,जितेंद्र कुमार मिश्र ,अखिलेश्वर पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी ,एमडीएम प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ,सोनू कुमार ,धर्मेंद्र भारती ,सत्यनारायण साह, रामजी तिवारी विद्यार्थी ,अशोक कुमार कन्हैया महतो, उत्तम कुमार साह सहित सभी विद्यालय प्रधान उपस्थित थे|

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रखंड स्तरीय विज्ञान क्विज व विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमे दो दर्जन से अधिक मध्य व उच्च विद्यालयों के 100 से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 9 से 12 वीं वर्ग की प्रतियोगिता में गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा का शिवम कुमार तिवारी टॉपर बना. वहीं6 से 8 वर्ग में कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसेहरी की कोमल कुमारी टॉपर बनी.

विज्ञान प्रदर्शनी में गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपा के अंकित राज कुशवाहा का मॉडल चयनित किया गया. वहीं मध्य विद्यालय सम्होता के सावंतराज का मॉडल भी चुना गया. अमित कुमार मध्य विद्यालय कोपा, आशीष कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया, अंजली कुमारी मध्य विद्यालय भट्टकेसरी तथा सनम बुनियादी विद्यालय बंगरा को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम ने किया. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि आज विज्ञान की दुनिया है. खूब पढो और कुछ नया करो तथा देश का नाम रौशन करो.

मौके पर प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, असलम अंसारी, दिलीप कुमार सिंह, सुरेंद्र राम, मनोज कुमार साह मनोज तिवारी, विनोद कुमार सिंह, राजेश पांडेय, सुनील कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र भारती, धर्मेंद्र तिवारी, गोलू सिंह सहित कई छात्र उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नदी उत्सव 2021 (17 से 23 दिसंबर) के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव के निर्देशानुसार दिघवारा प्रखंड के आमी स्थित माँ गंगा के पावन घाट एवं सदर प्रखण्ड स्थित दिलिया रहीमपुर घाट पर स्वच्छ्ता श्रमदान महादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के तहत घाटों पर स्थानीय जन के सहयोग से साफ सफाई की गयी एवं सभी को माँ गंगा को स्वच्छ निर्मल अविरल रखने के लिये प्रेरित किया गया एवं गंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केन्द्र सारण के नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार ने सभी युवाओं एवं आमजनों को अधिक से अधिक संख्या में इस नेक कार्य के लिये आगे आने का आव्हान किया एवं नमामि गंगे के अंतर्गत अन्य जागरूकता अभियानों एवं गतिविधियों में हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया. साथ ही दिलिया रहीमपुर घाट पर पौधरोपण भी किया गया और सभी से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने और बचाने का आव्हान भी किया गया जिससे सभी को एक स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण मिल सके.

जहाँ दिघवारा प्रखंड के कार्यक्रम में पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह, पूर्व स्वयंसेवक हर्ष कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, हरेराम कुमार सिंह, बाबुल कुमार सिंह सहित अन्य स्थानीय आमजन एवं युवाओ ने सहभागिता की वही सदर प्रखंड के कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध लक्ष्मीबाई युवती मंडल की अध्यक्ष कुमारी पंखुड़ी एवं अन्य सदस्यगण, रमन कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, गाँधी राम एवं अन्य स्थानिय जन एवं युवाओं ने सहभागिता की.

0Shares

जलालपुर: खाद उर्वरक की हो रही कालाबाजारी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जलालपुर अंचल परिषद द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया.

धरर्नार्थियो को प्रदेश कमेटी के कामरेड नागेन्द्र राय, अंचल सचिव पप्पू सिंह कुशवाहा ने सम्बोधित किया.

धरना मे उपस्थित सभी सदस्य खाद बीज की कालाबाजारी बंद करो, सभी चंवरों से जल निकासी जल्द करो, इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे.

मौके पर कामरेड राजेश राय, नागेंद्र मांझी, अमर यादव, राम अयोध्या प्रसाद, शीला राय, सुमंत मांझी, संजय राम सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को अंचल पदाधिकारी के समक्ष ज्ञापन के रुप मे दिया.

0Shares

मशरक : मशरक अंचल पदाधिकारी ललित कुमार सिंह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि सीओ मशरक ललित कुमार सिंह शनिवार को सुबह टहलने के लिए मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएच- 73 पर निकले थे. इसी बीच अनियंत्रित बाइक ने धक्का मार दिया. सड़क किनारे गिरे सीओ को बेचैनी में देख राहगीर ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां इलाज किया गया.

डाॅ ने कहा कि सीओ ललित कुमार सिंह का पैर फैक्चर हो गया है. जिसका इलाज किया जा रहा है.

0Shares

छपरा: स्थानीय खोभारी साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत गणित, विज्ञान, प्रौद्योगिकी विषय में छात्रों की सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 से 12 वी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ ने भाग लिया.

जिसमें एसएनजी रामपुर अटौली की सृष्टि एवं सबाना खातून द्वारा पानी में आग लगाने, अंजलि एवं सानिया जायसवाल द्वारा गोबर गैस, अफसाना खातून द्वारा ब्लेड से पानी गर्म करना, छोटी कुमारी द्वारा विद्युत धारा प्रवाहित करना, अथर्व, राहुल, रवि एवं शांडिल्य द्वारा दीवाल प्रोजेक्टर तथा पूजा कुमारी द्वारा बैटरी से चलने वाली कार का निर्माण किया गया था.

निर्णायक मंडली में शामिल उच्च विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, अरुण प्रसाद, केदार राय एवं ओम प्रकाश गुप्ता सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए अविष्कार का अवलोकन किया. साथ ही साथ उनके द्वारा निर्मित आविष्कारों के बारे में जानकारी हासिल की गई. इसके अलावा अन्य बच्चों में भी इस कार्यक्रम के आयोजन से ललक पैदा हुई.

निर्णायक मंडली द्वारा अंतिम रूप से चयनित छात्र छात्राओं में से आफरीन खातून, नीतू कुमारी, अंजली कुमारी, सुमन कुमारी एवं पूजा कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्रदान किया गया.

इस अवसर पर प्रखंडाधीन उच्च विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र शाह, संतोष कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा, इमाम अली अंसारी, जय नाथ राम, लेखापाल रविंद्र कुमार एवं भैरव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

क्रमांक पंचायत का नाम मुखिया पद हेतु विजयी प्रत्याशी का नाम कुल प्राप्त मत
1 पिरारीडीह जीतेन्द्र माँझी 1360
2 हरिहरपुर उपेन्द्र कुमार सिंह 1461
3 विश्वम्भरपुर विधा देवी 1265
4 फतेहपुर चैन रीना देवी 1467
5 प्रतापपुर किशोर कुमार सिंह 1609
6 सज्जनपुुर मटिहान चन्द्रशेखर सिंह 1520
7 अकबरपुर सरिता देवी 2012
8 मुजौना राम अयोध्या राय 1869
9 खानपुर सुधिर कुमार अकेला 1439


10 ककरहट सुनिल कुमार यादव 1811
11 सुतिहार आशा देवी 1839
12 जितवापुर विन्दु देवी 3337
13 नाथा छपरा सरोज राय 2196
14 महम्मदपुर चाँदमुनी देवी 2648
15 दरियापुर गणेश पंडित 1945
16 बेला मीना देवी 2140
17 बजहियां आशा देवी 1633
18 हरना गोपाल साह 3062
19 बारवें अवधेश राय 2231
20 दरिहारा प्रमिला देवी 1671
21 मनपुरा तृप्ति सिंह 1746
22 मगरपाल मोसाहेब महतो 1680

0Shares